Chat GPT Kya Hai |चैट जीपीटी कैसे डाउनलोड करें

इंटरनेट पर और टेक्नोलॉजी की दुनिया में चैट जीपीटी की चर्चा काफी तेजी से हो रही है। क्योकि लोग इसको जानने के लिए काफी उत्सुक है। आज कल बहुत ज़्यादा लोग अपने फ़ोन में चैट जीपीटी Application को अधिकतर Download भी कर रहे हैं। इसके बारे में कहा जा रहा है की ये गूगल सर्च को भी पीछे छोड़ सकता है। तो हम आपको इस विषय में ही बताएंगे की Chat GPT Kya hai किस प्रकार काम करेगा और सबसे महत्वपुर्ण कि Chat GPT App को Download करने का प्रोसेस क्या है। ये सभी जानकारी आप तक पहुचाएंगे। इसलिए आप हमारे आर्टिकल को अंत तक ज़रूर पढ़े।

Google Kormo Jobs App क्या है

Chat GPT Apk क्या है

Chat GPT को 30 नवंबर वर्ष 2022 को ओपन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के द्वारा किया गया है, जिसकी फुल फॉर्म Chat Generative Pre-Trained Transformer है। जो एक प्रकार का चैट बोट है।Chat GPT एक प्रकार का लैंग्वेज मॉडल है। जो एक बड़ी मात्रा में टेक्स्ट डेटासेट पर trained किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इसके द्वारा आप सरलता से शब्दों के प्रारूप में बात कर सकते हैं। और अपने किसी भी प्रकार के सवाल का जवाब प्राप्त कर सकते हैं। इसकी लॉन्चिंग फिलहाल में ही हुई है। इसलिए अभी सिर्फ यह अंग्रेजी भाषा में ही इस्तेमाल करने के लिए International Level पर ही Avilable है। हालांकि आगे बढ़ने पर इसमें अन्य भाषाओं को भी जोड़ने का प्रावधान होता रहेगा। अभी तक Chat GPT के यूजर की संख्या लगभग 2 मिलियन के आसपास पहुंच गई है। यदि आप भी chat GPT app को डाउनलोड करना चाहते है, तो हम आपको chat GPT app डाउनलोड करने की प्रक्रिया बताएंगे।

Chat GPT Application Key Highlights

NameChat GPT कैसे Download करे
Release Date30 November 2022
DeveloperOpen AI(Artificial Intelligence )
Company CEOSam Altman 
Full FormGenerative Pre-Trained Transformer
Apk Size21MB
Download1 Million +
TypeChatbot
Official Websitehttps://chat.openai.com/

Chat GPT के द्वारा किए जाने वाले कार्य

Chat GPT को पहले से ही Train किया गया है, और इसे ट्रेन करने के लिए इसमें सार्वजनिक रूप से मौजूद डेटा इस्तेमाल किया गया है। इसमें से यह चैट बोट आपके द्वारा जो सवाल सर्च किए जाते हैं उसका जवाब ढूंढता है और फिर जवाब को सही प्रकार से और सहीं लैंग्वेज में क्रिएट करता है चैट जीपीटी के द्वारा आप किसी भी तरह का Eassy,Article, Contant Writting, YouTube Contant,All Kinds Of Application Letter लिख सकते है। और उसके पश्चात रिजल्ट को आपके डिवाइस की स्क्रीन पर प्रस्तुत करता है।

चैट जीपीटी की विशेषताएं

  • Content तैयार करने के लिए Chat GPT का इस्तेमाल किया जाता है|
  • चैट जीपीटी पर आप जो भी सवाल पूछते हैं उसका जवाब आपको रियल टाइम में प्राप्त होता है|
  • इस सुविधा का इस्तेमाल करने के लिए किसी भी यूजर से पैसे नहीं लिए जाते हैं क्योंकि इस सुविधा को बिल्कुल मुफ्त में लोगों के लिए लांच किया गया है|
  • Chat GPT पर पूछे गए सवाल का जवाब आपको लिखकर प्राप्त होता है|
  • आप इसकी सहायता से बायोग्राफी एप्लीकेशन निबंध इत्यादि चीजें आसानी से लिखकर तैयार कर सकते हैं|
  • ऐसा माना जा रहा है कि आने वाले समय में लोग अलग-अलग भाषाओं में चैट जीपीटी का इस्तेमाल कर सकेंगे|

चैट जीपीटी डाउनलोड करके इस्तेमाल कैसे करें (ChatGPT Ka Use Kaise Kare)

