Online FIR कैसे दर्ज करवाए | Online FIR Kaise Kare | ऑनलाइन एफआईआर कैसे दर्ज करें?

ऑनलाइन FIR दर्ज करने की प्रक्रिया

वर्तमान समय में भारत सरकार ऑनलाइन को बढ़ावा देते हुए लगभग सभी कार्यालयों को डिजिटल कर रही है, जिससे लोगो का छोटा से छोटा कार्य भी बड़ी सुगमता से हो जाये|  पिछले पाच वर्षो के अंदर हर क्षेत्र में डिजिटल तकनीक अपनाते हुए पुलिस स्टेशन में भी ऑनलाइन FIR दर्ज करने की सुविधा प्रदान की गयी है|  भारत सरकार ने पुलिस विभाग में भी ऑनलाइन सुविधा की शुरुआत करते हुए ऑनलाइन एफआईआर दर्ज कराने की सुविधा नागरिकों को दी है |

जबकि इससे पहले एफआईआर दर्ज कराने के लिए पुलिस स्टेशन जाना आवश्यक था, परन्तु आज आप छोटी मोटी घटनाओं की एफआईआर ऑनलाइन बिना पुलिस स्टेशन जाए घर बैठे ही रजिस्टर करवा सकते हैं। तो आईये जानते है ऑनलाइन FIR कैसे दर्ज करे, एफआईआर दर्ज करनें की प्रक्रिया, स्टेटस और यूपी कॉप मोबाइल एप के बारें में पूरी जानकारी |

ऑनलाइन शिकायत कैसे करे

ऑनलाइन एफआईआर क्या है (What Is Online FIR)

किसी भी शख्स के साथ जब चोरी, झगड़ा या मारपीट और क्राइम आदि जैसी घटना घटित होती है तो उस व्यक्ति को सबसे पहले अपने स्थानीय पुलिस स्टेशन में स्वयं जाकर या ऑनलाइन एफआईआर दर्ज करवानी होती है| शिकायत मिलनें के पश्चात पुलिस द्वारा अग्रिम कार्यवाही की जाती है|  ऑनलाइन एफआईआर को ई- एफआईआर (e-FIR) कहते है, जो सिर्फ चोरी, बलात्कार, अपहरण, दहेज़, क़त्ल आदि के लिए की जा सकती है।

इस प्रकार के अपराधों में पुलिस बिना कोर्ट आर्डर के गिरफ्तार कर सकती है। किसी भी प्रकार की आपराधिक घटना के संबंध में पुलिस को दी जाने वाली सूचना एफआईआर होती है| यह किसी अपराध से पीड़ित व्यक्ति द्वारा पुलिस स्टेशन में पुलिस को दी जाने वाली सूचना होती है।

ऑनलाइन रेलवे टिकट कैसे बुक करें

एफआईआर फुल फार्म (FIR Full Form)

एफआईआर (FIR) का फुल फार्म First Information Report होता है, जबकि हिंदी में इसे प्रथम सूचना विवरण कहते है| 

FIRFirst Information Report
एफआईआरप्रथम सूचना विवरण

उपभोक्ता फोरम में ऑनलाइन शिकायत कैसे करें

ऑनलाइन एफआईआर कैसे दर्ज करे (How to file online FIR)

भारत में आज भी बहुत से लोग ऐसे है जो किसी घटना के खिलाफ FIR दर्ज कराना एक बड़ी समस्या समझते है क्योंकि इसके लिए सबसे पहले पुलिस स्टेशन जाना होता है, जहाँ पुलिस उस शख्स से अनेक प्रकार के सवाल जबाव करती है। जिसके कारण लोग छोटी मोटी अपराधिक घटना की रिपोर्ट करने को नजर-अंदाज कर देते हैं। इस प्रकार की स्थितियों को देखते हुए सरकार नें ऑनलाइन एफआईआर दर्ज करनें की सुविधा प्रदान की है|    

हालाकि अब आप आपराधिक घटनायें जैसे मोबाइल चोरी होना, लैपटॉप, कार, बाइक, पैन कार्ड, एटीएम कार्ड जैसी चीजों के चोरी होने की घटनायें घटित होनें पर ऑनलाइन एफआईआर दर्ज करा सकते हैं। ऑनलाइन एफआईआर किसी विशेष व्यक्ति के नाम दर्ज नहीं की जा सकती, यह सिर्फ अज्ञात लोगो के विरुद्ध ही दर्ज करायी जा सकती है| एफआईआर दर्ज करनें के पश्चात इस रिपोर्ट का प्रिंट निकाल कर किसी भी स्थान पर इसका प्रयोग किया जा सकता है|

आधार कार्ड में ऑनलाइन सुधार कैसे करें

ऑनलाइन एफआईआर दर्ज करनें की प्रक्रिया (Procedure for filing FIR online)

ऑनलाइन एफआईआर दर्ज करनें के लिए सबसे पहले आपको अपने राज्य के पुलिस की वेबसाइट में जाना होगा, सभी राज्यों की पुलिस की वेबसाइट अलग अलग है| भारत के कुछ राज्यों की पुलिस की वेबसाइट इस प्रकार है-

राज्य का नाम वेबसाइट
उत्तर प्रदेशuppolice.gov.in
दिल्लीdelhipolice.nic.in
मध्य प्रदेशcitizen.mppolice.gov.in
बिहारbiharpolice.in
राजस्थानpolice.rajasthan.gov.in

ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

यूपी पुलिस में एफआईआर दर्ज करनें की प्रक्रिया (Procedure for filing FIR in UP Police)

1.ऑनलाइन एफआईआर दर्ज करने के लिए यूपी पुलिस की अधिकारिक वेबसाइट uppolice.gov.in पर जाएँ अथवा http://164.100.181.132:41/  लिंक पर क्लिक करे|

2. इस लिंक पर क्लिक पर क्लिक करते ही आपके सामने वेबसाइट का होम पेज ओपन होगा जिसमें तीन विकल्प Existing User, New User, Authenticate Submited Report दिखाई देंगे|  

3.रिपोर्ट दर्ज करने के लिए आपको New User पर क्लिक करना होगा, इस पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा, इस पेज पर आपसे नाम, ईमेल और फ़ोन नंबर की जानकारी मांगी जाएगी, इस बात का विशेष ध्यान रखे कि यहाँ पर एक बार जानकारी दर्ज करनें के बाद किसी भी प्रकार का संशोधन संभव नहीं होगा |

4. सभी जानकरी दर्ज करनें के बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक वेरिफिकेशन कोड आयेगा, फाइनल सबमिट के समय आपको इस कोड की आवश्यकता होगी |

5. इसके बाद आप Register पर क्लिक करे, क्लिक करते ही एक नया पेज ओपन होगा, जिसमे आपका नाम, फ़ोन नंबर और ईमेल पहले से ही दर्ज होगा, इसके साथ ही यहाँ आपकी व्यक्तिगत जानकारी जैसे- पिता का नाम, पता, और घटना की जानकारी, आपके साथ क्या हुआ ? उसकी पूरी जानकारी मांगी जाएगी, सभी कॉलम भरनें के Next पर क्लिक करे |

6. Next पर क्लिक करते ही एक नया पेज ओपन होगा जिसमें आप से उस वस्तु या घटना के बारे में पूरी जानकारी मांगी जाएगी| सभी जानकारी भरने के बाद आप को Next पर क्लिक करे|

7. अब आपके सामने एक नई विंडो ओपन होगी जिसमे आप से वेरिफिकेशन कोड पूछा जायेगा, कोड डालते ही आपकी रिपोर्ट सबमिट हो जाएगी और आपकी ईमेल पर इसकी प्रति तुरंत ही भेज दी जाएगी, जिसका आप प्रिंट निकाल कर कहीं भी प्रयोग कर सकते है, आपके मोबाइल नंबर पर सफलतापूर्वक रिपोर्ट का एसएमएस भी भेजा जायेगा |

8.आप अपनी रिपोर्ट का प्रिंट Authenticate Submited Report पर जाकर भी निकाल  सकते है |

(nvsp.in) ऑनलाइन वोटर कार्ड कैसे बनवाएं

ऑनलाइन एफआईआर का स्टेटस कैसे देखे (How to check online FIR status)

  • सबसे पहले, यूपी पुलिस सिटीजन पोर्टल पर जाना जाएँ, इस https://cctnsup.gov.in/Citizen/Login.aspx लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका होम पेज ओपन होगा ।
  • यहाँ आपको लॉग इन आईडी और पासवर्ड या मोबाइल नंबर, कैप्चा कोड दर्ज कर लॉगिन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर सिटीजन डेश बोर्ड  पेज ओपन होगा, यहाँ आपको  FIR सेलेक्ट करना होगा।
  • अब आपके सामने एक फार्म ओपन होगा जिसमें आपको एफआईआर नंबर, जिला, पुलिस स्टेशन और वर्ष पर क्लिक करनें के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर दर्ज की गई एफआईआर की डिटेल दिखाई देगी।
  • इस प्रकार आप अपनी एफआईआर की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

यूपी कॉप एप (UP COP app)

उत्तर प्रदेश सरकार नें राज्य की जनता की सुविधा के लिए यूपी कॉप एप (UP COP App) लांच लिया है, जिसकी सहायता से कोई भी व्यक्ति अपनें मोबाइल से आनलाइन एफआईआर (Online Fir) दर्ज करवा सकता है। आप वाहन चोरी, लूट, सामान्य चोरी, स्नैचिंग, नाबालिग बच्चों की गुमशुदगी, इनामी अपराधी, अज्ञात शव, लापता व्यक्ति और साइबर अपराध से जुड़े मामलों में यूपी पुलिस (UP Police) के यूपी कॉप मोबाइल एप (UP COP Mobile App) से अज्ञात के खिलाफ ई-एफआईआर ( E-Fir) दर्ज करा सकते हैं।

साइबर अपराध (Cyber Crime) क्या होता है

यूपी कॉप मोबाइल एप डाउनलोड कैसे करे (How to download UP Cop mobile app)

1.सबसे पहले आप अपने मोबाइल में गूगल प्लेस्टोर ओपन करें।

2.उसके बाद आप यूपी कॉप मोबाइल एप को सर्च करके डाउनलोड कर इंस्टॉल करें।

यूपी कॉप मोबाइल एप से एफआईआर दर्ज करनें की प्रक्रिया

1.सबसे पहले आप अपने मोबाइल में यूपी कॉप एप ओपन करें।

2. इसके बाद आप रजिस्ट्रेशन पर क्लिक कर अपनी पूरी जानकारी भरकर GET OTP पर क्लिक करें।

3. इसके बाद आप OTP नम्बर डालना होगा जोकि आपके मोबाइल नम्बर पर मैसेज के माध्यम से आएगा।

4. इसके बाद आपका मोबाइल नम्बर रजिस्टर्ड हो जाएगा।

5. यूपी कॉप एप से ऑनलाइन एफआईआर करने के लिए आपको लॉग इन करना होगा।

6. यूपी कॉप एप पर लॉग इन करने के लिए आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर और पासवर्ड डालना होगा।

7. उसके बाद आपको उस भाषा का चयन करना होगा जिस भाषा में आप ऑनलाइन एफआईआर दर्ज करना चाहते हैं।

8. भाषा का चयन करने के बाद आपको लॉग इन पर क्लिक करना होगा।

9. उसके बाद आप E-Fir पर क्लिक करके ऑनलाइन एफआईआर कर सकते हैं।

इस तरह से आप आसानी से एफआईआर दर्ज करवा सकते है, अब उम्मीद है की बताई गई जानकारी से आप संतुष्ट होंगे |

पैन कार्ड में ऑनलाइन सुधार कैसे करें