कार्य मुक्ति प्रार्थना पत्र कैसे लिखे | Relieving Letter Format हिंदी में

अगर आप कहीं पर कार्य कर रहें है परन्तु वहां मिलने वाले वेतन से आपकी ज़रूरते पूरी नहीं हो पा रही है। और आप दूसरी नौकरी की तलाश में जो आपकी इच्छा अनुसार है। और आपको वह मिल जाती है। तो उसके लिए आपको पहले पहली नौकरी छोड़नी होगी। जिसके लिए आपको Relieving letter को लिखना होगा। यदि आपको लेटर लिखने के बाद मंज़ूरी मिल जाती है। तो उसके बाद आप आसानी से अपनी पहली नौकरी छोड़ सकते है। तो आप कार्य मुक्ति प्रार्थना पत्र कैसे लिखेंगे, Relieving Letter Format Kya Hai, Relieving Letter Word Format उससे जुड़ी सभी जानकारी हम आपको नीचे देने वाले है। हमारा निवेदन है की आप लेख को अंत तक पढ़ें।

रिजाइन लेटर (Resign Letter) कैसे लिखें 

Relieving letter Kya Hota Hai

यदि आपको नहीं मालूम है की रिलीविंग लेटर क्या होता है। तो आपको बता दें की अगर आप कहीं नौकरी करते है। जिसको आप छोड़कर कहीं ओर करना चाहते है तो उसके लिए आपको पहले Relieving letter लिख कर देना होगा। जिसके बाद उच्च अधिकारियों के द्वारा उस प्रार्थना पत्र को स्वीकार करके आपको उस नौकरी से कार्यमुक्त कर दिया जाता है। यह कार्य मुक्ति लेटर आप उस कंपनी को देंगे जहाँ पर आप वर्तमान में कार्यक्रत थे। कोई भी व्यक्ति एक समय में दो जगह नौकरी नहीं कर सकता है हलाकि अगर आपको अपनी इच्छा अनुसार नौकरी मिल रही है। तो आप पहली नौकरी छोड़ सकते है। अब जानते है की आप कार्य मुक्ति प्रार्थना पत्र कैसे लिखे, इसमें क्या क्या दर्ज होगा आदि। तो जानते है।

कार्य मुक्ति प्रार्थना पत्र किन किन क्षेत्रों में लिखा जाता है?

आप किस क्षेत्र में Relieving letter  लिखेंगे। तो आपको बता दें की किसी भी सरकारी एवं गैर सरकारी नौकरी या निजी संस्था कंपनी आदि जगह पर काम करते है और अब उसको छोड़ना चाहते है। तो उसके लिए आप रिलीविंग लेटर लिख सकते है। आपको बता दें की जब तक आपके त्यागपत्र पर उच्च अधिकारी हस्ताक्षर नहीं हो जाते उनकी और से मंज़ूरी नहीं मिल जाती है तब तक आप अपनी  नौकरी नहीं छोड़ सकते है।

Relieving letter कैसे लिखें?

आप किस प्रकार रिलीविंग लेटर लिखेंगे। उसके लिए हमने आपको नीचे कुछ एक्साम्प्ले दिए है। जिनको पढ़कर आप आसानी से कार्य मुक्ति प्रार्थना पत्र लिख सकते है। वह उद्धरण कुछ इस प्रकार है:-

Demo- 1

दिनाक- 12-3- 23 

सेवा में,

श्रीमान संपादक 

अमर आगाज़ 

माल रोड कानपूर 

महोदय,

सविनय निवेदन है की में आपके प्रतिष्ठित “अमर आगाज़” में पिछले 20 महीने से संवाददाता के रूप में कार्यकृत है। इस छोटे से कार्यालय में मैंने अपनी पूर्ण लगन परीक्षण एवं निष्ठा के साथ समाचार पत्र की जन उपयोगिता बढ़ोतरी में भागीदारी की है,परंतु आपको यह सूचित करते हुए मुझे अत्यंत दुख हो रहा है,कि कुछ आवश्यक निजी कारण की वजह से मुझे इस समाचार पत्र का साथ छोड़ना पड़ रहा है। 

