टेलर की दुकान कैसे खोलें | Tailor Kaise Bane in Hindi | सिलाई में करियर

देश में पुरुष और महिलाओं के लिए ऐसी कई नौकरियां उपलब्ध है, जिन्हें करने के बाद लोग अपनी हर समस्या का समाधान कर सकते है | वहीं, देश में ऐसे बहुत से महिला और पुरुष है, जो अपना स्वयं का कार्य करके पैसों की कमाई करते है | इसी तरह सिलाई करना यानि एक टेलर बनना भी अपने में एक बड़ी तरक्की होती है, क्योंकि एक टेलर बनकर महिला और पुरुष दोनो ही एक अच्छी रकम प्राप्त कर सकते है | एक टेलर के बिना लोगों का कपड़े पहनना असंभव होता है, क्योंकि जब लोग किसी भी कपड़े की खरीदारी करते है, तो पहले सभी लोग उसमे फिटिंग देने या उन्हें सिलवाने के लिए एक टेलर के पास ही जाते है, जिसके बाद टेलर कपड़ों में होने वाली सिलाई के मुताबिक़ पैसे की रकम को प्राप्त करते है |

इसलिए एक टेलर के रूप में कार्य करना भी लोगों के लिए बेहद फायदेमंद साबित होता है | इसलिए यदि आप एक टेलर बनना चाहते है और एक अच्छी रकम प्राप्त करना चाहते है, तो इस लेख में आपको टेलर की दुकान कैसे खोलें | Tailor Kaise Bane in Hindi | सिलाई कोर्स कितने साल का होता है | सिलाई में करियर की पूरी जानकारी प्रदान की जा रही है, जिसे पढ़ने के बाद आप आसानी पूवक एक टेलर बनने में कामयाब हो सकते है | 

फैशन डिज़ाइनर (Fashion Designer) कैसे बने

टेलर कैसे बने ( How to bee tailor )?

टेलर बनने के लिए महिला या पुरुष का पढ़ा-लिखा होना ही जरुरी नहीं होता है, क्योंकि यह एक ऐसा कार्य है, जिसे लोग बिना पढ़े –लिखे भी बहुत ही आसानी पूर्वक कर सकते है | इस कार्य को महिला और पुरुष दोनों ही करके पैसे कमा सकते है | इस कार्य को करने वाले व्यक्ति सदैव एक अच्छी रकम प्राप्त करता है, लेकिन एक टेलर बनने के लिए व्यक्ति को पहले किसी संस्थान में जाकर सिलाई सीखने की प्रक्रिया संपन्न करनी होती है, जिसके बाद ही आप एक टेलर के रूप में विकास कर सकते है |

सिलाई कोर्स कितने साल का होता है (How long is the sewing course ) ?

एक टेलर बनने के लिए लोग किसी सरकारी संस्थान में जाकर सिलाई सीख सकता है, जिसमें लोगों को कम से कम सिलाई सीखने के लिए फीस देनी होती है और वहीं, यदि आप किसी प्राइवेट संस्थान में जाकर सिलाई सीखने के जाते है, तो इसमें आपको सिलाई सीखने के लिए अधिक फीस देनी पड़ सकती है |

आप सिलाई के कोर्स को 3 महीने, 6 महीने , 9 महीने, 1 साल या फिर 2 साल में भी पूरा कर सकते है, वैसे तो सिलाई का कोर्स एक ऐसा कोर्स होता है, जिसे आप अपने मुताबिक़ भी संपन्न कर सकते है, यानि कि जब आपको ऐसा लगे कि, अब आप एक टेलर बनने के अनुसार पूरी सिलाई सीख लिए है, तो आप इसके बाद उसी समय से सिलाई कोर्स को छोड़ भी सकते है | इसके बाद आप अपने मन मुताबिक़, किसी भी स्थान पर अपनी टेलर की एक दुकान की ओपनिंग  करके सिलाई का काम प्रारम्भ कर सकते है | 

टेलर की दुकान कैसे खोलें (How to open tailor shop )?

