Computer Engineer Kaise Bane – करियर, जॉब प्रोफाइल, सैलरी

कंप्यूटर इंजीनियर (Computer Engineer) से सम्बंधित जानकारी

यदि हम इंजीनियरिंग की बात करे तो यह क्षेत्र बहुत ही विस्तृत है| हालाँकि वर्तमान में इंजीनियरिंग से सबंधित कोर्स और संस्थानों की संख्या निरंतर बढ़ती जा रही है, परन्तु यह आपके ऊपर निर्भर करता है, कि आप किस क्षेत्र में इंजीनियरिंग करना चाहते है| जैसा कि हम सभी जानते है, कि वर्तमान में कंप्यूटर का स्कोप लगातार बढता जा रहा है| ऐसे में अनेक छात्रों का रुझान कंप्यूटर इंजीनियरिंग की तरफ बढ़ा है, परन्तु इसके लिए आपको तर्क क्षमता और सीखनें की ललक होनी चाहिए|

किसी भी क्षेत्र में आप सफलता तभी प्राप्त कर सकते है, जब आपका पूरा ध्यान और प्रयास उसी निर्धारित लक्ष्य पर होगा| यदि आपने कंप्यूटर इंजीनियर बननें का लक्ष्य निर्धारित कर लिया है, और आप एक कंप्यूटर इंजीनियर बनना चाहते है, तो आईये जानते है कंप्यूटर इंजीनियर (Computer Engineer) कैसे बने ?

समीक्षा अधिकारी (RO/ARO) कैसे बने

कंप्यूटर इंजीनियर (Computer Engineering)

कंप्यूटर इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस और इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग का कॉम्बिनेशन होता है| इसके अंतर्गत मुख्य रूप से कंप्यूटर के हार्डवेयर और सॉफ्टवेर पार्ट को डिजाईन करने में प्रयोग किया जाता है| यदि आप एक कंप्यूटर असेम्बल करना चाहते है, तो आपको इलेक्ट्रिकल और कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग का ज्ञान होना अत्यंत आवश्यक है| इसके साथ ही और कई महत्वपूर्ण चीज़े होती है, जिनकी जाकारी होना बेहद आवश्यक है|  

कंप्यूटर इंजीनियर के प्रकार

सामान्यत: computer engineer in Hindi 2 प्रकार के होते हैं-

  • सॉफ्टवेयर इंजीनियर और
  • हार्डवेयर इंजीनियर

सॉफ्टवेयर इंजीनियर

सॉफ्टवेयर इंजीनियर वह होता है, जो कंप्यूटर से संबंधित सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के लिए सॉफ्टवेयर बनाता है। सॉफ्टवेयर इंजीनियर कई तरह की प्रोग्रामिंग करके सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन बनाता है। सॉफ्टवेयर इंजीनियर को कंप्यूटर की पूरी जानकारी के साथ कोडिंग और कंप्यूटर भाषा का पूरा ज्ञान होता है, जिसकी मदद से वे कई तरह के सॉफ्टवेयर बनाते हैं।

हार्डवेयर इंजीनियर

हार्डवेयर इंजीनियर को सभी प्रकार के कंप्यूटर पार्ट्स जैसे मदरबोर्ड, सीपीयू कीबोर्ड, माउस आदि पर अनुसंधान, डिजाइन, विकास, परीक्षण और नेटवर्किंग पर काम करना होता है।

आरएएस (RAS) ऑफिसर कैसे बने

कंप्यूटर इंजीनियर बनने के लिए योग्यता (Educational Qualification)

कंप्यूटर इंजीनियर बनने के लिए साइंस सब्जेक्ट (Physics, Chemistry, Maths) से 12वी 60% अंको से पास होना चाहिए।

कंप्यूटर इंजीनियर कैसे बनें (Computer Engineer Kaise Bane)

एंट्रेंस एग्जाम के लिए आवेदन करे (Apply For Entrance Exam)

12वीं की परीक्षा में शामिल होते समय आप कंप्यूटर इंजीनियरिंग से सम्बंधित एंट्रेंस एग्जाम का फार्म भरना होगा, आप इसके लिए इंटर की परीक्षा पास करनें के बाद भी आवेदन कर सकते है| कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग विषय का चयन कर परीक्षा में शामिल होना होगा|

एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करें

हम आपको कुछ इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम के बारे में बताते हैं इन एग्जाम को क्लियर करके आप कंप्यूटर इंजीनियरिंग की पढाई कर सकते है।

  • All India Engineering Entrance Exams (AIEEE)
  • BITSAT
  • COMEDK Undergraduate Entrance Test
  • Delhi University Combined Entrance Examination
  • EAMCET (Engineering, Agriculture and Medicine Common Entrance Test)
  • Goa Common Entrance Test (CET)
  • Indian Institute of Technology Joint Entrance Exam (IIT JEE)
  • Kerala Law Entrance Examination (KLEE)
  • Orissa Joint Entrance Exam (JEE)
  • SRM University Engineering Entrance Exam

लेखपाल (Lekhpal) कैसे बने

लिखित परीक्षा हेतु तैयारी (Prepration Of Written Exam)

कंप्यूटर इंजिनियर बननें हेतु लिखित परीक्षा हेतु आवेदन करनें के बाद प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी | हमारे देश में अनेक ऐसे संसथान है, जहाँ से आप कंप्यूटर इंजीनियरिंग के पाठ्यक्रम की पढाई कर सकते है |

