एक्टर कैसे बने |भारत के बेस्ट एक्टिंग स्कूल| एक्टिंग कोर्स में एडमिशन कैसे पाए

वर्तमान समय में अधिकतर ऐसे लोग भी है, जिन्हे डॉक्टर या इंजीनियर बनने में किसी भी प्रकार की रूचि नहीं होती है, क्योंकि वो एक फ़िल्म इन्डस्ट्रीट की दुनिया में अपना करियर बनाने के इच्छुक होते है, जिसके लिए वो लोग अपने शुरुआती जीवन से ही फिल्मी दुनिया में अपनी रूचि दिखाने लगते है |

फिल्मी दुनिया एक ऐसी दुनिया होती है, जिसमे लोगो की पढ़ाई के साथ – साथ उनका तेज दिमाग भी देखा जाता है, क्योंकि इसमें लोगो को एक्टिंग के अलावा भी कई अन्य चीजों पर भी विशेष ध्यान देना होता है |

लोको पायलट कैसे बने

एक्टर या एक्ट्रेस कैसे बने 

यदि आप भी एक्टिग में कैरियर बनाने की इच्छा रखते है, तो इसके लिए आपको लिए सबसे पहले फ़िल्म इंडस्ट्रीट की दुनिया में कदम रखना होगा, जिसके लिए आप सबसे पहले किसी भी एक्टिंग इंस्टीट्यूट में प्रवेश लेकर एक्टिंग सीखने का प्रयास करे और इसके साथ ही आप इसमें आगे बढ़ने के लिए समय-समय पर Film और TV Serial के लिए ऑडिशन देते रहें, क्योंकि अधिक ऑडिशन देने से आपकी ज्यादा से ज्यादा कमिया दूर हो जाएंगी, जिससे आपका किसी भी टीवी सीरियल या किसी फिल्म में सेलेक्शन किया जा सकता है |

एक्ट्रेस बनने के लिए क्या करे ?

भारत मे फिल्मी दुनिया में काम करने वाले लोगो का अत्याधिक महत्व है |  वही भारत के मुंबई शहर में बॉलीवुडमें प्रवेश के लिए ऑडिशन लिए जाते है | फ़िल्म इन्डस्ट्रीट में काम करने वाले लोगो के लिए मुंबई शहर बहुत ही अच्छा शहर माना गया है, क्योंकि भारत का यह एक ऐसा बड़ा शहर है, जंहा पर फिल्मी दुनिया के अधिकतर ऐक्टर और ऐक्ट्रेस रहते है और इसी शहर में लोगो के बड़े- बड़े ऑडिशन भी कराये जाते  है। मुंबई में लोगो का ऑडिशन लेने के लिए बहुत सी कास्ट एजेंसी और प्रोडक्शन हाउस खुले हुए है, जहाँ पर फ़िल्म इन्डस्ट्रीट में काम करने के इच्छुक लोग आसानी पूर्वक ऑडिशन दे सकते है और फिल्मी दुनिया में अपना करियर बना सकते है |  

एक्टिंग स्कूल की फीस

यदि आप किसी अच्छे संस्थान में एक्टिंग के लिए प्रवेश लेते है, तो इसके लिए आपको 3 से 6 माह तक के कोर्स की50 हजार से लेकर लाखो रुपये तक खर्च करने पड़ सकते है। इसके अलावा आपको डिप्लोमा कोर्स के लिए 1 लाख से 2 लाख रूपये भी खर्च करने पड़ सकते है, वही यदि आप अधिक समय तक ऐक्टिंग कोर्स करते है, तो इसके लिए आपको और भी अधिक पैसे जमा करने पड़ सकते है |

Actress बनने के लिए आयु सीमा

एक एक्ट्रेस बनने के लिए कोई भी आयु सीमा निर्धारित नहीं की गई है, क्योंकि इसमें आपकी उम्र नहीं देखी जाती है | इसमें केवल आपकी पर्सनैलिटी और आपकी एक्टिंग पर अत्याधिक महत्व दिया जाता है |

TV serial एक्टर कैसे बने ?

जब आप फ़िल्म इन्डस्ट्रीट में एक्टिंग सीख लेते है, तो यह जरूरी नहीं होता है , कि आपका सेलेक्शन सीधे किसी फ़िल्म हो जाए, इसमें आपको आपकी ऐक्टिंग के मुताबिक़ किरदार दिए जाते है, यदि आप किसी फ़िल्म के लिए एक अच्छे एक्टर या एक्ट्रेस बन जाते है, तो आपको सीधे किसी फ़िल्म में किसी किरदार के लिए रख लिया जाता है और यदि आप किसी भी फ़िल्म के लिए अच्छी भूमिका नहीं निभा पा रहे है, तो आपको पहले किसी टीवी सीरियल के लिए सेलेक्ट कर लिया जाएगा और बाद में आपके ऐक्टिंग के मुताबिक़ आपको आगे के किरदार भी दिए जाते रहेंगे | इस तरह आप एक टीवी सीरियल एक्टर भी बन सकते है |

इंजीनियर कैसे बने

बॉलीवुड में करियर कैसे बनाये

बॉलीवुड में करियर बनाने के लिए मॉर्डलिंग करना भी एक आसान और सरल रास्ता होता है, इसलिए यदि आप बॉलीवुड में करियर बनाने के इच्छुक है, तो आप भारत में मॉर्डलिंग के लिए किये जाने वाले ऑडिशन में भाग ले सकते है, क्योंकि बॉलीवुड में मॉर्डलिंग का भी अत्याधिक महत्व होता है | यदि आप अच्छी मॉर्डलिंग कर लेते है, तो आपको बॉलीवुड में आसानी पूर्वक करियर बना सकते है |

भारत के बेस्ट एक्टिंग स्कूल

ये है बेस्ट भारत के टॉप एक्टिंग स्कूल-

  • फिल्म एंड टेलीविज़न इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडिया (FTII)
  • नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा (NSD)
  • बैरी जॉन एक्टिंग स्टूडियो
  • इंस्टिट्यूट ऑफ़ क्रिएटिव एक्सीलेंस
  • अनुपम खेर एक्टर प्रिपेयर्स

योग्यता

इसके ज्यादातर कोर्सेज में एडमिशन के लिए कैंडिडेट्स के पास बैचलर्स डिग्री होनी चाहिए और हर कोर्स में केवल 12 सीट ही होती हैं। कैंडिडेट्स को एंट्रेंस एग्ज़ाम में पास होने के बाद ही एडमिशन दिया जाता है।

कोर्सेज

भारत के बेस्ट एक्टिंग स्कूल में गिने जाने वाले FTII में इन कोर्स में कैंडिडेट्स को कुल 112 सीटें मिलती है।

फिल्म विंग
कोर्सेजफीस सेमेस्टर 1 और 2उपलब्ध सीटअवधि
Direction & Screenplay WritingINR 1,23,928103 साल, 6 सेमेस्टर
CinematographyINR 1,23,928103 साल, 6 सेमेस्टर
EditingINR 1,23,928103 साल, 6 सेमेस्टर
Sound Recording & Sound DesignINR 1,23,928103 साल, 6 सेमेस्टर
Art Direction & Production DesignINR 1,23,928103 साल, 6 सेमेस्टर
Screen ActingINR 1,23,928102 साल 4 सेमेस्टर
Screen Writing (Fim, TV & Web Series)INR 1,23,928122 साल 4 सेमेस्टर
TV विंग
कोर्सेसफीस सेमेस्टर 1 & 2उपलब्ध सीटअवधि
DirectionINR 1,23,928विदेशी उम्मीदवारों के लिए 10+21 साल
Electronic CinematographyINR 1,23,928विदेशी उम्मीदवारों के लिए 10+21 साल
Video EditingINR 1,23,928विदेशी उम्मीदवारों के लिए 10+21 साल
Sound Recording & Television EngineeringINR 1,23,928विदेशी उम्मीदवारों के लिए 10+21 साल

FTII से पास जाने-माने पूर्व छात्रों की लिस्ट

  • डैनी डेन्जोंगपा
  • जया बच्चन
  • जॉन अब्राहम
  • मिथुन चक्रवर्ती
  • मुकेश खन्ना
  • नसीरुद्दीन शाह
  • ओम पुरी
  • प्रकाश झा
  • रेसुल पुकुट्टी
  • संजय लीला भंसाली
  • सतीश कौशिको
  • शबाना आज़मी
  • शत्रुघ्न सिन्हा
  • स्मिता पाटिल
  • विधु विनोद चोपड़ा

नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा (NSD) भारत के बेस्ट एक्टिंग स्कूल वाली लिस्ट में शामिल है। संगीत नाटक अकादमी ने 1959 में NSD को एक यूनिट के रूप में स्थापित किया था। इसके बाद यह 1975 में एक इंडिपेंडेंट यूनिट बन गया और इसे एक ऑटोनोमस आर्गेनाइजेशन के रूप में रजिस्टर किया गया। FTII इंडियन गवर्नमेंट के मिनिस्ट्री ऑफ़ कल्चर द्वारा पूरी तरह से फंडेड है। नेशनल स्कू ऑफ़ ड्रामा में छात्रों को अपनी ट्रेनिंग से पहले नाटकों का प्रोडक्शन कर उन्हें ऑडियंस के सामने प्रेजेंट करना पड़ता है। 

योग्यता

कैंडिडेट की उम्र 20-30 वर्ष होनी चाहिए और बैचलर्स डिग्री जरूरी है। NSD में एडमिशन के लिए 26 सीट्स उपलब्ध हैं। इसके सिलेक्शन प्रोसेस में एक कमिटी होती है जो कैंडिडेट की स्किल्स को जज करती हैं। इसके साथ ही भारत के टॉप एक्टिंग स्कूल NSD में सिलेक्टेड कैंडिडेट को कोर्स की टाइम पीरियड के दौरान स्कॉलरशिप भी दी जाती है।

कोर्सेज

भारत के टॉप एक्टिंग स्कूल NSD ड्रामेटिक आर्ट्स के साथ-साथ नीचे दिए गए क्षेत्रों में भी डिप्लोमा प्रदान किया जाता है:

  • Modern Indian Drama
  • lassical Indian drama
  • world drama
  • voice and speech
  • yoga
  • theater music
  • mime and movement

पूर्व छात्र

एक्टिंग स्कूल NSD के पास आउट जाने-माने पूर्व स्टूडेंट्स की लिस्ट इस प्रकार है:

  • नसीरुद्दीन शाह
  • ओम पुरी
  • अनुपम खेरी
  • पीयूष मिश्रा
  • इरफान खान
  • नीना गुप्ता
  • सीमा बिस्वास
  • रघुबीर यादव
  • पंकज कपूर
  • राज बब्बर
  • आशुतोष राणा

सत्यजीत रे फिल्म और टेलीविजन इंस्टिट्यूट (SRFTI), कोलकाता

सत्यजीत रे फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट (SRFTI) सिनेमा का दूसरा राष्ट्रीय केंद्र है, जिसे भारत सरकार द्वारा 1995 में सूचना और प्रसारण मंत्रालय के तहत एक स्वायत्त शैक्षणिक संस्थान के रूप में स्थापित किया गया था। कोलकाता में स्थित इस इंस्टिट्यूशन का परिसर 40 एकड़ की हरी-भरी जमीन में फैला हुआ है ।

SRFTI में पेश किए जाने वाले कोर्सेज

SRFTI में पेश किए जाने वाले फिल्म और टेलीविजन कोर्सेज में शामिल हैं:

पोस्टग्रेजुएट प्रोग्राम इन सिनेमा
कोर्सेजउपलब्ध सीटअवधि
Animation Cinema123 साल, 6 सेमेस्टर
Cinematography123 साल, 6 सेमेस्टर
Direction & Screenplay Writing123 साल, 6 सेमेस्टर
Editing123 साल, 6 सेमेस्टर
Producing for Film & Television123 साल, 6 सेमेस्टर
Sound Recording & Design123 साल, 6 सेमेस्टर
पोस्टग्रेजुएट प्रोग्राम इन इलेक्ट्रॉनिक एंड डिजिटल मीडिया
कोर्सेजउपलब्ध सीटअवधि
Electronic and Digital Media Management72 साल, 4 सेमेस्टर
Cinematography for Electronic and Digital Media72 साल, 4 सेमेस्टर
Direction & Producing for Electronic and Digital Media72 साल, 4 सेमेस्टर
Editing for Electronic and Digital Media72 साल, 4 सेमेस्टर
Sound for Electronic and Digital Media72 साल, 4 सेमेस्टर
Writing for Electronic and Digital Media72 साल, 4 सेमेस्टर

