Hacker Kaise Bane? | हैकिंग कैसे सीखे पूरी जानकारी

हर व्यक्ति अपने टैलेंट के हिसाब से ही अपने भविष्य का चयन करता है। जरूरी नहीं है, कि व्यक्ति अपने टैलेंट का इस्तेमाल गलत चीजों के लिए करें। सही रास्ते पर चलकर भी अपने टैलेंट को बढ़ावा दिया जा सकता है। जैसे हैकिंग काफी गलत काम माना जाता है, परंतु जो इसमें एक्सपर्ट है जरूरी नहीं है कि वह हैकिंग गलत कार्य के लिए ही करें। सही के लिए भी हैकिंग की जा सकती है। अगर आप इस क्षेत्र में टैलेंटेड है और रूचि भी रखते है। तो आपको प्रोफेशनल Hacker Kaise Bane, हैकिंग कैसे सीखे के बारे में ज़रूर जानना चाहिए। इस लेख के माध्यम से हम आपको हैकर कैसे बने से जुड़ी जानकारी प्रदान करेंगे। आपसे निवेदन है की आप लेख को अंत तक ज़रूर पढ़े।

साइबर क्राइम क्या है

Hacker Kaise Bane

हैकिंग यानी के किसी भी व्यक्ति की कंप्यूटर डाटा सिस्टम को बिना अनुमति के जांचना उसका इस्तेमाल करना और पूरी तरीके से अपना काबू पा लेना हैकिंग कहलाता है और जो व्यक्ति यह काम करता है उसे हैकर कहते हैं। तो जैसे कि हमने आपको बताया की यदि आप हैकर बनना चाहते हैं। तो इसके लिए आप सही रास्ते का चयन कर सकते है। पुलिस क्राइम ब्रांच जैसे क्षेत्रों में हैकर की काफी ज़रूरत होती है। तो आप इन क्षेत्रों  में अपना टैलेंट का योगदान दे सकते है। यदि आप हैकर बनकर गलत कार्य करते है। तो उससे आपको काफी नुकसान हो सकते है। Hacker Kaise Bane के बारे में जानते हुए आपको बता दें की हैकर तीन तरह के होते है। जिसके बारे में हमने आपको बताया है।

हैकर कितने प्रकार के होते है?

हैकर मुख्य तीन प्रकार के होते है। जोकि इस प्रकार है:-

  • White Hat Hackers
  • Black Hat Hackers
  • Grey Hat Hackers

White Hat Hackers

वाइट हैकर्स अच्छे काम के लिए प्रसिद्ध है। इनका काम बुरे हैकर से दुसरो को बचाना होता है। अगर कोई हैकिंग में अपना करियर बनाना चाहता है तो वाइट हैट हैकर बन सकता है।

Black Hat Hackers

ब्लैक हैकर साइबर क्राइम में गिने जाते है। जिनका कार्य  क्रेडिट कार्ड को हैक करना, कंप्यूटर वायरस से सिस्टम पर काबू करने के साथ साथ वेबसाइट डेटाबेस को चुराते है। हैकेर्स की दुनिया में यह हैकर काफी खरतनाक माने जाते है। यह हैकर्स आसानी से हाथ नहीं आते है। 

Grey Hat Hackers

तीसरे नंबर पर ग्रे हैट हैकर्स है जोकि अच्छे काम भी करते है और बुरे काम भी करते है। इसका कोई मुख्य लक्ष्य नहीं होता है वह केवल अपने मनोरंजन के लिए ही हैकिंग करते है। Grey Hat Hackers किसी के लिए भी कार्य नहीं करते है।

Hackers तीन प्रकार के होते है। जिनके बारे में हमने आपको बताया अब यह आप तय करे की आप किस तरह के हैकर बनना चाहते है। यदि आप सभी को चुनते है तो आप अंत तक सुरक्षित रहेंगे परन्तु अगर आप गलत का चयन करते है तो शुरुआत में तो आपको काफी अच्छा लगेगा परन्तु आप अंत में काफी बुरा फस जाएंगे।

Google Kormo Jobs App क्या है 

Hacker Kaise Bane? हैकिंग सीखे पूरी जानकारी

Linux OS Use Kare

यदि आप पूरे प्रोफेशनल तरीके से हैकिंग करना चाहते हो तो उसके लिए सबसे ज़्यादा ज़रूरी है की विंडोज नहीं Linux ऑपरेटिंग सिस्टम का उपयोग करें। चुकी Linux एक खुला सोर्स ऑपरेटिंग सिस्टम होता है जिसे आप बिलकुल फ्री अपने कंप्यूटर में इनस्टॉल कर इस्तेमाल कर सकते है। वैसे आपको बता दें की आपको यह सीखने में काफी समस्या आएगी। यदि आप यह प्रक्रिया समझ जाते है। तो आसानी से आगे निकल सकते है। अभी तक देखने को मिला है की अधिकतर हैकिंग एक्सपेरिमेंट्स Linux पर ही किये जाते है और हैकिंग हेतु Linux का ही इस्तेमाल किया जाता है। इस समय तो अगर किसी व्यक्ति को कोई दिक्कत होती है। तो इंटरनेट के माध्यम से अपनी समस्या का समाधान कर लेते है। तो यदि आपको भी कोई दिक्कत होती है। तो आप इंटरनेट की मदद ले सकते है।

