हमारे देश की जनसँख्या का एक बड़ा वर्ग ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करते है और यहाँ के अधिकांश लोग शौच क्रिया के लिए प्रतिदिन बाहर खुले में जाते है | जिसके कारण वह विभिन्न प्रकार की बीमारियो की चपेट में आने के साथ ही वातावरण को प्रदूषित करते है | इस समस्या के समाधान हेतु केंद्र सरकार द्वारा 2 अक्टूबर 2014 को प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत मिशन को लांच किया था | इस मिशन के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में आर्थिक रूप से कमजोर नागरिकों के परिवारों कोशौचालय निर्माणके लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही है, ताकि वह अपने घरों में शौचालय का निर्माण करवा सके |

स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत जिन लोगो नें अपने घरो में शौचालय निर्माण हेतु आवेदन किया है, अब वह शौचालय सूची में अपनें नाम को ऑनलाइन देख सकते है| इसके अलावा वह ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते है | शौचालय योजना ऑनलाइन आवेदन करनें के साथ ही आपको यहाँ शौचालय सूची में अपना नाम देखनें के बारें में जानकारी प्रदान की जा रही है, तो आईये जानते है, शौचालय योजना लिस्ट में नाम कैसे देखें |
प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत मिशन अभियान क्या है (Prime Minister Swachh Bharat Mission Abhiyan)
स्वच्छ भारत मिशन अभियान के अंतर्गत सरकार द्वारा देश के शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करनें वाले निर्धन परिवारों को निशुल्क शौचालय बनवाने की सुविधा प्रदान की जा रही है। इस मिशन के अंतर्गत लोगो को शौचालय निर्माण के लिए 12 हजार रुपये की वित्तीय सहायता सरकार की तरफ से प्रदान की जाती है | आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि वर्ष 2014 से लेकर अभी तक देश में लगभग 11 करोड़ से अधिक शौचालय का निर्माण किया जा चुका है |
हालाँकि सरकार द्वारा इसके लिए लगातार आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है | देश में आभी भी कुछ ऐसे परिवार, जिन्होंने प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत शौचालय निर्माण के लिए आवेदन कर चुके है, परन्तु किसी करणवश वह इस योजना का लाभ प्राप्त करनें से वंचित रह गये है | ऐसे में वह ऑनलाइन शौचालय सूची में अपना नाम चेक कर सकते है।
शौचालय सूची से सम्बंधित जानकरी (PM Shauchalay Scheme List)
अभी भी हमारे देश में कई ऐसे परिवार है, जो इस योजना में आवेदन करनें के बाद भी उन्हें इसका लाभ प्राप्त नही है | ऐसे में उन्हें ब्लाक स्तर पर अधिकारियों के मिलना पड़ता था और कभी-कभी उनके न मिलने पर उन्हें कार्यालय के कई चक्कर लगाने पड़ते थे | नागरिकों की इस समस्या को देखते हुए सरकार द्वारा शौचालय सूची को ऑनलाइन कर दिया गया है | इस सुविधा के शुरू होनें से अब कोई भी नागरिक आवेदन के पश्चात शौचालय सूची में अपना नाम घर बैठे देख सकते है | इसके साथ ही शौचालय सूची को आप डाउनलोड भी कर सकते है। शौचालय सूची ऑनलाइन होनें से अब नागरिकों को कर्मचारियों या ब्लाक के चक्कर नही लगानें होंगे |
स्वच्छ भारत मिशन का उद्देश्य (Purpose of Swachh Bharat Mission)
हम सभी जानते है, कि ग्रामीण क्षेत्रों में रहनें वाले नागरिक अभी भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं, जिसमें से सबसे शौचालय लोगो की एक आवश्यक आवश्यकताओं में से एक है | दरअसल लोगो द्वारा अपनें घरों में शौचालय न बनवाने का मुख्य कारण उनकी निर्धनता और कमजोर आर्थिक स्थिति है | हालाँकि जो लोग आर्थिक रूप से संपन्न है परन्तु जागरूकता के अभाव में उनके द्वारा शौचालय का निर्माण नहीं करवाया गया है | स्वच्छ भारत मिशन का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर लोगो को मुफ्त शौचालय निर्माण करवाने के साथ ही लोगो को स्वच्छता के प्रति भी जागरूक करना है |
शौचालय योजना ऑनलाइन आवेदन हेतु दस्तावेज (Documents for Toilet Scheme Online Application)
- आधार कार्ड (Aadhar card)
- निवास का प्रमाण (Proof of residence)
- वोटर आईडी कार्ड (Voter ID Card)
- बैंक पासबुक (Bank Passbook)
- पासपोर्ट साइज फोटो (Passport size photo)
- मोबाइल नंबर (mobile number)
- राशन कार्ड (Ration card)
शौचालय योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करे (How to Apply Toilet Scheme Online)
- शौचालय योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन हेतु आपको स्वच्छ भारत मिशन की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा |

- होम पेज पर New Applicant के आप्शन पर क्लिक करे |

- आपके सामनें एक फॉर्म खुलेगा, जिसमें पूछी जानकारी दर्ज कर Register पर क्लिक करे |

- रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करनें के पश्चात Get OTP पर क्लिक करे | अब आपके मोबाइल पर SMS द्वारा Log In Id और Password प्राप्त होगा |
- अब आपको अपने Log In Id और Password से लॉग इन करना होगा, अब आपके सामनें Swachh Bharat Mission Toilet Application Form ओपन होगा |
- फॉर्म में सभी जानकारी फिल करनें के पश्चात आपको I Agree पर क्लिक कर सबसे लास्ट में Apply ऑप्शन पर क्लिक करे |
- अब आपका आवेदन फॉर्म सबमिट हो जायेगा और आपके ब्राउज़र विंडो में एकनालेजमेंट स्लिप दिखाई देगी, जिसका नंबर आपको प्रिंट करना है |
- इस नंबर की सहायता से आप एप्लीकेशन स्टेटस की जानकारी प्राप्त कर सकते है |
शौचालय योजना लिस्ट में नाम कैसे देखें (How to Check Name in Toilet Scheme List)
- शौचालय योजना लिस्ट में अपना नाम देखनें के लिए आपको स्वच्छ भारत मिशन की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।

- होम पेज पर आपको [Format A03] Swachh Bharat Mission Target Vs Achievement On the Basis of Detail Entered का ऑप्शन दिखाई देगा आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

- अब आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा, इस फॉर्म में आपको अपना State, District, Block आदि की जानकारी दर्ज करने के बाद View Report पर क्लिक करना होगा।

- अब आपके सामने ग्रामीण शौचालय की लिस्ट ओपन हो जाएगी, अब आपको यहाँ वर्ष के अनुसार Reported by Name (2014, 2015, 2016, 2017, 2018, 2019, 2020, 2021, 2022) की एक सूची शो देगी |

- Reported by Name के आप्शन में आपको जिस वर्ष की सूची देखना चाहते है, उस वर्ष पर क्लिक करें ।
- आपके एक नया पॉपअप पेज ओपन होगा, जिसमें आपके ग्राम पंचायत, गांव, परिवार की आईडी, आवेदक का नाम आदि सभी जानकारी के साथ ही 12 हजार रूपये की राशि का पूरा विवरण दिखाई देगा।

- इस प्रकार आप शौचालय सूची में ऑनलाइन माध्यम से अपना नाम देख सकते है |
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन