google द्वारा एक नई अप्लीकेशन Google Kormo App लांच की गयी है। कोरमो एप्प एक प्रकार की जॉब सेक्योरिटी एप्लिकेशन है। इस ऐप्लिकेशन की मदद से लोग ऑनलाइन नौकरी आसानी से खोज सकते हैं। Google Kormo Application को बांग्लादेश, इंडोनेशिया और फिलीपींस के अतिरिक्त अब भारत में भी लांच किया जा चुका है। हम आपको इस आर्टिकल से Google Kormo Jobs App के बारे में संपूर्ण जानकारी देने जा रहे है तो इस आर्टिकल को अंत तक ज़रूर पढ़े और जाने की गूगल कर्मो अप्प आपको जॉब ढूंढ़ने म कैसे मदद करता है।
Chat GPT App Kaise Download Kare
गूगल कोरमो ऐप क्या है?
Google Kormo App को बांग्लादेश में Google ने 2018 में लांच किया था। जो एक ऑनलाइन रोजगार खोज एप्लिकेशन है जिसे गूगल द्वारा विकसित किया गया है। इस एप्लिकेशन के माध्यम से लोग अपने स्थान के अनुसार नौकरी की तलाश कर सकते हैं और उपलब्ध नौकरियों के लिए आवेदन कर सकते हैं।यह एप्प उन लोगो के लिए बनाया गया है यह ऐप लोगों को अपनी क्षमताओं और रूचियों के आधार पर नौकरियों का सुझाव देता है और उन्हें आवेदन करने में मदद करता है। इसके साथ ही, इस ऐप में कुछ कोर्सेज भी शामिल हैं जो लोगों को नौकरी पाने में मदद करने के लिए उपलब्ध हैं। यहां तक कि इसमें यूजर्स अपना डिजिटल सीवी भी तैयार कर सकेंगे।

Google Kormo App Jobs List
- डिज़ाइन (Designing Jobs)
- कुकिंग (Cooking Jobs)
- एडमिनिस्ट्रेटिव वर्क्स (Administrative Jobs)
- मैनेजमेंट (Management Jobs)
- सर्व कस्टमर्स (Serve Customers Jobs)
- स्पीक टू क्लाइंट्स (Speak to Clients Job)
- ड्राइविंग (Driving Work Jobs)
- वर्क विथ IT (Work with IT Jobs)
- रिसर्च एंड एनालिसिस (Research & Analysis Jobs)
- मैन्युअल वर्क (Manual Jobs)
- मशीन ऑपरेशन (Machine Operations)
- कंप्यूटर / IT सपोर्ट (Computer & IT Support Jobs)
गूगल Kormo App Install कैसे करें?
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फ़ोन के Play Store में जाना है।
- प्ले स्टोर के खुल जाने के बाद आपको वहां सर्च बॉक्स में Kormo App टाइप करना है।
- टाइप करने के बाद आपको सर्च आइकन पर क्लिक करते ही आपके सामने Kormo Jobs एप्लीकेशन खूल कर आ जाएगी।

- अब आप को Install के बटन पर क्लिक करना है।
- इंस्टॉल होने के बाद आपके सामने Open का ऑप्शन आएगा आपको उस पर क्लिक करना है
- अब यहां आपको Kormo App को अपने जीमेल अकाउंट से कनेक्ट करना होगा।
- कनेक्ट करने के बाद आपके सामने जॉब कैटेगरी (आप को किस फील्ड में जॉब करनी है) खुलकर आएंगी।
- अपनी इच्छा के अनुसार एक जॉब ऑप्शन चुनें और Continue के बटन पर क्लिक करें।
- अब आप अपनी इच्छा के अनुसार शहर भी चुन सकते है, जिस शहर में आपको नौकरी करनी है।
- जगह चुनने के बाद आपके सामने आपके वर्ग के हिसाब से सारी जॉब्स दिखाई देंगी।