आधार कार्ड क्या होता है | आधार कार्ड ऑनलाइन कैसे बनाये?

यूआईडीएआई (UIDAI) द्वारा भारत में रहने वाले सभी निवासियों को 12 अंकों की एक रैंडम संख्‍या जारी करता है जो एक कार्ड पर लिखी होती है जिसे हम आधार कार्ड बोलते है। कोई भी व्यक्ति किसी भी आयु का भारत का रहेने वाला हो, वो बिना किसी परेशानी के आधार संख्या लेने के लिए अपनी स्वेच्छा से नामांकन करवा सकता है।

Aadhar Card रजिस्ट्रेशन के समय इच्‍छुक व्यकतियो से पूरी जानकारी ली जाती है जैसे नाम, घर का पता, फिंगर प्रिंट, आँखों की पुतली का स्कैन, पासपोर्ट साइज़ फोटो, ID Proof. जब आधार कार्ड बन कर आता है तो उसमे व्यक्ति की पूरी जानकारी होती है जिसे जानने  के लिए कार्ड पर दी हुई 12 अंकों की  संख्‍या या फिर QR कोड से स्कैन करके भी पता लगा सकते है | हर व्यक्ति का अपना अलग आधार कार्ड बनता है परिवार में जितने भी सदस्य हो छोटे या बड़े सब अपना Aadhar Card बनवा सकते है ?

आधार कार्ड से पैसा कैसे कमाए

आधार कार्ड क्या है

Aadhar Card एक unique identification number है, जो भारत सरकार द्वारा भारतीय लोगों की पहचान के लिए एक ID Proof है|Aadhar Card 12 digit का unique identification number है, आधार कार्ड योजना को सफल बनाने के लिए सरकार ने इसकी जिम्मेदारी UIDAI को दी|जिनका काम Aadhar numbers और Aadhar identification cards को संभालना है।

यूआईडीएआई (UIDAI)  के बारे में

यूआईडीएआई (UIDAI) की स्‍थापना भारत सरकार द्वारा आधार(वित्‍तीय और अन्‍य सब्सिडी, लाभ और सेवाओं के लक्षित वितरण) अधिनियम, 2016 (“आधार अधिनियम, 2016”) के प्रावधानों के अंतर्गत, इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (एमईआईटीवाई) के तहत् दिनांक 12 जुलाई, 2016 को की गई। जिसका काम भारत के सभी निवा‍सियों को “आधार” नाम से एक विशिष्‍ट पहचान संख्‍या (यूआईडी) प्रदान कराने हेतु की गई थी ताकि फर्जी पहचान/ID को समाप्‍त किया जा सके | सबसे पहेला यूआईडी नम्‍बर महाराष्‍ट्र में रहेने वाले, नन्‍दूरबार को को जारी किया गया । और अब तक 120 करोड़ से अधिक भारतीय को उनका आधार नम्‍बर दिया जा चूका हैं।

Aadhar Card में क्या Details जरूरी है?

आधार card में व्यक्ति के निम्नलिखित details जरूरी हैं।

1.  व्यक्ति का नाम

2.  आधार संख्या

3.  नामांकन संख्या

4.  व्यक्ति का photo

5.  व्यक्ति का पता

6.  व्यक्ति की जन्मतिथि

7.  व्यक्ति का लिंग

8.  एक Barcode जो की Aadhar card number को प्रदर्शित करता है

(nvsp.in) ऑनलाइन वोटर कार्ड कैसे बनवाएं

आधार कार्ड कैसे बनवा सकते है | रजिस्ट्रेशन कैसे करे ?

यदि अपने ने अभी तक अपना आधार कार्ड नहीं बनवाया तो कोई चिंता की बात नहीं है | आप अभी भी अपना आधार कार्ड बनवा सकते है | कार्ड बनवाने की प्रक्रिया को जानने के लिए आपको निचे दी गई जानकारी को ध्यान पूर्वक पड़ना है और फॉलो करना है |

