UP Scholarship Form 2023, यूपी छात्रवृत्ति आवेदन|

देश में शिक्षा के स्तर को बढ़ानें के लिए सरकार द्वारा लगातार प्रयास जारी है | बच्चों को शिक्षा की ओर प्रेरित करनें के लिए उन्हें पढ़ाई के साथ-साथ ड्रेस और कापी-किताब से लेकर दोपहर का भोजन भी दिया जा रहा है | यहाँ तक कि गरीब और निर्धन परिवार के बच्चों को प्रतिवर्ष छात्रवृत्ति भी प्रदान की जाती है | कई बारआर्थिक स्थिति खराब होने के कारण बहुत से छात्र अपनी शिक्षा पूरी करनें में असमर्थ हो जाते है |

इस बात को संज्ञान में रखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के गरीबी रेखा से नीचे आने वाले निर्धन छात्रों को यूपी स्कॉलरशिप स्कीम के अंतर्गत छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है, ताकि उन्हें अपनी शिक्षा पूरी करनें में किसी प्रकार की समस्या न हो | यदि आप भी यूपी स्कालरशिप योजना में आवेदन कर छात्रवृत्ति प्राप्त करना चाहते है, तो यहाँ आपको यूपी स्कॉलरशिपऑनलाइन आवेदन कैसे करे (UP Scholarship 2023 Form) की जानकारी से अवगत कराया गया है, इसके साथ ही आपको पात्रता और दस्तावेज की जानकारी दी गई है|

नोट: अब उत्तर प्रदेश के छात्र 30 नवंबर तक स्कॉलरशिप फॉर्म भर पाएंगे। इसके अतरिक्त जानकारी देते हुए बता दें कि, पूर्व दशम छात्रवृत्ति के भी छूटे हुए छात्र-छात्राएं अर्थात बीएड, डीएलएड, आईटीआई, पालीटेक्निक, फार्मेसी सहित अन्य पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया की देरी की वजह से उन छात्रों के आनलाइन आवेदन हेतु विशेष समय दिया गया है, छात्र अंतिम तिथि के पहले आवेदन पूर्ण करे|

उत्तर प्रदेश में कुल कितने जिले है

यूपी स्कॉलरशिप योजना 2023 (UP Scholarship Scheme)

हमरे देश में आज भी कई ऐसे परिवार है, जो आर्थिक रूप से संपन्न न होनें के कारण वह अपनें बच्चों को पढ़ाने में असमर्थ हो जाते है | ऐसे में वह अपनें बच्चों को पढ़ाई की अपेक्षा विभिन्न प्रकार के कार्यों जैसे- ऑटो पार्ट्स की दुकान, होटल इत्यादि में कार्य करनें को विवश हो जाते है | इस प्रकार की समस्याओं से निपटनें के लिए आर्थिक रूप कमजोर परिवार के बच्चों के लिए देश की सभी राज्य सरकारों द्वारा छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है, जिसमें उत्तर प्रदेश भी शामिल है |

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा छात्रों को शिक्षा के क्षेत्र में अग्रसर करनें के लिए विभिन्न स्तरों पर छात्रवृत्ति के रूप में आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है | जिससे वह बिना किसी अवरोध के उच्च शिक्षा प्राप्त कर सके | इस स्कालरशिप स्कीम अंतर्गत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक तथा सामान्य श्रेणी के छात्रों को छात्रवृत्ति के रूप में आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है |

यूपी स्कॉलरशिप 2023 की जानकारी

आर्टिकल का नाम  UP Scholarship
विभाग का नाम  समाज कल्याण विभाग
लाभार्थी  उत्तर प्रदेश के छात्र
उद्देश्य  छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान करना
राज्य  उत्तर प्रदेश
साल  2023
Status चेक करने की प्रक्रियाऑनलाइन  
अधिकारिक वेबसाइट  https://scholarship.up.gov.in/

यूपी स्कॉलरशिप लेटेस्ट अपडेट (UP Scholarship Latest Updates)

