श्रमिक एक्सप्रेस टाइम टेबल | Shramik Express List, Online Registration, Booking

दोस्तों अगर आप श्रमिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन योजना के बारे में जानना चाहते है तो हम आपको बता दे की इस पेज पर आपको श्रमिक एक्सप्रेस टाइम टेबल, बुकिंग, ऑनलाइन ऑनलाइन, ट्रेन का किराया, रूट, ट्रेन संख्या, सीट, समय, तिथि अदि से जुडी पूरी जानकारी दे रहे है, बस आपको पेज को पूरा निचे तक ध्यान से पढना है |

जैसा की आप जानते है की हमारा देश इस समय बहुत बड़ी परेशानी से जुज रहा है जिसका नाम  कोरोना वायरस (COVID-19) है और पुरे देश में लॉकडाउन है सभी राज्य सरकार केंद्र सरकार के साथ मिल कर इस महामारी का मिल कर सामना कर रहे है, लॉकडाउन होने की वजह से देश के बहुत से राज्यों में श्रमिक/प्रवासी मजदूर फंसे हुए है जिन्हें केंद्र सरकार भारतीय रेलवे के सहयोग से श्रमिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन योजना के माध्यम से उनके राज्य/घर पहुचने की योजना शुरू की है श्रमिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन में सिर्फ श्रमिक ही नहीं बल्कि दूसरे राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूर, पर्यटक, तीर्थयात्री अथवा छात्र भी सफ़र कर सकते हैं.

श्रमिक एक्सप्रेस लिस्ट | Shramik Express List

अलग अलग राज्यों में फसे श्रमिको को भारतीय रेलवे के सहयोग घर भेजा जा रहा है 1 May 2020 को सबसे पहेली ट्रेन तमिलनाडु से झारखण्ड के बिच चली थी जिसमे 1,000 श्रमिक थे और तब से लेकर अब तक 800 श्रमिक ट्रेन चल चुकी है जिसमे 10 lakh श्रमिक सफ़र करके अपने अपने राज्य/घर पहुच गये है  

भारत सरकार प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेत्रत्व में रेलवे के सहयोग से 1000 श्रमिक ट्रेन चलवाने की अनुमति मिल गयी है जिससे हर राज्य के श्रमिको को मंजिल तक बिना परेशानी के पहुचाया जा सके.

श्रमिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन बुकिंग का तरीका (Online Registration/Booking)

यदि आप श्रमिक है और श्रमिक एक्सप्रेस में सफ़र करना चाहते है तो आपको बता दे की ट्रेन के लिए रेलवे की वेबसाइट पर Online Registration/Booking नहीं हो रहा है | बुकिंग करने के लिए आपको नोडल अधिकारी से संपर्क करना होगा और वोही आपका रजिस्ट्रेशन करेगा | नोडल ऑफिसर आपसे एक फॉर्म भारवायेगा जिसमे आपके सारी डिटेल्स होगी, बाद में वोह आपको ट्रेन की पूरी जानकारी देगा जैसे कहा से मिलेगी, समय क्या होगा और किस दिन चलेगी

श्रमिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन से जुडी बातें

  • श्रमिक एक्सप्रेस को निर्धारित जगह से तय मजिल तक चलाया जायेगा, बिच में ट्रेन कही नहीं रुकेगी.
  • सभी यात्रियों को ट्रेन में बैठने से फेले स्क्रीनिंग से गुजरना होगा और जो यात्री स्वस्थ पाया गया वोही सफ़र कर पायेगा.
  • सभी यात्रियों को मास्क लगन अनिवारिये है
  • सभी यात्रियों को Social Distancing का पालन करना होगा
  • मंजिल पर पहुचने पर सभी यात्रिओ को फिर से स्क्रीनिंग टेस्ट से गुजरना होगा, अगर किसी यात्री में कोरोना के लक्षण पाए गये तो उसे Quarantine Centre पर भेजा जायेगा.

Shramik Special Train State Wise List

बंगलौरहरियाणानागालैंड
आंध्र प्रदेशहिमाचल प्रदेशओडिशा
मुंबईजम्मू एवं कश्मीरदिल्ली
असमझारखण्डपंजाब
बिहारकर्नाटकराजस्थान
चंडीगढ़केरलासिक्किम
छत्तीसगढ़नासिकतमिल नाडु
दादर और नगर हवेलीमध्य प्रदेशतेलंगाना
दमन और दिउमहाराष्ट्रत्रिपुरा
दिल्लीमणिपुरउत्तर प्रदेश
गोवामेघालयपश्चिम बंगाल
गुजरात  मिजोरमनागालैंड