IAS Officer Kaise Bane 2023 सैलरी, एग्जाम,परसेंट सबकुछ जानें

ब्रिटिश शासन काल से आईएएस (IAS) का पद ब्रिटिश साम्राज्य का सर्वोच्य नागरिक सेवा का पद था | भारत देश में आईएएस का पद ब्रिटिश शासन काल में ही शुरू किया गया था तथा ब्रिटिश साम्राज्य में केवल एक ब्रिटिश को ही इस पद पर आसीन होने का अधिकार था,इसके अंतर्गत किसी भी भारतीय नागरिक को यह नौकरी नहीं दी जाती थी | स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद से भारत सरकार ने इस पद पर आसीन अधिकारी को और अधिक कार्यभार सौप कर इस पद को जारी रखा | मंत्री पद के बाद आईएएस अधिकारी का ही पद गरिमामयी है |

इस पद पर योग्य व्यक्ति को ही परीक्षाओं के माध्यम से चुनाव किया जाता है | इस लिए इस पद की चयन प्रक्रिया सरल नहीं है, अभ्यर्थी को इसके लिए कठोर परिश्रम करना पड़ता है |यदि आप भी इस पद पर चयनित होना चाहते है,तो यहाँ  आपको “आईएएस ऑफिसर कैसे बने, IAS Kaise Bane,आईएएस की तैयारी कैसे करें” इसके विषय में सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई गयी है |

आईआरएस (IRS) अधिकारी कैसे बने

IAS Full Form

आईएएस का फुल फॉर्म “Indian Administrative Service (इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस)” होता है तथा इसे हिंदी में भारतीय प्रशासनिक सेवा” कहते है |आईएएस पदों की सीधी भर्ती के लिए सिविल सेवा परीक्षा का आयोजन संघ लोक सेवा आयोग के माध्यम से किया जाता है | केंद्र सरकार, राज्य सरकार तथा सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में आईएएस अधिकारी महत्वपूर्ण पदों पर काम करते हैं |

आईएएस का इतिहास

ब्रिटिश शासन काल में स्वतंत्रता से पूर्व आईएएस पद की परीक्षा का आयोजन इंग्लैंड में होता था तथा राष्ट्रवादियों के द्वारा राजनीतिक आन्दोलन चलाकर इस पद की परीक्षा का आयोजन भारत में किये जाने की मांग की थी, जिसके बाद प्रथम लोक सेवा आयोग की स्थापना अक्टूबर 1926 में की गयी थी, तथा स्वतंत्रता के बाद इसका नाम संघ लोक सेवा आयोग कर दिया गया | इसकी स्थापना भारतीय संविधान के भाग 15 में अनुच्छेद 312 (2) के अंतर्गत आधुनिक भारतीय प्रशासनिक सेवा के रूप में की गयी |

समीक्षा अधिकारी (RO/ARO) कैसे बने

आईएएस अधिकारी कैसे बने (How to become IAS Officer)

आईएएस पद  के लिए योग्यता (Qualification for the Post of IAS)

अभ्यर्थी का किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या विश्वविद्यालय से स्नातक की परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है | अभ्यर्थी किसी भी संकाय से स्नातक की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए तथा  इस परीक्षा में अंक प्रतिशत की कोई भी बाध्यता नहीं रहती है |

आईएएस पद की आयुसीमा (Age Limit For the Post of IAS )

आईएएस पद के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष तथा अधिकतम आयु 32 वर्ष होनी चाहिए तथा एससी  तथा एसटी श्रेणी के अभ्यर्थियों को सरकार के नियमानुसार वरीयता (5 साल की छूट) प्रदान की जाएगी |

लेखपाल (Lekhpal) कैसे बने

आईएएस पद के लिए शारीरिक योग्‍यता (Physical fitness for the Post Of IAS)

लंबाई पुरुष अभ्यर्थी की लंबाई कम से कम 165 सेंटीमीर होनी चाहिए तथा एससी या ओबीसी के अभ्यर्थी यदि उनकी लम्बाई 160 सेंटीमीटर भी है तब भी इसके लिए पात्र माने जायेंगे | महिला अभ्यर्थी की लंबाई 150 सेंटीमीटर होनी चाहिए। एससी या ओबीसी के अभ्यर्थी यदि उनकी लम्बाई 145 सेंटीमीटर भी है, तबी भी आवेदन के लिए पात्र मानी जाएँगी।

चेस्‍ट पुरुषों अभ्यर्थी के लिए कम से कम 84 सेंटीमीटर तथा महिला अभ्यर्थी के लिए कम से कम 79 सेंटीमीटर होना आवश्यक है |

दृष्टि पुरुष तथा महिला अभ्यर्थी के लिए स्‍वस्‍थ आंखों का विज़न 6/6 या 6/9 होना चाहिए तथा  कमजोर आंखों का विज़न 6/12 or 6/9 होना चाहिए।

सीडीओ (CDO) कैसे बने

आईएएस परीक्षा के चरण (Steps)

संघ लोक सेवा आयोग के द्वारा आईएएस पद की परीक्षा तीन चरणों में पूरी की जाती है वह इस प्रकार है

  • प्रारंभिक परीक्षा(preliminary Examination)
  • मुख्य परीक्षा (Main Examination )
  • साक्षात्कार (Interview)

मुख्यमंत्री निशुल्क कोचिंग योजना

प्रारंभिक परीक्षा पैटर्न (Pre Exam Pattern)

