बैंक में एप्लीकेशन कैसे लिखे: Bank Application In Hindi, सभी बैंक एप्लीकेशन हिंदी में

आज के इस लेख के माध्यम से हम आपको Bank Application in Hindi कैसे लिख सकते है के बारे में बताएंगे। क्यूंकि सभी का इस समय बैंक में खाता होता है। अब कोई भी पैसा घर पर या ज़मीन के नीचे नहीं रखता है। बैंक में पैसा रखना काफी सुरक्षित है, क्यूंकि फिर सभी ज़िम्मेदारी बैंक वालो की हो जाती है। परन्तु आपको समय समय पर अपने खाते की जानकारी प्राप्त करती रहनी चाहिए। तो काफी बार ऐसी समस्याएं आती है। जिनके लिए हमको एप्लीकेशन लिखनी पड़ती है, और हर बार आपको मदद के लिए कोई मिल जाए ऐसा ज़रूरी भी नहीं है। इस लिए आपको बैंक एप्लीकेशन खुद लिखनी आनी चाहिए।

आज हमने आपको बैंक एप्लीकेशन हिंदी में काफी सारे एक्साम्प्ल दिए है। जिनको देख कर आप आसानी से खुद अपनी बैंक से जुड़ी समस्याओं को हल कर सकते है। तो आइए जानते हैं कि Bank Application कैसे लिखते हैं

भारत के सरकारी बैंकों की सूची 

Bank Application in Hindi

बैंक एप्लीकेशन में सबसे पहले तो आपको यही पता होना चाहिए कि आप किस विषय पर एप्लीकेशन लिख रहे हैं,कि आपकी समस्या क्या है जिसका समाधान प्राप्त करने के लिए अपने बैंक को एप्लीकेशन लिखी है। एप्लीकेशन मैं आपको अपने कार्य संबंधित सभी आवश्यक जानकारी जैसे कि अपना नाम  मोबाइल नंबर आदि बतानी होती है। आप बैंक एप्लीकेशन बहुत से कार्यों के लिए लिख सकते हैं। एप्लीकेशन लिखने के बाद आपको बैंक के अधिकारी को अपने एप्लीकेशन जमा कर देनी होती है। इसके कुछ समय के बाद आपकी Bank Application को मंजूरी मिल आपकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा।

सभी बैंक के एप्लीकेशन हिंदी

हमारे देश में बहुत से ऐसे बैंक है। जिससे लाखों करोड़ों ग्राहक जुड़े हुए हैं, क्योंकि बैंक उनके पैसे रखने के साथ-साथ ग्राहकों को अन्य बहुत से सेवाएं प्रदान करता है। इस कारण अब हर व्यक्ति अपना बैंक खाता जरूर खुलवा रहा है। काफी बार ऐसा हो जाता है कि हमें बैंक एप्लीकेशन लिखनी पड़ती है। जिसमें हम अपनी समस्या संबंधित बातों को लिखते हैं। आपको Bank Application लिखते हुए यह ध्यान में रखना होगा की आप अपनी एप्लीकेशन ज़्यादा न खींचे। आप अपनी एप्लीकेशन कम शब्दों में कम शब्दों में लिखे। ताकि कर्मचारियों को पढ़ने में ज्यादा समय ना लगे और वह आपकी समस्या को जल्द से जल्द समझ भी जाए। आप जिस भी बैंक के ग्राहक हैं या अन्य बैंक की सेवा को प्राप्त करना चाहते हैं। तो अपनी एप्लीकेशन लिख सकते हैं। इसके बारे में हमने आपको नीचे कुछ उदाहरण दिए है।

बैंक में नया बैंक अकाउंट खोलने हेतु आवेदन

अगर आप किसी बैंक में एक नया खाता खुलवाना चाहते हैं। तो उसके लिए आपको एप्लीकेशन लिखनी होगी। इसके बारे में हमने आपको नीचे बताया है। जो कि इस प्रकार है:-

