एक्टर कैसे बने | एक्ट्रेस बनने का तरीका | एक्टिंग स्कूल की फीस | एक्टिंग कोर्स में एडमिशन कैसे पाए

वर्तमान समय में अधिकतर ऐसे लोग भी है, जिन्हे डॉक्टर या इंजीनियर बनने में किसी भी प्रकार की रूचि नहीं होती है, क्योंकि वो एक फ़िल्म इन्डस्ट्रीट की दुनिया में अपना करियर बनाने के इच्छुक होते है, जिसके लिए वो लोग अपने शुरुआती जीवन से ही फिल्मी दुनिया में अपनी रूचि दिखाने लगते है |

फिल्मी दुनिया एक ऐसी दुनिया होती है, जिसमे लोगो की पढ़ाई के साथ – साथ उनका तेज दिमाग भी देखा जाता है, क्योंकि इसमें लोगो को एक्टिंग के अलावा भी कई अन्य चीजों पर भी विशेष ध्यान देना होता है |

लोको पायलट कैसे बने

एक्टर या एक्ट्रेस कैसे बने 

यदि आप भी एक्टिग में कैरियर बनाने की इच्छा रखते है, तो इसके लिए आपको लिए सबसे पहले फ़िल्म इंडस्ट्रीट की दुनिया में कदम रखना होगा, जिसके लिए आप सबसे पहले किसी भी एक्टिंग इंस्टीट्यूट में प्रवेश लेकर एक्टिंग सीखने का प्रयास करे और इसके साथ ही आप इसमें आगे बढ़ने के लिए समय-समय पर Film और TV Serial के लिए ऑडिशन देते रहें, क्योंकि अधिक ऑडिशन देने से आपकी ज्यादा से ज्यादा कमिया दूर हो जाएंगी, जिससे आपका किसी भी टीवी सीरियल या किसी फिल्म में सेलेक्शन किया जा सकता है |

एक्ट्रेस बनने के लिए क्या करे ?

भारत मे फिल्मी दुनिया में काम करने वाले लोगो का अत्याधिक महत्व है |  वही भारत के मुंबई शहर में बॉलीवुडमें प्रवेश के लिए ऑडिशन लिए जाते है | फ़िल्म इन्डस्ट्रीट में काम करने वाले लोगो के लिए मुंबई शहर बहुत ही अच्छा शहर माना गया है, क्योंकि भारत का यह एक ऐसा बड़ा शहर है, जंहा पर फिल्मी दुनिया के अधिकतर ऐक्टर और ऐक्ट्रेस रहते है और इसी शहर में लोगो के बड़े- बड़े ऑडिशन भी कराये जाते  है। मुंबई में लोगो का ऑडिशन लेने के लिए बहुत सी कास्ट एजेंसी और प्रोडक्शन हाउस खुले हुए है, जहाँ पर फ़िल्म इन्डस्ट्रीट में काम करने के इच्छुक लोग आसानी पूर्वक ऑडिशन दे सकते है और फिल्मी दुनिया में अपना करियर बना सकते है |  

एक्टिंग स्कूल की फीस

यदि आप किसी अच्छे संस्थान में एक्टिंग के लिए प्रवेश लेते है, तो इसके लिए आपको 3 से 6 माह तक के कोर्स की50 हजार से लेकर लाखो रुपये तक खर्च करने पड़ सकते है। इसके अलावा आपको डिप्लोमा कोर्स के लिए 1 लाख से 2 लाख रूपये भी खर्च करने पड़ सकते है, वही यदि आप अधिक समय तक ऐक्टिंग कोर्स करते है, तो इसके लिए आपको और भी अधिक पैसे जमा करने पड़ सकते है |

Actress बनने के लिए आयु सीमा

एक एक्ट्रेस बनने के लिए कोई भी आयु सीमा निर्धारित नहीं की गई है, क्योंकि इसमें आपकी उम्र नहीं देखी जाती है | इसमें केवल आपकी पर्सनैलिटी और आपकी एक्टिंग पर अत्याधिक महत्व दिया जाता है |

TV serial एक्टर कैसे बने ?

जब आप फ़िल्म इन्डस्ट्रीट में एक्टिंग सीख लेते है, तो यह जरूरी नहीं होता है , कि आपका सेलेक्शन सीधे किसी फ़िल्म हो जाए, इसमें आपको आपकी ऐक्टिंग के मुताबिक़ किरदार दिए जाते है, यदि आप किसी फ़िल्म के लिए एक अच्छे एक्टर या एक्ट्रेस बन जाते है, तो आपको सीधे किसी फ़िल्म में किसी किरदार के लिए रख लिया जाता है और यदि आप किसी भी फ़िल्म के लिए अच्छी भूमिका नहीं निभा पा रहे है, तो आपको पहले किसी टीवी सीरियल के लिए सेलेक्ट कर लिया जाएगा और बाद में आपके ऐक्टिंग के मुताबिक़ आपको आगे के किरदार भी दिए जाते रहेंगे | इस तरह आप एक टीवी सीरियल एक्टर भी बन सकते है |

इंजीनियर कैसे बने

बॉलीवुड में करियर कैसे बनाये

बॉलीवुड में करियर बनाने के लिए मॉर्डलिंग करना भी एक आसान और सरल रास्ता होता है, इसलिए यदि आप बॉलीवुड में करियर बनाने के इच्छुक है, तो आप भारत में मॉर्डलिंग के लिए किये जाने वाले ऑडिशन में भाग ले सकते है, क्योंकि बॉलीवुड में मॉर्डलिंग का भी अत्याधिक महत्व होता है | यदि आप अच्छी मॉर्डलिंग कर लेते है, तो आपको बॉलीवुड में आसानी पूर्वक करियर बना सकते है |

बॉलीवुड में जाने के लिए किये जाने वाले महत्वपूर्ण कोर्स

  • (Acting Course)
  • (Film Direction Course)
  • (Film Production Course)
  • (Sound Recording & Engineering)
  • (Video production)
  • (Visual Communucation)
  • (Video Editing)
  • (Cinematography/ Camera & Lighting
  • (Voice over artist)
  • (Art Direction/ Set Designing)

आप इन कोर्सों को कराकर फ़िल्म इन्डस्ट्रीट में करियर बना सकते है | इसके अतिरिक्त इन कोर्सों के अलावा अन्य और भी कई कोर्स करके फिल्मी दुनिया में आगे बढ़ सकते है |

साइंटिस्ट कैसे बने