Writer Kaise Bane : राइटर (लेखक) कैसे बने , अच्छे लेखक के गुण|

देश में पढ़ाई करने वाले प्रत्येक अभ्यर्थी का एक सपना होता है, कि वो अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद किसी अच्छी नौकरी को प्राप्त करें और अपना जीवन सुरक्षित कर सके | इसलिए कई अभ्यर्थी ऐसे होते है, जिनका सपना डॉक्टर, वकील, अध्यापक या फिर इंजीनियर बनने का होता है, लेकिन कुछ अभ्यर्थी ऐसे भी होते है, जो डांसर, सिंगर, पत्रकार या फिर एक मशहूर डॉक्टर बनने के इच्छुक होते है | वहीं यदि हम एक लेखक बनने की बात करें, तो एक लेखक बनना बहुत ही मुश्किल काम होता है | इसके लिए आपको अधिक से अधिक परीक्षाओं का सामना नहीं करना पड़ेगा और आप केवल अपने टैलेंट और तेज दिमाग की वजह से एक अच्छे राइटर बन सकते है |

यदि आप अपने तेज दिमाग से किसी भी न्यूज़ अथवा अन्य किसी के बारे में अच्छा लेख तैयार कर लेते है, तो वह एक अच्छा राइटर बन जाता है | writer का हिन्दी अर्थ “लेखक” होता है | इसलिए यदि आपने भी एक राइटर बनने का सपना देख है, और आप देश में एक राइटर के रूप में अपना नाम रोशन करना चाहते है, तो यहाँ पर आपको राइटर (लेखक) कैसे बने(Writer Kaise Bane) और लेखक कौन होते है? इसके अलावा अच्छे लेखक के गुण कौन – कौन से है?, इसके विषय में विस्तृत जानकारी प्रदान की जा रही है |

डांसर कैसे बने

लेखक कौन होता है ?

जो व्यक्ति कन्टेंट, फिल्मो की स्क्रिप्ट और किताबे स्वयं से लिखते है, वह एक पत्रकार के रूप में जाने जाते है | यदि आपको ऑनलाइन या फिर किसी न्यूज के माध्यम से किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त होती है, तो आप वह जानकारी एक लेखक के माध्यम से ही प्राप्त करते है | वर्तमान समय में एक लेखक बनना आसान काम नहीं होता है, क्योंकि इसके लिए आपके पास टैलेंट होना बहुत ही आवश्यक होता है | यदि आपकी सोचने की क्षमता बहुत अच्छी है, तो आप आसानी से एक अच्छा लेखक बन सकते है | इसमें काम करने वाले लोगों को अपने सोचने की क्षमता से ही किसी वेबसाइट बिजनेस या अन्य चीजों के लिए content लिखने की जिम्मेदारी सौंपी जाती है |

इसके साथ – साथ किताबें (Books), अखबार (News papers), तथा फिल्मों (Films) की script, शायरी कवितायें जैसी सामग्री एक लेखक ही अपनी कला से तैयार करता है | इसलिए पहले और आज के समय में भी देश में लेखक का अत्याधिक महत्त्व माना जाता है | इसमें कार्यरत लोगों को अच्छी सैलरी भी प्रदान की जाती है |

राइटर (लेखक) कैसे बनें (Writer Kaise Bane)

वर्तमान समय में लेखक कई प्रकार के होते है, लेखक बनने के लिए सबसे पहले व्यक्ति को किसी भाषा का चुनाव करना होता है, क्योंकि यदि आप किसी भाषा का चुनाव कर लेते है, तो आप उसी के माध्यम से किसी भी बात को आसानी पूर्वक लिख सकते है | इसके अतिरिक्त यदि आपको एक भाषा के अलावा अन्य भाषाओं का भी ज्ञान है, तो आप जनता और खबर के मुताबिक़, अपनी भाषाओं का उपयोग करके एक अच्छा कंटेंट, न्यूज, किताबे आदि के विषय में लिखकर एक बड़े और मशहूर लेखक बनने में सफलता प्राप्त सकते है |

बड़े और मशहूर लेखक बनने के लिए कई भाषाओं का ज्ञान भी आवश्यक माना जाता है | वहीं यदि आप किसी कन्टेंट के लेखक है, तो आप उन कटेंट में कुछ जानकरी लिखने का प्रयास करें, जो अन्य किसी भी वेबसाइट में न दी गई हो | इससे आपका कटेंट और भी अच्छा लिख सकता है,इस तरह से आप एक अच्छे लेखक (writer) रूप में अपना सपना पूरा कर सकते है |

राइटर बनने के लिए ज़रूरी स्किल्स

  • कम से कम 2-3 भाषाओं की नॉलेज
  • बढ़िया ऑब्जरवेशन
  • अनुशासन
  • अनुकूलन क्षमता
  • अच्छी याददाश्त

अच्छे लेखक के गुण (Writer Qualities)

लगातार सीखने का प्रयास करे

यदि आप एक अच्छे लेखक बनने की इच्छा रखते है, तो इसके लिए आपको प्रतिदिन अपनी लगन के साथ सीखने का प्रयास करते रहे | ऐसा करने से आपको किसी भी प्रकार का कन्टेंट या न्यूज लिखने में परेशानी नहीं उत्पन्न होगी | 

