पंजाब नेशनल बैंक बैलेंस चेक करने केआसान तरीके : PNB Balance Enquiry Number क्या है,

वर्तमान समय के साथ- साथ Technology इतनी विकसित हो चुकी है कि अब हमे बैंक जाकर अपना बैंक बैलेंस चेक करने की बिलकुल भी आवश्यकता नहीं है। बल्कि हम अपने फोन के माध्यम से डायरेक्ट अपने बैंक अकाउंट से पेमेंट को चेक भी कर सकते है, और आवश्यकता होने पर निकल भी सकते है। तो इसलिए आज हम आपको बताएंगे कि आप अपने स्मार्टफोन की मदद से अपना PNB Bank Balance Check कर सकते हैं।

Page Layout Kya Hai

यदि आपका अकाउंट पीएनबी (PNB) में है तो पंजाब नेशनल बैंक अपने ग्राहकों को कई प्रकार की बैंकिंग सुविधाएं प्रदान करता है, जिसकी मदद से आप अपना अकाउंट में बैलेंस चेक करने, पैसे ट्रांसफर करने जैसी कई सारी सुविधाओं का फायदा उठा सकते हैं। इस लेख में हम आपको PNB अकाउंट बैलेंस चेक (PNB Account Balance Check) करने का कुछ तरीके बताएंगे। इसलिए आप हमारे आर्टिकल को अंत तक ज़रूर पढ़े।

Punjab National Bank Account Balance Check

निम्नलिखित तरीकों की मदद से पंजाब नेशनल बैंक के कस्टमर्स अपना अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते हैं, ये तरीके निम्न है –

  • मिस्ड कॉल के ज़रिए PNB अकाउंट बैलेंस चेक करें
  • SMS/Message की मदद से PNB का Bank Balance कैसे चेक करें
  • इंटरनेट बैंकिंग के ज़रिए PNB अकाउंट बैलेंस चेक करें
  • PNB ATM
  • PNB टोल-फ्री नंबर

मिस्ड कॉल के ज़रिए PNB अकाउंट बैलेंस चेक करें

आपको PNB अकाउंट बैलेंस चेक करने के लिए नीचे दिए गए नंबर पर मिस्ड कॉल दें –

1800 180 2223 (टोल फ्री)
0120-2303090

  • मिस्ड कॉल के ज़रिए अकाउंट बैलेंस चेक करने के लिए नीचे दी गई बातों का ध्यान रखें।
  • बैंक के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से मिस्ड कॉल दें।
  • कस्टमर्स बैंक के अपने निकटतम ब्रांच जाकर अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर कर सकते हैं।
  • उन्हें उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर PNB की ओर से एक SMS मिलेगा जिसमें उनके अकाउंट बैलेंस (सेविंग अकाउंट, करंट अकाउंट, कैश क्रेडिट और ओवरड्राफ्ट) आदि की जानकारी दी जाएगी।

Punjab National Bank महत्वपूर्ण नंबर

PNB Balance Check Number1800 180 2223
PNB Balance Check SMS Number0120-2303090/ 9880654321/ 5607040
PNB Balance Toll Free Number1800 180 2223
PNB Balance Customer Care Number1800 180 2223

SMS/Message की मदद से PNB का Bank Balance कैसे चेक करें

  • यदि आप PNB Bank Balance के कस्टमर है तो आप एक मैसेज करके अपने बैंक बैलेंस की जानकारी को आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।
  • बैलेंस जानने के लिए आप अपने मैसेज बॉक्स में जाए और “BALAccount Number” लिखकर 5607040 नंबर पर मैसेज भेज दे।
  • जैसे ही आप मैसेज भेजेंगे बैंक की तरफ से आपको अपके बैंक बैलेंस की जानकारी s.m.s. के जरिए भेज दी जाएगी।

इंटरनेट बैंकिंग के ज़रिए PNB अकाउंट बैलेंस चेक करें

  • पंजाब नेशनल बैंक अपने ग्राहकों को नेट बैंकिंग सुविधा प्रदान करता है।
  • नेट बैंकिंग के ज़रिए PNB अकाउंट बैलेंस जानने के लिए आप नेटबैंकिंग में लॉगिन करने के बाद ‘Account Summary’ पर क्लिक करें।
  • अकाउंट होल्डर्स को केवल PNB नेट बैंकिंग पोर्टल में जाना होगा > “Other Services” पर क्लिक करें > उसके बाद “Service Requests” पर क्लिक करें
  • फिर ‘New Requests’ पर क्लिक करें > “Email Statement Registration” पर क्लिक करें।
  • अकाउंट होल्डर अपनी निकटतम PNB शाखा पर भी जा सकते हैं, उनसे 1800 180 2222 या 1800 103 2222 पर संपर्क कर सकते हैं या फिर रजिस्टर्ड SMS नंबर पर ESTMT स्पेस PNB खाते के आखिरी 4 नम्बर स्पेस Email ID को 9264092640 or 5607040 पर रजिस्टर्ड नम्बर से भेजें।

PNB ATM

पंजाब नेशनल बैंक के अकाउंट होल्डर्स अपने बैंक बैलेंस को तुरंत जानने के लिए नज़दीकी PNB ATM या किसी अन्य बैंक के ATM पर जा सकते हैं। ATM से बैलेंस जानने का तरीका नीचे बताया जा रहा है –

  • निकटतम ATM पर जाएं और कार्ड स्वाइप करें
  • 4 अंकों का अपना ATM पिन दर्ज करें
  • “BALANCE ENQUIRY” ऑप्शन चुनें
  • PNB ATM अकाउंट बैलेंस दिखाएगा और साथ ही एक पर्ची भी प्रदान करेगा

PNB टोल-फ्री नंबर

PNB अकाउंट होल्डर्स बैलेंस इनक्वायरी के लिए नीचे दिए गए टोल-फ्री नंबर पर भी कॉल कर सकते हैं –

1800 180 2222
अपना पीएनबी अकाउंट बैलेंस जानने (PNB Balance Enquiry) के लिए, खाताधारकों को 18001802222 पर कॉल करना होगा, एक भाषा का चयन करना होगा और IVR निर्देशों का पालन करना होगा।