GNWL, TQWL, PQWL, RLWL, RSWL, RQWL टिकट से संबंधित जानकारी
भारतीय रेल (Indian Railway) विश्व का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है, जिसे भारत में परिवहन क्षेत्र का सबसे बड़ा साधन माना जाता है| भारतीय रेल द्वारा यात्रा के दौरान यात्रियों को अनेक प्रकार की सुविधाएँ भी प्रदान की जाती है, जिसके कारण लोग यात्रा करनें के लिए परिवहन के अन्य साधनों की अपेक्षा ट्रेन में यात्रा करना अधिक पसंद करते है| हमारे देश में प्रतिदिन करोड़ों यात्री यात्रा के लिए भारतीय रेल का उपयोग करते हैं।

हालाँकि जब हमें लम्बी दूरी की यात्रा करनी होती है, तो इसके लिए हमें पहले से रिजर्वेशन (आरक्षण) करवाना पड़ता है, परन्तु रिजर्वेशन करवानें के दौरान हमें कई प्रकार की शॉर्ट फॉर्म जैसे GNWL, TQWL, RLWL, RSWL, RQWL और PQWL की जानकारी होना आवश्यक है| आखिर GNWL, TQWL, RLWL, RSWL, RQWL और PQWL टिकट का क्या मतलब है, इसके बरने में आपको यहाँ विस्तार से जानकारी दे रहे है|
GNWL, TQWL, PQWL, RLWL, RSWL, RQWL टिकट फुल फॉर्म
- GNWL (General Waiting List)
- RLWL (Remote Location Waiting List)
- PQWL (Pooled Quota Waiting List)
- RSWL (Roadside Station Waiting List)
- RQWL (Request Waiting List)
- TQWL (Tatkal Waiting List)
ऑनलाइन रेलवे टिकट कैसे बुक करें
GNWL (General Waiting List)
GNWL का फुल फॉर्म जनरल वेटिंग लिस्ट (General Waiting List- GNWL) होता है| जब कोई पैसेंजर एक निर्धारित तिथि के लिए अपना टिकट बुक करवाते है,और उस तिथि पर पहले से ही सभी सीटें आरक्षित होनें की स्थिति में आपकी बुक होनें वाली टिकट वेटिंग लिस्ट (GNWL) में चली जाती है| टिकटों के वेटिंग लिस्ट में यह सबसे सामान्य है, ऐसे में इस टिकट के कंफर्म होने की संभावना भी सबसे ज्यादा रहती है|
RLWL (Remote Location Waiting List)
RLWL का शार्ट फॉर्म का फुल फॉर्म रिमोट लोकेशन वेटिंग लिस्ट (Remote Location Waiting List- RLWL) होता है| इसका अर्थ यह है कि आपका टिकट ट्रेन के शुरू होने वाले स्टेशन और अंतिम स्टेशन के बीच में है, जो कि उस मार्ग पर पड़ने वाले शहर या कस्बे होते हैं। इस प्रकार के टिकट के कन्फर्म होने की सम्भावना बहुत कम होती है, परन्तु जैसे ही कोई कन्फर्म टिकट कैंसल होता है, उसी परिस्थिति में यह टिकट कन्फर्म हो सकते है |
PQWL (Pooled Quota Waiting List)
इसका फुल फॉर्म Pooled Quota Waiting List- PQWL) होता है | कुछ छोटे स्टेशनों के लिए पूल्ड कोटा का निर्धारण किया जाता है और इसकी वेटिंग लिस्ट भी जारी की जाती है| मुख्य रूप से यह किसी रूट के शुरुआती स्टेशन से ही संचालित होता है और उस सफर के दौरान एक ही पूल्ड कोटा होता है। इसमें उन यात्रियों को वेटिंग टिकट दिया जाता है, जो उस रूट के शुरुआती स्टेशन से किसी निकट के स्टेशन तक की यात्रा करना चाहते है| वेटिंग लिस्ट जारी होनें के दौरान टिकट कन्फर्म न होनें की स्थिति में यह स्वतः निरस्त हो जाता है|
RSWL (Roadside Station Waiting List)
RSWL का फुल फॉर्म (रोडसाइड स्टेशन वेटिंग लिस्ट) Roadside Station Waiting List-RSWL) होता है| रोडसाइड स्टेशन वेटिंग लिस्ट (RSWL) टिकट पर तब लिखा होता है, जब बर्थ या सीटें शुरुआती स्टेशनों से रोडसाइड स्टेशन या उसके पास पड़ने वाले स्टेशनों के लिए बुक कराई जाती हैं। इस प्रकार के वेटिंग टिकट के कन्फर्म होनें की संभावनाएं काफी कम होती है. हालाँकि इस प्रकार के टिकट को एक अलग प्राथमिकता दी जाती है|
RQWL (Request Waiting List)
RQWL का फुल फॉर्म रिक्वेस्ट वेटिंग लिस्ट (Request Waiting List -RQWL) होता है| इस प्रकार के टिकट ट्रेन के शुरूआती और अंतिम स्टेशन के बीच पड़नें वाले किसी स्टेशन के लिए बुक करायी जाती है और वह सामान्य कोटे, रिमोट लोकेशन कोटा या पूल्ड कोटा के अंतर्गत नहीं आती है तो उस रिक्वेस्ट को रिक्वेस्ट वेटिंग लिस्ट में भेज दिया जाता है।
TQWL (Tatkal Waiting List)
TQWL का फुल फार्म तत्काल कोटा वेटिंग लिस्ट है, हालाँकि वर्ष 2016 से पहले इसे CKWL भी कहा जाता था। चार्ट बनने से पहले यदि किसी यात्री द्वारा तत्काल कोटे का कन्फर्म टिकट कैंसल कराया जाता है, तो TQWL टिकट अपने आप लिस्ट में ऊपर की तरफ आ जाता है। इस श्रेणी में रिजर्वेशन अगेंस्ट कैंसिलेशन (RAC) टिकट का विकल्प नहीं मिलता है।
महत्वपूर्ण जानकारी
करंट सीट बुकिंग, लेडीज कोटा, तत्काल और पूल्ड कोटा बुकिंग आप यात्रा की निर्धारित तिथि से 4 माह अर्थात 120 दिन पूर्व टिकट बुक करा सकते हैं| हालाँकि अभी तक आप सिर्फ एक माह पहले ही एडवांस बुकिंग करानें का नियम था, जिसे वैश्विक महामारी कोरोना के कारण संशोधित कर दिया गया है| तत्काल कोटा के अंतर्गत आप अपनी टिकट एक दिन पहले बुक करा सकते हैं| यदि आपने टिकट बुक करते समय सीट से सम्बंधित कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नही की है, तो आपको अपर बर्थ, मिडिल बर्थ अथवा लोअर बर्थ दी जा सकती है|
तत्काल क्लर्क प्रभार (चार्ज )
- वातानुकूलित तृतीय श्रेणी (AC 3-Tier) = 60 रुपये
- वातानुकूलित चेयर कार (AC Chair Car) = 60 रुपये
- सेकंड सीटिंग 2S (Second Seating) = 30 रुपये
- एग्जीक्यूटिव क्लास (EC) = 60 रुपये
- वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी (AC 2-Tier) = 60 रुपये
- प्रथम श्रेणी (First Class) = 60 रुपये
- स्लीपर क्लास (Sleeper Class) = 60 रुपये
नोट:- प्रति यात्री शुल्क (एसी क्लास के लिए जीएसटी अतिरिक्त)