H1B Visa Kya Hai
किसी भी देश में जाने के लिए किसी भी विदेशी व्यक्ति को वहा की सरकार द्वारा परमिशन लेनी होती है, उसी प्रकार किसी देश में अन्य विदेशी व्यक्ति द्वारा रोजगार प्राप्त करने हेतु भी यही प्रक्रिया है | सामान्य शब्दों में समझे तो “किसी विदेशी नागरिक के पास अमेरिका में किसी भी कंपनी में नौकरी पाने के लिए एच-1बी वीजा जरूर होना चाहिए”|

किसी भी विदेशी व्यक्ति को अमेरिका में कार्य करने के वर्क परमिट के रूप में एच-1बी वीजा जारी किया जाता है | उसके लिए कुछ मानक तय किये गये है जिसका जिक्र हम आगे करेंगे | यह एक तरह का सर्टिफिकेट होता है जो उस विदेशी व्यक्ति के आधार पर कंपनी द्वारा आवेदन किया जाता है | यह विदेशी नागरिक अपने आप आवेदन नहीं कर सकता, केवल वह कंपनी ही आवेदन करेगी जिसके यहाँ उस विदेशी नागरिक ने नौकरी के लिए आवेदन किया है |
H1B Visa Eligibility | एच-1बी वीजाके मानक
एच-1बी वीजा आवेदन के मानक अत्यंत कठोर है, लेकिन फिर भी भारतीय लोग कुल जारी वीजा में से 70 प्रतिशत एच-1बी वीजा भारतीय लोगो को ही मिलता है | इसके लिए आपके पास कम से कम स्नातक पास डिग्री होनी चाहिए व किसी भी क्षेत्र में विशेषज्ञता जरूरी है | वेतन के तौर पर कम से कम 40 लाख रूपये सालाना होना दिया जाना चाहिए |
यह वीजा बेहद कुशल विदेशी नागरिक को ही दिया जाता है | इसी लिए इसका महत्व भारतीय आईटी पेशेवरो के लिए बहुत ज्यादा है | इसके लिए आवेदन बड़ी संख्या में आते है तथा इसीलिए अब इसका निर्धारण लाटरी सिस्टम द्वारा किया जाता है |
बड़ी अमेरिकी कंपनी जैसे गूगल, माइक्रोसॉफ्ट और कुछ भारतीय कंपनी भी इसका बड़ी स्तर पर इसका उपयोग करती है|
एच-1बी वीजा की अवधि | Time duration
एच-1बी वीजा तीन वर्ष के लिए जारी किया जाता है तथा विशेष स्तिथि में अधिकतम 6 वर्षो के लिए भी जारी किया जा सकता है | वीजा की अवधि ख़तम होने के बाद, वीजा होल्डर को नागरिकता के लिए आवेदन करना होता है जिसे ग्रीन कार्ड कहते है | यदि एच-1बी वीजा के ख़तम होने से पहले ग्रीन कार्ड जारी नहीं किया जाता, तो उस विदेशी नागरिक को वापस एच-1बी वीजा के फिर से आवेदन करना पड़ेगा |
एच-1बी वीजा के जरिये ही अमेरिका में नागरिकता लेने का प्रावधान है | विदेशी नागरिक को वीजा ख़तम होने से पहले ही ग्रीन कार्ड के लिए आवेदन करना होता है |
स्टैच्यू ऑफ यूनिटी (Statue of Unity) क्या है
एच-1बी वीजा के लाभ
वैसे तो वित्त खासतौर पर इस वीसा का मुख्य लाभ है | एच-1बी वीजा मिलने के बाद बड़ी कंपनी में अच्छा पैकेज मिल जाता है जोकि जीवन स्तर में सुधार के मुख्य मानक भी है | वीजा मिलने के बाद एच-1बी वीजा होल्डर अपनी फॅमिली को भी अपने साथ रख सकता है तथा जब अवधि समाप्त नहीं हो जाती, तब तक वे साथ में रह सकते है |
वीजा मिलने के बाद एच-1बी वीजा धारक अमेरिका नागरिकता के लिए आवेदन कर सकता है जोकि इसका दूसरा मुख्य कारण है|
उपरोक्त आर्टिकल से माध्यम से हमने आपको एच-1बी वीजा के बारे (H1B Visa in Hindi) में जानकारी प्राप्त करायी है, यदि आपको कोई संका लगती है तो आप कमेंट बॉक्स के माध्यम से अपने विचार साझा कर सकते है|