Salary Increment Letter सैलरी बढ़ाने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे इन हिंदी

Salary Increment Letter :- महंगाई के इस दौर में कम सेलरी वाले कर्मचारियों के लिए बड़ी समस्या बन गई है। क्योकि सेलरी काम है और खर्च बहुत अधिक हो गया है जिसमे किसी भी काम सेलरी वाले व्यक्ति का जीवनयापन बहुत मुश्किल हो गया है।ऐसे में एक  मिडिल क्लास कर्मचारी के लिए (salary application) समय पर सैलरी ना मिलना और पर्याप्त सैलरी ना मिलने के कारण इस महंगाई के जमाने में जीवनयापन करना बहुत कठिन हो गया  है। इसलिए यदि आप चाहे कि आपकी सेलरी बढ़ जाये और आप अपने मैनेजर से सेलरी बढ़ने के विषय में कहने से झिजक रहे है तो हम आपको अपने कंपनी से सैलरी ना मिलने पर-pending salary ke liye या फिर सैलरी बढ़ाने पर-salary Increment ke liye या फिर advance salary ke liye प्रार्थना पत्र कैसे लिखे, इस विषय में आपको विस्तार से बताएंगे। इसलिए आप हमारी पोस्ट को अंत तक ज़रूर पढ़े।

नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट

Salary Increment Letter के लिए एप्लीकेशन के प्रकार

निम्नलिखित  परिस्थितियों में आप अपने कंपनी को सैलरी बढ़ने के लिए एप्लीकेशन लिख सकते हो। कुछ परिस्थितियां इस प्रकार है

  • Pending salary ke liye request letter (लंबित वेतन के लिए अनुरोध पत्र)
  • Advance salary ke liye application in hindi (अग्रिम वेतन के लिए आवेदन पत्र)
  • Salary badhane ke liye application in hindi (वेतन बढ़ाने के लिए आवेदन पत्र)
Salary Increment Letter

महंगाई के ज़माने में pending salary के संबंध में प्रमाण पत्र

सेवा में,

श्रीमान प्रबंधक,

कंपनी का नाम ———

कंपनी का पता —————–

विषय: लंबित वेतन के सम्बन्ध में अनुरोध पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन है की मैं आपकी ——————- में कर्मचारी के तौर पर कार्यरत हूँ। जैसा आपको भी पता होगा की पिछले 2 महीनो से सैलरी नहीं मिली है। आजकल जमाने में इस कदर महंगाई बढ़ गई है कि अपनी फैमिली को मेंटेन करना बहुत मुश्किल हो गया है। महीना खत्म होते ही जरूरत के खर्चे के लिए भी पैसा नहीं बचता , लेकिन अब तो पिछले 2 महीनों से सैलरी नहीं मिली।

बिना पैसे के एक मिडिल क्लास फैमिली कैसे गुजारा कर सकता है। स्कूल में बच्चे की स्कूल की फीस भी जमा नहीं कर पाया और अन्य खर्च के लिए भी पैसे की सख्त जरूरत है।

माननीय आपसे प्रार्थना है कि मेरे इस आर्थिक व्यवस्था को देखते हुए हमें सैलरी या कोई निश्चित कृपा करेंगे। धन्यवाद,

आपका विश्वासी,

नाम ———–

कार्यालय सहायक,

पता……

एडवांस सैलरी के लिए एप्लीकेशन

सेवा में ,

श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय,

कंपनी का नाम ————

  पता ——-

 दिनांक ——–

विषय :- अग्रिम वेतन के लिए प्रार्थना पत्र

महोदय,

मैं  आपकी कंपनी में काम करता हूं। आपसे अनुरोध है कि मुझे 1 महीने का वेतन एडवांस में चाहिए क्योंकि मैं हाल ही में वित्तीय कठिनाई से गुजर रहा हूं। आपसे अनुरोध है कि मुझे 10000 /- कि सैलरी प्रदान करें। एडवांस सैलरी के लिए आप मेरे वेतन से हर महीने 2000 /- की कटौती कर सकते हैं।

अंत:- आपके द्वारा दिए गए सुझाव के दिशा निर्देश का पालन करने में मुझे बेहद खुशी होगी मैं  सदा आपका आभारी रहूंगा।

 धन्यवाद

नाम ——-

कार्यालय सहायक,

पता…….

