Leave Letter For Death In Hindi | परिवार में मृत्यु के कारण अवकाश आवेदन पत्र

यह तो सभी को मालूम है कि जीवन में खुशियां भी आती है और गम भी आते हैं। जीवन में कभी-कभी ऐसा होता है कि हम अपने स्कूल या ऑफिस गए होते हैं और हमें अपने किसी प्रिया की मृत्यु की सूचना प्राप्त होती है। ऐसे में हमें अपने स्कूल या कॉलेज से जाना पड़ता है। लेकिन हम बिन बताए वहां से जा नहीं सकते हमें जाने के लिए एप्लीकेशन लिखनी होती है। और कभी ऐसा होता है कि हमारे परिवार में किसी की मृत्यु हो जाती है जिसके कारण हम बहुत दुख में होते हैं और हमें ज्यादा दिन की छुट्टी चाहिए होती है। ज्यादा दिन की छुट्टी के लिए भी हमें आवेदन पत्र लिखना होता है।

इसलिए आज हम Leave Letter For death लिखना सिखाएंगे। ताकि आप दुर्भाग्य से कभी ऐसी स्थिति में आए तो आसानी से एप्लीकेशन लिख सके। तो लिए मृत्यु में जाने के लिए एप्लीकेशन हिंदी, परिवार में मृत्यु के कारण अवकाश आवेदन पत्र लिखना सिखाते हैं।

आधे दिन का अवकाश लेने के लिए प्रार्थना-पत्र

Leave Letter For Death In Hindi

जब किसी मृत्यु का समाचार प्राप्त होता है और हम किसी दफ्तर, स्कूल, निजी संस्था या फिर सरकारी कार्यालयों में है, तो हमें वहां से जाने के लिए छुट्टी का Application देना होता है। और कभी हमें परिवार में किसी की मृत्यु हो जाने पर कुछ दिनों की छुट्टी चाहिए होती है। इसके लिए भी Leave Letter देना पड़ता है। तो नीचे हम आपको Leave Letter For Death के कुछ उदाहरण दे रहे हैं जोकि नीचे निम्नलिखित हैं।

Leave Letter For Death In Hindi–1

सेवा में,

शाखा प्रबंधक

HDFC बैंक

दिल्ली

विषय: रिश्तेदार की मृत्यु हेतु अवकाश लेने हेतु प्रार्थना पत्र

महोदय,

मैं आपको यह सूचित करने के लिए लिख रहा हूं कि मेरे मामा जी मुकेश रस्तौगी का आज के दिन निधन हो गया है जिसकी वजह से मैं और मेरा परिवार बहुत गम में है। मामा जी का अंतिम संस्कार मेरे गृह जनपद पटना में ही आयोजित किया जा रहा है। इसलिए में 3 दिन तक काम पर नहीं आ सकूगा।

अतः आपसे निवेदन है कि मुझे 3 दिन का तक अवकाश देने की कृपा करे।  इसके लिए में सदा आपका आभारी रहुगा।

धन्यवाद!

आपका आकांक्षी

दिनांक:20/1/2024

अंकित रस्तोगी

कंप्यूटर ऑपरेटर

HDFC बैंक

पटना,बिहार

फोन नं:97××××××28

Leave Letter For Death In Hindi–2

दिनांक:23/37/2024

सेवा में,

कार्यालय प्रबंधक

आयकर विभाग

उत्तर प्रदेश

विषय: पिता जी के देहांत पर अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र

महोदय,

मुझे बहुत ही भारी मन से आपको यह बताना पड़ रहा है।  कि मेरे पिताजी की मृत्यु हो चुकी। इस बात की सूचना मुझे अभी-अभी घर से फोन के माध्यम से मिली है ऐसे में यह खबर मेरे लिए बहुत ज्यादा गमगीन करने वाली है और मैं अपने पिताजी के श्राद्ध में शामिल होने के लिए अपने गांव जाना चाहता हूं। ताकि उनकी शवयात्रा में शामिल होकर उनके द्वारा सिखाए गए जीवन में कर्तव्यों को पालन कर सकूं और उनकी आत्मा को शांति हेतु श्राद्ध करा सकूं।

अतः श्रीमान जी से आप मुझे 10 दिन की छुट्टी जोकि 23/02/2024 से 01/02/2024 तक की है देने की कृपा करें। ताकि मैं अपने पिता जी के अंतिम संस्कार में शामिल होकर अपने कर्तव्यों का वहन कर सकूं।

धन्यवाद!

आपका विश्वासी कर्मचारी

मोहित कुमार

पद:टाइप राइटर

आयकर विभाग

फोन नं:87××××××98

Leave Letter For Death In Hindi–3

दिनांक:11/03/2024

सेवा में,

प्रधानाचार्य जी

नेशनल इंटर कॉलेज

अखरी सट्टी,पोखरा

जनपद:पीलीभीत

विषय: दादा जी के मृत्यु में जाने के लिए अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र

मैं आपको बहुत ही दुख के मुझे बताना चाह रही हूं कि मेरी दादी जी का 10 मार्च को निधन हो गया। मैं उनकी मृत्यु से बहुत दुख में हूं। मेरा आपसे अनुरोध है कि कृपया मुझे उनकी मृत्यु पर शोक मनाने के लिए 11 मार्च से 16 मार्च तक की छुट्टी दें।

मेरे घर पर मेरी दादी की आत्मा को शांति देने के लिए कुछ कार्य जैसे- पूजा, गरीबों को खाना खिलाना, गंगाजल स्नान करना आदि कार्य चल रहे हैं। मेरी दादी मेरे बहुत करीब थीं। मैं इस अवधि के दौरान स्कूल के छुटने वाले सभी काम को कवर करने का प्रयास करूंगा।

अतः मेरा आपसे निवेदन है कि आप मेरी 5 दिन की छुट्टी को स्वीकार कर लें। इसके लिए मैं आपकी सदैव आभारी रहूंगी।

धन्यवाद

आपका आज्ञाकारी छात्र

प्रिया राज

कक्षा:12 B

रोल नंबर: 29

कार्य मुक्ति प्रार्थना पत्र कैसे लिखे