  • जब आप किसी भी बिजनेस की शुरुआत करते है, तो उसके लिए आप सबसे पहले किसी अच्छी और मशहूर जगह का प्रबंध करते है | इसी तरह एक टेलर को भी अपना करियर सुरक्षित करने के लिए सर्वप्रथम एक टेलर की दुकान का प्रबंध करना चाहिए, जिसके लिए टेलर को सबसे पहले किसी अच्छी जगह का  इंतजाम कर लेना चाहिए | 
  • इसके बाद आप एक टेलर की दुकान की शुरुआत करने के लिए किसी भी मार्किट के आस – पास एक बड़ा कमरा या हाल का प्रबंध कर लें | 
  • फिर आप उस कमरे में सिलाई करने के लिए एक सिलाई मशीन और सिलाई के समय काम आने वाला सभी छोटा-बड़ा सामान पहले से ही लेकर रख लें |
  • इसके बाद आप अधिक कमाई करने के लिए और अपनी दुकान का प्रचार करने के लिए एक साइन बोर्ड का प्रबंध करके उसे अपनी दुकान के बाहर लगवा दें |
  • फिर आप अपनी दुकान में ग्राहकों को बुलाने के लिए कुछ कपड़ों के डिजाइन के सैम्पल तैयार करके दुकान में सामने ही लगा दें , ताकि, ग्राहकों को आपकी सिलाई की जानकारी हो जाए कि, आप किस तरह की सिलाई कर सकते है | इस तरह से आप अपनी दुकान का प्रारम्भ बहुत ही आसान तरीके से कर सकते है | 

LIC एजेंट कैसे बने 

सिलाई में करियर कैसे बनाये (How to make a career in sewing )? 

सिलाई का काम कुछ दिन का काम नहीं होता है, क्योंकि यह एक प्रकार से ऐसी नौकरी होती है, जिसका काम आप अपनी जिन्दगी बिताने तक हमेशा कर सकते है, क्योंकि दुनिया में रहने वाले लोग जब तक धरती पर रहते  है, तब वह कपड़े पहनना यानि कि कपड़ों की सिलाई करवाना बंद नहीं करते है | इसलिए देश में सिलाई करने वाले टेलरों का काम भी अपने जीवन काल तक जारी रहता है और वह अपने जीवन में अधिक से अधिक कमाई करते रहते है | वहीं यदि आप एक टेलर के रूप में विकास करते हुए अपना करियर बनाना चाहते है, तो इसके लिए आप नीचे दिए गये इन स्टेपों के पढ़ सकते है और अपना करियर सुरिक्षित कर सकते है |

  1. सिलाई में करियर बनाने के लिए आपको अच्छे से अच्छे कपड़ों की सिलाई करनी आती हो |
  2. आपको हर तरह की डिजाइन की जानाकारी होनी चाहिए |  
  3. आपको ग्राहकों द्वारा दिए गये कपड़ों की सिलाई समय पर करना चाहिए |
  4. अपने ग्राहकों से कभी भी झूठ नहीं बोलना चाहिए | 
  5. यदि आप आपनी मदद के लिए अपनी दुकान पर किसी भी वर्कर को रखते है, है, तो आपको उसे समय पर उसकी फीश देनी होगी, ताकि वह वर्कर आपके कार्य को और भी अच्छे से कर सके |  
  6. हमेशा सिलाई के कार्य पूरी ईमानदारी के साथ करना चाहिए |  
  7. एक सिलाई करने वाले व्यक्ति को कभी किसी भी ग्राहक से कपडे या पैसो को लेकर बहस नहीं करनी चाहिए, क्योंकि इसका सीधे असर आपकी कमाई पर पड़ सकता है | 

फ्री सिलाई योजना (Free silai machine yojna ) 

यदि आप एक महिला या फिर लड़की है और आपको सिलाई करना बेहद पसंद है, तो महिलाओं और लड़कियों को सुविधा प्रदान करने के लिए भारत सरकार के द्वारा सिलाई मशीन योजना का प्रारम्भ किया गया है | इस योजना में शामिल होकर महिला और लड़कियां फ्री सिलाई मशीन प्राप्त कर सकती है और घर बैठे कमाई कर सकती है |  यदि आपको फ्री सिलाई मशीन योजना से सम्बन्धित जानकारी प्राप्त करनी है, तो आपको इसकी जानकारी दूसरे पृष्ठ प्राप्त हो जायेगी | 

सामाननंबरप्राइस (लगभग)
इंची टेप2रुपए 60 – 120
कैंची2रुपए 150 – 200
टेलर चौक2रुपए 10 – 100
बुकरम रुपए 10-15 / मीटर
सुई और धागे रुपए 5 – 10 / पीस
स्केल1रुपए 20 – 100/ पीस
नोटबुक और पेन1रुपए 20 – 40 / पीस
प्रेस1रुपए 300 – 800 / पीस