पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना 2023 : ऑनलाइन आवेदन फॉर्म,

पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना

किसानों को आत्मनिर्भर और प्रगतिशील बनाने के लिए सरकार द्वारा अनेक प्रकार की योजनायें संचालित की जा रही है| भारत में किसान खेती करनें के साथ ही पशुओं का पालन भी करते है| पशुपालको की ओर विशेष ध्यान देते हुए अब सरकार नें पशुपालको के लिए पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना की शुरूआत की है| इस योजना के माध्यम से पशुपालक गाय, भैंस, बकरी, मुर्गी पालन, मत्स्य पालन आदि के लिए लोन प्राप्त कर सकते है| इस योजना के अंतर्गत पशुपालन करने के लिए किसान को आर्थिक सहायता की आवश्यकता होती है, तो वह पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजनाके माध्यम से लोन लेकर पशुपालन कर सकता है| पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना 2023 क्या है, लाभ, ब्याज दर, दस्तावेज और ऑनलाइन आवेदन के बारें में यहाँ आपको विस्तार से जानकारी दे रहे है|

पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना

पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना शुभारंभ हरियाणा के पशुपालन एवं कृषि मंत्री जेपी दलाल जी द्वारा किया गया था। इस योजना के अंतर्गत ऐसे किसानों को लाभ पहुचना है, जो आर्थिक कमजोरी के कारण अपने पशुओं को बेच देते हैं, या फिर पशुओं के बीमार हो जानें की स्थिति में पैसे के आभाव में उनका इलाज करवाना संभव नहीं होता हैं। ऐसी स्थिति उत्पन्न होने पर किसानों को इस योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी ।पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना की शुरुआत  सीमांत और छोटे किसानों के लिए की गई है, जो आर्थिक रूप से काफी कमजोर हैं।

पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना का उद्देश्य

पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना का मुख्य उद्देश्य ऐसे किसानों को लाभ पहुचना है, जो आर्थिक कमजोरी के कारण अपने पशुओं को बेच देते हैं, या फिर पशुओं के बीमार हो जानें की स्थिति में पैसे के आभाव में उनका इलाज करवाना संभव नहीं होता हैं। ऐसी स्थिति उत्पन्न होने पर किसानों को इस योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी ।पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना की शुरुआत सीमांत और छोटे किसानों के लिए की गई है, जो आर्थिक रूप से काफी कमजोर हैं।

पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना के लाभ

इस योजना का लाभ प्राप्त करनें के लिए किसानो को पशु किसान क्रेडिट कार्डबनवाना होगा | इस कार्ड की सहायता से आप पशुपालन के लिए लोन प्राप्त कर सकते है |पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत पशुपालक बिना किसी गारंटी के 1 लाख 60 हजार रुपये का ऋण प्राप्त कर सकते है । हालांकि ऋण लेने के इच्छुक पशुपालक ने पहले ऋण न लिया हो|

  • गाय का पालन करनें हेतु किसान की 40,783  रुपये प्रति गाय लोन के रूप में दिया जाएगा।
  • यदि किसान भैंस का पालन करता है, तो उन्हें 60,249 रुपये प्रति भैंस दिया जाएगा।
  • बकरी पालन हेतु किसान को 4063 रुपये प्रति बकरी के अनुसार दिया जायेगा।
  • यदि किसान सुअर का पालन करता है, तो उन्हें 16337 प्रतिवर्ष दिए जाएंगे।

पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना की विशेषताएं

  • इस योजना के अंतर्गत ऋण प्राप्त करनें हेतु किसान को कुछ भी गिरवी रखनें की आवश्यकता नही है|
  • किसानो को दिया जानें वाला क्रेडिट कार्ड वह इसका उपयोग बैंक में डेबिट कार्ड की तरह कर सकते है |
  • इस योजना के अंतर्गत अब पशुपालक अपने पशुओं का उचित समय पर ईलाज करवा सकते है|
  • पशु पालको को सभी बैंकों से सात प्रतिशत ब्याज पर साल के हिसाब से लोन दिया जायेगा साथ ही समय से ब्याज देने पर ब्याज 4 प्रतिशत हो जायेगा।
  • तीन लाख से अधिक राशि होनें पर पशुपालक को 12 प्रतिशत की व्याज से लोन प्राप्त होगा।

PM किसान सम्मान निधि योजना

आवश्यक दस्तावेज

पशु किसान क्रेडिट कार्ड हेतु आवेदन (Pashu Kisan Credit Card Apply)

पशु किसान क्रेडिट कार्डआप ऑफलाइन बैंक के माध्यम से ही बनवा सकते हैं| इसके लिए आपको बैंक में जाकर पशु किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए फॉर्म लेना होगा| फॉर्म में सभी जानकारी अंकित करनें के बाद आपको KYC के डॉक्यूमेंट भी लगाने होंगे । KYC डाक्यूमेंट्स के अंतर्गत आधार कार्ड का इस्तेमाल अनिवार्य है, और इसके साथ आपको वोटर आईडी कार्ड या PAN CARD जैसे दस्तावेज भी लगा सकते हैं।

पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना की वैलिडिटी (Scheme Validity)

पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना की भी वैधता 5 वर्षों के लिए है| अर्थात पशुपालक द्वारा लिए गये ऋण को 5 वर्ष के अन्दर भुगतान करना होगा।

किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) योजना