UPBOCW श्रमिक पंजीकरण ऐसे करे | UP Labour Registration Online

हेलो दोस्तों अगर आप उत्तर प्रदेश श्रम विभाग पंजीकरण के बारे में जानना चाहते है तो आप बिलकुल सही जगह पर है हमारे वेब पोर्टल पर आपको हर सरकारी योजना की जानकारी बहुत आसानी से मिल जाएगी | जिससे आप सरकार की तरफ से दी जा रही सभी सरकारी योजनाओं का पूरा लाभ उठा सकें| साथियो यहाँ पर हम आपको बताएंगे कि आप कैसे उत्तर प्रदेश श्रम विभाग में पंजीकरण करवा सकते हैं | पूरी जानकारी लेने क लिए पेज को निचे तक पूरा पढ़े |

उत्तर प्रदेश सरकार राज्य के सभी मजदूर वर्ग को श्रमिक पंजीकरण योजना के जरिये पंजीकृत करने का अवसर देती है और पंजीकृत हुए मजदूरों को राज्य सरकार की सभी सरकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करती है उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी के हाथो दवारा इस योजना का शुभारम्भ किया गया है |

श्रम विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर  अपना रजिस्ट्रेशन करवा कर राज्य के जो भी मजदूर है चाहे वे निर्माण के काम कर रहे है या दिहाड़ी मजदूर हो वह लोग सरकार द्वारा चल रही वर्तमान तथा भविष्य में सभी कल्याणकारी योजनाओ का लाभ  उठा सकते है |

उत्तर प्रदेश श्रम विभाग पंजीकरण | UP Shram Vibhag Registration 2020

उत्तर प्रदेश श्रम विभाग पंजीकरण (UP Shram Vibhag Registration 2023) के माधयम से उन सभी मजदूरों को आर्थिक सहायता पहुंचाने के लिए सरकार ने  श्रमिक पंजीकरण की प्रक्रिया को आरम्भ किया है जो निर्माण क्षेत्र में कार्य कर रहे है तथा मजदूरी करके अपनी आर्थिक ज़रूरतों एवं जीवन यापन करते है | इस योजना के माधयम से राज्ये के मजदूर  तथा  उनकी बेटियों और बेटो को श्रमिक से जुड़ी सरकारी योजना से अवगत कराना तथा आर्थिक सहायता प्रदान करना है | श्रमिक अपना पंजीकरण करके अपना श्रमिक कार्ड बनवा सकते है तथा कई तरह के लाभ प्राप्त कर सकते है

समग्र पोर्टल ऑनलाइन पंजीकरण 

उत्तर प्रदेश श्रम विभाग ऑनलाइन पंजीकरण कैसे करे?

यदि आप अपना पंजीकरण करना चाहते है तो वह नीचे दी गयी जानकारी को पढ़े और प्रक्रिया का पालन करे और UP Shram Vibhag Online Registration आसानी से करे योजना का लाभ उठाये |