सेवा में,

श्रीमान शाखा प्रबंधक

बैंक का नाम

बैंक शाखा का नाम व पता

विषय : एक नए बैंक खाता खोलने हेतु आवेदन/नया बैंक अकाउंट खोलने हेतु आवेदन कैसे करे। 

महोदय जी,

सविनय निवेदन इस प्रकार है कि मैं (अपना नाम) आपके बैंक में अपना अकाउंट / बैंक खाता खुलवाना चाहती हूँ। ताकि में आसानीपूर्वक आपके द्वारा दी जाने वाली विभिन्न सेवाओं का लाभ ले सकूँ। मैं नया बैंक खाता खुलवा के लिए लगने वाले सभी ज़रूरी दस्तावेज़ को में अपने आवेदन फॉर्म के साथ अटैच कर रही हूँ। 

आपसे निवेदन है कि मेरा बैंक खाता जल्द से जल्द खुलवाने का कष्ट करें। मे आपकी आभारी रहूंगा।

धन्यवाद !

दिनांक

आपका नाम

(हस्ताक्षर)

मोबाइल नंबर

आपका पता

बैंक खाते में मोबाइल नंबर पंजीकरण करवाना

अगर आप अपने बैंक खाते से अपना मोबाइल नंबर जोड़ना चाहते है तो उसके लिए आपको इस तरीके से एप्लीकेशन लिखना होगा जो कुछ यूँ है:-

सेवा में ,

श्रीमान शाखा प्रबंधक

बैंक का नाम

बैंक शाखा का नाम व पता

विषय : बैंक खाते में मोबाइल नंबर पंजीकरण हेतु आवेदन पत्र / एप्लीकेशन

महोदय ,

सविनय निवेदन है कि मैं (आपका नाम) आप के बैंक में एक खाता धारक हूँ। मुझे अपने बैंक खाते के साथ अपना मोबाइल नंबर को पंजीकरण करवाना है। जिससे मैं मोबाइल के माध्यम से मिलने वाली बैंक संबंधी सुविधाओं का लाभ में आसानी से प्राप्त कर सकूं। मेरा बैंक खाता नंबर (बैंक खाता नंबर दर्ज करें) ये है। इस बैंक खाते के साथ मुझे अपना मोबाइल नंबर – 1234567890 (अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें) पंजीकृत करना है।

आपसे निवेदन है कि मेरे बैंक अकाउंट के साथ यहाँ दिए गए मोबाइल नंबर को पंजीकृत करने का कष्ट करें।  

धन्यवाद !

दिनांक :

आपका नाम :

(हस्ताक्षर) :

खाता संख्या :

मोबाइल नंबर :

आपका पता :

बैंक अकाउंट दूसरे ब्रांच में ट्रांसफर करवाने हेतु आवेदन

सेवा में ,

श्रीमान शाखा प्रबंधक

बैंक का नाम

बैंक शाखा का नाम व पता

विषय : बैंक खाते को दूसरी शाखा में स्थानांतरित करना हेतु

महोदय जी ,

सविनय निवेदन है कि मेरा नाम (आपका नाम) है। मेरा आप के बैंक में खाता / अकाउंट है। जिसकी खाता संख्या – (अपने बैंक अकाउंट का नम्बर डालें) है। मैं पिछले कुछ वर्षों से इस बैंक खाते का इस्तेमाल कर रहा हूँ। परन्तु अब मुझे देहरादून में शिफ्ट होना पड़ा है और यहाँ मुझे बैंक की कई सुविधाएं जैसे नई पासबुक मिलने आदि मिलने में समस्या हो रही है।

इस कारण मेरा खाता ( बैंक अकाउंट) दूसरी बैंक शाखा में होना बताया गया है। इसलिए मैं अपना अकाउंट पुरानी बैंक शाखा (पुरानी बैंक शाखा का नाम व पता डालें) से नयी बैंक शाखा में ट्रांसफर कराना चाहता हूँ। जिससे मैं नियमित और निर्बाधित तौर पर बैंक की सभी सुविधाओं का लाभ पहले की तरह ही उठा सकूं।

आप से निवेदन है कि मेरे बैंक अकाउंट को यहाँ दी गयी शाखा (नयी शाखा का नाम और पता) में ट्रांसफर करने का कष्ट करें। इसके लिए मैं आपका आभारी रहूंगा।

धन्यवाद !

दिनांक :

आपका नाम :

(हस्ताक्षर) :

खाता संख्या :

मोबाइल नंबर :

आपका पता :

गलत बैंक खाते में पैसे चले जाने पर पैसे वापसी के लिए आवेदन पत्र

काफी बार ऐसा होता है कि हमारे पैसे गलत बैंक खाते में चले जाते हैं। जिसको हमें निकलवाने की आवश्यकता पड़ती है। तो गलत बैंक खाते में पैसे चले जाने पर पैसे वापसी लेने के लिए आपको एप्लीकेशन लिखनी होती है। एप्लीकेशन कैसे लिखती है उसके बारे में हमने आपको नीचे बताया है।

सेवा में

श्रीमान शाखा प्रबंधक

बैंक का नाम

बैंक शाखा का नाम और पूरा पता

विषय : गलत खाते में रूपए ट्रांसफर होने के बाद वापस प्राप्त करने हेतु आवेदन

महोदय ,

सविनय निवेदन है कि मेरा नाम (अपना नाम लिखें) है और मैं आप के बैंक में खाताधारक हूँ। मेरा अकाउंट नंबर – (अपने बैंक खाते का नंबर दर्ज करें) है। गलती से मैंने पैसे ट्रांसफर करते समय गलत बैंक खाता नम्बर (संबंधित बैंक खाता नंबर) दर्ज कर दिया है। जिसके चलते रूपए दुसरे बैंक खाते में चले गए हैं। आप से निवेदन है कि आप इन पैसों को वापस मेरे बैंक खाते में ट्रांसफर करने का कष्ट करें। इसके लिए आप का सदैव आभारी रहूँगा।

धन्यवाद

दिनांक

आपका नाम

(हस्ताक्षर)

खाता नम्बर

मोबाइल नंबर

आपका पता

आज के इस लेख के माध्यम से हमने आपको Bank Application in Hindi से जुड़ी जानकारी दी है। हम उम्मीद करते है की आपको यह लेख पसंद आया होगा। यदि आपका इस विषय बैंक एप्लीकेशन हिंदी में से जुड़ा कोई प्रश्न है। तो आप कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है। हम एवं हमारे टीम सदैव अपने पाठकों की सेवा हेतु तत्पर है।

बैंक से लोन कैसे प्राप्त करें

Bank Application in Hindi से जुड़े प्रश्न

बैंक एप्लीकेशन हिंदी में कैसे लिखे?

हमने आपको ऊपर काफी एक्साम्प्ले दिए है ,जिनको पढ़कर आप आसानी से अपनी एप्लीकेशन लिख सकते है। 

बैंक एप्लीकेशन लिखते हुए किन बातो का ध्यान रखें?

जब भी आप बैंक को एप्लीकेशन लिखें। तो आप केवक अपनी ज़रूरी बात ही लिखें यानि कम शब्दों में अपनी समस्या बताए और नाम पता मोबाइल नंबर आदि ध्यानपूर्वक दर्ज करें।

बैंक में खाता बंद कराने के लिए क्या करें ?

यदि आप बैंक में अपना खाता बंद कराना चाहते हैं। तो आप को इस के लिए बैंक के नाम एक एप्लीकेशन लिखनी होगी। जिसमें आप अपने नाम और बैंक खाता संख्या को बताते हुए अपने खाते को बंद करवा सकते है।

पंजाब नेशनल बैंक बैलेंस चेक करने केआसान तरीके