समग्र पोर्टल 2023|Samagra ID Registeration (samagra.gov.in) |

मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य में रह रहे सभी नागरिकों को सरकार दवार चलाई गई सभी योजनाओ को पहुंचने तथा लाभ देने के लिए सरकार ने समग्र योजना की शुरुआत की है समग्र पोर्टल के माधयम से |

मध्यप्रदेश शासन ”बहुजन हिताय बहुजन सुखाय” के सिद्धान्त का पालन करते हुए मध्यप्रदेश में रह रहे समाज के सबसे कमजोर, निर्धन वर्ग, वृद्ध, श्रमिक संवर्ग, निःशक्तजनों के साथ-साथ कन्याओं, विधवाओं और परित्यक्त महिला और उन पर आश्रित बच्चों, बीमार लोगो को सम्पूर्ण सामाजिक सुरक्षा देने हेतु समग्र मिशन म.प्र. की शुरुवात की है

samagra yojana के माध्यम से मध्य प्रदेश के नागरिकों का समग्र आईडी कार्ड बनाया जाता है | Samagra ID Card आधार कार्ड के जैसा ही है पर इसकी महत्ता आधार कार्ड से अलग है । SSSM ID की सहयता से सरकार द्वारा चलाई जाने वाली सभी सरकारी योजनाओं का लाभ आसानी से ले सकते है ।

दीक्षा एप्प या पोर्टल क्या है

SAMAGRA PARIWAR ID DOWNLOAD – SSSM ID

आर्टिकल का नामसमग्र आईडी कैसे बनायें
किसके द्वारा शुरू की गयी हैमध्य प्रदेश सरकार
लाभार्थीराज्य के नागरिक
उद्देश्यपात्र नागरिकों को सरकारी योजना का लाभ
सम्बन्धित विभागसमाज कल्याण विभाग
मध्य प्रदेश शासन
समग्र आईडी के प्रकार2 प्रकार
समग्र आईडी के लिए आवेदनऑफलाइन /ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटsamagra.gov.in

समग्र के उददे्श्य

समग्र आई डी के प्रकार?

मध्यप्रदेश समग्र आई डी के दो प्रकार होते है |

  1. पारिवारिक समग्र आईडी
  2. सदस्य समग्र आईडी 

1) पारिवारिक समग्र आईडी: यदि किसी एक परिवार को जो परिवार समग्र आई डी दी जाती है तोह उसे ‘परिवार समग्र आईडी’ कहते है और ये 8 अंक की ID होती है.

2) सदस्य समग्र आईडी: जिस परिवार को समग्र आई डी दी जाती है वहीं उस परिवार के सभी सदस्य को जो 9 अंको की समग्र आई डी दी जाती है जिसे सदस्य समग्र आई डी कहा जाता है | सदस्य समग्र आई डी सिर्फ उन्हीं परिवार के सदस्यों को दिया जाता है जिनका पंजीकरण परिवार के सदस्य के रूप में करवाया जाता है |

ई गन्ना एप्प क्या है

समग्र पोर्टल टास्क फोर्स(समूह)

समूहअवयवसमूह प्रमुख
प्रथम समूहप्रसूति व्यय सहायता, प्रसूति अवकाद्गा सहायता, चिकित्सा सहायताप्रमुख सचिव, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग
द्वितीय समूहछात्रवृत्ति एवं शिष्यावृत्ति एवं शिक्षा प्रोत्साहनप्रमुख सचिव, आदिम जाति कल्याण विभाग
तृतीय समूहपेंशन, विवाह प्रोत्साहन, बीमा एवं अनुग्रह एवं अंत्येष्टिप्रमुख सचिव, सामाजिक न्याय विभाग
चतुर्थ समूहवेबसाइट पर पारदर्शिता एवं कंप्यूटर कृत जानकारी उपलब्ध करना, सभी हितग्राहियों का डाटा बेस तैयार करना तथा हितग्राहियों के खाते में इबैंकिंग के माध्यम से पहुंचाने के लिए कार्ड तैयार करनासचिव, सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग

समग्र सामाजिक सुरक्षा मिशन के अंतर्गत आने वाली कुछ योजनाएं

  • मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री मजदूर सुरक्षा योजना
  • मध्य प्रदेश शहरी घरेलू कामकामि महिला कल्याण योजना
  • मुख्यमंत्री हाथ ठेला एवं साइकिल रिक्शा चालक योजना
  • मध्य प्रदेश हम्माल एवं तुलवटी कल्याण योजना
  • मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार मंडल के संचालित योजनाएं
  • पंडित दीनदयाल अंत्योदय उपचार योजना
  • आम आदमी बीमा योजना/जनश्री बीमा योजना
  • छात्रवृत्ति योजनाएं
  • पेंशन योजनाएं

समग्र आई डी से लाभ क्या है? 