चैट जी पी टी इस्तेमाल करना काफी आसान है उदाहरण के लिए यदि आपको अपने बैंक मैनेजर को होली की छुट्टी के लिए एप्लीकेशन लिखनी है और आपसे नहीं आती है तो बस आपको चैट जीपीटी के अंदर एंटर करना है।

चैट जीपीटी के चैट बॉक्स में बस आपको लिखना है Write An Email To Manager For Holi Leave बस फिर इसके बाद यह चैट जीपीटी आपको एक एप्लीकेशन लिखकर दे देगा और आपको इस एप्लीकेशन को Copy करने के बाद अपने मैनेजर को Send कर देनी है।

अब आप अंदाजा लगा सकते हैं कि यह आपके लिए कितना ज्यादा उपयोगी है इस प्रकार आप इस Chat GPT Official App के द्वारा अपने किसी भी कार्य को बहुत ही आसानी से तथा कम समय में कर पाते हैं।

Chat GPT App Android Download Details

NameChatGPT
TypeChatbot
Chat GPT DeveloperOpenAI
Release Date30th November, 2022
LicenseProprietary
Chat GPT Websitechat.openai.com

चैट जीपीटी के फायदे

  • हम जब भी गूगल पर कुछ सर्च करते हैं तो गूगल हमारे द्वारा सर्च किए गए सवाल से संबंधित अलग-अलग वेबसाइट दिखाता है| लेकिन चैट जीपीटी में ऐसा नहीं होता है यह आपको सीधा ही पूछे गए सवाल का जवाब देता है|
  • Chat GPT में यह सुविधा है कि अगर हम इसके द्वारा दी गई जानकारी से संतुष्ट नहीं है तो हम चैट जीपीडी को बता सकते हैं जिससे चैट जीपीटी अपने रिजल्ट में अपडेट करके डेटा दोबारा से दिखाता है|
  • Chat GPT का एक फायदा यह भी है कि इस पर आप जो भी सवाल करते हैं उसका जवाब आपको लिखित में प्राप्त होता है|
  • चैट जीपीटी का उपयोग करने के लिए आपको कोई भी शुल्क देने की आवश्यकता नहीं होती है यानी आप मुफ्त में उसका इस्तेमाल कर सकते हैं|

चैट जीपीटी के नुकसान

  • अभी तक चैट जीपीडी केवल अंग्रेजी भाषा को ही समझ पा रहा है इसलिए चैट जीपीटी फिलहाल अंग्रेजी भाषा जानने वाले यूजर्स के लिए उपयोगी है|
  • चैट जीपीटी हिंदी भाषा सपोर्ट नहीं करता है|
  • चैट जीपीटी की ट्रेनिंग वर्ष 2022 में ही खत्म हो गई है इसलिए मार्च 2022 के बाद ही अधिकांश घटनाओं की जानकारी चैट जीपीटी पर नहीं मिल सकती है|
  • Chat GPT का उपयोग करने के लिए अभी तक कोई पैसा नहीं है लेकिन बाद में इसका उपयोग करने के लिए यूजर्स को पैसे देने होंगे|
  • बहुत से सवाल ऐसे हैं जिनका जवाब Chat GPT सटीक तरीके से नहीं दे पाता है|

Chat GPT App को Download करने का प्रोसेस

आपकी जानकारी के लिए बता दू की Chat GPT Original App Download नहीं कर सकते है। इसलिए, जब कभी गूगल प्ले स्टोर पर Chat GPT App Original रिलीज़ होता है तो आप निम्नलिखित प्रकार से Chat GPT App को Download कर सकते है।

  • App को Download करने के लिए पहले आप अपने Mobile Phone में Google Play Store को Open करना होगा।
  • उसके बाद आपको अपने Play Store के Search Bar में जाकर Chat Bot को Search कर लेना होगा।
  • अब आपको Open Chat – AI GBT Chatbot App का Option पर Click कर देना होगा।
  • उसके बाद ये App आपके सामने खुल कर आजाएगा जहां पर आपको Install का Option दिखाई देगा जहाँ से आप इस अप्प को इनस्टॉल कर सकती है।
  • जिसके बाद आपके Mobile Phone में Chat GPT Download होना शुरू हो जाएगा।
  • उसके बाद आपको इसे अपने फोन में Install करने के लिए Setting में जाकर Unknown Source Download को ओपन कर देना होगा , अब आपके मोबाइल में यह सिस्टेमेटिक प्रकार से शुरू कर दिया जायेगा।