ट्यूलिप पोर्टल के बारे में जानकारी
भारत सरकार नव युवको के भविष्य को लेकर काफी चिंतित है और समय समय पर नवीनतम कार्यक्रम भी सरकार द्वारा चलाये जा रहे है, उन्ही प्रोग्राम में से एक है ट्यूलिप प्रोग्राम | हाल ही में MHRD मंत्रालय द्वारा इसका उद्घाटन किया गया है | इस कार्यक्रम का उदेश्य भारत में इंजीनियरिंग ग्रेजुएट को स्थानीय निकायों और स्मार्ट सिटी में इंटर्नशिप करने का मौका देना है, जिससे देश के युवा भारत की तरक्की में अपना योगदान दे सके |

यह योजना मानव संसाधन विकास मंत्री श्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’, आवास और शहरी कार्य राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री हरदीप एस. पुरी और अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) के सयुक्त प्रयास से बनाई गयी है |
राजीव गांधी किसान न्याय योजना (CG Nyay Scheme) क्या है
ट्यूलिप (Tulip)प्रोग्राम व फुल फॉर्म
- इस योजना में स्नातक स्तर की शिक्षा पूरी कर चुके छात्रों को देश भर के शहरी स्थानीय निकायों (Urban Local Bodies-ULBs) एवं स्मार्ट सिटी जैसी परियोजनाओं में इंटर्नशिप (Internship) का सुनहरा मौका पा सकेगे |
- यह 8 वर्ष से 1 साल तक के लिए इंटर्नशिप करने का अवसर प्रदान करेगी | योजना के अंतर्गत यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि छात्रों को इंटर्न करने पर कुछ भुगतान किया जाएगा या नहीं |
- छात्रों को योजना का लाभ लेने के लिए Tulip Portal पर ऑनलाइन आवेदन करने होंगे |
- योजना के अंतर्गत ट्यूलिप कार्यक्रम 4400 शहरी स्थानीय निकायों और स्मार्ट शहरों में इंटर्नशिप करने का अवसर प्राप्त होगा |
- यह कार्यक्रम आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय तथा अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद के बीच 5 वर्ष का सयुक्त करार है
- हिंदी में इसका फुल फॉर्म ‘द अर्बन लर्निंग इंटर्नशिप प्रोग्राम-ट्यूलिप’ और अंग्रेजी में ‘The Urban Learning Internship Program-TULIP’ है
योग्यताव आवेदन
योजना के लिए छात्र ने बीते 18 महीने में स्नातक कार्यक्रम पूरा किया हो और भारत का नागरिक हो | योजना के लिए आवेदन का तरीका ऑनलाइन पोर्टल जिसे ‘ट्यूलिप पोर्टल’ के रूप में लांच किया गया है, के माद्यम से करना होगा |
- सबसे पहले आपको दिए लिंक पर क्लिक करना होगा =>Online Portal

- इसकेबाद आपको निम्न में से एक आप्शन सेलेक्ट करना होगा

- आप्शन का चुनाव करने के बाद आपको फॉर्म भरना होगा

योजना का लक्ष्य | Objective of TULIP Program
‘द अर्बन लर्निंग इंटर्नशिप प्रोग्राम-ट्यूलिप’ का उदेश्य 2025 तक देश के 1 करोड़ फ्रेश ग्रेजुएट और इंजिनियर कोयोजना से जोड़ना है | स्नातको को सरकार के स्थानीय निकायों की कार्य प्रणाली के विषय में भी अधिक से अधिक जानकारी मिलेगी, जिससे भारत निर्माण में सहयोग मे एक प्रशिक्षित युवको का पूल भी तैयार करने में मदद मिलेगी | इस प्रोग्राम से प्रथम वर्ष में 25 हज़ार छात्रों को इंटर्नशिप मिलने का अनुमान है |
योजना का मकसद छात्रों को वर्तमान में आ रही चुनोतियो को समझने में और इसका हल निकलने में भी सहायता मिलेगी, जिससे छात्रों में एक अनुभवी कौसल का विकास होगा | यह प्रोगाम भारत सरकार के विज़न ‘न्यू इंडिया’ को भी प्रदर्शित करता है | यह छात्रों के नये विचार व उर्जा को भी बढ़ावा देगा |
हम आशा करते है कि ट्यूलिप कार्यक्रम के बारे में आपको सही जानकारी प्राप्त हुई होगी, आप अपने सवाल कमेंट बॉक्स के माध्यम से भी पूछ सकते है |
स्वनिधि योजना (SVANidhi Yojana) क्या है