किसान क्रेडिट कार्ड (KCC Scheme)
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 20 लाख करोड़ रुपये के पैकेज पर अपनी दूसरी प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए किसानों के लिए कई बड़ी घोषणायें की है, जिसमें से किसान क्रेडिट कार्ड योजना भी एक है| किसान क्रेडिट कार्ड योजना के माध्यम से देश के 3 करोड़ किसानों का क्रेडिट कार्ड बिल्कुल मुफ्त में बनाया जाएगा।

सरकार द्वारा उठाये गये इस कदम से किसान रियायती ब्याज दर पर संस्थागत लोन प्राप्त कर सकेंगे। किसानों को यह लोन केसीसी के माध्यम से बिना किसी गारंटी के मिल सकेगा| किसान क्रेडिट कार्ड योजना क्या है, इसके बारे में आपको यहाँ विस्तार से जानकारी दे रहे है|
किसान सुविधा योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
किसान क्रेडिट कार्ड योजना क्या है (KCC Scheme Kya Hai)
सरकार द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड योजना की शुरुआत वर्ष 1998 में की गयी थी । इस योजना के अंतर्गत किसानों को 6 माह के लिए 4 प्रतिशत और वार्षिक 7 प्रतिशत की दर पर ब्याज मिलता है । लोन के रूप में ली गयी राशि यदि 1 वर्ष के अन्दर वापस कर दी जाती है, तो ब्याज दर पर 3 प्रतिशत की छूट मिलती है | किसान क्रेडिट कार्ड से किसान अपनी फसल का बीमा भी करवा सकते हैं। किसी कारण से फसल नष्ट होने पर किसानों को मुआवजा भी मिलता है, जिनमें बाढ़ और सूखा शामिल है । इस योजना में 5 वर्ष के लिए 3 लाख रुपये तक का लोन लिया जा सकता है।
किसान क्रेडिट कार्ड किसानों के माध्यम से किसानो को 1.6 लाख रुपये का लोन बिना गारंटी के दिया जा रहा है | वहीं 3 साल में किसान इसके माध्य म से 5 लाख रुपये तक का लोन ले सकते हैं| इस कार्ड में ब्याज दर 4 प्रतिशत वार्षिक है | किसान क्रेडिट कार्ड के महाअभियान में देश के इन 3 करोड़ किसानों को लाभान्वित करने का कार्य किया जायेगा | चूँकि बैंकों के पास पहले से ही किसान सम्मान निधि लाभार्थियों की अधिकांश जानकारी उपलब्ध है, इसलिए बैंकों को किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड जारी करने में कोई परेशानी नहीं आएगी।
पीएम किसान योजना ऑनलाइन ई केवाईसी प्रक्रिया
क्रेडिट क्रेडिट कार्ड योजना से लाभ (KCC Scheme Benefit)
- किसान क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत किसानों को कृषि से सम्बंधित आवश्यक चीजें खरीदने के लिए राशि मिलती है ।
- इस योजना के अंतर्गत ले गयी राशि किसान अपनी फसल बेचकर चुका सकते हैं ।
- इसका सबसे अधिक लाभ ऐसे किसानों को होगा जिनके पास कृषि योग्य भूमि कम है |
- क्रेडिट क्रेडिट कार्ड योजना की सबसे खास बात यह है, कि योजना के अंतर्गत 1.60 लाख रुपए तक का लोन लेने के लिए किसानों को अपनी जमीन बंधक नहीं रखनी होगी |
- पशुपालन और मछलीपालन वाले किसानों को भी अब केसीसी के माध्यम से 2 लाख रुपये प्रति किसान की सीमा तक 4 फीसदी की ब्याज दर पर लाभ मिलेगा |
किसान क्रेडिट कार्ड योजना हेतु पात्रता (Eligibility)
- यदि किसी किसान के पास कृषि योग्य भूमि है, तो वह इस योजना में आवेदन कर सकता है ।
- इस योजना में आवेदन करने वाला व्यक्ति मूल रूप से भारत का निवासी होना चाहिए ।
- इस योजना के तहत कोई भी किसान स्वयं के खेत में कृषि उत्पादन से जुड़ा अथवा खेती से जुड़ा किसी भी और कार्य के लिए लोन की प्राप्ति कर सकता है। उसकी जानकारी उसे सरकार को अवश्य देनी होगी।
- आवेदक का आधार कार्ड
- जमीन के संबधित दस्तावेज
- पैन कार्ड
- मोबाइल नंबर
- आवेदक की पासपोर्ट साइज फोटो
किसान क्रेडिट कार्ड योजना ऑनलाइन आवेदन (KCC Scheme Online Apply)
इसके लिए आपको सबसे पहले ऑफिशियल साइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाना होगा |

यहां किसान क्रेडिट कार्ड का फॉर्म डाउनलोड करें |

इस फॉर्म को आपको अपनी भूमि के दस्तावेज, फसल की डिटेल के साथ भरना होगा |

यह जानकारी भी देनी होगी कि आपने किसी अन्य बैंक या शाखा से कोई और किसान क्रेडिट कार्ड नहीं बनवाया है |
उसके बाद ऋण अधिकारी आपके पूरे फॉर्म की समीक्षा करेगा और आवेदन करने के लिए एक संख्या जारी करेगा ।
जब आपका एप्लीकेशन पूरा हो जाए तब आपको एक एप्लीकेशन नंबर दिया जाएगा जिसे आप को अपने पास रखना होगा ।
जब आपका आवेदन स्वीकृत हो जाएगा तब आप के बताए गए पते पर किसान क्रेडिट कार्ड भेज दिया जाएगा।
किसान क्रेडिट कार्ड हेल्पलाइन नंबर
155261 / 1800115526 (Toll Free), 011-23381092
प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना क्या है