Bank Cheque kaise Bhare? बैंक चेक कैसे भरते हैं | How To Fill Bank Cheque in Hindi

वर्तमान समय में ऑनलाइन लेन देन के साथ नगद (Cash) लेन-देन भी बहुत अधिक हो गया है, नकद लेने और देने में काफी समस्या भी आती है, इसलिए चेक के माध्यम से भुगतान करके नकद की समस्या को काफी हद तक कम किया जा सकता है | सरकार द्वारा भी सुझाव दिया जा रहा है, कि नकद भुगतान कम करे, इस कारणवश लोग ऑनलाइन ट्रांसफर, चेक, नेफ्ट आदि माध्यमों से भुगतान कर रहे है | वर्तमान समय में किसी भी बैंक में खाता खुलवाने पर  पासबुक (Passbook) और एटीएम (ATM) के साथ चेक बुक भी प्राप्त होती है |

बहुत से बैंको में चेक बुक के लिए अलग से फॉर्म भरना होता है, तब आपको बैंक के द्वारा चेक बुक प्राप्त होती है | चेक के माध्यम से आप आसानी से भुगतान कर सकते है, लेकिन इसके लिए आवश्यक होता है, चेक को सही प्रकार से भरा गया हो गलत जानकारी भर जाने के कारण चेक कैंसिल या बाउंस भी हो सकता है, इसलिए बैंक चेक कैसे भरे (How To Fill Bank Cheque) इसकी जानकारी प्राप्त करके इस समस्या से बच सकते है, इसलिए इस पोस्ट को ध्यानपूर्वक अंत तक पढ़ें |   

List of All Bank Balance Check Missed Call

चेक (cheque) क्या है

चेक एक विशेष प्रकार का कागज होता है, जिसे विनिमय बिल भी कहते है, जिस पर खाताधारक के खाता सम्बन्धी जानकारी अंकित रहती है, जैसे खाता संख्या, खाताधारक का नाम, बैंक शाखा का नाम, IFSC कोड, चेक  खाताधारक को बैंक द्वारा नया खाता खुलवाने पर या बाद में बैंक से प्राप्त होता है | चेक द्वारा बिना किसी प्रतिबन्ध के बैंक को खाताधारक के द्वारा निर्देश दिया जाता है, कि चेक पर जिस व्यक्ति का नाम लिखा है, उसके प्रति लिखी गयी धनराशि का भुगतान करने के लिए मै वचनबद्ध हूँ, अतः बैंक के द्वारा भुगतान कर दिया जाये, चेक एक प्रकार का भुगतान पत्र होता है, जिस पर धनराशि लिखकर भुगतान किया जाता है | चेक द्वारा भुगतान आप किसी व्यक्ति के नाम के आलावा किसी संस्था, कंपनी, फर्म या स्टोर के नाम पर भी कर सकते है |

ग्रामीण डाक सेवक क्या है

चेक भरते समय सावधानियाँ (Precautions While Filling The check)

चेक भरते समय ये सावधानिया बरतनी होती है, जो इस प्रकार है:-

  • चेक पर अधिलेखन (Overwriting) नहीं होना चाहिए अन्यथा बैंक द्वारा चेक निरस्त कर दिया जाता है |
  • खाता खुलवाते समय किये गए हस्ताक्षर ही चेक पर आपको वही हस्ताक्षर करने होते है अन्यथा चेक निरस्त कर दिया जाता है |
  • चेक पर धनराशि भरने के बाद अंत में यदि चेक हिंदी में भरा है तो मात्र लिखे तथा अंग्रेजी में चेक भरने पर ओनली (Only) लिखना आवश्यक होता है, जिससे धनराशि और बढ़ाई नहीं जा सकेगी भरी गयी धनराशि का ही भुगतान होगा |     
  • चेक को भरने में हिंदी या अंग्रेजी भाषा दोनों का प्रयोग कर सकते है |
  • खाते में जितनी धनराशि है उससे अधिक चेक में नही भरनी चाहिए |
  • चेक पर लिखने के बाद कटिंग नहीं करनी चाहिए अन्यथा चेक निरस्त हो जाएगी |

