Government Bank List In India भारत के सरकारी बैंकों की सूची

Government Bank List In India- भारत के अधिकतर सभी नागरिक का किसी न किसी बैंक में खाता खुला होता है, क्योंकि अब आम आदमी को भी अपने स्वयं के खाते की आवश्यकता होती है | अब सरकार की ओर से लगातार नई-नई योजनाओं का आरम्भ किया जा रहा है, जिसके तहत देश के प्रत्यके नागरिक का अपना स्वयं का अकाउंट होना जरुरी होता है और वहीं अधिकांश लोग ऐसे होते है, जो अपनी बचत को सुरक्षित रखने के लिए किसी बैंक में अपना खाता ओपन कराते है |

Government Bank List In India

इसलिए यदि आपको भारत के बैंकों से Government Bank List In India सम्बंधित किसी भी प्रकार की कोई भी जानकारी प्राप्त करनी है, तो आपको इस Government Bank List In India लेख में भारत में कितने सरकारी बैंक है | देश का सबसे बड़ा बैंक | प्राइवेट बैंकों की सूची से Government Bank List In India सम्बंधित विस्तृत जानकारी प्रदान की जा रही है | 

List of All Bank Balance Check Missed Call

सरकारी बैंक किसे कहते है (What is Government Bank)

सरकारी बैंक या सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक वह बैंक है, जो सरकार के स्वामित्व में है,अर्थात जिसमें शेयर का 51 प्रतिशत से अधिक हिस्सा सरकार के पास रहता है। इन बैंको को आम बोल-चाल की भाषा में सरकारी बैंक (Sarkari Bank) कहते है | यह राज्य सरकार और केंद्र के स्वामित्व वाले सरकारी बैंक दोनों हो सकते हैं। उदाहरण के लिए, भारत का सबसे बड़ा सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक भारतीय स्टेट बैंक है, जिसमें 52% सरकारी हिस्सेदारी है।

वर्तमान समय में सरकरी बैंक की सूची (विलय के बाद ) 

क्र०स०  बैंक का नाममुख्यालय
1.पंजाब नेशनल बैंकनई दिल्ली
2.इंडियन बैंकचेन्नई
3.भारतीय स्टेट बैंकमुंबई
4.केनरा बैंकबैंगलोर
5.यूनियन बैंक ऑफ इंडियामुंबई
6.इंडियन ओवरसीज बैंकचेन्नई
7.यूको बैंककोलकाता
8.बैंक ऑफ महाराष्ट्रपुणे
9.पंजाब एंड सिंध बैंकनई दिल्ली
10.बैंक ऑफ इंडियामुंबई
11.सेंट्रल बैंक ऑफ इंडियामुंबई
12.बैंक ऑफ बड़ौदागुजरात

भारत में कितने सरकारी बैंक है (How many government bank in India) ? 

वर्तमान समय 2023 में भारत में कुल 12 सरकारी बैंकों उपलब्ध है, जिनके विषय में जानकारी इस प्रकार से है- 

पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) 

पंजाब नेशनल बैंक की शुरुआत प्रमुख रूप से 1894 में की गई थी | इस बैंक को शार्ट में पीएनबी बैंक भी कहा जाता है | पीएनबी में ओबीसी बैंक और यूनाइटेड बैंक का विलय हो गया था, जिसके पश्चात् इस बैंक में लगभग 18 लाख करोड़ रुपये  साथ यह बैंक भारत का दूसरा सबसे बड़ा सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक कहा जाने लगा है |

इन्डियन बैंक (Indian Bank) 

भारत में इंडियन बैंक को मुख्य रूप से 15 अगस्त 1907 को स्वदेशी आंदोलन के साथ स्थापित किया गया था | वर्तमान समय में इंडियन बैंक का मुख्यालय चेन्नई में स्थित है | 31 मार्च 2019 तक इस बैंक का कुल कारोबार 430,000 करोड़ (US $ 60 बिलियन) तक रहा है |  

भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) 

भारतीय स्टेट बैंक की शुरुआत लगभग 200 वर्ष पहले ही कर दी गई थी | इसलिए वर्तमान समय यह बैंक देश का सबसे बड़ा वाणिज्यिक बैंक कहा जाता है | स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में भारत सरकार की 50 प्रतिशत से भी अधिक हिस्सेदारी है। यहाँ भारत एक ऐसा प्रमुख बैंक है, जिसमें  बैंक जमा (Saving), लाभ (Benefits), शाखाओं (Branches), ग्राहकों (Customers), संपत्ति (Property) और कर्मचारियों के मामलों के कार्यों को तुरंत ही पूरा किया जाता है, जिसके लिए यह बैंक दूसरी बैंकों की तुलना में सबसे बड़ा माना जाता है |

केनरा बैंक (Canara Bank)

केनरा बैंक लगभग 100, वर्ष पुराना बैंक है | यह बैंक भारत का तीसरा सबसे बड़ा राष्ट्रीयकृत बैंक के रूप में जाना जाता है | केनरा बैंक का मुख्यालय बेंगलुरु में स्थित है | इस बैंक में 31 दिसंबर 2020 तक इसकी 10491 शाखाएं और 12973 एटीएम की सुविधाएं प्रदान की गई हैं |  

यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया (Union Bank of India)

भारत में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की शुरुआत 11 नवंबर 1919 को कर दी गई थी | यह बैंक को कार्य करते हुए 96 वर्ष हो रहे है | वहीं वर्तमान समय में यह बैंक देशभर में अपनी 4200 से अधिक शाखाओं के साथ अपनें ग्राहकों को सेवाएं प्रदान करने का काम कर रहा  है |  

इन्डियन ओवरसीज बैंक (Indian Overseas Bank) 

इंडियन ओवरसीज बैंक को प्रमुख रूप से वर्ष 1937 में श्री एम. सी. एम. चिदंबरम चेट्टियार द्वारा स्थापित किया गया था ।इस बैंक का मुख्यालय चेन्नई में स्थित है |  बैंक की सेवाओं में व्यक्तिगत बैंकिंग, कॉर्पोरेट बैंकिंग, एनआरआई खाते, मोबाइल बैंकिंग और इंटरनेट बैंकिंग सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है |

यूको बैंक (UCO Bank) 

यूको बैंक की शुरुआत वर्ष 1943 में कोलकाता में की गई थी | पहले इस बैंक को यूनाइटेड कमर्शियल बैंक के नाम से जाना जाता था, लेकिन अब वर्तमान में यह बैंक एक राष्ट्रीयकृत बैंक बन चुकी है |  

बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank of Maharashtra) 

बैंक ऑफ महाराष्ट्र पुणे शहर में स्थित इस बैंक की शुरुआत  वर्ष 1935 में कर दी गई थी | यह बैंक एक भारतीय बैंक के रूप में जानी जाती है, जिसकी शुरुआत प्रमुख रूप से 10 लाख रुपये की पूंजी के साथ की गई थी। वहीं इस बैंक का राष्ट्रीयकरण वर्ष 1969 में भारत सरकार द्वारा किया गया था |  

बैंक पीओ कैसे बने

पंजाब एंड सिंध बैंक (Punjab and Sind Bank) 

पंजाब एंड सिंध बैंक को 24 जून 1908 को भाई वीर सिंह, सर सुंदर सिंह मजीठा और सरदार तरलोचन सिंह द्वारा अमृतसर में स्थापित किया गया था | यह बैंक एक भारतीय राष्ट्रीयकृत बैंक के रूप में जानी जाती है।  

बैंक ऑफ इण्डिया (Bank of India) 

बैंक ऑफ इंडिया को 7 सितंबर, 1906 को मुंबई के प्रतिष्ठित व्यापारियों के एक समूह द्वारा स्थापित किया गया था | वर्तमान समय में, बैंक ऑफ इंडिया की भारत में 2609 शाखाएँ मौजूद हैं | 

सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया (Central Bank of India) 

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का मुख्यालय मुंबई में स्थित है | यह बैंक भारत के सबसे पुराने वाणिज्यिक बैंकों में से एक मानी जाती है, इस बैंक के संस्थापक सर सोराबजी पोखनावाला थे | भारत सरकार द्वारा इस बैंक की शुरुआत वर्ष 1969 में की गई थी | 

बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) 

बैंक ऑफ बड़ौदा को 20 जुलाई 1908 कोबड़ौदा के तत्कालीन महाराज सयाजीराव गायकवाड़ III के द्वारा स्थापित किया गया था | यह बैंक सबसे बैंकों में से एक है | इस बैंक की शुरुआत 10 लाख रुपये की पूंजी के साथ की गयी थी |  

बैंक में एप्लीकेशन कैसे लिखे

बैंकों का राष्ट्रीयकरण 2023 (Nationalization Banks List)

आधुनिक युग में बैंकिंग औपनिवेशिक काल (Colonial Period) में बैंक ऑफ हिंदुस्तान (Bank of Hindustan) की स्थापना के साथ शुरू हुई, जिसकी स्थापना वर्ष 1770 में हुई थी। स्वतंत्रता प्राप्ति के पश्चात भारत सरकार ने देश के आर्थिक विकास (Economic Development) में सुधार के लिए कई कदम उठाए और एक प्रमुख उन्होंने जो कदम उठाए वह अप्रैल 1935 में आरबीआई की स्थापना की गयी थी। बाद में वर्ष 1948 में आरबीआई अधिनियम की शर्तों के अंतर्गत उन्होंने बैंकों का राष्ट्रीयकरण करने का निर्णय लिया और फिर 1949 में नोटिस दिया।

स्वतंत्रता के बाद बैंकिंग क्षेत्र को भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा विनियमित किया जा रहा था, जो कि केंद्रीय प्राधिकरण है। इस समय तक केवल भारतीय स्टेट बैंक एक प्रमुख सरकारी बैंक था और शेष निजी स्वामित्व वाले थे। भारतीय अर्थव्यवस्था की आवश्यकता को पूरा करने के लिए 1969 और 1980 में बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया गया।

सरकारी बैंक की सूची ( विलय से पहले ) 

क्र०सं०बैंक का नामराष्ट्रीयकरण
1.आंध्रा बैंक (Andhra Bank)1980
2.इलाहाबाद बैंक (Allahabad Bank)1969
3.बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda)1969
4.बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India)1969
5.बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank of Maharashtra)1969
6.केनरा बैंक (Canara Bank)1969
7.सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank of India)1969
8.कॉर्पोरेशन बैंक (Corporation Bank)1980
9.देना बैंक (Dena Bank)1969
10.इंडियन बैंक (Indian Bank)1969
11.इंडियन ओवरसीज बैंक (Indian Overseas Bank)1969
12.ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (Oriental Bank of Commerce)1980
13.पंजाब एंड सिंध बैंक (Punjab & Sind Bank)1969
14.पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank)1969
15.भारतीय स्टेट बैंक (SBI)1955
16.सिंडीकेट बैंक (Syndicate Bank)1969
17.यूको बैंक (UCO Bank)1969
18.यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India)1969
19.यूनाइटेड बैंक ऑफ़ इण्डिया1969
20.विजया बैंक (Vijaya Bank)1969

एटीएम से पैसे कैसे निकाले जाते हैं ?

देश का सबसे बड़ा बैंक कौन सा है (Which is the largest Bank of the Country) ?

भारत में सबसे बड़े बैंक के रूप में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का नाम सबसे पहले लिया जाता है इस बैंक में कुल 528 बिलियन डॉलर का Assets है | एसबीआई में कुल 2,57,252 कर्मचारी कार्यत रहते  हैं | 

भारत में प्राइवेट बैंक की सूची 2023 

क्र०सं०बैंक का नामस्थापना वर्षमुख्यालय
1.ऐक्सिस बैंक1993मुंबई, महाराष्ट्र
2.बंधन बैंक2015कोलकाता, पश्चिम बंगाल
3.सीएसबी बैंक1920त्रिशूर, केरल
4.सिटी यूनियन बैंक१९०४कुंभकोणम, तमिल नाडु
5.डीसीबी बैंक1930मुंबई, महाराष्ट्र
6.धनलक्ष्मी बैंक1927त्रिशूर शहर, केरल
7.फेडरल बैंक1931अलुवा, कोच्चि
8.एचडीएफसी बैंक1994मुंबई, महाराष्ट्र
9.आईसीआईसीआई बैंक1994मुंबई, महाराष्ट्र
10.आईडीबीआई बैंक1964मुंबई, महाराष्ट्र
11.आईडीएफसी फर्स्ट बैंक2015मुंबई, महाराष्ट्र
12.इंडसइंड बैंक1994पुणे, महाराष्ट्र
13.जम्मू और कश्मीर बैंक1938श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर
14.कर्नाटक बैंक1924मंगलुरु, कर्नाटक
15.करूर वैश्य बैंक1996करूर, तमिल नाडु
16.कोटक महिंद्रा बैंक2003मुंबई, महाराष्ट्र
17.नैनीताल बैंक1922नैनीताल, उत्तराखंड
18.आरबीएल बैंक1943मुंबई, महाराष्ट्र
19.साउथ इंडियन बैंक1929त्रिशूर, केरल
20.तमिलनाडु मर्केंटाइल बैंक1921तूतीकोरिन, तमिलनाडु
21.यस बैंक2004मुंबई, महाराष्ट्र

UPI 123 Pay क्या है ?