बैंक पीओ कैसे बने | बैंक पीओ कैसे बने? आवश्यक योग्यता, उम्र, कार्य, सैलरी

Bank PO Kaise Bane:-हमारे देश में बैंक की नौकरी को एक बहुत ही अच्छी नौकरी के रूप में जाना जाता है, बहुत से कम्पटीशन की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों में भी बैंक में नौकरी करने के प्रति उत्साह देखने को मिलता है | बैंक में किसी भी पद पर कार्यरत होने के लिए अधिक परिश्रम करने की आवश्यक होती है | बैंक के अनेक पदों में से एक पद बैंक PO का भी होता है |

Bank PO Kaise Bane

यदि आप भी बैंक में प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) के पद पर अपना करियर बनाना चाहते है, और उससे जुडी जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो यहाँ आपको Bank PO Kaise Bane, और Bank PO की तैयारी कैसे करे, इसके अलावा भर्ती प्रक्रिया और सैलरी तथा Bank PO Exam Pattern तो इस पेज को अंत तक पढ़े |

List of All Bank Balance Check Missed Call 

बैंक PO क्या है (Bank PO Kya Hai)

बैंक PO को (Probationary Officer) यानि कि हिंदी प्रमाणीकृत अधिकारी कहा जाता है | यह एक तरह से Assistant Manager (सहायक प्रबंधक) का पद होता है, जिसे डायरेक्ट नहीं प्राप्त किया जा सकता है | इसलिए व्यक्ति को प्रोबेशनरी ऑफिसर के रूप में दो साल तक ट्रेनिंग पीरियड के रूप में कार्यरत किया जाता है | फिर उसके बाद आपका प्रमोशन होने पर एक सहायक प्रबंधक के रूप में कार्य करते है |

प्रोबेशनरी ऑफिसर बनने कि आयु सीमा (Age Limit To Become a Probationary Officer)

बैंक PO बनने के लिए न्यूनतम आयु 20 वर्ष तथा अधिकतम आयु 30 वर्ष मान्य है, आरक्षित श्रेणी के विद्यार्थियों के लिए अलग – अलग छूट मान्य की गयी है, जैसे जनरल वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 20 से 30 वर्ष तथा OBC अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए मान्य आयु सीमा 20 से 33 वर्ष SC (अनुसूचित जाति), ST (अनुसूचित जनजाति) श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 20 से 35 वर्ष तक की आयु मान्य की गई है, और यदि आप जम्मू या कश्मीर के निवासी में से है, तो भी आपको 35 वर्ष तक की आयु मान्य है | यदि किसी व्यक्ति में शारीरिक विकलांगता है, तो इसके लिए आयु 40 वर्ष है |

प्रोबेशनरी ऑफिसर बनने हेतु मान्य योग्यता (Valid Qualification To Become a Probationary Officer)

यदि आप Bank PO Kaise Bane चाहते है, तो आपके पास ग्रेजुएशन की डिग्री होना आवश्यक है | फिर चाहे आपने ग्रेजुएशन किसी भी स्ट्रीम से किया हो जैसे बी.ए, बी.कॉम, बी.एस.सी. या फिर बी.टेक में से कोई भी डिग्री किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से प्राप्त होनी चाहिए | इसमें खास बात यह है कि इसमें किसी भी तरह कि अंक प्रतिशत की आवश्यकता नहीं होती है | यानि यह कहे कि टॉपर्स के अलावा कम मार्क्स के अभ्यर्थी भी इसके लिए आवेदन कर सकते है |

चार्टर्ड एकाउंटेंट कैसे बने

प्रोबेशनरी ऑफिसर की भर्ती प्रक्रिया (Bank PO Recruitment Process)

 बैंक PO की भर्ती प्रक्रिया तीन चरणों में संपन्न होती है, जिनकी जानकारी इस प्रकार है-

  • प्री परीक्षा (Pre Examination)
  • मुख्य परीक्षा (Main Exam)
  • साक्षात्कार (Interview)

पीओ प्री परीक्षा (PO Pre Examination )

प्री एग्जाम में तीन पेपर एक साथ होते है, जिसे करने के लिए अभ्यर्थी को 3 घंटे का समय दिया जाता है, इसमें एक पेपर अंग्रेजी भाषा, दूसरा मात्रात्मक रूझान तथा तीसरा विचार क्षमता का है, इनमे से दूसरा और तीसरा पेपर आप हिंदी या अंग्रेजी भाषा में दे सकते है | यह केवल एक योग्यात्मक परीक्षा होती है, इसके अंक मुख्य परीक्षा में नहीं जोड़े जाते है |

पीओमुख्य परीक्षा (PO Main Exam)

यह मुख्य परीक्षा होती है, जिसमे अभ्यर्थी को पांच पेपर में सफलता प्राप्त करनी होती है | यह मुख्य परीक्षा ही आपकी आगे का भविष्य तय करती है, क्योकि इस परीक्षा के प्राप्त अंक जोड़े जाते है | इसमें अंग्रेजी, कम्प्यूटर योग्यता, तर्क शक्ति, बैंकिंग जागरूकता, आर्थिक, डेटा विश्लेषण,व्याख्या तथा अन्य पेपर होते है | इसके बाद पांचवा पेपर अंग्रेजी भाषा का होता है, जिसमे आपको पत्र लेखन, निबंध लिखना होता है, जिसके लिए आपको 30 मिनट का समय अलग से दिया जाता है | इस परीक्षा में सफल आवेदक को आगे साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता है |

सिबिल स्कोर चेक कैसे करें 

PO Interview (पीओ साक्षात्कार)

मुख्य परीक्षा में सफल आवेदक को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता है, यह साक्षात्कार अलग-अलग बैंको में IBPS के द्वारा व्यवस्थित किया जाता है | मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू में प्राप्त अंक ही यह तय करते है, कि अभ्यर्थी प्रमाणीकृत अधिकारी के रूप में चुना गया है या नहीं |

प्रोबेशनरी ऑफिसर की पदोन्नति एवं सैलरी (Promotion and Salary of PO)

एक प्रोबेशनरी ऑफिसर बनने के बाद जब आपका प्रमोशन होता है तब आप निम्न पदों पर नियुक्त होते है तथा उस पदानुसार आपको सैलरी भी प्राप्त होती है | जिसकी जानकारी आपको इस सूची में दी गई है –

क्रमांकपदोन्नतिसैलरी 
1प्रमाणीकृत अधिकारी (AM)23,000-42,000
2प्रबंधक (Manager) 31,000-45,000
3वरिष्ठ प्रबंधक (Senior Manager)42,000-51,000
4मुख्य प्रबंधक (Cheif Manager)50,000-59,000
5सहायक महाप्रबंधक (Assistant General Manager)59,000-66,000
6उप महाप्रबंधक (Deputy General Manager)68,000-76,000
7महाप्रबंधक (General Manager)76,000-85,000
8कार्यकारी निदेशक (Executive Director)150,000 to Above
9अध्यक्ष प्रबंध निदेशक (Chairperson Managing Director)200,000 to Above

e-RUPI क्या है

प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam)

  • अंग्रेजी भाषा (English Language)
  • संख्यात्मक क्षमता (Numerical Ability)
  • तर्क क्षमता (Reasoning Ability)