Online Train का Ticket कैसे Book करें | IRCTC Train Ticket Online In Hindi,

ऑनलाइन रेलवे टिकट कैसे बुक करें

रेलवे की यात्रा करने के लिए टिकट होना आवश्यक है | यह टिकट लेने के लिए ऑनलाइन सुविधा प्रदान की गयी है | आज इंटरनेट के द्वारा हम घर बैठे बहुत से कार्य कर सकते है आप चाहे तो ऑनलाइन रेलवे टिकट भी बुक कर सकते है | इंटरनेट के माध्यम से आप ऑनलाइन कोई सामान खरीदना हो या किसी को पैसे भेजना हो बहुत ही आसानी से कर सकते है | इंटरनेट द्वारा कार्यों को आसान बनाया गया है |

आसान बनाने के साथ ही समय को भी व्यर्थ होने से बचाया गया है | टिकट लेने के लिए लंबी कतार में लगने से बहुत समय खराब होता है तो इस समस्या को दूर करने के लिए रेलवे द्वारा IRCTC Railway Ticket Booking System को शुरू किया गया है | आइये यहाँ पर सभी ट्रेनों के लिए ऑनलाइन रेलवे टिकट कैसे बुक करें इसके विषय में जानकारी प्राप्त करते है |

ऑनलाइन रेलवे टिकट कैसे बुक करें (How to Book Railway Tickets Online)

ऑनलाइन रेलवे टिकट बुक करने के लिए आपको पहले इंडियन रेलवे वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाना पड़ता है तभी आप घर बैठे टिकट बुक कर पाएंगे अकाउंट आप बिल्कुल फ्री बना सकते हैं | अकाउंट बनाने के लिए आप सबसे पहले आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाएं या उसका एप डाउनलोड करें |

ऑनलाइन टिकट रिजर्वेशन करने के लिए आपको irctc.co.in पर जाकर अपना अकाउंट बनाना होगा | ऑनलाइन टिकट बुक करने के लिए सबसे पहले वेबसाइट पर अपने यूजरनेम और पासवर्ड के साथ लॉगिन करना होगा तथा कैप्चा को एंटर करना रहता है, यह आप अपना अकाउंट बनाने के बाद ही कर पाएंगे |

उत्तर प्रदेश श्रम विभाग पंजीकरण

ऑनलाइन रेलवे टिकट बुक करने की प्रक्रिया (Procedure For Booking Railway Tickets Online)

ऑनलाइन  टिकट बुक करने  के लिए सबसे पहले IRCTC में एकाउंट होना आवश्यक है जिससे आपको लॉगिन करने के लिए यूज़र आइडी एवं पासवर्ड प्रदान किया जाता है | सबसे पहले आप IRCTC की वेबसाइट पर जाये वहां पर आपको Login पर क्लिक करना होगा |

अब आपके सामने एक Pop-Up विंडो आएगी | इस Pop-Up विंडो में आपको पना Username और Password को डालना होगा | अब आपको कैप्चा भरना होता है कभी- कभी IRCTC के द्वारा आपको एक फोटो दिखाई जाती है और उसमें एक सवाल दिखाया जाता है | आपको उसका उत्तर अपने अनुसार देना होता है | पूछे गए सवाल में Yes और No का विकल्प भी हो सकता है | आपको Yes और No में से किसी एक पर क्लिक करना होता है | इसके बाद आपको Sign In के बटन पर क्लिक करना होता है |

आप जैसे ही अपने Irctc के एकाउंट में लॉग इन होते है वहां पर  आपको वेबसाइट पर लेफ्ट साइड ⇐ Select Favourite Journey List का ऑप्शन दिखाई देगा | इस ऑप्शन में आपको कौन से स्टेशन से कौन से स्टेशन तक जाना है और कब जाना है की जानकारी देनी होती है |

पीएनआर स्टेटस चेक कैसे करे

From Station का ऑप्शन

इस ऑप्शन में आपको उस Station का नाम लिखना होता है जहाँ से आप अपनी यात्रा को शुरू करना चाहते है | यदि आपको स्टेशन के संक्षिप्त कोड की जानकारी है तो आप उसे भर सकते है | जैसे कि हिसार का शार्ट कोड HSR है तो आप इसमें सीधा HSR टाइप कर दें तो उसके बाद में हिसार नाम आ जाएगा |

To Station का ऑप्शन

इस ऑप्शन में आपको उस Station का नाम लिखना होता है जहाँ पर आप अपनी यात्रा को समाप्त करना चाहते है, अगर आपको शॉर्टकट पता है तो वह भर दीजिए जैसे जयपुर का JP होता है |

Journey Date का ऑप्शन

इस ऑप्शन में आपको यात्रा करने वाली तिथि को डालना होता है यहां पर वह तिथि भर दीजिए जिस तारीख को भी आपको यात्रा करनी हो |