  • सबसे पहले आपको उत्तर प्रदेश श्रम विभाग की ऑफिसियल वेबपोर्टल “www.uplabour.gov.in” पर जाना होगा
  • अब आपको अपनी भाषा का चयन करना होगा, यदि हिंदी में वेबसाइट देखना चाहते हैं तो “हिंदी” बटन पर क्लिक करें
  • अब “अधिनियम प्रबंधन प्रणाली (Online Registration and Renewal)” लिंक पर क्लिक करें
  • अब आपके सामने “Labour Act Management System” वेबसाइट खुल गयी है |
  • अब आपको फिर से अपनी भाषा का चयन करना हैं | यदि हिंदी में देखना चाहते हैं तो ‘हिंदी’ भाषा को चुने |
  • वेबसाइट पर दिए गए निर्देशों को ठीक से पढ़ें |
  • पोर्टल के उपयोग हेतु पोर्टल की सदस्यता प्राप्त करनी होगी |
  • अगर आप नए यूजर हैं तो “Register Now” पर क्लिक करें तत्पश्चात New Registration पर क्लिक करें | दिए गए फॉर्म में अपना विवरण भरें तथा यूजर-आईडी(User Name) और पासवर्ड बनाएं |
  • अप आप अपना यूजर-आईडी(User Name) और पासवर्ड डालकर लोग-इन करें |
  • सर्वप्रथम “Select Act” में Contract Labour Act (Regulation & Abolition), 1970 का चयन करें और पंजीयन (Registration) पर क्लिक करें |
  • तत्पश्चात Registration for Principal Employer का चुनाव करें |
  • अब दिया गया निर्देश पढ़ें और “I have read all instructions carefully” पर टिक कर के I AGREE बटन पर क्लिक करें |
  • अब फॉर्म को सावधानीपूर्वक भरें तथा मेनेजर का मोबाइल नंबर तथा प्रतिष्ठान की ईमेल आई डी ठीक से अंकित करें |
  • मोबाइल नंबर तथा प्रतिष्ठान की ईमेल आई डी पर गए ओटीपी को ठीक से भरे और फॉर्म प्रोसीड करें |
  • संविदाकारों का विवरण अंकित कर add करें तत्पश्चात ‘शुल्क की गणना (Calculate Fee)’ करें और फॉर्म को सबमिट करें |
  • अब आपको प्रोसीड फॉर पेमेंट पर क्लिक कर इन्टरनेट बैंकिंग के माध्यम से शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करना है |
  • सफलतापूर्वक भुगतान के बाद पंजीयन प्रमाण पत्र स्वतः ही निर्गत हो जायेगा |
  • प्रिंट सर्टिफिकेट पर क्लिक कर पंजीयन प्रमाण पत्र प्राप्त करें|

उत्तर प्रदेश श्रम विभाग पंजीकरण के लिए दस्तावेज़

  • आधार कार्ड (Aadhar Card)
  • राशन कार्ड (Ration Card)
  • मतदाता पहचान पत्र (Voter ID)
  • भामाशाह कार्ड (Bhamashah Card)
  • बैंक का विवरण (Bank detail)
  • मोबाइल नंबर (Mobile Number)
  • पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo)
  • परिवार के सभी सदस्यों का पहचान पत्र (Identity Card of All Family Members)

उत्तर प्रदेश एक जनपद एक उत्पाद योजना

श्रमिक पंजीकरण कोन करवा सकता है | Shram Card Eligibility

  • बिल्डिंग का कार्य करने वाले (Building Workers)
  • कुआ खोदने वाले (Well Diggers)
  • छप्पर छानेवाले
  • कारपेंटर का कार्य करने वाले
  • राजमिस्त्री
  • लोहार (Blacksmith)
  • प्लम्बर
  • सड़क निर्माण करने वाले
  • इलेक्ट्रिक वाले
  • पुताई करने वाले (Panthers)
  • हतोड़ा चलानेवाले
  • मोजेक पोलिश
  • चट्टान तोड़ने वाले (Rock Breakers)
  • निर्माण स्थल पर चौकीदारी करने वाले
  • पत्थर तोड़ने वाले (Stone Breakers)
  • लेखाकार का काम करने वाले (Accountant)
  • बांध  प्रबंधक ,भवन निर्माण के अधीन कार्य करने वाले (Dam Manager, Workers Under Construction)
  • खिड़की ग्रिल एवं दरवाज़ों की गढ़ाई और स्थापना करने वाले (Window Grills And Door Mounting And Installation)
  • इट भट्टों पर इट का निर्माण करने वाले (Brick Builders On Brick Kilns)
  • सीमेंट ,पत्तर ढोने का काम करने वाले (Cement, Stone Tillers)
  • चुना बनाने का काम करने वाले (Lime-Makers)

आशा करते है आपको उत्तर प्रदेश श्रम विभाग ऑनलाइन पंजीकरण के बारे में पूरी जानकारी मिल गयी होगी | अगर आपको किसी और सरकारी योजना के बारे में जानना है तोह आप हमारे वेब पोर्टल से जुड़े रहे और सभी योजनाओ की जानकारी आसानी से ले |

ऑनलाइन वोटर कार्ड कैसे बनवाएं