  • सबसे पहले आपको अपने निकट Aadhar Card Enrollment Center पर जाना होगा और अपना नाम रजिस्ट्रेशन के लिए लिखवाना होगा
  • आप आधार कार्ड एनरोलमेंट सेण्टर का पता ऑनलाइन भी लगा सकते है | सबसे पहले आपको यूआईडीएआई (UIDAI) की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा और भाषा को चुनना होगा अपनी सहोलियत के हिसाब से.
  • फिर आपको होम पेज पर Get Aadhar के निचे दिया हुआ Locate an Enrolment Center पर क्लिक करना होगा
  • अब आप के सामने State, Postal (Pin) Code, Search Box वाला पेज खुल गया होगा
  • यदि आपको स्टेट के अच्कोर्डिंग देखना है तो आपको स्टेट वाले तब पर क्लिक करना होगा और पूछी गयी जानकारी को ठीक से भरना होगा
  • यदि अप  Postal (Pin) Code के हिसाब से देखना चाहते है तोह आपको पोस्टल पिन कोड वाले तब पर क्लिक करना होगा और फॉर्म को ठीक से भरना होगा
  • और अगर आप डायरेक्ट सर्च करना चाहते है सीधा अपना एरिया, डिस्ट्रिक्ट लिख कर तो आपको सर्च बॉक्स पर क्लिक करना होगा और पूछी गयी जानकारी को ठीक से भरना होगा
  • जब अप ऊपर दिए गये स्टेप्स को कर लेने तो आपको आपके एरिया के एनरोलमेंट सेण्टर की लिस्ट मिल जायेगे जो आधार कार्ड बना रहे है | आप किसी पर भी जाकर अपना नाम लिखवा सकते और पंजीकरण करवा सकते है  
  • जब आपका नंबर आयेगा तो आपको अन्दर बुलाया जायेगा और आधार कार्ड बनवाने के लिए एक फॉर्म दिया जायेगा | उस फॉर्म को आपको ध्यान से भरना है और साथ में अपने डाक्यूमेंट्स आत्ताच करके फॉर्म को जमा करना होगा | डाक्यूमेंट्स की जानकारी निचे दी हुई है |
  • इसके बाद आपका Retina Scan और Finger Scan होगा |
  • आपको अपने Aadhar Card Application को वेरीफाई करवाना होगा ताकि उसमे कोई गलती न हो |
  • वेरिफिकेशन करने के बढ़ आपका फॉर्म जमा कर दिया जायेगा और आपको Acknowledgement Receipt मिलेगी जिसे आपको ध्यान से संभाल कर रखना होगा |
  • 20 से 30 के अन्दर आपका आधार कार्ड बन कर तैयार हो जायेगा और आपके दिए ही एड्रेस पर पोस्ट द्वारा भेजा जायेगा |
  • यदि पोस्ट द्वारा आपको आधार न मिले तो टेंशन की कोई बात नहीं है और ऑनलाइन भी डाउनलोड कर सकते है

ऑनलाइन FIR कैसे दर्ज करे 

आधार कार्ड बनवाने के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स

आधार कार्ड बनवाने के लिए आपको दो तरह के डाक्यूमेंट्स जमा करने होते है | पहला आपके पते का प्रमाण, दूसरा आपकी पहचान का प्रमाण.  

आधार कार्ड में कोन कोन सी जानकारी होती है ?

  • फोटो
  • नाम
  • आधार संख्या
  • नामांकन संख्या
  • घर का पता
  • जन्मतिथि
  • लिंग की जानकारी
  • बार कोड

उपभोक्ता फोरम में ऑनलाइन शिकायत कैसे करें

आधार कार्ड के लाभ

  • आधार कार्ड पर दी हई 12 digit की संख्या हर भारतीयों की एक यूनिक आइडेंटिटी है.
  • चाहे बैंक खाता हो या नया मोबाइल सिम कार्ड लेना हो या फिर किसी सरकारी योजना का लाभ लेना हो, आप इन सभी सुविधाओ का फयेदा अप सिंगल ID आधार कार्ड से बहुत आसानी से ले सकते है  
  • फर्जी या डुप्लीकेट आइडेंटिटी को समाप्त करने में आधार का बहुत बड़ा योगदना है

आधार कार्ड की जरुरत कहा पड़ती है ?

आधार सभी भारतीयों की यूनिक आइडेंटिटी बन चूका है ये समझ लीजिये अगर आपके पास आधार नहीं है तो आपके बहुत से काम है जो होना बहुत मुश्किल है | निचे जानकारी दी हुई है के कहा कहा आधार कार्ड की जरुरत पड़ती है यदि आपके पास आधार कार्ड नहीं है तो समझ लीजिये आपको भी मुश्किल हो सकती है निचे दी हई सुविधाओ का फ़ायदा लेने में.

  • पासपोर्ट बनवाने में
  • जन धन खाता के लिए
  • LPG के सब्सिडी के लिए
  • स्कूल में एडमिशन के लिए
  • डिजिटल लाकर के लिए
  • सम्पति रजिस्ट्रेशन के लिए
  • आयकर रिटर्न के लिए  
  • सरकारी नौकरी के परीक्षा का फॉर्म भरने के लिए
  • सिम कार्ड लेने के लिए
  • पेन कार्ड बनवाने के लिए

खसरा खतौनी ऑनलाइन कैसे देखे