Nrega Payment List Check – नरेगा पेमेंट लिस्ट ऑनलाइन चेक कैसे करें

Nrega Payment List Check महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) भारत सरकार द्वारा संचालित एक योजना है, जो पूरे भारत में इस प्रकार लागू होती है कि सभी नरेगा जॉब कार्ड धारकों को एक वित्तीय वर्ष में 100 दिनों के रोजगार की गारंटी दी जाती है। और इसके अंतर्गत जो भी कार्य किया जाता है उसका पैसा सीधे कार्ड धारक के बैंक खाते में जमा कर दिया जाता है, लेकिन बहुत से ऐसे जॉब कार्ड धारक हैं जिन्हें यह नहीं पता होता है कि वे नरेगा पेमेंट लिस्ट ऑनलाइन भी चेक कर सकते हैं।

आपको बता दें कि भारत सरकार के अधीन ग्रामीण विकास मंत्रालय ने मनरेगा योजना से संबंधित सेवाओं के लिए एक वेबसाइट लॉन्च की है, जिसके माध्यम से कोई भी जॉब कार्ड धारक अपनी सूची आसानी से देख सकता है और इसमें वह मनरेगा का भुगतान भी देख सकता है। Nrega Payment List Check से जुड़ी सभी जानकारी को प्राप्त करने के लिए आपको इस Nrega Payment List Check लेख को अंत तक पढ़ना होगा.

Senior Citizen Saving Scheme 

महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम(MNREGA) क्या है

महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (एमएनआरईजी) भारत सरकार की ओर से एक रोजगार गारंटी योजना है, जो कि 7 सितंबर 2005 को अधिनियमित की गई थी। इस योजना के अंतर्गत, किसी भी ग्रामीण परिवार के लोगों को प्रति वित्तीय वर्ष में 100 दिन का रोजगार प्रदान किया जाता है, जिसकी न्यूनतम मजदूरी ₹220 निर्धारित की गई है। यह योजना 2 फरवरी 2006 को 200 जिलों में शुरू की गई थी और बाद में 2007 में 130 अन्य जिलों में विस्तारित की गई थी। 1 अप्रैल 2008 को यह पूरे भारत में लागू किया गया। आज भी इस योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब और निर्धन परिवारों के लोगों को रोजगार प्रदान किया जाता है।

शौचालय योजना ऑनलाइन फॉर्म

Nrega Payment List 2022

नरेगा योजना के अंतर्गत किसी भी ग्रामीण परिवार को एक वित्तीय वर्ष में कम से कम 100 दिन का रोजगार प्रदान किया जाता है, जिसके लिए उन्हें न्यूनतम मजदूरी के तौर पर ₹220 मिलता है। यह राशि सीधे उनके बैंक खाते में ट्रांसफर की जाती है। हालांकि, बहुत से ग्रामीणों को यह पता नहीं चलता कि उनकी राशि उनके खाते में आई है या नहीं, और कब आएगी। इसलिए, भारत सरकार ने नरेगा की आधिकारिक वेबसाइट लॉन्च की है, जिसके माध्यम से ग्रामीण आसानी से अपनी भुगतान की सूची (Payment List) देख सकते हैं। वेबसाइट पर उन्हें अपने खाते में हुई राशि के बारे में सभी जानकारी मिलेगी। नीचे दिए गए तरीके का उपयोग करके वे इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं.

बैंक लोन बंद करने के लिए एप्लीकेशन हिन्दी मे

नरेगा(NREGA) पेमेंट लिस्ट कैसे चेक करें

यदि आप नरेगा की पेमेंट लिस्ट 2022 चेक करना चाहते हैं तो निम्नलिखित हम आपको उसका तरीका बताने जा रहे हैं जिसके माध्यम से आप आसानी से अपनी Payment List को देख सकते हैं।