Networking Concepts Samjhe

दूसरा सबसे ज्यादा जरूरी है की हैकर के पास नेटवर्क्स के साथ साथ नेटवर्क की अच्छी सुविधा होनी चाहिए। एक हैकर को यह ज़रुरु पता होना चाहिए की कोनसा नेटवर्क किस तरीके से कार्य करता है। जिसमे अनेक चीज़े शामिल है। इसी के साथ आपको VPN/Routers/Firewall TCP/UDP/IP/LAN/WAN/ आदि के बारे में भी जानकारी होनी चाहिए।

Experiment Kare

अगर आपको सीखते सीखते काफी समय हो गया है और आप इस्तेमाल ही नहीं कर रहें है। तो यह सही नहीं है।  क्यूंकि अगर आप एक्सपेरिमेंट करेंगे तो आपको अनुभव होगा। Hacker के लिए सबसे ज़्यादा ज़रूरी है की आप इस कार्य के लिए अनुमति लें। अगर आप बिना अनुमति के ही किसी वेबसाइट को हैक करने की कोशिश करते है तो आपको जेल हो सकती है। सभी इच्छुक हैकर्स को पहले वेबसाइट एडमिन से अनुमति लेनी चाहिए। अगर वो हाँ करते है तब आप एक्सपेरिमेंट्स उनके वेबसाइट पर कर सकते है।

Programming Learn Kare

एक अच्छा Hacker Banne के लिए जरूरी है कि आपको हैकिंग के लिए प्रोग्रामिंग के बारे में भी जाने इसके साथ ज़रूरी है की आप लैंग्वेज  चाहिए और जितना ज्यादा आपको प्रोग्रामिंग की जानकारी होगी उतना ज्यादा अच्छा होगा। इस लिए ज़रूरी है की आप अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त करें। सबसे पहले तो आपको C, C++ & Java और फिर Python भी सीखे। यह दोनों माध्यम हकिंग के लिए काफी फायदेमंद होंगे।

Output और Input Device Kya Hai

Hacking Ki Training Kaise Milegi

 सबसे महत्वपूर्ण बिंदु है की हैकिंग ट्रेनिंग कहाँ से प्राप्त करें। तो इस के लिए आप इंस्टिट्यूट से Ethical Hacking की ट्रेनिंग ले सकते है। इस समय तो बहुत से ऐसे इंस्टिट्यूट है जहां पर आप हैकिंग सीख सकते है। यदि आप इंस्टिट्यूट ज्वाइन करने के सक्षम नहीं है। तो आप ऑनलाइन भी यूट्यूब से सिख सकते हो। यदि आप ऑनलाइन ही किसी अच्छे जगह से हैकिंग सीखना चाहते हो। तो उसके लिए आप Udemy एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते है।

Some Important Notes For Hackers

हैकर बनने के लिए जरूरी है की आप कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं को ध्यान में रखें। जोकि इस प्रकार है:-

  • यदि आप शिक्षा के किसी भी क्षेत्र में है। तो भी हैकिंग की ट्रेनिंग ले सकते है। 
  • इसके साथ ही आप हैकिंग किसी भी समय सीख सकते है। इसका कोई निश्चित समय नहीं है की आप इतने समय में हैकिंग सिख जाएंगे। 
  • आपको हैकिंग का कार्य शुरू करने के लिए किसी भी तरह के सर्टिफिकेट की आवश्यकता नहीं है। 
  • यदि आप अपने आपको साबित करना चाहते है। तो उसके लिए आप सर्टिफिकेट  EC-Council एग्जाम पास करके प्राप्त कर सकते है। 
  • हैकर्स के लिए सबसे अच्छा पैसा कमाने का स्त्रोत Bug Bounty Programme का है। यदि आप  जिसमे हिस्सा लेने के बाद अगर आप सिस्टम में कमी निकालते हो तो खूब पैसा कमा सकते है।
  • हैकिंग एक्सपेरिमेंट्स आप जितने ज्यादा करते हो उतने जल्दी हैकिंग एक्सपर्ट बन सकेंगे। जिसके बाद आप आसानी से आगे बढ़ सकेंगे। 
  • Hacker Banne के लिए किसी भी तरह की आयु सीमा निर्धारित नहीं है। किसी भी आयु के व्यक्ति हैकिंग शुरू कर सकते है।

एक अच्छा हैकर कब तक बन सकते है

यदि आप एक अच्छा हैकर बनना चाहते है। तो उसके लिए ज़रूरी है की आपको इस क्षेत्र में रूचि रखते हों। वैसे तो हैकर बनने में 6 महीने से 1 साल तक का समय लग सकता है। यदि आप मेहनत और लगन दिखाते है। तो जल्द से जल्द अच्छे हैकर बन सकते है। यदि आप ऊपर बताए गए बिन्दुओ को जानते हुए उनका पालन करते है। तो एक अच्छे Hacker Ban सकते है।

Conclusion

इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको Hacker Kaise Bane से जुड़ी जानकारी दी है। यदि आपका हैकर कैसे बने विषय से जुड़ा कोई प्रश्न है। तो आप हमसे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है। हम एवं हमारी टीम सदैव अपने पाठकों की सेवा हेतु तत्पर है।

Computer Engineer Kaise Bane