चार्टर्ड एकाउंटेंट कैसे बने : CA Kaise Bane| चार्टर्ड अकाउंटेंट सैलरी व कार्य |

चार्टर्ड एकाउंटेंट(CA) व्यापार और वित्तीय क्षेत्र से जुड़ा एक कोर्स होता है, जो कि हमें अर्थ व्यवस्था व फाइनेंस सेक्टर से जुड़ी जानकारी देता है | बहुत से विद्यार्थी होते है, जो कॉमर्स विषय में अपनी दिलचस्पी रखते है, और लेखे जोखे से जुड़े कार्यो को करना पसंद करते है | उनके लिए CA भविष्य को सुनहरा बनाने का एक अच्छा विकल्प हो सकता है | परन्तु CA करने के लिए बहुत ही लगन से पढ़ना होता है, क्योकि यह एक कठिन कोर्स है, इसलिए जिन छात्रों की इसमें रुचि होती है, केवल वही स्टूडेंट्स इस फील्ड में प्रवेश पाने में सफल होते है | CA करने पर आप एक अच्छी जॉब प्राप्त करने के साथ ही आपको अच्छी सैलरी भी मिलती है |

इसी वजह से बहुत से बच्चो में CA बनने की दिलचस्पी देखने को मिलती है, लेकिन बहुत से विद्यार्थियों को यह नहीं पता होता है, कि वह सीए की तैयारी कैसे करे, तो आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से आपकी समस्याओ को दूर करेंगे और सीए बनने से सम्बंधित जानकारी को बताएँगे जैसे – चार्टर्ड एकाउंटेंट कैसे बने (CA Kaise Bane) और CA का फुल फॉर्म क्या है, चार्टर्ड अकाउंटेंट सैलरी व कार्य की CA Kaise Bane इससे अवगत कराया गया है |

सिबिल स्कोर चेक कैसे करें

CA का फुल फॉर्म (Full Form of CA)

CA का फुल फॉर्म “CA (Chartered Accountant)” तथा इसका हिंदी उच्चारण “चार्टर्ड एकाउंटेंट” होता है, हिंदी भाषा में इसका अर्थ “सनदी लेखाकार” होता है | इसका मुख्य कार्य कम्पनी का लेखा – जोखा रखना होता है |

CA का कार्य

सबसे पहले हमे यह जानने कि आवश्यकता है, कि सीए कौन होता है | एक CA यानि चार्टेड अकॉउंटेड का कार्य वित्तीय लेखा – जोखा को समझना और उनका प्रबंधन करना तथा वित्तीय सलाहकार के रुप में लोगो को व्यापारिक खाते,कर (Tax) से जुडी सलाह देना होता है | वित्तीय लेखे जोखे से सम्बंधित किसी भी समस्या को हल करना सीए का मुख्य कार्य है | CA करने पर आपको किसी भी कंपनी में एक अच्छी जॉब प्राप्त हो जाती है, क्योकि हर कंपनी को अपनी वित्तीय लेख तथा उनका प्रबंधन करने के लिए किसी न किसी CA की जरूरत होती है |

CA बनने के लिए स्किल्स

एक सफल और अच्छा CA बनने के लिए आपके पास कुछ स्किल का होना है जरुरी है, जो निम्नलिखित है –

  • एक चार्टर्ड एकाउंटेंट के पास अच्छी एनालिटिकल स्किल का होना बहुत जरुरी है।
  • सफल सीए में अच्छी वैचारिक समझ होनी चाहिए।
  • अच्छी टीमवर्क स्किल का होना जरुरी है।
  • CA के पास टेक्निकल स्किल होनी चाहिए।
  • कमर्शियल अवेयरनेस होनी चाहिए।
  • लॉ में होने वाले नए बदलाव के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए।

CA बनने के लिए योग्यता

Chartered accountant कैसे बनें के लिए आवश्यक योग्यता निम्नलिखित हैं –

  • आपने 10वीं के बाद की पढ़ाई कॉमर्स स्ट्रीम से पूरी की हो।
  • 12वीं में कम से कम 50% अंक प्राप्त किए हों।
  • यदि आप 12वीं के बाद CA नहीं करते हैं, तो आप अपनी ग्रेजुएशन के बाद CA के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

