मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना 2023, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन |

UP CM Bal Seva Yojana 2023

हमारे देश में बहुत ही लम्बे समय से कोरोना बीमारी ने तहलका मचाकर रखा हुआ है, क्योंकि यह एक ऐसी बीमारी जिसका सामना करते – करते देश के अनगिनत नागरिको ने अपनी जान गंवा दी है और अभी भी इस बीमारी ने थमने का नाम नहीं  है। यह एक ऐसी बीमारी बन चुकी है, जो लोगो को कभी भी अपनी चपेट में ले सकती है। इस महामारी के चलते देश के बहुत से बच्चे अनाथ हो गये, तो वही बहुत से ऐसे बच्चे है, जिन्होने माता या पिता किसी एक खो दिया है |  इसी तरह की सभी समस्याओ को देखते हुए उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक नई Bal Seva Yojana 2023 योजना की शुरुआत की है |  

यह एक ऐसी योजना है, जिसके तहत अनाथ या फिर जिस बच्चे के माता या पिता न हो, उन बच्चो को इस योजना का लाभ प्रदान करने का फैसला लिया गया है, जिसमे  राज्य सरकार COVID-19 अनाथ बच्चों को मासिक सहायता, एकमुश्त वित्तीय सहायता, निशुल्क शिक्षा, शादी के लिए सहायता, टैबलेट / लैपटॉप प्रदान करेगी | यदि आप भी UP CM Bal Seva Yojana 2023, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन – फ्री लैपटॉप, निशुल्क शिक्षा के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इसके बारे में बताया गया है |

मुख्यमंत्री निशुल्क कोचिंग योजना

UP CM Bal Seva Yojana क्या है ?  

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा 30 मई 2021 को बाल जीवन योजना का आरंभ किया गया है। इस योजना का आरंभ कोरोना माहमारी को देखते हुए किया गया, क्योंकि इस योजना के तहत COVID-19 से अनाथ हुए बच्चे को पूरी तरह से सुविधाये प्रदान की जायेंगी, इसके साथ ही यदि किसी बच्चे के माता या पिता की मौत COVID-19 से हो जाती है, तो वे बच्चे भी इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है । इस योजना के अंतर्गत बच्चो को मासिक सहायता, एकमुश्त वित्तीय सहायता, निशुल्क शिक्षा, शादी के लिए सहायता, टैबलेट / लैपटॉप  आदि की सुविधा प्रदान की जायेगी । इसके अलावा हरियाणा के मुख्यमंत्री ने भी बाल सेवा योजना की शुरुआत की है । हरियाणा के मुख्यमंत्री ने भी यूपी के मुख्यमंत्री के साथ इस योजना का लाभ देने का फैसला किया है। 

उत्तर प्रदेश एक जनपद एक उत्पाद योजना

UP CM Bal Seva Yojana 2023

सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस योजना का प्रारम्भ उन बच्चों के लिये किया है, जिन्होंने कोविड -19 के कारण एक या अपने दोनों माता-पिता को खो दिया है। इस योजना के अंतर्गत राज्य सरकार एक बच्चे के अभिभावक को वित्तीय सहायता  देने का फैसला लिया है और वही जिन बच्चो की देखभाल करने वाला कोई नहीं है, तो ऐसे बच्चो को बाल गृह में रखे जाने की सुविधा प्रदान की जायेगी । इसके  अलावा  कोविड-19 से अनाथ बच्चों के पालन-पोषण और शिक्षा का भी पूरा ध्यान रखा जायेगा | इस योजना में शामिल होने के लिये आपको सबसे पहले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करनी होगी ।

Key Highlights Of Mukhyamantri Bal Seva Yojana 2023

योजना का नाममुख्यमंत्री बाल सेवा योजना
किसने आरंभ कीउत्तर प्रदेश सरकार
लाभार्थीकोरोना वायरस संक्रमण के कारण अनाथ हुए उत्तर प्रदेश के बच्चे।
उद्देश्यकोरोना वायरस संक्रमण के कारण अनाथ हुए बच्चों को आर्थिक सहायता प्रदान करना।
आधिकारिक वेबसाइटजल्द लॉन्च की जाएगी
साल2023
आर्थिक सहायता₹4000 प्रतिमाह
आवेदन का प्रकारऑनलाइन/ऑफलाइन

UP Kanya Sumangala Yojana क्या है

UP CM Bal Seva Yojana के लाभ 

  1. इस योजना के तहत राज्य सरकार 18 वर्ष की आयु प्राप्त करने तक 4,000 रुपये प्रति माह की वित्तीय सहायता प्रदान करेगी ।
  2. इस योजन के अंतर्गत एक बच्चे के अभिभावक या उस बच्चे की देखभाल करने वाले को उसके वयस्क होने तक 4000 रुपये की राशि प्रदान की जायेगी । 
  3. राज्य सरकार द्वारा शुरु की गई इस योजना के तहत 10 वर्ष से कम उम्र के जिन बच्चों के परिवार का कोई सदस्य नहीं है, उनकी देखभाल बाल गृह में की जाएगी। 
  4. वर्तमान समय में ऐसे बाल ग्रह मथुरा, लखनऊ, प्रयागराज, आगरा और रामपुर में  स्थित हैं।
  5. इसके साथ ही योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली यूपी सरकार COVID-19 अनाथ लड़कियों की शादी के समय 1,01,000 रुपये प्रदान करेगी ।
  6. बाल सेवा योजना के तहत स्कूलों, कॉलेजों में पढ़ने वाले या व्यावसायिक शिक्षा प्राप्त करने वाले ऐसे सभी बच्चों को टैबलेट या लैपटॉप भी प्रदान किये जायेंगे ।  
  7. उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के अंतर्गत लगभग 1,000 बच्चों  को शामिल किये जाने की सम्भावना है 

उत्तर प्रदेश श्रम विभाग पंजीकरण

मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना की पात्रता

  • आवेदक उत्तर प्रदेश का स्थाई निवासी होना चाहिए।
  • वह बच्चे जिन्होंने कोविड-19 के कारण अपने दोनों माता-पिता को खो दिया हो।
  • अपने लीगल गार्डियन को कोरोना वायरस संक्रमण के कारण खोने वाले बच्चे इस योजना के अंतर्गत पात्र हैं।
  • बच्चे की आयु 18 वर्ष या फिर 18 वर्ष से कम होनी चाहिए।
  • वर्तमान में जीवित माता या पिता की आए ₹200000 या फिर ₹200000 से कम होनी चाहिए।

महत्वपूर्ण दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • कोविड-19 से मृत्यु होने का प्रमाण
  • बल एवं अधिक आयु प्रमाण पत्र
  • बालिका एवं उसके अभिभावक की फोटो
  • आय प्रमाण पत्र

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 

  • इस योजना में शामिल होने के लिये सबसे पहले आपको इसकी वेबसाइट पर जाना होगा ।
  • इसके बाद आपके सामने एक होमपेज खुलकर आयेगा, जिसमे आपको मांगी गई पूरी जानकारी  आवेदन करना होगा ।
  • इसके बाद आपकी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया सम्पन्न हो जायेगी ।

स्वनिधि योजना (SVANidhi Yojana) क्या है

यहाँ पर हमनें आपको मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के विषय में जानकारी उपलब्ध करायी है, यदि आप इस जानकारी से सम्बन्धित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो आप कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है,  हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है |

उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना क्या है