काउंसलिंग के पश्चात शिक्षण संस्थान का चयन (Selection For College)

प्रवेश परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के बाद आपको काउंसलिंग के माध्यम से कालेज में प्रवेश प्राप्त होगा ,और यह प्रवेश का आधार आपके द्वारा प्राप्त अंको के अनुसार प्राप्त होगा, इसलिए आप प्रवेश परीक्षा देने से पूर्व ,परीक्षा की तैयारी अच्छी तरह से करें | कंप्यूटर इंजिनियरिंग पाठ्यक्रम की अवधि 4 वर्ष होती है|  एक अच्छे इंजीनियर बननें के लिए आपको चार वर्ष तक कठिन परिश्रम करना होगा ,पाठ्यक्रम समाप्ति के बाद आप एक कंप्यूटर इंजीनियर कहलायेंगे |

कंप्यूटर इंजीनियरिंग में पढ़ाए जाने वाले विषय

  • कंप्यूटर सिस्टम
  • प्रोग्रामिंग मैकेनिकल
  • कंप्यूटर आर्केटेक्चर
  • प्रोग्रामिंग लैंग्वेज
  • डेटाबेस एंड फ़ाइल सिस्टम
  • सॉफ्टवेर इंजीनियरिंग एंड आपरेटिंग सिस्टम
  • इन्फॉर्मेशन सिस्टम एंड सेक्युरिटी
  • कम्पाइलर सिस्टम
  • माइक्रोप्रोसेसर
  • एम्बेडेड सिस्टम
  • कंप्यूटर ग्राफ़िक्स
  • एडवांस सॉफ्टवेयर कोडिंग
  • ऑप्टिकल कॉम्युनिकेशन
  • नेचर लैन्वेज प्रोसेसिंग
  • आर्टिफिशियल एन्टीलेजेन्स
  • मल्टीमीडिया
  • वेब डेवलोपिंग
  • गेमिंग
  • एनालिसिस ऑफ डिज़ाइन एल्गोरिथ्म
  • सिस्टम सॉफ्टवेयर डेटाबेस

फैशन डिज़ाइनर (Fashion Designer) कैसे बने

कंप्यूटर इंजीनियरिंग में भविष्य (Future In Computer Engineering)

कम्प्यूटर इंजीनियरिंग का भविष्य बहुत ही उज्जवल है, क्योंकि इस क्षेत्र में  निरंतर प्रगति जारी है| कंप्यूटर इंजिनियर अधिकतर निजी क्षेत्रों में जाने का प्रयास करते है, क्योंकि निजी क्षेत्र में सेलरी अधिक मिलती है | कोर्स समाप्त होने से पूर्व कुछ छात्रों का कैंपस सेलेक्शन हो जाता है ,जिसे वह कोर्स समाप्ति के बाद ज्वाइन कर लेते है |

कंप्यूटर कोर्स करने के बाद आप किस फील्ड में जॉब कर सकते है ?

  • गवर्नमेंट एंड प्राइवेट सेक्टर
  • कॉलेज एंड यूनिवर्सिटी
  • टेलीकॉम्युनिकेशन इंडस्ट्री
  • हेल्थकेयर सेक्टर
  • एग्रीकल्चर सेक्टर
  • डिफेन्स एंड एरोस्पेस सेक्टर
  • मैनुफैक्चरिंग सेक्टर
  • रिटेल सेक्टर
  • आईटी सेक्टर
  • आटोमोबाइल सेक्टर
  • नेशनल एंड इंटरनेशनल ट्रेड
  • एंटरटेनमेंट सेक्टर
  • टीचिंग, आदि

कंप्यूटर इंजीनियरिंग में सैलरी (Salary)

कंप्यूटर इंजीनियरिंग एक ऐसा क्षेत्र है, जहा छात्रों को अच्छी सैलरी पैकेज मिलता है| एक फ्रेशर के रूप में आप भारत में अपने करियर की शुरुआत में 2 लाख प्रति वर्ष से 3 लाख प्रतिवर्ष सैलरी पैकेज की उम्मीद कर सकते हैं| यदि आप इस क्षेत्र में काफी निपुण हो जाते है तो आप भारत से बाहर किसी देश में आपको जॉब मिल सकती है जहा आप 6 अंकों में सैलरी प्राप्त कर सकते हैं| आपकी संभावनाओं के आधार पर आपको ऑफर की जाने वाली सैलरी मुख्य रूप से निर्भर करती है|

आईआरएस (IRS) अधिकारी कैसे बने

Computer Engineering के पश्चात आपको निम्म पदों पर जॉब प्राप्त करनी होगी

  • वेब डेवलोपर
  • गेम डेवलोपेर
  • मोबाइल एप्लीकेशन डेवलोपर
  • नेटवर्क एडमिनिस्ट्रेटर
  • कंप्यूटर इंजीनियर
  • सॉफ्टवेयर इंजीनियर
  • एप्लिकेशन कंसलटेंट
  • सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर

Conclusion

उम्मीद है की आपको हमारे आर्टिकल के माध्यम से समझ आ गया होगा, की कंप्यूटर इंजीनियर बनने के लिए क्या करना पड़ता है और इसके लिए कौन कौन से एग्जाम देने पड़ते हैं।