इंजीनियर कैसे बने

चार्टर्ड एकाउंटेंट कैसे बने (CA Kaise Bane)

सीए बनने के लिए विद्यार्थी को तीन चरणों की परीक्षाओ से गुजरना पड़ता है,जिसका पहला चरण सीए फाउंडेशन और दूसरा चरण इंटरमीडिएट और अंत में सीए की अंतिम परीक्षा होती है | इन तीनो परीक्षाओ में सफल विद्यार्थी चार्टेड अकॉउंटेड बनते है | हम आपको इन तीनो चरणों को विस्तार रूप से बताएँगे |

CA foundation Course – चार्टर्ड एकाउंटेंट बुनियादी पाठ्यक्रम (प्रथम चरण)

सीए फाउंडेशन की प्रवेश परीक्षा में भाग लेने के लिए आप 12वी के बाद अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते है इसके लिए आपको बारवी के बाद से ही तैयारी करनी होती है | सीए का रजिस्ट्रेशन 3 वर्ष तक के लिए मान्य होता है, यदि आप 3 वर्ष की अवधि में सफलता नहीं प्राप्त कर पाते है, तो आपको इस फाउंडेशन का नवीकरण करना पड़ता है |

प्रोफेसर कैसे बने

चार्टेड एकाउंटेंट फाउंडेशन की फीस एवं समय अवधि (Chartered Accountant Foundation fees and time period)

CA फाउंडेशन की फीस 9,800 रुपये है,परन्तु यह सिर्फ पंजीकरण शुल्क होता है| यदि आप किसी इंस्टिट्यूट से कोचिंग करना चाहते है, तो उसके लिए आपको अलग से फीस देनी होती है |

फाउंडेशन कोर्स की परीक्षा का फॉर्म भरने से पहले आपको 4 माह का समय पढ़ने के लिए मिलता है, फॉर्म भरने के बाद आपको एडमिट कार्ड मिलता है, जिससे आपको परीक्षा केंद्र में प्रवेश मिलता है, यह सारी प्रक्रिया रजिस्ट्रेशन के बाद की होती है, सीए फाउंडेशन की परीक्षा प्रति वर्ष मई और नवंबर के महीने में होती है |

सीए फाउंडेशन का परीक्षा प्रतिरूप (CA Foundation Examination Pattern)

इसमें 4 पेपर होते है,प्रत्येक पेपर के लिए 3 घंटे का समय निर्धारित होता है, और हर एक पेपर 100 अंक का होता है | विद्यार्धी को सफल होने के लिए प्रत्येक पेपर में न्यूनतम 40% तक अंक तथा सभी पेपर में कुल 50% तक के अंक लाना अनिवार्य होता है | निचे इन सभी पेपर की सूची दी गयी है |

पेपर संख्यापेपर का नाम नंबर
पेपर 1लेखांकन के सिद्धांत और अभ्यास100 अंक
पेपर 2 (A)व्यावसायिक गणित60 अंक
पेपर 2 (B)सांख्यिकी40 अंक
पेपर 3 (A)वाणिज्य विधि60 अंक
पेपर 3 (B)सामान्य अंग्रेजी40 अंक
पेपर 4 (A)व्यावसायिक अर्थशास्त्र60 अंक
पेपर 4 (B)व्यावसायिक और वाणिज्यिक ज्ञान40 अंक

वकील कैसे बने

दूसरा चरण – सी ए इंटरमीडिएट कोर्स (Phase II – CA Intermediate Course)