e-RUPI क्या है

चेक पर अभिलिखित जानकारी

चेक पर खाताधारक तथा बैंक से सम्बंधित जानकारी के आलावा अन्य जानकारी भी दर्ज रहती है, चेक पर सबसे ऊपर बैंक का नाम, पता एवं शाखा का नाम अंकित रहता है | इसके बाद में बैंक IFSC कोड लिखा होता है, जिसके द्वारा बैंक शाखा सम्बन्धी जानकारी प्राप्त होती है | धनराशि एक खाते से दूसरे खाते में स्थानांतरण करने पर इस कोड की आवश्यकता होती है, तथा इसके बाद आपकी खाता संख्या चेक पर लिखी होती है | इसके बाद चेक के अंत में कुछ संख्या लिखी रहती है |

इसमें से शुरू के छह नंबर चेक संख्या होती है, तथा बाद के नौ नंबर MICR कोड होता है, इसका फुलफॉर्म “Magnetic Ink Character Recognition” होता हैं | MICR कोड तीन भागों में विभाजित होता है, जिनमें पहले के तीन नंबर बैंक की स्थिति तथा बीच के तीन नंबर बैंक का नाम प्रदर्शित करते है, हर बैंक का अपना तीन अंको का मशीन कोड होता है, जिसके माध्यम से बैंक शाखा की जानकारी होती है, इसके बाद छह अंको का अकाउंट आईडी  कोड होता है, तथा आखरी के दो नंबर ट्रांजेक्शन आईडी होते है जिसके माध्यम से मशीन को आपके चेक के प्रकार के विषय में जानकारी प्राप्त होती है |

बैंक से लोन कैसे प्राप्त करें

बैंक चेक किस प्रकार भरे (Check kaise Bhare in Hindi )

चेक पर तारीख, जिस व्यक्ति को चेक दे रहे है उसका नाम, धनराशि भरनी होती है तथा अंत में हस्ताक्षर करने होते है, बैंक चेक आप इस प्रकार भर सकते है |

पे (Pay) स्थान पर नाम

चेक पर Pay के आगे क्या भरना है, अधिकतर लोग नहीं समझ पाते है, तो आपको बता दे, चेक पर Pay  के आगे उस व्यक्ति, फर्म, कंपनी या संथा का नाम भरना होता है, जिसे आप धनराशि का भुगतान करना चाहते है |

भुगतान राशि (Rupees)

चेक पर नाम भरने के बाद Rupees के आगे आपको धनराशि भरनी होती है, इसमें कितना भुगतान आप उस व्यक्ति को करना चाहते है, धनराशि लिखने के बाद Only लिखना आवश्यक होता है, ताकि दूसरे व्यक्ति के द्वारा धनराशि बढ़ाई न जा सके|

तारीख (Date)

नाम और रूपये भरने के बाद आपको चेक पर तारीख भरनी होती है, जिस पर आप आज की या जिस दिन भुगतान करना है, बाद की भी तारीख भर सकते है |

बैंक से लोन कैसे प्राप्त करें

हस्ताक्षर (Signature)

पूरा चेक भरने के बाद आप को अंत में हस्ताक्षर करने होते है, जो हस्ताक्षर आपने बैंक खाता खोलते समय बैंक में किया गया होगा, यह हस्ताक्षर आपको जहा चेक पर signature या  authorized लिखा है, वहां करना होता है | इसके बाद चेक में ऊपर किनारे दो तिरछी रेखा खींच कर A/C Payee लिखना होता है, इस प्रकार करने से जिसके नाम से चेक है, उसी व्यक्ति को बैंक के द्वारा भुगतान किया जाता है. लेकिन अगर आप खुद चेक द्वारा बैंक से धनराशि निकल रहे है, तो आपको यह नहीं लिखना होता है |  

स्वनिधि योजना (SVANidhi Yojana) क्या है