कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) कैसे लगवाए | प्रोसेस | आवेदन कैसे करे | Corona Vaccination Online Registration in Hindi

कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) लगवाने से सम्बन्धित जानकारी

कोरोना की दूसरी लहर नें पूरे देश में लोगो को बहुत ही बुरी तरह से भयभीत कर दिया है, क्योंकि भारत में प्रतिदिन कोरोना संक्रमण (Corona Infection) के मामले निरंतर बढ़ते जा रहे है | कोरोना के प्रकोप से लोगो को बचानें के लिए केंद्र और राज्य सरकार द्वारा कई सार्थक कदम उठाये जा रहे है | इसके बावजूद कोरोना वायरस से मरनें वाले लोगो की संख्या में इजाफा होता जा रहा है | ऐसे में सरकार नें कोरोना टीकाकरण (Corona Vaccination) के दायरे को बढ़ाने की योजना बनायीं है |

इसी क्रम में सरकार नें अब 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगो को सरकारी अस्पताल में मुफ्त वैक्सीन लगवानें के लिए कहा है | देश में इस तीसरे फेज की शुरुआत 1 मई से होगी, परन्तु इसके लिए आपको रजिस्ट्रेशन कराना होगा | कोरोना वैक्सीन कैसे लगवाए, रजिस्ट्रेशन प्रोसेस के बारें में आपको यहाँ स्टेप बाई स्टेप जानकारी दे रहे है|

स्वनिधि योजना (SVANidhi Yojana) क्या है

कोरोना वैक्सीन लगवानें से सम्बंधित जानकारी (Information To Corona Vaccine Vaccination)

कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलो को देखते हुए केंद्र सरकार नें वैक्सीनेशन ड्राइव में उन लोगो को शामिल करनें का निर्णय लिया है, जो लोग 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके है| आपको बता दें, कि देशभर कोरोना टीकाकरण अभियान (Corona Vaccination Campaign) की शुरुआत 16 जनवरी से की गयी थी| इस वैक्सीनेशन अभियान के अंतर्गत सबसे पहले अर्थात 16 जनवरी से स्वास्थ्य कर्मियों (Health Workers) को वैक्सीनेशन की डोज दी गयी थी |

इसके पश्चात सीमावर्ती कार्यकर्त्ता (Frontline Workers) के लिए वैक्सीनेशन की डोज 2 फरवरी से शुरू की गयी थी| इसके साथ ही 45 वर्ष से अधिक लोगो के लिए कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत 1 अप्रैल से हुई थी| संक्रमण की गंभीरता को देखते हुए केंद्र सरकार नें अब 1 मई से 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगो को वैक्सीनेशन के लिए कहा है| हालाँकि सरकार नें इसके लिए एक एडवाइजरी जारी की है|       

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना ऑनलाइन फॉर्म

कोरोना वैक्सीन हेतु रजिस्ट्रेशन कैसे करे (How To Register For Corona Vaccine

कोरोना का टीका अर्थात कोरोना वैक्सीनेशन के लिए सबसे पहले आपको अपना रजिस्ट्रेशन अर्थात पंजीकरण कराना होगा| यदि कोई भी व्यक्ति ऑनलाइन पंजीकरण करनें में असमर्थ है, तो वह अपनें नजदीकी सरकारी अस्पताल या वैक्सीनेशन सेंटर पर जाकर रजिस्ट्रेशन करवा सकते है|  कोरोना वैक्सीन लगवानें हेतु रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया इस प्रकार है-

  • सबसे पहले आप अपने मोबाइल या फिर कंप्यूटर में कोविन की अधिकारिक वेबसाइट cowin.gov.in पर जाएं।
  • अब आपके सामनें एक नया पेज ओपन होगा, जिसमें आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज कर Get OTP पर क्लिक करे|
  • अब आपके मोबाइल पर आये OTP को दर्ज कर सबमिट पर क्लिक करे|
  • अब आपके सामनें एक नया पेज ओपन होगा, जिसमें आपको ID Proof, ID Number और Name और Gender लिखकर रजिस्टर पर क्लिक करना होगा|
  • इस प्रकार आपकी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी, इसके बाद अपनी पसंदीदा तारीख और समय निर्धारित करें।
  • अपना अस्पताल जाकर वैक्सीन लगवाएं।

महत्वपूर्ण जानकारी- रजिस्ट्रेशन के दौरान यदि आप सरकारी हॉस्पिटल के स्थान पर किसी प्राइवेट हॉस्पिटल को सेलेक्ट करते है, तो इस वैक्सीनेशन के लिए आपको 250 रुपये का भुगतान करना होगा| जबकि सरकारी अस्पतालों में इसे बिल्कुल मुफ्त में लगाया जा रहा है।

राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना (NFBS) क्या है

रजिस्ट्रेशन हेतु महत्वपूर्ण दस्तावेज (Important Documents For Registration)

कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए रजिस्ट्रेशन करानें के दौरान आपके पास अपना आईडी प्रूफ होना आवश्यक है, यह दस्तावेज इस प्रकार है- 

राजीव गांधी किसान न्याय योजना

वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट की जानकारी (Vaccination Certificate Information)

दरअसल कोरोना संक्रमण के बढ़ते हुए मामले को देखते हुए देश के सभी राज्यों में अन्य दूसरे राज्य से आने वाले लोगो के लिए पाबंदिया लगा दी है | ऐसे में यदि आप किसी आवश्यक कार्य से देश के किसी अन्य राज्य में जा रहे है, तो सबसे पहले आपसे कोविड निगेटिव (Negative RT-PCR) की रिपोर्ट मांगी जाती है | ऐसे में यदि आपने वैक्सीन लगवाई है, तो आपको एक वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट दिया जाता है | इस सर्टिफिकेट को दिखनें से आपको यात्रा में किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं होगी |

उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना क्या है

वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट पोर्टल से कैसे प्राप्त करे (How To Get Vaccination Certificate From Portal)  

किसी करणवश वैक्सीन लगवानें के बाद यदि आपको सर्टिफिकेट प्राप्त नहीं होता है, तो आपको इसके लिए परेशान होनें की आवश्यकता नही है | आप अपना सर्टिफिकेट पोर्टल पर बने आपके अकाउंट से डाउनलोड कर सकते हैं | इसे प्राप्त करनें के लिए आपने रजिस्ट्रेशन के समय दी गयी जानकारी दर्ज करनी होगी | यदि आपके द्वारा दी गयी जानकारी मैच करती है, तो आप बड़ी सरलता से अपना सर्टिफिकेट डाउनलोड कर प्रिंट निकलवा सकते है|   

कुसुम योजना (Kusum Yojana) क्या है