क्रम संख्याप्रश्नपत्रअंक
1सामान्य अध्ययन प्रथम प्रश्नपत्र  (वस्तुनिष्ठ)200
2सामान्य अध्ययन द्वितीय प्रश्नपत्र (वस्तुनिष्ठ)200

मुख्य परीक्षा पैटर्न (Main Exam Pattern)

मुख्य परीक्षा में अंग्रेज़ी (अनिवार्य) तथा भारतीय भाषा (अनिवार्य) के प्राप्तांको को चयन की प्रक्रिया में सम्मिलित नहीं किया जाता है|मुख्य परीक्षा का पैटर्न इस प्रकार है

क्र०सं०प्रश्न पत्रअंक
1सामान्य अध्ययन प्रथम प्रश्नपत्र250
2सामान्य अध्ययन  द्वितीय प्रश्नपत्र250
3सामान्य अध्ययन  तृतीय प्रश्नपत्र250
4सामान्य अध्ययन  चतुर्थ प्रश्नपत्र250
5वैकल्पिक विषय प्रथम प्रश्नपत्र250
6वैकल्पिक विषय द्वितीय प्रश्नपत्र250
7निबंध लेखन250
8अंग्रेज़ी (अनिवार्य)300
9भारतीय भाषा (अनिवार्य)300

बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) क्या होता है

साक्षात्कार (Interview)

मुख्य परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को व्यक्तिगत साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता है, यह साक्षात्कार लगभग 45 मिनट का होता है | जिसके अंतर्गत अभ्यर्थी को एक पैनल के सम्मुख बैठना होता है | यह साक्षात्कार कुल 275 अंक का होता है, साक्षात्कार के बाद मेरिट लिस्ट तैयार की जाती है | जिस अभ्यर्थी की लिस्ट में रैंक अच्छी होती है, उन्हें इस पद पर चयनित किया जाता है, तथा कम रैंक वाले अभ्यर्थियों की नियुक्ति अन्य पदोंपर कर दी जाती है तथा कुछ वर्ष कार्यरत रहने के बाद पदोन्नति कर आईएएस का पद प्रदान कर दिया जाता है | इस प्रकार आईएएस पद की परीक्षाये आयोजित करके अभ्यर्थियों का चयन किया जाता है |

खंड शिक्षा अधिकारी (BEO) क्या है

आईएएस पद के लिए तैयारी कैसे करे? (How to prepare for the post of IAS?)

आईएएस की परीक्षा के स्तर के आधार पर ही परीक्षा की तैयारी का स्तर होना चाहिए, तभी आप इस परीक्षा में चयनित हो सकते है | परीक्षा की तैयारी इस प्रकार कर सकते है:-

  • किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए समय सरणी अत्यंत जरुरी होती है, इसलिए आपको एक समय सारणी बनानी होगी, जिसमे आप सभी विषयों को पर्याप्त समय दे सके तथा समय सारणी बनने से आप सभी विषयों पर समान समय दे सकेंगे |
  • परीक्षा की अच्छी तैयारी करने के लिए पुराने प्रश्नपत्रों को हल करे तथा अपनों आवश्यकतानुसार अपने स्वयं के नोट्स बनाने चाहिए जिससे आप को सरलता होगी तथा अधिक समय तक याद कर सकते है |
  • आईएएस के पद के लिए दृढ़ निश्चय साथ अधिक संयम  रखने की भी आवश्यकता होती है, आपका दृढ़ निश्चय परीक्षा की सफलता के मार्ग को और अधिक प्रशस्त करेगा तथा परीक्षा की तैयारी में सहायक होगा |
  • आपको प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा के पाठ्यक्रम को सही से समझना भी आवश्यक है, सभी प्रश्नपत्रों के लिए आपको योजना बनाकर तैयारी करना होगा तथा पाठ्यक्रम के प्रत्येक बिंदु सही प्रकार से समझ कर हल करे यदि आवश्यकता है, तो किसी की सहायता भी ले सकते है |
  • पाठ्यक्रम समाप्त होने के बाद आपको रिवीजन करना अति आवश्यक होता है, जितना अधिक से अधिक हो सके रिवीजन करे |
  • समय- समय पर आपको अपनी तैयारी को चेक करते रहना चाहिए, इसके लिए आपको मॉडल प्रश्न पत्र  हल करना चाहिए  तथा  आप इंटरनेट की सहायता से ऑनलाइन मॉक टेस्ट में भी भाग लेकर अपनी तैयारी की जाँच कर सकते है |

जज कैसे बने

इस पोस्ट में आपको आईएएस अधिकारी कैसे बने, तथा परीका की तैयारी, परीक्षा पैटर्न, योग्यता के सम्बन्ध में जानकारी उपलब्ध कराई गयी है,अब उम्मीद करता हूँ आपको जानकारी पसंद आएगी |

आरएएस (RAS) ऑफिसर कैसे बने 

IAS साक्षात्कार (Interview)

परीक्षा का नामअंक
साक्षात्कार275

आईएएस अधिकारी के पद (Post of IAS)

  • एसडीओ / एसडीएम / संयुक्त कलेक्टर / मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ)
  • जिला मजिस्ट्रेट / जिला कलेक्टर / डिप्टी कमिश्नर
  • विभागीय आयुक्त
  • सदस्य बोर्ड ऑफ राजस्व
  • राजस्व बोर्ड के अध्यक्ष