कोरोनो वायरस के चलते अर्थव्यस्था में आयी सुस्ती से बहुत मात्रा में गरीब वर्ग ख़ासकर ग्रामीण मजदूर पर काफी प्रभाव हुआ है, एक राज्य से दूसरे राज्य में जाकर काम करने वाले मजदूर वर्ग पर तो इसका बहुत ही ज्यादा प्रभाव हुआ है| इसी के चलते आज 20 जून 2020 को देश के प्रधानमन्त्री जी ने पीएम गरीब कल्याण रोजगार अभियान नाम से एक योजना का संचालन किया है, जिसका मकसद प्रवासी मजदूर वर्ग जोकि अन्य राज्य में काम कर रहे थे लेकिन अब महामारी के चलते बेरोजगारी हो गए है, उन्हें राजगार प्रदान करना है|

उत्तर प्रदेश एक जनपद एक उत्पाद योजना
Pradhanmantri Garib Kalyan Rojgar Abhiyan क्या है
प्रधानमन्त्री ने यह योजना विडियो कांफ्रेंस के माद्यम से दी है व इसमें यह योजना 6 राज्यों के 116 जिलो में शुरुआत की जायेगी| यह योजना उन जिलो के लिए है जहा प्रवासी मजदूरों की संख्या 25 हज़ार से ज्यादा है| पीएम गरीब कल्याण रोजगार अभियान के तहत 50 हज़ार करोड़ रूपये खर्च करने का प्रावधान किया गया है व 125 दिनों के लिए रोजगार दिया जाएगा और 22 अक्टूबर 2020 तक इस योजना को चलाया जाएगा|
राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना (NFBS) क्या है
पीएम गरीब कल्याण रोजगार अभियान की शुरुआत
यह योजना पहले बिहार राज्य से शुरू की जायेगी और बिहार के खगड़िया जिले के तेलिहार गांव से इस योजना की शुरुआत की जायेगी|
योजना के कार्य हेतू 12 मंत्रालय साथ में मिलकर कार्य कर रहे है
- ग्रामीण विकास
- सड़क परिवहन एवं राजमार्ग
- पंचायतीराज
- खाने (Mines)
- पेयजल और स्वच्छता
- पर्यावरण
- रेलवे
- पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस
- नई और नवीकरणीय ऊर्जा
- सीमा सड़क
- दूरसंचार
- कृषि
PMGKR योजना में 6 राज्यों के 116 जिलों को शामिल है। इन राज्यों के नाम बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, झारखंड और ओड़िशा है|
स्वनिधि योजना (SVANidhi Yojana) क्या है
योजना के मूल उदेश्य
यह योजना मूल रूप से प्रवासी मजदूरों की सहायता के लिए है तथा सभी मजदूरों की 125 दिन का रोजगार इस योजना के माध्यम से मुहैया कराया जाएगा| यह योजना ग्रामीण क्षेत्र में विकास को गति को बढाने में कार्य करेगी|
PM Garib Kalyan Rojgar Abhiyan ऑनलाइन आवेदन कैसे करे
इस योजना में किसी भी प्रवासी मजदूर को आवेदन करने के लिए कोई भी कागज़ या पोर्टल की जरुरत नहीं है| प्रवासी मजदूरों का निर्धारण सरकार द्वारा स्वत: किया जाएगा| इस योजना के अंतर्गत सिर्फ प्रवासी मजदूर को निम्न डॉक्यूमेंट की जरुरत होगी –
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- आयु 18 वर्ष से ऊपर
- 6 राज्यों में से किसी एक का नागरिक होना अनिवार्य है
PMGKR Scheme के अंतर्गत आंगनवाड़ी केंद्र, ग्रामीण सड़कें, ग्रामीण आवास, रेलवे के काम, ग्रामीण क्षेत्रों में RURBAN मिशन, सोलर पम्पसेट, फाइबर ऑप्टिक केबल बिछाने आदि कार्यो का प्रावधान किया गया है |
योजना के धन का आवंटन 15वें वित्त आयोग के अनुसार किया जाएगा जिससे ग्रामीण क्षेत्र में संपत्ति का निर्माण हो सके और आर्थिक मजबूती मिल सके|
योजना से जुड़े तमाम सवाल और जवाब आर्टिकल में बता दिए गए है लेकिन आप अतिरिक्त सवाल कमेंट फॉर्म के माध्यम से भी पूछ सकते है|
कुसुम योजना (Kusum Yojana) क्या है