अपनी रूचि के बारे में विचार कर लें

आप अपनी बारहवीं की पढ़ाई पूरी करने के बाद अपने लक्ष्य पर विचार करें | इसके बाद अपने लक्ष्य की ओर बढ़ने का प्रयास करें और आप उस चीज को करने का प्रयास करें, जिसमें आप अधिक से अधिक रूचि रखते हो | ऐसा करने से आप अपने लेखक बनने के लक्ष्य को बहुत ही जल्द प्राप्त कर सकते है, क्योंकि यदि आप अपने रूचि के मुताबिक़, किसी कार्य को पूरा करने की कोशिश करते है, तो उसे आप अपनी पूरी लगन के साथ करते है | इसलिए किसी भी सपने को पूरा करने के लिए आपको किस चीज में अधिक इंटरेस्ट है, उसको तलाशने का प्रयास अवश्य कर लें | 

टाइपिंग सीखे

एक लेखक बनने के लिए आपके लिए सबसे जरुरी टाइपिंग करना भी होना चाहिए | यदि आपकी टाइपिंग बेहतरीन है, तो आप किसी भी कटेंट को आसानी पूर्वक लिख सकते है, जिससे आपकी कटेंट में स्पीड भी बढ़ती जायेगी | एक अच्छा और बेहतरीन लेखक बनने के लिए आपको टाइपिंग आना बहुत ही आवश्यक होता है | टाइपिंग के साथ – साथ आपकी सोचने की क्षमता भी बेहतरीन होनी चाहिए, क्योंकि इसमें टाइपिंग के साथ- साथ अपने आप से सभी शब्दों को अच्छे से लिखकर पेश करना होता है |

सिंगर कैसे बनते है

लेखक के प्रकार (Types Of Writer)

आपके सामने एक लेखक बनने के लिए कई प्रकार होते है, जिनमे से आप किसी एक चुनाव करके अपने सपने को पूरा कर सकते है , वहीं आप कुछ इस तरह से भी लेखक का पद प्राप्त कर सकते है | लेखक के कुछ प्रकार इस तरह से है –

कंटेंट राइटर (Content writer)  

यदि आप किसी कम्पनी में नौकरी के लिए जाते है, तो वह कम्पनी आपको किसी भी वेबसाइट या कंपनी के लिए कोई भी content तैयार करने के लिए कहती है, तो इस तरह की जॉब करने वाले व्यक्ति को एक कटेंट writer कहा जाता है।

Poem writer

आपने देखा होगा कि, कई जगहों पर कंटेट नहीं, बल्कि कविताएं तथा शायरी लिखावाने का काम किया जाता है, जो लोग अच्छी शायरी या बेहतरीन कवितायें लिखने में अच्छे होते है, तो उन्हें poem writer के रूप जाना जाता है।

Book writer

देश में बहुत से लेखक ऐसे होते है, जो स्वयं अपने नाम की किताबें छापने का काम करते है | इसके अलावा कई लेखक ऐसे भी होते है, जो किसी किताब में अपना खुद का content लिखकर वेबसाइड पर अपलोड करते है, तो इस तरह से काम करने वाले लेखक Book writers के नाम से प्रचलित होते है।

Script writer

कई लेखक ऐसे होते है, जो फिल्मो में काम करना पसंद करते है, जिसके लिए उन्हें बहुत अधिक मेहनत करनी होती है, जिसके बाद उन्हें फिल्मों या फिर किसी भी नाटक के लिए Script तैयार करने की नौकरी प्राप्त हो जाती है, तो फिल्मो या नाटको में स्क्रिप्ट तैयार करने वाले लेखक को script writer के नाम से जाने और पहचाने जाते है।

News writer

कई लेखक कंटेंट लिखने के साथ – साथ न्यूज भी लिखकर लोगों तक पहुँचाने का काम करते है, तो ऐसे लेखक को न्यूज़ News writer के नाम से जाना जाता है।

लेखक की सैलरी

कंपनी में एक लेखक को शुरुआती दौर में Rs.10,000 से Rs.20,000 तक सैलरी प्रदान की जाती है। वहीं यदि आप Freelancing Writer है, तो आपको लगभग PPW (Paisa Per Word) के मुताबिक़ सैलरी प्रदान की जाती है | फिल्म के लिए Script लिखने वाले writer को उनके writing के माध्यम से लाखों की सैलरी प्राप्त होती हैं।

योग्यता

  • बैचलर्स कोर्स के लिए उम्मीदवार का 12वीं किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड (कोई भी स्ट्रीम) से उत्तीर्ण करना ज़रूरी है।
  • मास्टर्स के लिए कैंडिडेट का किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बैचलर्स उत्तीर्ण होना ज़रूरी है।
  • विदेश में पढ़ने के लिए इंग्लिश लैंग्वेज टेस्ट जैसे IELTS, TOEFLके अंक ज़रूरी हैं।
  • GRE/GMAT  के अंक भी अनिवार्य हैं।

एक्टर कैसे बने