प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार अभियान 2023 : ऑनलाइन आवेदन |

कोरोनो वायरस के चलते अर्थव्यस्था में आयी सुस्ती से बहुत मात्रा में गरीब वर्ग ख़ासकर ग्रामीण मजदूर पर काफी प्रभाव हुआ है, एक राज्य से दूसरे राज्य में जाकर काम करने वाले मजदूर वर्ग पर तो इसका बहुत ही ज्यादा प्रभाव हुआ है| इसी के चलते आज 20 जून 2023 को देश के प्रधानमन्त्री जी ने पीएम गरीब कल्याण रोजगार अभियान नाम से एक योजना का संचालन किया है, जिसका मकसद प्रवासी मजदूर वर्ग जोकि अन्य राज्य में काम कर रहे थे लेकिन अब महामारी के चलते बेरोजगारी हो गए है, उन्हें राजगार प्रदान करना है|

उत्तर प्रदेश एक जनपद एक उत्पाद योजना

PM Garib Kalyan Rojgar Yojana 2023

प्रधानमन्त्री ने यह योजना विडियो कांफ्रेंस के माद्यम से दी है व इसमें यह योजना 6 राज्यों के 116 जिलो में शुरुआत की जायेगी| यह योजना उन जिलो के लिए है जहा प्रवासी मजदूरों की संख्या 25 हज़ार से ज्यादा है| पीएम गरीब कल्याण रोजगार अभियान के तहत 50 हज़ार करोड़ रूपये खर्च करने का प्रावधान किया गया है व 125 दिनों के लिए रोजगार दिया जाएगा और 22 अक्टूबर 2023 तक इस योजना को चलाया जाएगा|

राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना (NFBS) क्या है

Details of PM Garib Kalyan Rojgar Abhiyan 2023

अभियान का नामप्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार अभियान
इनके द्वारा घोषणा की गयीदेश की वित् मंत्री निर्मला सीतारमण जी के द्वारा
इनके द्वारा शुरू की जाएगीदेश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा 
लॉन्च की तारीक20 जून सुबह 11 बजे
लाभार्थीदेश के प्रवासी मजदूर
उद्देश्यरोजगार के अवसर प्रदान करना
योजना अवधि और समय125 दिन

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार अभियान का उद्देश्य

यह योजना मूल रूप से प्रवासी मजदूरों की सहायता के लिए है तथा सभी मजदूरों की 125 दिन का रोजगार इस योजना के माध्यम से मुहैया कराया जाएगा| यह योजना ग्रामीण क्षेत्र में विकास को गति को बढाने में कार्य करेगी|

PM Garib Kalyan Rojgar Abhiyan में राज्यों की सूची

क्रमांक संख्याराज्यों का नामजिलेआकांक्षात्मक जिले
1बिहार3212
2उत्तर प्रदेश315
3मध्य प्रदेश244
4राजस्थान222
5ओडिशा41
6झारखण्ड33
कुल जिले11627

पीएम गरीब कल्याण रोजगार अभियान की शुरुआत

यह योजना पहले बिहार राज्य से शुरू की जायेगी और बिहार के खगड़िया जिले के तेलिहार गांव से इस योजना की शुरुआत की जायेगी|

योजना के कार्य हेतू 12 मंत्रालय साथ में मिलकर कार्य कर रहे है

  1. ग्रामीण विकास
  2. सड़क परिवहन एवं राजमार्ग
  3. पंचायतीराज
  4. खाने (Mines)
  5. पेयजल और स्वच्छता
  6. पर्यावरण
  7. रेलवे
  8. पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस
  9. नई और नवीकरणीय ऊर्जा
  10. सीमा सड़क
  11. दूरसंचार
  12. कृषि

PMGKR योजना में 6 राज्यों के 116 जिलों को शामिल है। इन राज्यों के नाम बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, झारखंड और ओड़िशा है|

स्वनिधि योजना (SVANidhi Yojana) क्या है

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार अभियान 2023 की पात्रता

  • आवेदक को भारत का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है।
  • आवेदक की आयु 18 वर्ष या उससे ज्यादा होनी चाहिए।
  • राशन कार्ड
  • बैंक अकाउंट पासबुक
  • मोबाइल नंबर
  • आयु प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आयु 18 वर्ष से ऊपर
  • 6 राज्यों में से किसी एक का नागरिक होना अनिवार्य है

PMGKR Scheme के अंतर्गत आंगनवाड़ी केंद्र, ग्रामीण सड़कें, ग्रामीण आवास, रेलवे के काम, ग्रामीण क्षेत्रों में RURBAN मिशन, सोलर पम्पसेट, फाइबर ऑप्टिक केबल बिछाने आदि कार्यो का प्रावधान किया गया है |

PM Garib Kalyan Rojgar Abhiyan कार्यान्वयन

  • इस अभियान की प्रगति सेंट्रल dash बोर्ड तथा मोबाइल ऐप के माध्यम से ट्रक की जाएगी।
  • मोबाइल ऐप के माध्यम से फीडबैक भी अपलोड किया जा सकेगा। जो कि जल्द ही गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध होगा।
  • सेंट्रल नोडल ऑफिसर को खुद को आधिकारिक वेबसाइट पर रजिस्टर कराना होगा।
  • राज्य का नोडल ऑफिसर तथा जिले के नोडल ऑफिसर को भी अपने आप को आधिकारिक वेबसाइट पर रजिस्टर कराना होगा। कहने का तात्पर्य यह है कि इस अभियान से जुड़े हर एक अधिकारी को अपने आप को रजिस्टर कराना होगा।
  • सभी विभागों को अपनी प्रगति का आंकड़ा आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड करना होगा।

गरीब कल्याण रोजगार अभियान में ऑफलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको अपने जिले के क्षेत्रीय श्रमिक विभाग में जाना होगा।
  • अब आपको वहा से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार अभियान का आवेदन फॉर्म लेना होगा।
  • आपको आवेदन फॉर्म को ध्यान पूर्वक भरना होगा।
  • अब आपको सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को आवेदन फॉर्म से अटैच करना होगा।
  • इसके पश्चात आपको ही आवेदन फॉर्म क्षेत्रीय श्रमिक विभाग में जमा करना होगा।
  • अब आपको एक रेफरेंस नंबर दिया जाएगा।
  • अब आपको इस रेफरेंस नंबर को संभाल कर रखना होगा। इस रेफरेंस नंबर के माध्यम से आप अपना एप्लीकेशन स्टेटस देख सकते हैं।

कुसुम योजना (Kusum Yojana) क्या है