इंटरप्रेन्योर क्या होता है| Entrepreneur Kaise Bane |

देश में ऐसे बहुत से लोग होते है, जो किसी कम्पनी में दूसरे के अंडर में रहकर नौकरी करते है, लेकिन देश में ऐसे भी बहुत से लोग मौजूद है, जिन्हें किसी दूसरे के अंडर में काम करना बिलकुल भी नहीं पसंद होता है, और वह अपना स्वयं का कोई बिजनेस करना बेहद पसंद करते है | इसलिए जो लोग अपना स्वयं का बिजनेस करने की शुरुआत करते है, तो ऐसे लोगों को इंटरप्रेन्योर का नाम दिया जाता है |

यानि कहा जा सकता है, कि स्वयं का बिजनेस या व्यापार करने वाले लोगों को इंटरप्रेन्योर कहते है | इसलिए यदि आप भी अपना स्वयं का बिजनेस करना चाहते है और एक इंटरप्रेन्योर बनना चाहते है, तो यहाँ पर आपको एक इंइंटरप्रेन्योर कैसे बने (Entrepreneur Kaise Bane) तथा इंटरप्रेन्योर का मतलब क्या है, इसके विषय में पूरी जानकारी प्रदान की गई है |

रेडियो जॉकी कैसे बने

इंटरप्रेन्योर कौन होता है ?

अपने स्वयं के बिजनेस की शुरुआत करने वाले लोगों को इंटरप्रेन्योर के नाम से जाना जाता है | एक इंटरप्रेन्योर बनने वाले व्यक्ति को अनेको कठिनाइयों का सामना करना होता है, क्योंकि जब व्यक्ति अपने स्वयं के बिजनेस या व्यापार की शुरुआत करता है, तो उनके जीवन में पैसों से लेकर बिजनेस में घाटे तक का सामना करना होता है | आपने अधिकतर देखा होगा, कि जब कोई व्यक्ति किसी भी बिजनेस या व्यापार में पैसे लगाता है, तो उसे इस बात की जानकारी नहीं होती है, कि उसके बिजनेस में कितना फायदा और नुकसान हो सकता है |

इसलिए कभी – कभी बिजनेस करने वाले लोगों को फायदा प्राप्त होता, तो वहीं कभी – कभी उन्हें अपने व्यापार में घाटे का सौदा करना पड़ जाता है | इसलिए स्वयं का बिजनेस और व्यापार करना आसान नहीं होता है, लेकिन अपना स्वयं का बिजनेस करना अधिक फायदेमंद भी साबित होता है |

इंटरप्रेन्योर कैसे बने (Entrepreneur Kaise Bane)?

जीवन में कुछ भी करना असंभव नहीं होता है, इसलिए यदि कोई व्यक्ति अपने स्वयं के बिजनेस की शुरुआत करना चाहता है, तो वह अपने बिजनेस की शुरुआत आसानी पूर्वक कर सकता है, लेकिन इसके लिए व्यक्ति को अपने मन मुताबिक़ फैसला करना होता है, कि वह कौन सा बिजनेस या व्यापार अच्छे से चलाने में सफलता प्राप्त कर सकता है | इसके बाद वह अपने मन मुताबिक़, बिजनेस की शुरुआत कर सकता है | ऐसा करने से व्यक्ति को अपने द्वारा शुरू किये गये बिजनेस या व्यापार में किसी भी प्रकार के घाटे का सामना नहीं करना पड़ेगा |

इंटरप्रेन्योर बनने के लिए स्किल्स

1 – अपने अंदर लीडरशिप स्किल बनाई

2 – समस्या का समाधान करना आना चाहिए

3 – हमेशा हटकर सोचे

4 – अपना गोल सेट करे

5 – रिस्क लेना आना चाहिए

6 – जिस फिल्ड में काम करना चाहते है उसकी पूरी जानकारी ले

इंटरप्रेन्योर बनने के लिए क्या करें

  1. धन का प्रबंध कर लें |
  2. योजना बनाकर रखे |
  3. व्यवसाय का चुनाव करें |
  4. अच्छे कार्यकर्ताओं को रखे |
  5. ग्राहकों को अच्छे से डील करें |

धन का प्रबंध कर लें

जब किसी बिजनेस या व्यापार की शुरुआत की जाती है, तो आप सबसे पहले बिजनेस में आने वाले पैसों का प्रबंध कर लें, क्योंकि आप किसी भी बिजनेस या व्यापार की शुरुआत आमदनी के बिना नहीं कर सकते है | इसलिए आप अपने बिजनेस के मुताबिक़ पैसों का प्रबंध पहले से ही करके रखे लें | ऐसा करने से आपको व्यापार की शुरुआत करने में पैसों को लेकर किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नही करना पड़ेगा |

योजना बनाकर रखे

आप किसी भी बिजनेस की शुरुआत करने से पहले यह तय कर लें, कि आप कौन से बिजनेस की शुरुआत सफलता पूर्वक कर सकते है | इसके बाद आप अपने अनुसार, तय किये गये बिजनेस की शुरुआत करें | इसके अलावा आप अपने द्वारा शुरू किये जाने वाले बिजनेस के विषय में पहले से योजाना बना रख लें कि, बिजनेस की शुरुआत कैसे करें, बिजनेस में आने वाले खर्च की रकम,  बिजनेस की शुरुआत करने का स्थान आदि | इन सभी योजनाओं पर पहले से विचार करना होता है |

