बैंक लोन बंद करने के लिए एप्लीकेशन हिन्दी मे- One Time Settlement Application Format

महंगाई के इस दौर में हर कार्य करना काफी मुश्किल है। चाहें वह उच्च शिक्षा प्राप्त करना हो, विवाह करना हो, घर बनाना हो आदि। इन सभी कार्य को करने के लिए अक्सर गरीब व्यक्ति लोन लेते है। शुरुआत में तो हम लोन ले लेते है।  परन्तु काफी बार हमारी परिस्तिथि और ज़्यादा ख़राब हो जाती है। जिस कारण हम लोन जल्द नहीं उत्तार पाते है। तो अगर आप अपना लोन बंद करना चाहते है। तो आप बैंक लोन बंद करने के लिए एप्लीकेशन लिख सकते है। ताकि आपका लोन बंद हो जाए।

तो आप One Time Settlement Applicationin Hindi कैसे लिखेंगे इससे जुड़ी जानकारी आज हम आपको देने वाले है। तो यदि आप अपना लोन बंद करवाना चाहते है तो यह लेख आपके लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाला है। इस लेख के माध्यम से हम आपको बैंक लोन बंद करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखेंगे के साथ अन्य कई जानकारी । तो चलिए आगे बढ़ते है।

बैंक में एप्लीकेशन कैसे लिखे

One Time Settlement Application

यदि हमने किसी कारण से लोन लिया है। तो आपको उससे समय  पर उतारना अनिवार्य होता है। यदि अपनी आर्थिक समस्या के कारण लोन नहीं उतार पाए। तो आपको एकमुश्त भुगतान करने की आवश्यकता पड़ जाती है। आप बैंक लोन बंद करने के लिए एप्लीकेशन बैंक मैनेजर को लिखेंगे। जिसमे आप अपने लोन से जुड़ी जानकारी देंगे। साथ ही आप लोन क्यों बंद करना चाहते है आदि जानकारी देंगे। तो उसके बाद ही बैंक के द्वारा आपका One Time Settlement Application स्वीकार किया जाता है। तब जाकर आपके बैंक लोन को पेमेंट करने के बाद ही बंद किया जाता है। इन सारी प्रक्रिया को करके जब आप अपने लोन को पूर्ण रूप से चुका देते हैं। तो आप किस प्रकार से एप्लीकेशन लिखेंगे उसके बारे में जानते है।

बैंक में लोन बंद करने का कारण

बैंक में लोन बंद करने के यदि निम्नलिखित कारण है। तभी आपकी एप्लीकेशन स्वीकार की जाएगी। वह कारण कुछ इस प्रकार है:-

  • यदि हमारी नौकरी किसी कारण से छूट जाते है। जिसके बाद हम लिए गए लोन को नहीं चुका पाते है। तब भी हम Application लिखकर बैंक मैनेजर को  दें सकते है।    
  • बैंक की ब्याज दर अधिक हो जाने के कारण बैंक में जाकर एक Application लिख कर लोन का सेटलमेंट भी किया जाता है। जिससे एकमुश्त राशि जमा करके कुछ रियायत भी बैंक के द्वारा आपको प्रदान कर दी जाती है।
  • कभी भी किसी भी व्यक्ति जब हम बैंक से लोन ले लेते हैं तो ऐसे में हमें एकमुश्त राशि जमा करने के लिए रुपयों का प्रबंध हो जाता है। जिससे हम एप्लीकेशन लिख कर एक बार में ही सारा भुगतान कर देते हैं। उस परिस्थिति में बैंक के द्वारा ब्याज में कुछ छूट भी प्राप्त हो जाती है। जिससे सेटलमेंट हो जाता है।

सैलरी बढ़ाने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे

One Time Settlement Application Kaise Likhen

आप किस तरह से एप्लीकेशन लिखेंगे। उसके लिए हमने आपको नीचे एक्साम्प्ले दिए है। जिसको पढ़कर आप आसानी से एप्लीकेशन लिख सकते है। जोकि इस प्रकार है:-

