समग्र पोर्टल ऑनलाइन पंजीकरण (samagra.gov.in) | SSSM ID आईडी, प्रोफाइल देखें

मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य में रह रहे सभी नागरिकों को सरकार दवार चलाई गई सभी योजनाओ को पहुंचने तथा लाभ देने के लिए सरकार ने समग्र योजना की शुरुआत की है समग्र पोर्टल के माधयम से |

मध्यप्रदेश शासन ”बहुजन हिताय बहुजन सुखाय” के सिद्धान्त का पालन करते हुए मध्यप्रदेश में रह रहे समाज के सबसे कमजोर, निर्धन वर्ग, वृद्ध, श्रमिक संवर्ग, निःशक्तजनों के साथ-साथ कन्याओं, विधवाओं और परित्यक्त महिला और उन पर आश्रित बच्चों, बीमार लोगो को सम्पूर्ण सामाजिक सुरक्षा देने हेतु समग्र मिशन म.प्र. की शुरुवात की है

samagra yojana के माध्यम से मध्य प्रदेश के नागरिकों का समग्र आईडी कार्ड बनाया जाता है | Samagra ID Card आधार कार्ड के जैसा ही है पर इसकी महत्ता आधार कार्ड से अलग है । SSSM ID की सहयता से सरकार द्वारा चलाई जाने वाली सभी सरकारी योजनाओं का लाभ आसानी से ले सकते है ।

दीक्षा एप्प या पोर्टल क्या है

समग्र के उददे्श्य

समग्र आई डी के प्रकार?

मध्यप्रदेश समग्र आई डी के दो प्रकार होते है |

  1. पारिवारिक समग्र आईडी
  2. सदस्य समग्र आईडी 

1) पारिवारिक समग्र आईडी: यदि किसी एक परिवार को जो परिवार समग्र आई डी दी जाती है तोह उसे ‘परिवार समग्र आईडी’ कहते है और ये 8 अंक की ID होती है.

2) सदस्य समग्र आईडी: जिस परिवार को समग्र आई डी दी जाती है वहीं उस परिवार के सभी सदस्य को जो 9 अंको की समग्र आई डी दी जाती है जिसे सदस्य समग्र आई डी कहा जाता है | सदस्य समग्र आई डी सिर्फ उन्हीं परिवार के सदस्यों को दिया जाता है जिनका पंजीकरण परिवार के सदस्य के रूप में करवाया जाता है |

ई गन्ना एप्प क्या है

समग्र आई डी से लाभ क्या है? 

समग्र आईडी ऑनलाइन पंजीकरण | SSSM ID Online Registration

मध्य प्रदेश का कोई भी नागरिक जिसको अभी तक समग्र आईडी नहीं मिला है तो वह निचे दी गयी जानकारी का पालन कर आसानी से अपना समग्र आईडी ऑनलाइन पंजीकरण करा सकता है। अगर आप चाहे तो आप अपने नजदीकी CSC Center के जरिये अपना पंजीकरण प्रक्रिया करा सकते है:-

  • पहले आपको समग्र नागरिक सुरक्षा सेवा की ऑफिसियल वेबसाइट (samagra.gov.in) पर जाना होगा
  • अब आपको समग्र नागरिक सेवा में “परिवार को पंजीकृत करे” विकल्प को क्लिक करना होगा
  • आपकी स्क्रीन पर अब समग्र परिवार पंजीकरण फॉर्म खुल जायेगा जिसे आपको बिलकुल ध्यान से और सही से भरना है, यह फॉर्म तीन भागो में बटा हुआ है इसलिए सारे भागो को सही से पढ़े और पूछी गयी जानकारी को ठीक से भरे |
  • आपके दवारा फॉर्म में भरी हुई जानकारी को एक बार अवश्य जाँच ले और कॅप्टचा कोड भरे
  • जब आपका सारा फॉर्म भर जाये तो “Register Application” पर क्लिक करे और अपना फॉर्म जमा कर दीजिये |

खसरा खतौनी ऑनलाइन कैसे देखे

समग्र आई डी के बनवाने के लिए जरुरी दस्तावेज

आशा करते है के पेज पर दी गई समग्र पोर्टल ऑनलाइन पंजीकरण की जानकारी से आप संतुष्ट हो गए होंगे, यदि आपको और किसी सरकारी योजना के बारे में जानना है तो आप हमारे वेब पोर्टल पर जा सकते है |

पीएम गरीब कल्याण रोजगार अभियान