व्यवसाय का चुनाव कर लें

किसी भी बिजनेस की शुरुआत करने से पहले आपको व्यवसाय का चुनाव करना बहुत ही जरुरी होता है, क्योंकि यदि आप अपने द्वारा किये जाने वाले व्यवसाय के विषय में पहले से ही विचार-विमर्च कर लेते है, तो आप अपने बिजनेस की शुरुआत बहुत ही सफलता पूर्वक कर सकते है | ऐसा करने से आपके मन में व्यवसाय को लेकर अपने आप आइडियाज आते रहेंगे और आप अपने छोटे से बिजनेस को बड़ा बिजनेस बनाने में कामयाब हो सकते है |

राइटर (लेखक) कैसे बने

अच्छे कार्यकर्ताओं को रखे

जब कोई व्यापारी या बिजनेस मैन अपने व्यवसाय की शुरुआत करता है, तो उसे अच्छे कार्यकर्ताओं की तलाश रहती है| इसलिए अपने व्यवसाय को और अधिक बनाने के लिए अच्छे कार्यकार्ताओं को रखे, क्योंकि व्यवसाय में अच्छे और ईमानदार कार्यकर्ता को रखने से हमारे व्यापार में अधिक से अधिक तरक्की होती है |

ग्राहकों से अच्छे से डील करे

आप जब भी किसी व्यापार की शुरुआत करते है, तो धीरे-धीरे आपके व्यापार में ग्राहकों का आना – जाना शुरू हो जाता है, और आपके व्यापार में फायदे की शुरुआत हो जाती है, लेकिन यदि आप आपने अपने ग्राहकों से अच्छे से डील नहीं कर पायेंगे, तो आपको अपने व्यापार में घाटे का भी सौदा करना पड़ सकता है | इसलिए किसी भी व्यापार को आगे तक बढ़ाने के लिए ग्राहकों से अच्छी डील करना आना चाहिए |

इंटरप्रेन्योर (Entrepreneur)के कार्य

एक Entrepreneur केकार्यों की जानकारी इस प्रकार से है-

अवसरों को समझने का प्रयास करें

किसी भी व्यापार की शुरुआत करने के बाद अक्सर ऐसा होता है, कि व्यापरियों के सामने कभी न कभी ऐसा अवसर आता है, कि वह उन अवसरों को समझकर उनका लाभ आसानी पूर्वक उठा सकते है, और अपने व्यापार में तरक्की कर सकते है | इसलिए व्यापार करते समय अपनी पूरी समझदारी से अवसरों को समझने का प्रयास करें |

समय पर वस्तुओं का प्रबंधन करना

किसी भी बिजनेस की शुरुआत कर लेने के बाद आपको अनेको वस्तुओं का प्रबंध करके रखना पड़ता है, लेकिन कभी-कभी ऐसा होता है, कि आपके पास ग्राहकों द्वारा मांगी गई वस्तु उपलब्ध नहीं होती है, लेकिन आपके पास यह सुविधा होनी आवश्यक है, कि आप अपने ग्राहकों द्वारा मांग की गई वस्तु का प्रबंधन तुरंत कर सके और उस वस्तु को ग्राहक तक पहुंचा सके, ऐसा करने से आपके ग्राहक आपसे जुड़े रहेंगे |

विकास  के लिए विचार करते रहे

बिज़नेस करने के साथ-साथ एक इंटरप्रेन्योर को विचार करते रहना चाहिए कि, वह अपने बिजनेस को और बड़ा कैसे बना सकते है, और एक बड़ा इंटरप्रेन्योर बनने में कामयाबी कैसे प्राप्त कर सकता है |

एंटरप्रेन्योर बनने के लिए योग्यता

  • उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से अंडरग्रेजुएट कोर्स की डिग्री होनी चाहिए।
  • उम्मीदवार के ग्रेजुएशन में कम से कम 50% अंक होने चाहिए।
  • जबकि अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग से संबंधित उम्मीदवारों को अनिवार्य प्रक्रिया के रूप में पाठ्यक्रम कार्यक्रम में 5% अंकों की छूट प्रदान दी जाती है।

सिंगर कैसे बनते है

Entrepreneur Qualities

Enterpreneur बनने के निम्नलिखि qualities होने चाहिए

  • एक Enterpreneur का सबसे पहला गुण risk लेना है।
  • आपमें self – confidence होना चाहिए किसी भी काम को करने के लिए आपमें डर नहीं होना चाहिये।
  • आपमें किसी भी समस्या का सामना करने का साहस होना चाहिए।
  • communication skills अच्छी होनी चाहिए।
  • cooperative nature होना चाहिए।
  • Entrepreneur में एक creative idea होना चाहिए जिसमे vision और इनोवेशन वाली स्किल होना चाहिए।
  • इसमें problem solving skill होना चाहिए यदि business में कोई भी समस्या आती है तो उसे solve या हल करने की क्षमता होना चाहिए।
  • धेर्य और सिखने की जिज्ञासा होना चाहिए।
  • Entrepreneur को नइ – नइ टेक्नोलोजी के साथ जुड़े रहना चाहिए और उसे अपने उपर पूरा भरोसा होना चाहिए ।