Passport Kya Hai| भारतीय पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे |

पासपोर्ट (Passport) क्या से सम्बन्धित जानकारी

पासपोर्ट का प्रयोग अंतर्राष्ट्रीय यात्रा के उद्देश्य से धारक की पहचान तथा नागरिकता को प्रमाणित करने के लिए किया जाता है| यह देश के राष्ट्रपति के आदेशानुसार भारत के नागरिको को जारी किया जाता है| पासपोर्ट का प्रयोग धारक के द्वारा विदेशी यात्रा में किया जाता है| पासपोर्ट को पारपत्र भी कहते है, यह भारत सरकार के द्वारा जारी किया गया दस्तावेज होता है, यह एक भारतीय नागरिकता का प्रमाण है| पासपोर्ट का प्रयोग यात्रा, शिक्षा, पर्यटन, व्यापार, चिकित्सा तथा विदेशो में अपने मित्रो और सम्बन्धियों को मिलने के उद्देश्य से यात्रा के अभिलेख के रूप में प्रयोग किया जाता है|

कुछ वर्षो में बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था तथा वैश्वीकरण के प्रसार के कारण पासपोर्ट की मांग में दिन – प्रतिदिन वृद्धि हो रही है| यहाँ पर आपको “पासपोर्ट (Passport) क्या है, भारतीय पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे, योग्यता और आवश्यक डाक्यूमेंट्स” के विषय में जानकारी से अवगत कराया जा रहा है|

ई पासपोर्ट क्या है

पासपोर्ट क्या है? (Meaning of Passport)

पासपोर्ट धारक की पहचान, राष्ट्रीयता या नागरिकता को प्रमाणित करने वाला एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है, जिसे राष्ट्रीय सरकार के द्वारा अंतराष्ट्रीय यात्रा में आवागमन के उद्देश्य से धारक के लिए जारी किया जाता है| धारक की पहचान सत्यापित करने के लिए पासपोर्ट में नाम, जन्मतिथि, लिंग तथा जन्म स्थान के विवरण दर्शाये गए होते है, तथा यह पासपोर्ट वर्ष 1967 के पारपत्र अधिनियम के अनुसार धारक की भारतीय नागरिकता को प्रमाणित करता है। पासपोर्ट सेवा की अधिक मांग के कारण विदेश मंत्रालय के द्वारा मई 2010 में पासपोर्ट सेवा परियोजना का शुभारम्भ किया गया|

इस पासपोर्ट सेवा परियोजना की सहायता से पासपोर्ट तथा इससे सम्बंधित सेवाओं को धारक को प्राप्त होने में सरलता तथा पारदर्शिता आयी है| इस परियोजना के अंतर्गत सरकारी अधिकारियो तथा धारक के विवरण के सत्यापन के लिए राज्य पुलिस तथा डाक सेवा नेटवर्क एक साथ सम्मिलित किया गया है, ताकि दोनों के मध्य नियमित क्रम बना रहे|

एच-1 बी वीजा क्या है

पासपोर्ट का इतिहास (History of Passport)

पासपोर्ट की शुरुआत इंग्लैंड के राजा हेनरी पंचम के द्वारा पहचान पत्र के रूप में की गयी थी| जिसे आज पासपोर्ट कहते है, पासपोर्ट दस्तावेज का पहला विवरण वर्ष 1414 के संसदीय अधिनियम के रूप में मिला है| इसके बाद प्रथम विश्व युद्ध वर्ष 1914 से 1918 के बाद राष्ट्रीय हित में देश की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पासपोर्ट की आधुनिक व्यवस्था बनाई गई, तथा इसके बाद “इंटरनेशनल सिविल एविएशन ऑर्गनाइजेशन” के द्वारा पासपोर्ट के लिए मानकीकरण वर्ष 1980 में आया था| इसके बाद भारत देश में पासपोर्ट अधिनियम 1967 में नागरिकता प्रमाण के रूप में लागू किया गया |

पासपोर्ट का काम

पासपोर्ट शिक्षा, तीर्थाटन, पर्यटन, व्यापार, चिकित्सा एवं अपने पारिवारिक सदस्यों से मिलने के उद्देश्य से विदेश आने-जाने वाले लोगों के लिए यात्रा के दौरान एक महत्वपूर्ण प्रलेख होता है। पिछले कुछ वर्षों में, बढ़ती अर्थव्यवस्था एवं भूमंडलीकरण के प्रसार की वजह से पासपोर्ट एवं संबंधित सेवाओं की मांग में वृद्धि हुई है।

यूपी राशन कार्ड कैसे ऑनलाइन करें

पासपोर्ट बनवाने के लिए उम्र

अगर आप 18 वर्ष से कम आयु के अपने बच्चे/बच्ची की ओर से आवेदन कर रहे/रही हैं, तो आपको उसका आवेदन जमा करना होगा। 16 वर्ष से कम उम्र के आवेदक को उसका आवेदन जमा करने के दौरान मौजूद होने की आवश्यकता नहीं है। 16 वर्ष या इससे अधिक उम्र के आवेदक को उसका आवेदन जमा करने के दौरान मौजूद होना आवश्यक है

पासपोर्ट के लिए आवश्यक दस्तावेज (Important document for Passport)

  1. जन्मतिथि प्रमाण के लिए (इनमे से कोई एक) (For proof of date of birth)
  2. हाईस्कूल की अंकतालिका (High school Marksheet )
  3. हाई स्कूल  का प्रमाणपत्र (High School Certificate)
  4. आधार कार्ड (Aadhar Card)
  5. पैन कार्ड (Pan Card)
  6. निवास प्रमाण के लिए (इनमे से कोई एक) (For proof of Address)
  7. ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License)
  8. बिजली या पानी का बिल (Water & Electric City Bill)
  9. राशन कार्ड (Rashan Card)
  10. वोटर आईडी (Voter ID)
  11. बैंक पासबुक (Bank Passbook)
  12. इनकम टैक्स विभाग का असेसमेंट ऑर्डर (Assessment Order of Income Tax Department)
  13. पासपोर्ट साईज फोटो (Passport Size Photo)
  14. मोबाइल नंबर (Mobile Number)
  15. भारत की नागरिकता और आपराधिक रिकार्ड न होने का हलफनामा (Affidavit for citizenship and no criminal record of India)

उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना क्या है

पासपोर्ट बनवाने का शुल्क (Fees for Passport)

आयुवैधताशुल्क
15 से 18 वर्ष5 साल की वैधता के साथ 36-पेज का पासपोर्ट3,000 रुपये
15 से 18 वर्ष10 साल की वैधता के साथ 36-पेज का पासपोर्ट3,500 रुपये
15 से 18 वर्ष10 साल की वैधता के साथ 60 पन्नों का पासपोर्ट4,000 रुपये

ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 

भारतीय पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन (Online Registration for indian Passport)

  • नए यूज़र बॉक्स पर क्लिक करने पर रजिस्ट्रेशन पेज खुल कर आ जायेगा|
  • एस पेज पर Passport Sevaकी वेबसाइट में जाकर जिस शहर में रह रहे हैं उसका पासपोर्ट ऑफिस चुने साथ ही यह भी सुनिश्चित करें कि आपने अपना नाम दस्तावेज में दर्ज नाम के समान ही लिखा है|
  • जब पेज सही से भर जाए तब Registration अकाउंट बनाने के बाद Passport Sevaकी वेबसाइट पर वापस जाएं।
    हरे रंग के Login बटन पर क्लिक करें।
  • अपना ईमेल आईडी लिखकर Continue पर क्लिक कर, अपना ईमेल, पासवर्ड लिखकर Login पर क्लिक करें।
  • इसके बाद Apply for Fresh Passport/Reissue of Passport पर क्लिक करें।
  • इसके बादClick here to fill the application form online के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आपको यह आप्शन दिए गए है नए पासपोर्ट या री-इश्यू, सामान्य या तत्काल, 38 पन्ने या 60 पन्ने के बीच चुनना होगा। अपनी सुविधा के अनुसार विकल्प चुनकर इसके बाद Next पेज पर क्लिक करें।
    आपको अगले पेज दस्तावेज से सम्बंधित जानकारिय भरनी होंगी |
    फॉर्म भरने के बाद Submit Application बटन पर क्लिक करें।
    View Saved/Submitted Applications पर क्लिक करें। 
    इसके बाद Pay and Schedule Appointment पर क्लिक करें।
    Online Payment को सेलेक्ट करें और Next पर क्लिक करने पर आपके शहर में मौजूद पासपोर्ट सेवा केंद्र की सूची स्क्रीन पर आएगी। इसमें एप्वाइंटमेंट के लिएतारीख और समय दिया गया होगा|
  • PSK Location के बगल में बने ड्रॉप डाउन मेन्यू में से अपनी सुविधा अनुसार एक विकल्प चुन ले
  • इसके बाद इमेज में बने कैरेक्टर्स को टाइप करNext पर क्लिक करें।
    Pay and Book Appointment पर क्लिक करें।
    अब आप  पेमेंट गेटवे पेज पर आ जायेंगे| जैसे ही आपका पेमेंट पूरा हो जाएगा, आप एक बार फिर Passport Sevaकी वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे।
    एस पेजपर Appointment Confirmation लिखा होगा। इस पेज पर पासपोर्ट सेवा केंद्रसे मिले एप्वाइंटमेंट का पूरा डिटेल मौजूद होगा।
    इसके बाद Print Application Receipt पर क्लिक करें।
  • अब आप अपने एप्वाइंटमेंट कंफर्मेशन का प्रिंट आउट ले सकते है|
  • आपको पासपोर्ट सेवा केंद्र में प्रवेश के समय इस रिसिप्ट के प्रिंट आउट की आवश्यकता पडे़गी।

आधार कार्ड क्या होता है

आज इस प्रष्ठ पर आपको पासपोर्ट बनवाने के विषय में जानकारी दी गयी है अब उम्मीद करता हू कि आपको पसंद आएगी, अन्य जानकारी के लिए कमेंट करे |