Sample No.1

सेवा में,

शाखा प्रबंधक

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया

हजरतगंज,लखनऊ

विषय: शैक्षिक ऋण की किश्त ना दे पाने पर लोन खाता बंद करने हेतु प्रार्थना पत्र

महोदय जी,

मैं मिताली  लोखंडे आपके बैंक का लोन खाता धारक हूं। जिसका लोन नंबर 4567852889 है और मैंने वर्ष 2019 में एमबीए की पढ़ाई करने हेतु ₹300000 का ऋण आपके बैंक से लिया था। पढ़ाई पूरी हो जाने के बाद मैंने एक कंपनी में नौकरी भी की और तकरीबन 10 महीने तक मैंने समय पर किस्त का भुगतान भी किया है, लेकिन कंपनी के बंद हो जाने पर मेरी नौकरी भी चली गई और ऐसे में मैं दूसरी नौकरी की तलाश भी कर रही हूं। यानि इस समय मेरे पास कोई दूसरा रोज़गार नहीं है। लेकिन वित्तीय संकट होने के कारण मैं पिछले 2 महीने से Loan चुका पाने में असमर्थ हूं, ऐसे में आपके बैंक के द्वारा मुझे ऋण चुकाने का नोटिस भी आया है। जिससे मैं काफी ज्यादा चिंतित हो गई हूँ। 

आप श्रीमान जी से मेरा विनम्र अनुरोध है कि मेरी दैनिक स्थिति को देखकर ऋण के भुगतान करने में छूट प्रदान करें और मैं आपसे वन टाइम सेटेलमेंट की भी उम्मीद रखती हूं। जिससे मैं एक बार में छूट के साथ किस्त की सारी रकम जमा कर सकूं।

प्रार्थी आपका सदा आभारी रहेगा!

सधन्यवाद

आपका विश्वासी

नाम:मिताली  लोखंडे

पता:आलमबाग,लखनऊ

मो०:976××××254

दिनांक:2/07 /2024

Sample No.2

सेवा में,

श्रीमान शाखा प्रबंधक

पंजाब नेशनल बैंक

लहुराबीर,वाराणसी

विषय :नौकरी छूट जाने पर लोन खाता बंद करने हेतु प्रार्थना पत्र

महोदय जी,

सविनय निवेदन करता हूं कि मैं विपुल कुमार वर्तमान समय में आपके बैंक पंजाब नेशनल बैंक में एक ऋण खाता धारक हूं। जो कि मेरा खाता संख्या 46001××××8567 है और मैंने अप्रैल 2020 में चार लाख का होम लोन आपके बैंक के द्वारा लिया था, परंतु कुछ विकट परिस्थितियों के कारण मैं पिछले तीन चार महीने से बैंक की किश्त चुका पाने में असमर्थ रहा हूं जिसके पीछे मेरा मुख्य कारण मेरी नौकरी छूट जाना है ऐसे में मैंने अपना बैंक लोन खाता बंद करने का फैसला किया है।

आप श्रीमान जी से विनम्र अनुरोध है की ऐसी विकट परिस्थिति में मेरा लोन खाता बंद करके वन टाइम सेटलमेंट करने के लिए अनुमति दें। जिसमें मैं उक्त राशि को ब्याज सहित एक बार में भुगतान करके खाता बंद कर सकूं प्रार्थी आपका सदा आभारी रहेगा।

धन्यवाद!

नाम:विपुल कुमार 

पता:S 16/56-E अमनपुरी, सारनाथ वाराणसी

मो०:985××××637

दिनांक:2/05 /2024

Conclusion

उम्मीद है की हमारे पाठकों को One Time Settlement Application Kaise Likhen से जुड़ी जानकारी पसंद आई होगी। यदि आपका इस विषय से जुड़ा कोई प्रश्न है। तो आप कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है।

बैंक से लोन कैसे प्राप्त करें