सैलरी बढ़ाने के लिए आवेदन

सेवा में ,

श्री मान प्रबंधक महोदय

कंपनी का नाम ——–

कंपनी का पता———

विषय –  सेलरी बढ़ने के लिए आवेदन पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन है की मैं आपकी कंपनी——-  में कर्मचारी के तौर पर कार्यरत हूँ। जैसा आपको भी पता होगा की पिछले 6 वर्षो से मेरे वेतन में कोई वृद्धि नही हुई है। आप भी जानते है  कि मैंने यह काम  अपनी पूरी इमानदारी और मेहनत के साथ किया है और जरूरत पड़ने पर अपनी योग्यता को भी साबित किया है।लेकिन इन छः वर्षो में अभी तक मरी सेलरी में कोई वृद्धि नहीं हुई है। अभी कुछ समय पहले ही मेरी शादी हुई है जिस कारन मेरे ऊपर पारिवारिक जिम्मेदारी बढ़ गई है। और  पिछले 5  महीनों से महंगाई को देखते हुए मुझे ज्यादा सैलरी की आवश्यकता पड़ रही है। इसलिए  मैं अनुरोध करना चाहता हूं कि मेरी मासिक वेतन बढ़ा दी जाए।

आपसे निवदेन है कि आप मेरी मासिक वेतन में न्यूनतम रूपये तीन हजार की वृद्धि पर सोच विचार करे, इसके लिए मैं हमेशा आपका आभारी रहूँगा।

धन्यवाद

आपका विश्वासी पात्र

नाम——-

पता ———

दिनांक ————

हस्ताक्षर ———– 

योग्य कर्मचारी के लिए सैलरी बढ़ाने हेतु प्रार्थना पत्र

सेवा में,

श्रीमान प्रबंधक

(कंपनी का नाम)

(कंपनी का पता)

विषय- वेतन वृद्धि संबंध में

महोदय

में संजीव कुमार पिछले 2 वर्षों से आपकी कंपनी में ड्यूटी मैनेजर के पद पर कार्य कर रहा हूँ यह काम मैंने अपनी पूरी मेहनत और ईमानदारी के साथ किया है और इसी के साथ है मैंने इस कंपनी में आवश्यकता होने पर अपनी योग्यता भी दिखाई है परंतु मैं अब अपनी योग्यता के अनुसार अपने मासिक वेतन में वृद्धि कराना चाहता हूं

आपसे अनुरोध है की आप मेरे वेतन में 2 हजार की वृद्धि करें वेतन में वृद्धि होने पर मैं हमेशा आपका आभारी रहूंगा|

आपका विश्वासी

नाम

पता

(पद का नाम)

दिनांक

हस्ताक्षर

सैंपल- 3: टीचर का वेतन बढ़ाने हेतु प्रमाण पत्र

सेवा में,

प्रबंधक,

मानव संसाधन विभाग,

(स्कूल का नाम)

(स्कूल का पता)

विषय: वेतन में वृद्धि से संबंध में

महाशय,

प्रिय में पिछले 2 सालो से इस विधालय में कार्य कर रहा हूँ और यह कार्य मैंने अपनी पूरी ईमानदारी एवं योग्यता के साथ किया है। पिछले 2 महीनों से मैं अतिरिक्त शिक्षण कार्य भी कर रहा हूं। और यह करने में तब तक करता रहूंगा जब तक कोई नया शिक्षक इस पद पर नहीं व्यतीत हो जाता है। हालांकि मुझे वर्तमान में xxxxx/- कितना वेतन प्राप्त हो रहा है। परंतु मैं चाहता हूं कि इस महंगाई के समय मुझे वेतन में वृद्धि प्राप्त हो सके।

अंत: आपसे अनुरोध है कि मेरी मासिक वेतन में लगभग ₹3000 की वृद्धि पर विचार करें इसके लिए मैं हमेशा आपका आभारी रहूंगा।

आपका विश्वासी,

(नाम)

(पद)

(पता)

(दिनांक)

Conclusion

 उम्मीद है की आपको हमारी पोस्ट  पसंद आई होगी, इस लेख के द्वारा आपको सैलरी बढ़ाने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें Salary Increment Letter के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी दी है।  इस पोस्ट को ध्यान पढ़ने के बाद आप  बड़ी ही आसानी से एप्लीकेशन लिख सकते है।