12वीं के बाद इंजीनियर कैसे बने | Engineer Kaise Bne| इंजीनियरिंग की तैयारी कैसे करे,

आज के समय में पढ़ने वाले युवाओ की पहली पसंद डॉक्टर या इंजीनियर बनना होता है | जिसके लिए उन्हें हाईस्कूल से ही तैयारी करना आरम्भ होता है | इंजीनियर बनने के लिए विद्यार्थियों को पहले से ही तैयारी करनी होती है | जब वह हाईस्कूल में होते है, तब ही उन्हें अपने विषय का चुनाव करना होता है,क्योकि इंजीनियर बनने के लिए साइंस विषय से ही इंटर की परीक्षा को उत्तीर्ण करना होता है, तभी आप आगे चलकर इंजीयरिंग की तैयारी कर सकते है |

इंजीयरिंग में भी कई तरह के कोर्स होते है, जिसका विद्यार्थी अपनी इच्छानुसार चुनाव कर तैयारी करते है | यदि आप भी इंजीनियर बनने के लिए तैयारी करना चाहते है, तो इस लेख में आपको इंइंजीनियर कैसे बने तथा इंजीनियरिंग कोर्स के प्रकार इसमें वेतन कितना मिलता है, और इंजीनियरिंग की तैयारी कैसे करे इसके बारे में जानकारी दी जा रही है |

कंप्यूटर इंजीनियर (Computer Engineer) कैसे बने

इंजीनियर किसे कहते है (Who is An Engineer)

एक व्यक्ति जिसने इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूर्ण की हो उसे ही इंजीनियर कहते है | एक इंजीनियर का मुख्य कार्य अपनी फील्ड या शाखा में जुड़ी नई- नई चीजों को अविष्कार या डिज़ाइन को तैयार करना है | इंजीनियर के अंदर मशीनों की जटिलता को समझने का पूर्ण ज्ञान होता है | जिससे वह मशीनों को बनाता है, इसके अतिरिक्त यदि किसी मशीन में किसी तरह की समस्या उत्पन्न होती है, तो उस समस्या का तुरंत निवारण करना भी इंजीनियर का कार्य होता है |

इंजीनियर और इंजीनियरिंग दोनों ही शब्दों का अर्थ अलग-अलग है| इसमें इंजीनियर एक पद है, और इंजीनियरिंग एक कोर्स का नाम है, जो कोई भी विद्यार्थी 12वी के बाद साइंस विषय से करता है | इंटर पास विद्यार्थी इंजीनियरिंग में आगे की तैयारी कर सकता है |

इंजीनियरिंग के लिए स्किल्स

  • विद्यार्थी के अंदर थिंकिंग और प्रॉब्लम सॉल्विंग का गुण होना चाहिए।
  • कंप्यूटर की प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को सीखने में इंटरेस्ट होना चाहिए।
  • कंप्यूटर की कोडिंग भाषा को सीखने में आपको इंटरेस्ट होना चाहिए।
  • आपकी बातचीत करने की कला यानी कि कम्युनिकेशन स्किल अच्छी होनी चाहिए।
  • विद्यार्थी को सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर की अच्छी इंफॉर्मेशन होनी चाहिए।
  • विद्यार्थी के अंदर टीमवर्क का गुण होना चाहिए।

इंजीनियरिंग कोर्स (Engineering Course)

आप इंजीनियरिंग के कोर्स को दो श्रेणियों में कर सकते है, जिनकी जानकारी इस तरह से है:-

  • स्नातक (Graduate)
  • परास्नातक (Post Graduate)

स्नातक इंजीनियरिंग के अंदर दो तरह के कोर्स होते है:-

  • Diploma in Engineering
  • Bachelor of Engineering (B.E.) या Bachelor of Technology (B.Tech.)

इंजीनियरिंग कोर्स समय अवधि (Engineering Course Time Period)

  • आपके इंजिनीरिंग कोर्स की समय अवधि आपके चुने गए कोर्स पर निर्भर करती है | यदि आप इंजीनियरिंग में डिप्लोमा प्राप्त करना चाहते है, तो उसके लिए आपको 3 वर्ष का कोर्स करना होता है |
  • डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग का कोर्स करने के लिए आपके पास न्यूनतम शिक्षा हाईस्कूल होनी चाहिए, तथा इंटर के बाद भी आप इन कोर्स को कर सकते है| किन्तु इसके लिए साइंस विषय (गणित) से इंटर होना जरूरी है|
  • इसके अलावा यदि आप Bachelor of Engineering (B.E) या Bachelor of Technology (B.Tech) का कोर्स चुनते है, तो आपको इसकी पढ़ाई 4 वर्ष तक करनी होती है | इस कोर्स को करने के लिए उम्मीदवार ने साइंस स्ट्रीम में गणित विषय से इंटर की परीक्षा पास की हो|

इंजीनियरिंग की तैयारी कैसे करे (Engineering Prepare)

10वी के बाद इंजीनिरिंग

  • यदि आप इंजीनियरिंग में डिप्लोमा प्राप्त करना चाहते है, तो उसके लिए आपके पास किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय से 10 की मार्कशीट होनी चाहिए |
  • यदि आपने 10वी के बाद पॉलीटेक्निक किया है, तो आपको 3 वर्ष की पढ़ाई करनी होती है |
  • यदि आपने 12वी के बाद पॉलीटेक्निक की पढ़ाई की है, तो आपको इंजीनियरिंग के लिए केवल 2 वर्ष की पढ़ाई करनी होती है |

12वी के बाद इंजीनियरिंग

  • यदि आप 12वी के बाद इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन करना चाहते है, तो उसके लिए आपको साइंस स्ट्रीम में गणित विषय से इंटर पास पर करना होता है |
  • इंटर की परीक्षा में उत्तीर्ण होने के पश्चात् आप इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षा में भाग ले सकते है |
  • डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग कर चुका अभ्यर्थी भी संबंधित ब्रांच से ग्रेजुएशन करने के लिए आवेदन कर सकता है |

प्रोफेसर कैसे बने

प्रवेश परीक्षा और परामर्श (Entrance Exam &Counseling)

  • इसके अलावा यदि आप नेशनल लेवल पर प्रवेश परीक्षा देना चाहते है, तो उसके लिए आपको JEE Mains की परीक्षा के लिए आवेदन करना होता है |
  • इसके अतिरिक्त आप राज्य स्तर की प्रवेश परीक्षा के लिए भी आवेदन कर सकते है |
  • अपनी पसंद की शाखा में एड्मिशन पाने के लिए आपको प्रवेश परीक्षा में अधिक से अधिक अंक प्राप्त करने होते है |
  • प्रवेश परीक्षा में प्राप्त अंक के अनुसार काउंसलिंग की जाती है, जिसके आधार पर ही विद्यार्थियों को कॉलेज प्राप्त होता है |
  • इसके अलावा प्राइवेट कॉलेज में कई तरह के कोटा जैसे :- NRI quota, Donation quota आदिहोते है |
  • यदि आप प्राइवेट विद्यालय में प्रवेश पाना चाहते है, उसके लिए आपको बताये गए किसी एक कोटा में आवेदन करना होता है |

स्नातक के बाद पाठ्यक्रम

  • जब आप कॉलेज में प्रवेश पा लेते है, तो उसके बाद आपको 4 वर्ष की पढ़ाई करनी होती है, जिसे 8 सेमेस्टर में विभाजित किया गया है |
  • इसमें आपको आंतरिक परीक्षण, बाहरी परीक्षा, मौखिक परीक्षा, परियोजना कार्य और औद्योगिक प्रशिक्षण सत्र पूर्ण करना होता है |
  • जब आप 4 वर्ष के बाद अपनी इंजीनियरिंग पूरी कर लेते है, तो आप एक इंजीनियर बन जाते है |
  • प्रतिष्ठित कालेजों में बड़ी-बड़ी कंपनियां इंजीनियर विद्यार्थियों को प्लेसमेंट देती है |

इंजीनियरिंग के प्रकार (Engineering Types)

भारत में इंजीनियरिंग के कई कोर्स उपलब्ध है, जिसका आप अपनी इच्छानुसार चुनाव कर उसकी पढ़ाई कर सकते है, इंजीनियरिंग कोर्स इस प्रकार है :-

  • इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग (Electrical Engineering)
  • मैकेनिकल इंजीनियरिंग (Mechanical Engineering)
  • सिविल इंजीनियरिंग (Civil Engineering)
  • कंप्यूटर इंजीनियरिंग (Computer Engineering)
  • पेट्रोलियम इंजीनियरिंग (Petroleum Engineering)
  • महासागर इंजीनियरिंग (Ocean Engineering)
  • एथिकल हैकिंग (Ethical Hacking)
  • खेल टेक्नोलोजी इंजीनियरिंग (Sports Technology Engineering)
  • कृषि इंजीनियरिंग (Agricultural Engineering)
  • ध्वनि अभियन्ता इंजीनियरिंग (Sound Engineer Engineering)
  • ऊर्जा इंजीनियरिंग (Energy Engineering)
  • फोटोनिक्स इंजीनियरिंग (Photonics Engineering)
  • हाइड्रोलिक इंजीनियरिंग (Hydraulic Engineering)
  • जनन विज्ञान अभियांत्रिकी इंजीनियरिंग (Reproductive Science Engineering Engineering)

भारत में इंजीनियरिंग के 10 शीर्ष कॉलेज (Top 10 Engineering Colleges in India)

  • Indian Institute of Technology (Delhi)
  • Indian Institute of Technology (Kharagpur)
  • Indian Institute of Technology (Kanpur)
  • Indian Institute of Technology (Guwahati)
  • Birla Institute of Technology (Pilani)
  • Indian Institute of Technology (Dhanbad)
  • Indian Institute of Technology (Indore)
  • Indian Institute of Technology (Roorkee)
  • Delhi University of Technology (Delhi)
  • Indian Institute of Technology (Bombay)

टॉप रिक्रूटर्स

  • Google
  • IMB
  • Tata Consultancy Services (TCS)
  • CISCO
  • Amazon
  • Accenture
  • Capgemini
  • Intel
  • Microsoft
  • HCL

इंजीनियर का वेतन (Engineer Salary)

एक इंजीनियर का वेतन उसके पद और उस कंपनी पर निर्भर करता है, जिसमे वह कार्यरत है | इसमें एक मैकेनिकल इंजीनियर के वेतन की बात करे तो उसे सालाना 2 से 5 लाख तक का वेतन मिलता है | वही एक कम्प्यूटर इंजीनियर की बात करे तो उसकी वार्षिक आय 2.5 लाख से 8.5 लाख तक होती है | इसके अलावा विश्व की कुछ विशाल कंपनिया गूगल, ट्विटर और फेसबुक की बात करे तो उनके कर्मचरियो को सालाना पैकेज के रूप में 1 करोड़ रूपए तक का वेतन प्राप्त होता है |

इंजिनियर कैसे बने पूरी जानकारी –

  • सबसे पहले क्लास 12th पास करें
  • 12th के एग्जाम में आपका फिजिक्स , केमिस्ट्री और मैथ्स सब्जेक्ट होना चाहिए
  • इंजीनियरिंग में एडमिशन के लिए ऑनलाइन अप्लाई करें
  • एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम देना होगा
  • एंट्रेंस एग्जाम में अच्छी रैंक हासिल करें
  • एडमिशन लेने के बाद 4 साल पढ़ी करे
  • 4 साल की पढ़ी के बाद आप इंजिनियर बन जायेंगे

साइंटिस्ट कैसे बने