बुलेट ट्रेन (Bullet Train) क्या है

Ticket Type का ऑप्शन

टिकट टाइप में आपको दो आप्शन मिलते हैं E- टिकट और I टिकट तो इसमें से आपको E टिकेट को सेलेक्ट करना होता है | इसका लाभ यह है कि यह E टिकेट आपको सिर्फ आपके फोन पर और ईमेल ID पर प्रदान किया जाता है | यदि आप I टिकट को सेलेक्ट करते हैं तो आपको आपका टिकट स्टेशन पर टिकेट काउंटर पर प्रदान किया जाता है | आप अपनी इच्छा के अनुसार ऑप्शन को सेलेक्ट कर सकते है |

आप जैसे ही अपनी सभी जानकारी को सबमिट करते है कुछ ही देर में आपके सामने सभी ट्रेनों की लिस्ट आ जाती है | अब आपको अपने Quota का चुनाव करना होता है यदि आप एक औरत है तो आपको  Lady के ऑप्शन को Select करना होता है | यदि आप एक Handicapped है तो आपको Handicapped के ऑप्शन को सेलेक्ट करना होता है | Handicapped लोगों को जल्द ही सीट प्रदान की जाती है |

अब आपको Check Availability & Fair पर क्लिक करना होता है | अब आपके सामने डेट को चुनना होगा | अब आपको उस डेट में उपलब्ध सीटों की जानकारी दिखाई जाती है | अगर आपको उस तारीख पर सीट न मिले तो आप अगले दिन की ट्रैन में देख सकते है की सीट उपलब्ध है या नहीं | अब उस दिन में सीट को चुन सकते है | चुनने के लिए आपको  Book Now का विकल्प दिखाई देगा आपको वहां पर क्लिक करना होता है | अब आपके सामने फॉर्म खुल जायेगा उस फॉर्म में आपको नाम, पता, आयु से सम्बंधित जानकारी को भरना होगा | इस प्रकार से आप ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते है |

पेमेंट (Payment)

सीट का चुनाव करने के बाद आपको पेमेंट करना होता है | पेमेंट करने के लिए आपको कुछ ऑप्शन प्रदान किये जाते है | इनमें से कोई एक तरीका सेलेक्ट करे और अपनी पेमेंट पूरी कर सकते है |

  • Net Banking
  • Bharat QR / Scan & Pay
  • Debit Card With PIN
  • Wallets / Cash Card
  • IRCTC Prepaid
  • Payment Gateway /Credit /Debit Cards
  • Pay-On-Delivery/Pay Later

आप जैसे ही पेमेंट कंप्लीट कर लेते है आपको आपके द्वारा बुक किये गए टिकट की कॉपी प्रदान कर दी जाती है | आप अपनी इस कॉपी का प्रिंट आउट निकलवा सकते हैं और इसका मैसेज भी आप के फोन नंबर पर भेजा जाता है |

कैसे पता करें सीट खली है या Book है 

जब हम पहली बार सीट बुक करते है पता नहीं होता है कि कौनसी सीट बुक होती है। इसी वजह कई बार हम गलत सीट Book कर लेते है।  जिसका हमे पता ही नहीं चलता है।  ये गलती आप नहीं करे इसलिए आपको पता होना Seat Availability Check कैसे करते है।

  • AVAILABLE – अगर इस तरह से हरे रंग में लिखा आये तो इसका मतलब है।  सीट खाली है इसे आप Book कर सकते है। लेकिन आपको ये भी देखना होगा सीट कितनी तारीख को खाली  है।    
  • Not Available – इसका मतलब है की सीट नहीं है।  यानि सभी सीट Book हो चुकी है।
  • WL – Waiting List – इसका मतलब है कि ये सीट पहले से Book है।  यदि ऐसी सीट को आप Book करते है तो ये WL सीट कहलाती है और ये आपको तब ही मिलती है। जब इसे पहले बुक करने वाला व्यक्ति अपनी Booking यानि Ticket Cancel कर देता है।  तो इसका आपको ध्यान रखना चहिये।
  • CURR_AVBL – अगर ट्रेन की सभी सीट बुक नहीं होती है तो उन्हें आप Train चलने के 30 मिनट पहले भी Book कर सकते है।  चाहे ट्रेन का चार्ट बनकर क्यों ना तैयार हो गया हो इसलिए आप CURR_AVBL  में भी Train Book कर सकते है।    

IRCTC App से Train की Ticket Book कैसे करें

यदि IRCTC App में आपका अकाउंट बना हुआ है तो ट्रेन की बुकिंग के लिए निचे दिए गई स्टेप को फॉलो करें।

  • Dashboard में आने के बाद Train पर क्लिक करें।
  • From में जिस Station से बैठ रहे है उसका नाम डालें।
  • To  में जिस जगह जाना चाहते है उस Station उस का नाम डालें।
  • अपनी Classic और Quota चुने।
  • जाने की तारीख चुने।
  • Search Trains पर Click करें।
  • अपनी Class का डिब्बा चुने जैसे General, Ac आदि।
  • AVL खाली सीट पर Click करें।
  • Passenger Detail पर Click करें।
  • Add New पर Click करें।
  • अपनी Detail Enter करें।
  • Review Journey Detail पर Click करें।
  • आपके मोबाइल पर आये Otp को इंटर करें।
  • Proceed To Pay पर Click करें।
  • Payment Mathod Select करें।
  • Payement Complete करें।
  • हो गई आपकी Train Ticket Book।

श्रमिक एक्सप्रेस टाइम टेबल