उम्मीद करता हूं, कि आप मेरी विश्वत्ता को समझेंगे और जल्द से जल्द मेरे त्याग पत्र को स्वीकृति प्रदान करेंगे। आपके इस लोकप्रिय समाचार पत्र में काम करके मुझे बहुत अच्छा अनुभव प्राप्त हुआ है। जो आगे चलकर निश्चित रूप में मेरे बहुत काम आएगा। इस पूरे कार्यालय में आपके निरंतर सहयोग के लिए आभार व्यक्त करता हूं।

सधन्यवाद 

भवदीय 

अनुराग द्विवेदी

Demo-2

नौकरी से असंतुष होकर अपने उच्च अधिकारी को प्राथना पत्र देना

सेवा में,

प्रबंध निदेशक

टाटा कंपनी एंड प्राइवेट लिमिटेड

बक्शी का तलब,लखनऊ

उत्तर प्रदेश

विषय: नौकरी में प्रमोशन न मिलने के कारण कार्य मुक्ति प्रमाण पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं आपकी कंपनी में पिछले 5 वर्षों से कार्य कर रहा हूं तथा मेरे आचरण एवं व्यवहार में भी हमेशा से ही बढ़ोतरी देखने को मिली है तथा मैंने अपने सभी कार्य एवं जो भी प्रोजेक्ट मिले हैं उसे तय सीमा के अंदर ही किया है और कंपनी में मेरे सिवा कोई शिकायत भी आपको सुनने को नहीं मिली है परंतु जब भी मेरे पदोन्नति की बात आती है तो मेरा प्रमोशन ना करके किसी अन्य कर्मचारी का प्रमोशन कर दिया जाता है। जिसके कारण मुझे काफी शर्मिंदगी महसूस होती है।

अतः इस वजह से मैं अपनी कार्यकुशलता के कारण यहां पर नौकरी करने में असमर्थ हूं आप श्रीमान जी से निवेदन है कि मैं आपको यह कार्य मुक्ति प्रार्थना पत्र सौंप रहा हूं तथा आप इसको शीघ्र ही स्वीकार करके मुझे कार्यमुक्त करने का कार्य करें।

भवदीय कर्मचारी

रीम पटेल 

दिनांक–05 /03/2024

Demo-3

किसी सरकारी कालेज में चयनित होने पर अपने वर्तमान संस्थान से कार्य मुक्त होने के लिए पत्र

सेवा में,

श्रीमान प्रधानाचार्य जी

हैप्पी मॉडल स्कूल

लहुराबीर,वाराणसी

उत्तर प्रदेश

विषय: कार्य मुक्त होने के लिए प्रार्थना पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं आपके संस्थान मे कक्षा 11 का गणित के अध्यापक के रूप में कार्यरत हूँ,परंतु अब मेरा चयन  स्थायी अध्यापक के तौर पर नेशनल इंटर कॉलेज,जौनपुर में हो गया है।अतः इस कारणवश  मैं अब आपके विद्यालय में अपनी सेवाएं देने में असमर्थ हूँ।

मैं आज अपने वर्तमान पद गणित के अध्यापक से पूर्ण रूप से इस्तीफा दे रहा हूं, तथा आपको अपना कार्य-मुक्ति पत्र दे रहा हूँ।आप श्रीमान,जी से विनम्र अनुरोध है की कृपया करके इस त्यागपत्र को स्वीकार कर मुझे इस कार्य-भार से मुक्त करें, ताकि मैं सही समय पर अपना नया पद संभाल सकूँ। मेरे पूरे अध्ययन काल में आपके द्वारा किए गए सहयोग का मैं सदा आभारी रहूंगा,धन्यवाद!

भवदीय आपका

प्रमोद राय

दिनांक–23/011 /2024

Conclusion

उम्मीद है की हमारे पाठकों को आज का लेख Relieving Letter Word Format पसंद आया होगा। यदि आपका इस विषय कार्य मुक्ति प्रार्थना पत्र कैसे लिखे से जुड़ा कोई प्रश्न है। तो आप कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है।

सैलरी बढ़ाने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे