Gramin Dak Sevak Bharti 2023 : यूपी डाक विभाग में भर्ती (GDS Recruitment)

वर्तमान समय में भारतीय डाक घर में बहुत सी योजनाए भी क्रियान्वित होती रहती है | इन सभी योजनाओ के विषय में देश के प्रत्येक नागरिक तक जानकारी पहुंचाने के लिए ग्रामीण डाक सेवक भर्ती योजना 2023 सरकार के द्वारा बनाई गयी है, जिससे देश के सभी नागरिको को सरकारी योजनाओ का लाभ प्राप्त हो सके और रोजगार के अवसर युवाओं को प्रदान किये जा सके |

डाक सेवक की भर्ती के लिए ऐसे व्यक्ति का चयन किया जाता है, जो ग्रामीण परिवेश से हो जिससे अधिकतर ग्रामीणों को सरकारी योजनाओ का लाभ प्राप्त हो सके| इस पृष्ठ पर आपको ग्रामीण डाक सेवक क्या है, सैलरी, Gramin Dak Sevak Eligibility | GDS Recruitment इसके विषय में विस्तार से जानकारी प्रदान की जाएगी |

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (IPPB) क्या है

ग्रामीण डाक सेवक क्या है (Gramin Dak Sevak kya Hai)

इलेक्ट्रानिक तथा सूचना प्रौधोगिकी मंत्रालय के अंतर्गत भारतीय डाकघर एक विभाग है, इसलिए सरकार डाक विभाग के माध्यम से अपनी योजनाओ को प्रकाशित करके उनका विकास करना चाहती है | ग्रामीण जनता को सरकार की सभी योजनाओ के विषय में जानकारी नहीं प्राप्त हो पाती है, जिस कारण वह बहुत सी योजनाओ का लाभ लेने से वंचित रह जाते है | इसलिए राज्य सरकार ने ग्रामीण डाक सेवक पदों की भर्ती करने का निश्चय किया है, ग्रामीण डाक सेवक के द्वारा डाकघर की सभी योजनाओ को जनता तक पहुंचाने का एक अच्छा माध्यम है, जिससे ग्रामीण जनता को डाक सेवक के द्वारा सभी योजनाओ के विषय में जानकारी प्राप्त होने से सभी योजनाओ का लाभ प्राप्त कर सकेंगे |

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना ऑनलाइन फॉर्म 

ग्रामीण डाक सेव भर्ती (GDS Recruitment)

ग्रामीण डाक सेवक बनने की भर्ती के लिए सरकार के द्वारा समय-समय पर अधिकृत सूचना जारी होती रहती है, इस प्रशासनिक सूचना के अंतर्गत सभी भारतीय नागरिक आवेदन कर सकते है | आवेदन के लिए सरकार के द्वारा शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल मान्य की गयी है | इसमें भर्ती मेरिट लिस्ट के आधार पर की जाएगी, हाईस्कूल में अच्छे अंक प्राप्त होने वाले आवेदकों को सरलता से ग्रामीण डाक सेवक की नौकरी प्राप्त हो जाएगी, आवेदन करने के बाद मेरिट लिस्ट जारी होती है, मेरिट लिस्ट में नाम आने के बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाता है, डॉक्युमेंट सही पाए जाने पर आवेदक के किये नियुक्ति पत्र जारी कर दिया जाता है |

यूपी डाक विभाग में भर्ती, 10वीं पास के लिए नौकरी का मौका

ग्रामीण डाक सेवकों (जीडीएस) के 12828 रिक्त पदों के लिए भारतीय डाक विभाग ने आवेदन मांगे हैं। आवेदन प्रक्रिया 22 मई से शुरू हो चुकी है इक्छुक उम्मीदवार  वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Dak Vibhag Bharatiya 2023

विभागभारतीय डाक विभाग India Post
(Bharatiya Dak Vibhag)
पदों का नामग्रामीण डाक सेवक, शाखा पोस्टमास्टर
और सहायक शाखा पोस्टमास्टर
कुल रिक्तियां (total post )12828
शैक्षिक योग्यता10वीं पास (गणित, अंग्रेजी विषय के साथ)
टेक्निकल योग्यता3 माह का कप्यूटर सर्टिफिकेट
आयु सीमा18 से 40
वर्तमान में चालू भर्तीBPM/ ABPM /Dak sevak
आवेदन माध्यमऑनलाइन
आवेदन शुरू होने की तिथि22 मई 2023
आवेदन की अंतिम तिथि (last date)11 जून 2023
शुल्क भुगतान का तरीकाऑनलाइन या ऑफलाइन
फॉर्म करेक्शन डेट12 जून से 14 जून 2023 तक
आवेदन शुल्क100 रुपये (केवल सामान्य / ईडब्ल्यूएस और
ओबीसी पुरुष उम्मीदवारों के लिए)
वेबसाइट 1appost.in
वेबसाइट 2
indiapostgdsonline.in

India Post GDS Recruitment

इंडिया पोस्ट जीडीएस भर्ती 2023: ग्रामीण डाक सेवकों (जीडीएस) के रिक्त पदों के लिए भारतीय डाक विभाग ने आवेदन मांगे हैं। जिसमें 12828 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं जिनसे शाखा पोस्टमास्टर (बीपीएम), सहायक शाखा पोस्टमास्टर (एबीपीएम) और डाक सेवक रिक्त पद भरें जायेंगे। आवेदन प्रक्रिया 22 मई से शुरू हो चुकी है तथा आवेदन की अंतिम तिथि 11 जून रखी गयी है।

India Post Gramin Dak Sevak Recruitment (भर्ती) 2023 Important Dates

EventsImportant Dates
Registration Start Date22 मई 2023
Registration End Date11 जून 2023

राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना (NFBS) क्या है

ग्रामीण डाक सेवक शैक्षणिक योग्यता (Gramin Dak Sevak Eligibility)

आवेदक को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान के द्वारा हाई स्कूल (10th Pass) की परीक्षा अच्छे अंको से उत्तीर्ण होना अनिवार्य है |

व्यक्तिगत योग्यता

आवेदक के लिए आवश्यक है, वह व्यवहार कुशल तथा ग्रामीण परिवेश में रहने में प्रयुक्त हो साथ ही ग्रामीण परिवेश की जानकारी भी हो जिससे वह ग्रामीण जनता की समस्यानुसार आवश्यक योजनाओ के विषय में जानकारी प्रदान कर सके |

तत्काल टिकट बुकिंग कैसे करे

आयु सीमा (Age Limit)

आवेदक की आयु 18 से 40 वर्ष के मध्य में होनी चाहिए, तथा आरक्षित श्रेणी के आवेदकों को सरकार के नियमानुसार वरीयता प्रदान की जाती है |

ग्रामीण डाक सेवक की सैलरी (GDS Salary)

केंद्रीय मंत्रिमंडल के द्वारा ग्रामीण डाक सेवकों के निर्धारित वेतन को बढ़ाकर 14,500 रुपये तक करने की स्वीकृति प्रदान कर दी है, इस प्रकार अब सभी डाक सेवक का मूल वेतन 10000 रु० से 14500 रु० तक हो गया है |

वकील कैसे बने

ग्रामीण डाक सेवक के कार्य (GDS Work)  

  • डाक विभाग की सभी योजनाओं के विषय में जानकारी प्रदान करना |
  • योजनाओ का लाभ प्राप्त करने में जनता की सहायता करना तथा योजना फॉर्म भरना उससे सम्बंधित सही जानकारी देना |
  • डाक सम्बंधित सभी सेवाएं जनता तक पहुँचना |
  • आवश्यक दस्तावेज तथा पार्सल या अन्य सामान को सही समय तथा सही जगह पर पहुँचाना |
  • पोस्ट ऑफिस के द्वारा बैंक के विषय में लोगों को जानकारी प्रदान करना |

नायब तहसीलदार क्या है

इस पृष्ठ पर आपको ग्रामीण सेवक कैसे बने, उसके कार्य, योग्यता, वेतन के विषय में जानकारी उपलब्ध कराई है, अब उम्मीद करता हूँ, कि आपको जानकारी पसंद आयी होगी |

GDS Bharti 2023 आवेदन कैसे करें ?

  • ग्रामीण डाक सेवक भर्ती के आवेदन करने के लिए सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको GDS की आधिकारिक वेबसाइट  पर विजिट करना होगा।
  • ऑफिसियल वेबसाइट पर जाते ही आपके सामने एक होम पेज ओपन होगा।
  • अब आपके सामने एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जायेगा, इसमें मांगी गयी सभी जानकारी
  • रजिस्ट्रेशन फॉर्म में आपसे मोबाइल नंबर, आधार संख्या, ईमेल,जन्म तिथि, लिंग, समुदाय, वह सर्किल जिसमें 10 वीं कक्षा पास की और 10 वीं कक्षा पास करने का वर्ष आदि दर्ज करने के बाद अब आपको फॉर्म सब्मिट कर देना है।
  • अब आपकी रजिस्ट्रेशन की जानकारी कुछ इस प्रकार आ जाएगी, इस जानकारी को अपने पास सुरक्षित रख लें।
  • रजिस्ट्रेशन पूर्ण होने पर आपको मोबाइल में भी रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त हो जायेगा।

e-RUPI क्या है