पूर्व छात्र

SRFTI के उल्लेखनीय पूर्व छात्रों के नाम नीचे दिए गए हैं:

विपिन विजयसागर बॉल्सकानू बहल
शिवकुमार विजयननम्रता राओ

योग्यता

भारत के बेस्ट एक्टिंग स्कूल में एडमिशन के लिए आवेदक की उम्र 18 वर्ष से ऊपर होना अनिवार्य है। हालांकि, यहां एडमिशन के लिए कोई ट्रेनिंग या एजुकेशन क्वालिफिकेशन की जरूरत नहीं है। बैरी जॉन एक्टिंग स्टूडियो के दिल्ली या मुंबई कैंपस में किसी भी प्रोग्राम में एडमिशन करने के लिए फ्रॉम भरकर, उसे सबमिट करें। यहां ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म जमा करने के बाद, कॉलेज मैनेजमेंट आपको पैमेंट ऑप्शन ऑथेंटिकेट करने के लिए कॉल या ईमेल करेगा।

कोर्सेज

कुछ टॉप कोर्सेज नीचे दिए गए हैं:

  • Certificate in Acting (Weekend Course)
  • Diploma in Film Acting
  • Diploma in Film Arts
  • Customized Film Workshop
  • Young Actors Club (theatre workshop for children)

पूर्व छात्र

एक्टिंग स्कूल बैरी जॉन एक्टिंग स्टुडिओं से पास जाने-माने पूर्व स्टूडेंट्स की लिस्ट इस प्रकार है:

  • शाहरुख खान
  • मनोज बाजपेयी
  • समीर सोनी
  • शाइनी आहूजा
  • फ्रीडा पिंटो
  • जैकलीन फर्नांडीज
  • ऋचा चड्ढा
  • वरुण धवन
  • अर्जुन कपूर
  • मीरा नायर
  • राणा दग्गुबाती
  • सुशांत सिंह राजपूत

अनुपम खेर एक्टर प्रिपेयर्स

इसकी स्थापना 2005 में लीजेंडरी एक्टर अनुपम खेर ने की थी। यह भारत के बेस्ट एक्टिंग स्कूल में एक और बड़ा नाम है। यह एक्टिंग स्कूल बाकी से अलग है क्योंकि यहां अक्सर बॉलीवुड हस्तियां आते रहते हैं, जो अपने अनमोल एक्सपीरियंस, नॉलेज और सक्सेस टिप्स स्टूडेंट्स को देते रहते हैं।

योग्यता

कैंडिडेट को डिटेल इनफार्मेशन फॉर्म के साथ एक ऑडिशन वीडियो और रजिस्ट्रेशन फीस के रूप में 250 रुपए देने की होते हैं, यह अमाउंट नॉन-रिफंडेबल होती है। इसके साथ ही डिप्लोमा इन एक्टिंग कोर्स में एडमिशन के लिए कैंडिडेट की उम्र 18 साल से ऊपर होनी चाहिए।

कोर्सेज

कुछ टॉप कोर्सेज नीचे दिए गए हैं:

3 months full time diploma course1 month part-time certificate course
Personal training programActing Workshop

पूर्व छात्र

अनुपम खेर एक्टर प्रिपेयर्स के पूर्व छात्रों की लिस्ट नीचे दी गई है-

  • अभिषेक बच्चन
  • ऋतिक रोशन
  • कुणाल कपूर
  • मनीष पॉल
  • दीपिका पादुकोण

बॉलीवुड में जाने के लिए किये जाने वाले महत्वपूर्ण कोर्स

  • (Acting Course)
  • (Film Direction Course)
  • (Film Production Course)
  • (Sound Recording & Engineering)
  • (Video production)
  • (Visual Communucation)
  • (Video Editing)
  • (Cinematography/ Camera & Lighting
  • (Voice over artist)
  • (Art Direction/ Set Designing)

आप इन कोर्सों को कराकर फ़िल्म इन्डस्ट्रीट में करियर बना सकते है | इसके अतिरिक्त इन कोर्सों के अलावा अन्य और भी कई कोर्स करके फिल्मी दुनिया में आगे बढ़ सकते है |

साइंटिस्ट कैसे बने