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन में नरेगा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • जिसके बाद आप वेबसाइट के मुख्य पेज पर पहुंच जाएंगे जहां पर आपको भारत के सभी राज्यों के नाम दर्शाए जाएंगे जिसमें से आपको अपने ‘State के नाम पर Select कर देना होगा।
  • जैसे ही आप अपने राज्य का नाम सिलेक्ट करेंगे आपके सामने राज्य के सभी जिलों की सूची आ जाएगी जिसमें से आपको अपने ‘District का नाम Select करना होगा।
  • उसके बाद आप जैसे ही अपने जिले का नाम से करेंगे आपके सामने उक्त जिले के सभी ब्लॉक का नाम दर्शाया जाएगा जिसमें से आपको अपने ‘Block के नाम को Select कर देना होगा।
  • जहां पर आपके सामने सभी ग्राम पंचायत का नाम आ जाएगा उसमें से आपको अपने ‘Gram Panchayat के नाम को चुनना होगा।
  • जैसे ही आप अपने ग्राम पंचायत को चुनेंगे उसके बाद आपको कुछ अन्य विकल्प दिखाई देंगे जिसमें आपको Consolidated Report of Payment to Worker के Option पर Click कर देना होगा।
  • जिसके बाद आपकी ग्राम पंचायत में सभी जॉब कार्ड धारक का नाम का Payment आदि की List सामने दिखाई देने लगेगी जिसमें से आप आसानी से अपना Payment List Check कर सकेंगे।
  • फिर उसके बाद आपको अपनी पेमेंट कितनी आई है और कब आई है इसकी जानकारी जानना है तो उसके लिए आपको अपने नाम के सामने कार्य के Option पर Click कर देना होगा जिसके बाद आपकी प्रतिदिन मजदूरी कुल उपस्थिति कुल कितना पैसा जमा है यह सभी जानकारी आपके सामने दर्शा दी जाएगी।

Salary Increment Letter

हेल्पलाइन नंबर (Contact Number)

मनरेगा पेमेंट लिस्ट से जुड़ी किसी भी तरह की जानकारी को जानने के लिए या किसी तरह की समस्या का समाधान पाने के लिए आप दिए गए Contact Number का सहारा ले सकते है | यहाँ पर आपको मनरेगा से जुड़े अधिकारियो के नंबर और Email ID बताई जा रही है, जिसकी मदद से आप अपनी शिकायत या समस्या का समाधान पा सकते है:- संपर्क सूत्र इस प्रकार है:-

नामपदफ़ोन नंबरई-मेल आईडी
ShriRohit KumarJoint Secretary23383553jsppm-mord@nic.in
ShriJaswant Singh ChauhanPPS23383553js.chauhan@nic.in
ShriDharamvirJhaDirector (RE-III & V)23385951dharmvir.jha@gov.in
Shri A. P. SinghJoint Director (RE-II, IV & VII)23384399amrendra.singh@nic.in
Shri Sanjay KumarDS (RE-I & VIII)——sanjay.kumar67@nic.in
ShriU.K.NairDS (RE-VI)24653278uk.nair64@gov.in
Smt. SonaliDuttaUS (RE-III & V)23382406sonali.dutta @nic.in
SmtSnehLataUS (RE-VI)23388770sneh.lata71@nic.in
Shri Deep ShekharSinghalUS (RE-V & DDO, MGNREGA)23073187deepshekhar.singhal@gov.in
ShriPallav Kumar ChittejAssistant Director23389431pallav.chittej@gov.in
ShriChinaswamyAssistant Director23388770chinnaswamy.r67@gov.in
Ms. HimanshiAssistant Director———–himanshi.97@gov.in
Shri Chand RamSO (RE-III)23386590chandram.25@nic.in
Shri R.S. DagarSO (RE-VI & VII)23387118rs.dagar@nic.in
ShriMukesh Kumar GautamEO (RE-VI)23386412mukesh.gautam@nic.in
ShriSurjan SinghSO (RE-VII)23384772surjan1805@gmail.com

Conclusion

आज उपरोक्त लेख के माध्यम से हमने आपको विस्तार से यह बताने का प्रयास किया है कि नरेगा भुगतान सूची ऑनलाइन कैसे चेक करें, इसके साथ ही हमने नरेगा के बारे में कुछ जानकारी भी साझा की है। यह भारत सरकार द्वारा चलाई जाने वाली सबसे अच्छी योजनाओं में से एक है। जिसके द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले गरीब और जरूरतमंद परिवारों को एक वित्तीय वर्ष में न्यूनतम 100 दिन की गारंटी दी जाती है। हमें उम्मीद है कि उपरोक्त लेख आपको काफी पसंद आया होगा।