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा इस वर्ष स्कालरशिप अपनें तय समय से एक माह पूर्व देने का निर्णय लिया गया है | आपको बता दें, कि इस वर्ष छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत लगभग 56 लाख से अधिक छात्रों को लाभान्वित किया जायेगा और स्कालरशिप की धनराशि एक माह पहले अर्थात 27 दिसंबर 2023 तक प्रदान कर दी जाएगी |

जबकि इससे पहले यह छात्रवृत्ति राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के जन्म दिवस (2 अक्टूबर) और 26 जनवरी अर्थात गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रदान की जाती थी, परन्तु इस वर्ष यह स्कालरशिप एक माह पहले दी जा रही है| इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है |         

यूपी स्कालरशिप योजना का उद्देश्य (UP Scholarship SchemePurpose)

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा इस स्कीम को शुरू करनें का मुख्य उद्देश छात्रों को शिक्षित कर उनके भविष्य को उज्जवल बनाना है | राज्य के ऐसे छात्र जो धन के अभाव में उच्च शिक्षा प्राप्त करनें से वंचित रह जाते है अर्थात पैसे की कमी के कारण वह अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाते है, उन छात्रों को सरकार द्वारा छात्रवृत्ति के माध्यम से आर्थिक सहायता प्रदान करना है |

मुख्यमंत्री निशुल्क कोचिंग योजना

यूपी स्कॉलरशिप के अंतर्गत छात्रवृत्ति वितरण (Scholarship Distribution Under UP Scholarship)

अल्पसंख्यक वर्ग (Minority)

अल्पसंख्यक वर्ग के अंतर्गत आने वाले छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है | अल्पसंख्यक अर्थात माइनॉरिटी के अंतर्गत मुस्लिम, सिख, ईसाई, जैन, बौद्ध और पारसी धर्म से सम्बन्ध रखनें वाले छात्रों को शामिल किया जाता है|

पिछड़ा वर्ग (Backward Class)

यूपी स्कॉलरशिप के माध्यम सेपिछड़े वर्ग में आने वाले छात्रों को भी स्कालरशिप प्रदान की जाती है | ऐसे सभी छात्र जो पिछड़ा वर्ग से सम्बन्ध रखते है, वह इस स्कीम के अंतर्गत लाभ प्राप्त करनें हेतु आवेदन कर सकते हैं। यूपी स्कॉलरशिप के माध्यम से पिछड़े वर्ग के सभी छात्रों तक शिक्षा को पहुंचाया जाएगा। अब पिछड़े वर्ग के किसी भी छात्रों को अपनी शिक्षा से संबंधित खर्च के लिए किसी पर निर्भर रहने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

अनुसूचित और जनजाति (SC &ST)

उत्तर प्रदेश में रहनें वाले अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के छात्रों को इस स्कीम में शामिल किया गया है | ऐसे छात्र जो एससी, एसटी वर्ग में आते है वह इस योजना के अंतर्गत आवेदन कर छात्रवृत्ति योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है | आपको बता दें, कि इस योजना का लाभ सिर्फ उत्तर प्रदेश में रहनें वाले स्थायी नागरिकों को दिया जायेगा |   

सामान्य श्रेणी (General Catageory)

नए नियमों के अंतर्गत सरकार द्वारा सामान्य वर्ग के अंतर्गत आने वाले निर्धन परिवारों के छात्रों को इस योजना में शामिल किया गया है | सामान्य वर्ग अर्थात जनरल कैटेगरी के अंतर्गत आने वाले छात्रों को इस योजना का लाभ प्राप्त करनें के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा, जिनके पास ईडब्ल्यूएस (EWS) सर्टिफिकेट मौजूद होगा | इसके अलावा उन्हें आवेदन फॉर्म की फोटो कॉपी अपनें शिक्षण संस्थान में जमा करनी होगी | फॉर्म में दी गयी जानकारी के मुताबिक छात्र का सत्यापन कर इसे अग्रिम कार्यवाही के लिए प्रेषित कर दिया जायेगा |

यूपी स्कलाशिप हेतु पात्रता (Eligibility for UP Scholarship)

  • छात्र को उत्तर प्रदेश राज्य का स्थायी निवासी होना अनिवार्य है।
  • छात्र राज्य के किसी विद्यालय या कॉलेज में शिक्षा प्राप्त कर रहा हो ।
  • प्री-मैट्रिक के अंतर्गत क्लास 9th और 10th के छात्रों को कक्षा 9 या 10 वीं में अध्ययन होना चाहिए।
  • पोस्ट मैट्रिक के अंतर्गत क्लास 10th या 11th के छात्रों को दसवीं पास होना आवश्यक है, इसके साथ ही उनका एडमीशन क्लास 10th या 11th में होना आवश्यक है |
  • पोस्ट-मैट्रिक के अंतर्गत ग्यारहवीं और बारहवीं के अलावा 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण होनें के साथ ही राज्य की किसी युनिवर्सिटी में एडमीशन होना आवश्यक है।

यूपी छात्रवृत्ति योजना की पात्रता (UP Scholarship SchemeEligibility)

यूपी छात्रवृत्ति योजना का लाभ प्राप्त करनें के लिए परिवार की आय से सम्बंधित कुछ मानदंड निर्धारित किये गये है, जो इस प्रकार है –

क्लास 10th और 11th के छात्रों के लिए

अनुसूचित जाति, जनजाति और अल्पसंख्यक वर्ग से सम्बंधित छात्रों की प्रतिवर्ष पारिवारिक आय 1 लाख रुपये से अधिक नही होनी चाहिए |

क्लास 11th और 12th के छात्रों के लिए

अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग के अंतर्गत उनके परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख रुपये और पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक के लिए 2 लाख रुपये से अधिक नही होनी चाहिए |

यूपी छात्रवृत्ति योजना हेतु दस्तावेज (Documents for UP Scholarship Scheme)

UP CM Bal Seva Yojana

यूपी स्कॉलरशिप के आवेदन कैसे करे (UP Scholarship 2023 Form)

पहला स्टेप (First Step)

  • सबसे पहले आप छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति, उत्तर प्रदेश की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएँ।
  • होम पेज पर आपको स्टूडेंट के आप्शन में रजिस्ट्रेशन के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको अपनी कैटेगरी का Selection कर उस आप्शन पर क्लिक करना होगा |
  • अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन होगा, जिसमें पूछी गयी सभी जानकारी दर्ज कर Submit पर क्लिक करे |

दूसरा स्टेप (Second Step)

  • सबसे पहले आपको लॉग इन होना होगा, यदि आप फ्रेश लॉगिन कर रहे हैं, तो आप स्टूडेंट सेक्शन में फ्रेश लॉगिन पर क्लिक करे |
  • अपनी कैटेगरी को सेलेक्ट करते ही लॉगइन फॉर्म ओपेन हो जायेगा।
  • अब आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, डेट ऑफ़ बर्थ और पासवर्ड दर्ज करनें के बाद कैप्चा कोड दर्ज सबमिट पर क्लिक करे |
  • अब एक नया पेज ओपन होगा, जिसमें महत्वपूर्ण निर्देश दिखाई देंगे आपको उन्हें पढ़ने के पश्चात प्रोसीड पर क्लिक करना होगा।
  • अब एक नया पेज ओपन होगा, यहाँ आप छात्रवृत्ति हेतु आवेदन पत्र भरे के आप्शन पर क्लिक करे।
  • अब एक न्यू पेज ओपन होगा, जिसमें आपको शैक्षणिक योग्यता की जानकारी अंकित करना सबमिट पर क्लिक करना होगा |
  • इसी प्रकार आपको निजी जानकारी, जाति तथा आय, बैंक आदि से सम्बंधित जानकारी दर्ज करनें के पश्चात फोटोग्राफ अपलोड कर सबमिट पर क्लिक करना होगा |
  • इस प्रकार आपका यूपी स्कॉलरशिप ऑनलाइन अप्लाई प्रोसेस पूरा हो जायेगा | 

यूपी फ्री लैपटॉप योजना