ITI Course (आईटीआई) कैसे करे | ITI ke Liye Qualification, फीस, नौकरी, और योग्यता

ITI Course (आईटीआई) से सम्बंधित जानकारी

वर्तमान समय में अधिकतर छात्र जीवन में सफलता प्राप्त करना चाहते है, परन्तु उन्हें समय पर सफलता नहीं मिल पाती है | हाईस्कूल या इंटरमीडिएट करने के बाद छात्र भविष्य की योजना बनाने लग जाते है,कि वह कौन सा कोर्स या डिप्लोमा प्राप्त करे जिसकी सहायता से अच्छी सरकारी या प्राइवेट नौकरी आसानी से प्राप्त हो सके | इनमें से आईटीआई (ITI) एक ऐसा ही लोकप्रिय कोर्स (Course) है जिसे आप कम समय तथा कम फीस में और जल्दी ही कर सकते है, यह कोर्स आप आठवीं कक्षा से भी प्रारम्भ कर सकते है, तथा हाईस्कूल या इंटरमीडिएट करने के बाद भी कर सकते है| आईटीआई के अंतर्गत कई प्रकार के ट्रेड (Trade) का विकल्प होता है, जिसमे आप अपने पसंद के विषय के अनुसार चुन सकते है |

वह लोग जो सरकारी नौकरी तो करना चाहते है, लेकिन अपनी आर्थिक स्थिति अच्छी न होने के कारण डाक्टर, इंजीनियर आदि की पढ़ाई कर पाने में सक्षम नहीं होते है तथा कम समय में डिग्री या डिप्लोमा प्राप्त करना चाहते है इस प्रकार के छात्रों के लिए आईटीआई (ITI) एक बेहतर विकल्प होता है| इस कोर्स के द्वारा अच्छी सरकारी या प्राइवेट नौकरी प्राप्त कर सकते है, यहा पर आपको “ITI Course (आईटीआई) कैसे करे? एडमिशन की प्रक्रिया, फीस की जानकारी” के विषय में उपलब्ध कराई गयी है |

बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) क्या होता है

आईटीआई कोर्स क्या है? (What is ITI Course)

आईटीआई (ITI) की फुलफॉर्म Industrial Training Institutes (इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट) होता है, जिसका हिन्दी में अर्थ “औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान” होता है | आईटीआई (ITI) के सभी कोर्स तकनिकी प्रशिक्षण पर आधारित होते है, आईटीआई (ITI) की स्थापना का उद्देश्य देश के छात्रों को व्यवसायिक प्रशिक्षण प्रदान करना है| यह एक औद्योगिक कोर्स होता है, जिसके तहत छात्रों को औद्योगिक स्तर पर कार्य करने का प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है| आइटीआई (ITI) के अंतर्गत अनेक प्रकार के कोर्स के विकल्प है जैसे कंप्यूटर (Computer), मैकेनिकल (Machinical), फैशन डिज़ाइनिंग (Fashion Designing) तथा इलेक्ट्रानिक (Electronic) आदि अनेक कोर्स है| जिसे आप अपनी योग्यता तथा पसंद के अनुसार चुन सकते है| इस कोर्स के लिए भारत देश में सरकारी तथा निजी दोनों प्रकार के संस्थान उपलब्ध है |

गेट एग्जाम (Gate Exam) क्या है

आईटीआई कोर्स के प्रकार (Type of ITI Course)

आईटीआई के अंतर्गत अनेक प्रकार के ट्रेड्स है तथा इसके तहत 100 से भी अधिक कोर्स उपलब्ध है,  आईटीआई कोर्स को दो प्रकार की श्रेणी में विभाजित किया गया है | जिनकी जानकारी इस प्रकार है :-

इंजीनियरिंग कोर्स (Engineering Course)

इसके अंतर्गत अधिकतर कोर्स तकनिकी पर आधारित होते है ट्रेड के अंतर्गत अधिकतर कोर्स टेक्नोलॉजिकल (Technological) है | इसके लिए आपको विज्ञान, गणित तथा तकनीकी विषयो का अध्ययन करना होता है|

नॉन इंजीनियरिंग कोर्स (Non Engineering Course)

नॉन इंजीनियरिंग कोर्स (Non Engineering Course)  के अंतर्गत तकनिकी से सम्बंधित कम कोर्स होते है यह कोर्स अधिकतर वह छात्र करते है जिनकी विज्ञान विषय में रूचि नहीं होती है | इसके अंतर्गत भाषा, स्किल, ज्ञान तथा अन्य प्रकार के कोर्स आते है |

आयकर क्या है

आईटीआई के अंतर्गत लोकप्रिय कोर्स  (Popular Course of ITI )

फ्रंट  ऑफिस  असिस्टेंटकॉल  सेंटर  असिस्टेंट
मकेनिक  मोटर  व्हीकलइलेक्ट्रीशियन
वायरमैनफिटर
इवेंट  मैनेजमेंट  असिस्टेंटकॉर्पोरेट  हाउस  कीपिंग
रेडियो एंड  टीवी  मैकेनिकइलेक्ट्रॉनिक्स  मैकेनिक
ऑटोमोबाइलमशीनिस्ट
ऑफिस  मशीन  ऑपरेटरडाटा  एंट्री  ऑपरेटर
रेफ्रिजरेशन,एयर  कंडीशनरइंस्ट्रूमेंट  मैकेनिक
इलेक्ट्रिकलपेंटर  (जनरल )
टूरिस्ट  गाइडडोमेस्टिक  हाउस  कीपिंग
इलेक्ट्रॉनिक  सिस्टम  मेंटेनेंसमशीनिस्ट  ग्राइंडर
इनफार्मेशन  टेक्नोलॉजीटर्नर

आईटीआई के लिए आयु सीमा (Age Limit For ITI)

आईटीआई (ITI) कोर्स करने के लिए आवेदक की न्यूनतक आयु 14 वर्ष तथा अधिकतम आयु 40 वर्ष तक होनी चाहिए|

आईटीआई के लिए योग्यता (Eligibility for ITI)

आईटीआई (ITI) के तहत आपकी योग्यता आपके द्वारा चुने गए कोर्स पर निर्भर करती है आप आठवीं कक्षा से लेकर बारवी कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक होता है, इस योग्यता के आधार पर कोर्स का चुनाव करेंगे |

नरेगा जॉब कार्ड कैसे बनवाएं

आईटीआई के लिए आवश्यक दस्तावेज (Important Document for ITI)

1 अंकतालिका (इनमे से कोई एक)

  • आठवीं कक्षा की अंकतालिका (Mark sheet of Earth Class)
  • हाईस्कूल की अंकतालिका (Mark sheet of Tenth Class)
  • इंटरमीडिएट की अंकतालिका (Mark sheet of Twelfth Class)

2 पहचान पत्र (इनमे से कोई एक)

3 पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo)

4 जाति प्रमाणपत्र (Cast Certificate)

5 ऑनलाइन शुल्क भुगतान के लिए डेबिट/क्रेडिट कार्ड (Debit/Credit Card for Online Payment)

मार्कशीट लोन (Marksheet Loan) कैसे मिलता है

आईटीआई के लिए फीस (Fees for ITI)

छात्र के द्वारा चुने गए कोर्स के आधार पर फीस देनी होती है| आईटीआई(ITI) की प्रवेश परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने पर सरकारी कॉलेज में प्रवेश मिल जाता है, जिसकी फीस 5 हजार रूपये होती है तथा जिन छात्रों को सरकारी कालेज में प्रवेश नहीं प्राप्त होता है, वह निजी कॉलेज में प्रवेश लेते है जिसकी फीस 10 हजार रूपये  से 30 हजार रूपये तक होती है|

आईटीआई कोर्स के बाद वेतन (Salary after ITI Course)

यह कोर्स करने के बाद छात्र को 5  हजार से 10 हजार तक की नौकरी सरलता से प्राप्त हो जाती है आईटीआई (ITI) के छात्र को प्रायोगिक ज्ञान अधिक होने के कारण अनुभव के साथ-साथ वेतन में भी वृद्धि होती रहती है |

टीचर (Teacher) कैसे बने

आईटीआई कोर्स के लिए प्रवेश (Admission for ITI Course)

  • आईटीआई कोर्स (ITI Course) में प्रवेश करने के लिए छात्र को लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण होना आवश्यक होता है, क्योकि सरकारी तथा निजी कालेजों में प्रवेश प्रक्रिया लिखित परीक्षा के आधार पर बनी मेरिट सूची (Merit List) पर निर्भर करती है, तभी आपको अच्छे कालेज में प्रवेश प्राप्त होता है| अच्छी मेरिट होने पर सरकारी कालेज में प्रवेश प्राप्त हो जाता है तथा जिन छात्रों को सरकारी कालेज में प्रवेश नहीं प्राप्त हो पाता है, वह निजी कालेजों में प्रवेश प्राप्त कर सकते है| कुछ निजी कालेजों में बिना प्रवेश परीक्षा के सीधे प्रवेश प्राप्त हो जाता है| प्रवेश के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होता है|
  • इसके अलावा कुछ राज्यों में आईटीआई (ITI) में प्रवेश केवल हाई स्कूल या मांगी गई योग्यता के अनुसार उसकी मेरिट के अनुसार भी प्रवेश प्रदान किया जाता है |

आईटीआई (ITI) के लिए आवेदन कैसे करे

अपने राज्य की आईटीआई(ITI) की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है| ऑनलाइन आवेदन मार्च माह से प्रारम्भ होता है, तथा अंतिम तिथि जून माह तक की होती है| कालेज में प्रवेश की प्रक्रिया जून तथा जुलाई के माह में होती है |

इस आर्टिकल में आपको (आईटीआई) कैसे करे? एडमिशन की प्रक्रिया, फीस की जानकारी” उपलब्ध कराई गयी है| अब उम्मीद करता हू जानकारी आपको पसंद आएगी|

Scrutiny (स्क्रूटनी) का मतलब क्या होता है