समग्र आई डी के बनवाने के लिए जरुरी दस्तावेज

समग्र आईडी ऑनलाइन पंजीकरण | SSSM ID Online Registration

मध्य प्रदेश का कोई भी नागरिक जिसको अभी तक समग्र आईडी नहीं मिला है तो वह निचे दी गयी जानकारी का पालन कर आसानी से अपना समग्र आईडी ऑनलाइन पंजीकरण करा सकता है। अगर आप चाहे तो आप अपने नजदीकी CSC Center के जरिये अपना पंजीकरण प्रक्रिया करा सकते है:-

  • अब आपको समग्र नागरिक सेवा में “परिवार को पंजीकृत करे” विकल्प को क्लिक करना होगा
  • आपकी स्क्रीन पर अब समग्र परिवार पंजीकरण फॉर्म खुल जायेगा जिसे आपको बिलकुल ध्यान से और सही से भरना है, यह फॉर्म तीन भागो में बटा हुआ है इसलिए सारे भागो को सही से पढ़े और पूछी गयी जानकारी को ठीक से भरे |
  • आपके दवारा फॉर्म में भरी हुई जानकारी को एक बार अवश्य जाँच ले और कॅप्टचा कोड भरे
  • जब आपका सारा फॉर्म भर जाये तो “Register Application” पर क्लिक करे और अपना फॉर्म जमा कर दीजिये |

खसरा खतौनी ऑनलाइन कैसे देखे

परिवार समग्र आईडी को डाउनलोड ऐसे करें

जो उम्मीदवार समग्र आईडी को डाउनलोड करना चाहते है, उनको यहां पर हम डाउनलोड करने के कुछ स्टेप्स बता रहे है –

  • सबसे पहले आप समग्र परिवार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
  • आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुल जायेगा आपको समग्र आईडी जाने, प्रोफाइल देखें के सेक्शन में जाना होगा।


  • यहां पर आपको बहुत से विकल्प दिखेंगे आपको परिवार आईडी से पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको अपने परिवार आईडी के आठ नंबर दर्ज करने होंगे और नीचे एक कैप्चा कोड देना होगा आप कैप्चा कोड दर्ज कर दें। उसके बाद आप नीचे देखें पर क्लिक कर दें। 
  • आपकी स्क्रीन पर आपकी परिवार आईडी कार्ड खुल जाएगी और आप अपनी आईडी को डाउनलोड कर ले और प्रिंट टैब पर क्लिक कर के आप प्रिंट निकाल सकते हैं।

समग्र प्रोफ़ाइल अपडेट ऐसे करें

  • समग्र प्रोफ़ाइल अपडेट करने के लिए नागरिक को सबसे पहले समग्र पोर्टल में प्रवेश करना होगा ,पोर्टल में प्रवेश करने के अंतर्गत वेबसाइट के होम पेज में समग्र नागरिक सेवा के सेक्शन में समग्र प्रोफ़ाइल अपडेट करें का विकल्प दिखाई देगा। 
  • अब आपकी स्क्रीन में अपडेट से संबंधित सभी सेवाओं को दर्शाया जायेगा जैसे –
  • ई-केवाईसी करें
  • ई-केवाईसी के माध्यम से समग्र में अपना नाम, लिंग, जन्म दिनाँक अपडेट करें
  • जन्म तिथि अपडेट करें
  • नाम अपडेट करें
  • लिंग अपडेट करें
  • परिवार प्रवासन का अनुरोध करें
  • डुप्लिकेट सदस्य पहचानें
  • डुप्लिकेट परिवार की पहचान करें
  • अनुरोध ( रिक्वेस्ट ) सर्च करें
  • परिवार की अनुरोध ( रिक्वेस्ट ) सर्च करें
  • समग्र आईडी में आवेदक को इन में से कोई भी प्रक्रिया अपडेट करनी है तो वह किसी भी एक ऑप्शन में क्लिक करके अपडेट की प्रक्रिया को पूर्ण कर सकते है।

Contact us

  • सबसे पहले आपको  ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • Official Website पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा।
  • इस होम पेज पर आपको contact का ऑप्शन दिखाई देगा आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
Contact us
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Contact Details खुल जायेगा।
  • पेंशन योजनाओं, योजनाओं, परिवार कार्ड से संबंधित किसी भी स्पष्टीकरण के लिए कृपया ईमेल करें:
  • mdcmsssm@gmail.com
  • पता :-सामाजिक न्‍याय संचालनालय 1250, Tulsi Nagar 1250, तुलसीनगर भोपाल (मध्यप्रदेश) Bhopal (M.P.)
  • फोन :- 0755- 2558391
  • फेक्स 2552665

आशा करते है के पेज पर दी गई समग्र पोर्टल ऑनलाइन पंजीकरण की जानकारी से आप संतुष्ट हो गए होंगे, यदि आपको और किसी सरकारी योजना के बारे में जानना है तो आप हमारे वेब पोर्टल पर जा सकते है |

पीएम गरीब कल्याण रोजगार अभियान