सिंगर कैसे बनते है | फीस | कोर्स | कॉलेज | Singer Kaise Bane in Hindi

देश दुनिया में पढ़ने वाले बहुत से छात्र और छात्राएं ऐसे होते है, जो वकील, अध्यापक या फिर एयरफोर्स की नौकरी करना बेहद पसंद करते है, लेकिन वहीं बहुत से छात्र और छात्राएं ऐसे भी होते है, जो फिल्मी दुनिया में काम करने की इच्छुक होते है, जिनमें से कुछ छात्र ऐक्टर और कुछ सिंगर बनकर अपना नाम कमाना चाहते है | सिंगर बनना कोई कठिन काम नहीं होता है, लेकिन इसके लिए आपको अधिक से अधिक परिश्रम करने की आवश्यकता है |

एक सिंगर बनने के लिए आपकी आवाज में सुरीलापन होना चाहिए, आपके गले में किसी भी प्रकार की कोई समस्या न हो, क्योंकि आवाज और गला सिंगर बनने के लिए एक अहम हिस्सा होता है | इसलिए यदि आप भी एक सिंगर बनने की इच्छा रखते है, तो यहाँ आपको सिंगर कैसे बनते है(Singer Kaise Bane in Hindi) तथा इसके लिए फीस, कोर्स और कॉलेज कौन से है इस जानकारी से अवगत कराया गया है |

एक्टर कैसे बने

सिंगर कैसे बनते है (Singer Kaise Bane in Hindi)

वैसे तो देश में ऐसे बहुत से बड़े – बड़े और मशहूर सिंगर मौजूद है, जिनकी आवाज सुनकर लोग गुनगाने लगते है, वंही कहा जाता है किजो सिंगर होते है, उनके गले में साक्षात सरस्वती माँ का वास होता है, और उनकी आवाज भी भगवान की देन एक वरदान होता है | बहुत से ऐसे सिंगर भी है, जो अपनी मेहनत और लगन के साथ सिंगर बनते है | सिंगर बनने के लिए यह जरूरी नहीं होता है, कि आप किसी विषय से ग्रेजुएट हो या फिर डिग्री डिप्लोमा हो इसके लिए केवल आपका गला और आपकी आवाज अधिक मायने रखती है |

यदि आपकी आवाज में बहुत ही मीठा और सुरीलापन  है, तो लोग आपका गाना सुनना बेहद पसंद करने लगेंगे और लोग आपकी ओर आकर्षित होते चले जाएंगे, क्योंकि आप सिंगर बनने में तभी सफल हो पाएंगे,जब आपका गाना लोगो द्वारा अधिक सुना जाएगा और उतने ही अधिक आपके लिए वोट्स किये जाएंगे | इस सिंगर की दुनिया में आप जितना अच्छा गाने का प्रयास करेंगे लोग उतनी ही आपकी तारीफ करेंगे | इसके अलावा एक सिंगर बनकर आप नाम के साथ-साथ अधिक पैसे भी कमा सकते है |

लेकिन बहुत से लोगों की आवाज बहुत अच्छी होती है और गाने को गाने का तरीका नहीं पता होता है, इसलिए हमें कोई कोर्स या सिंगिंग मास्टर की जरूरत पड़ती है |

बॉलीवुड में सिंगर कैसे बने

अपनी Singing Style को जाने

यदि आप एक सफल सिंगर बनना चाहते है, तो इसके लिए आपको सबसे पहले आपका पसंदीदा गाना कौन सा है, और आपके पसंदीदा गायक कौन से है, इसके बारे में जानना होगा, क्योंकि ऐसा करने से आप आप अपने गाने का प्रयास अच्छी तरह से कर सकते है |

अपने फेवरेट सिंगर को सुने

जो लोग एक सिंगर बनना चाहते है, वो अपने किसी एक फेवरेट सिंगर का चुनाव कर लेते है, जिनके गाने भी सुनना उन्हें बेहद पसंद होते है | इसलिए एक सिंगर बनने के लिए आपको भी एक फेवरेट सिंगर का चुनाव करना होगा और इसके बाद आप उनके ही गाने पर अभ्यास करते रहें |  यदि आप अपने सिंगर को फॉलो करते है, तो आपको उसका फायदा प्राप्त होगा |  

प्रतिदिन अभ्यास करते रहें

एक बड़ा सिंगर बनने के लिए आपको प्रतिदिन अभ्यास करना बहुत ही आवश्यक है, ऐसा करने से आपको गाने का अभ्यास भी होता चला जाएगा और आपकी आवाज में भी सुधार हो जाएगा | इसके बाद आप किसी भी ऑडिशन में आसानी से भाग ले सकते है |

लोको पायलट कैसे बने

Reality Show में हिस्सा लेते रहें

देश में सिंगरों के लिए कई सारे ऑडिशन शो कराये जाते है, जिनमे देश के अनेको सिंगर भाग लेते है,   इन शो में सभी सिंगर अपने – अपने टैलेंट को पेश करते है । इसलिए आप भी अपने सपने को पूरा करने के लिए जल्दी-जल्दी ऑडिशन शो में भाग लेकर ऑडिशन देते रहे | इससे आप एक अच्छे सिंगर बन सकते है |  

सिंगिंग इंस्टिट्यूट में प्रवेश ले

यदि आप सिंगिंग में रूचि रखते है और एक सिंगर बनना चाहते है, तो आप किसी भी इंस्टिट्यूट में प्रवेश लेकर अच्छी तरह से सिंगिंग सीख सकते है, क्योंकि देश में चल रही इंस्टिट्यूट में आपको सुरों का ज्ञान अच्छी तरह से हो जाएगा, जिससे आपके बिगड़े हुए सुरो में सुधार हो जाएगा और आप किसी भी ऑडिशन शो में एक ही सुर में गाना गए सकते है |

सिंगर बनने के लिए आवश्यक कोर्स

10th के बाद अभ्यर्थी म्यूजिक कोर्स

  • Certificate in music
  • Diploma in music
  • Certificate in instrument

12th के बाद म्यूजिक कोर्स

  • Bachelor of music (B.Music)in music
  • A. (Hon) music
  • A. (Hon) Shastriya Sangeet classical music

ग्रेजुएशन के बाद म्यूजिक कोर्स

  • Master of music (M.Music)in music
  • Phill. in music

पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद कोर्स

  • D in music

सिंगिंग के लिए बेहतर कॉलेज

  1. IPS Academy ( School of Fine Arts and music) Indore
  2. Bhartiya Sangeet Mahavidyalaya. Gawalior
  3. University of Mumbai
  4. Allahabad University (music and arts)
  5. Bengal music collage, Kolkata
  6. Devi Ahilya Vishwavidyalaya , Indore

इसके अलावा भी देश में ऐसे बहुत से कॉलेज बनाये गए हैं, जहां पर संगीत सिखाया जाता है |

इंजीनियर कैसे बने