यदि आप सीए (CA) फाउंडेशन में सफल हो जाते है, तो आपका अगला कोर्स CA इंटरमीडिएट का होता है, जिसमे रजिस्ट्रेशन के लिए आप फाउंडेशन रुट या सी ए कोर्स की सीधी भर्ती योजना से रजिस्टर कर सकते है | इसमें रेजिस्ट्रेशन की अवधि 4 वर्ष तक होती है | सीए इंटरमीडिएट में 8 प्रश्न पत्र होते है, और इसमें भी प्रत्येक प्रश्न पत्र के लिए 100 अंक निर्धारित होते है | विद्यार्थी को फाउंडेशन की तरह ही प्रत्येक पेपर में न्यूनतम 40% अंक तथा सभी पेपरों में कुल 50% अंक लाना आवश्यक होता है | CA इंटरमीडिएट की परीक्षा प्रति वर्ष मई और नवम्बर के महीने में होती है |

CA इंटरमीडिएट विषय 

ग्रुप A

पेपर नम्बरपेपर संख्याक्रमांक 
पेपर 1लेखांकन100 
पेपर2कॉर्पोरेट लॉ और अन्य लॉ पार्ट I – कंपनी लॉ पार्ट II – अन्य लॉ100  (60) (40)
पेपर 3लागत और प्रबंधन लेखांकन100 
पेपर 4कराधान सेक्शन A : आयकर कानून सेक्शन B :अप्रत्यक्ष कर100  (60) (40)

ग्रुप

पेपर नम्बरपेपर संख्याक्रमांक
पेपर5उन्नत लेखा100
पेपर6लेखा परीक्षा और आश्वासन100
पेपर7उद्यम सूचना प्रणाली और सामरिक प्रबंधन सेक्शन A : उद्यम सूचना प्रणाली सेक्शन B : रणनीतिक प्रबंधन100 (50) (50)
पेपर8वित्त के लिए वित्तीय प्रबंधन और अर्थशास्त्र सेक्शनA:वित्तीय प्रबंधन सेक्शनB:वित्त के लिए अर्थशास्त्र100 (60) (40)

चार्टर्ड एकाउंटेंट कार्यप्रणाली – तृतीय चरण (Chartered Accountant Methodology – Phase III)

सीए फाउंडेशन और सीए इंटरमीडिएट में सफल होने के बाद आपको 3 वर्ष की आर्टिकलशिप के लिए आवेदन करना होता है, जिसमे आपका प्रैक्टिकल प्रशिक्षण होता है | सीए फाइनल का फॉर्म भरने से पहले आपके पास 6 माह का प्रशिक्षण करने का समय होता है,  जिसके बाद आप यह फॉर्म भर सकते है | यह अंतिम चरण सबसे कठिन होता है,क्योकि यह एग्जाम पास करने के बाद आप सीए बन जाते है |

सीए की अंतिम परीक्षा में सफल होने पर विध्यार्थी को ICAI में रजिस्टर करवाना होता है, वहाँ पर रजिस्टर हो जाने पर आप एक चार्टेड अकॉउंटेड बन जाते है | इसके बाद आप किसी भी कम्पनी में सीए के रूप में कार्य कर सकते है, चार्टेड अकॉउंटेड का पद बहुत ही सम्मानजनक होता है | साथ ही आपको एक अच्छी सैलरी भी प्राप्त होती है, इसके अलावा अगर आप चाहे तो फाइनेंसियल सलाहकार बन स्वयम का ऑफिस खोल सकते है, जिसमे आप वित्तीय और कर से जुडी सलाह लोगो को दे सकते है | 

साइंटिस्ट कैसे बने

सीए फाइनल कोर्स का रेजिस्ट्रेशन व समय अवधि (Registration and time period of CA Final Course)

CA फाउंडेशन वCA इंटरमीडिएट की तरह CA FINAL में भी लगभग वही प्रक्रिया अपनायी जाती है | सीए फाइनल का रजिस्ट्रेशन 5 वर्ष के लिए मान्य होता है, अगर आप इन 5 वर्षो में भी पास नहीं हो पाते है, तो आपको दोबारा रजिस्ट्रेशन करवाना होता है | रजिस्ट्रेशन होने पर आपको 4 माह का पढ़ने का समय मिलता है, जिसके उपरांत आप फाइनल एग्जाम का फॉर्म भर सकते है |

इसमें 8 पेपर होते है, और हर सिंगल पेपर में 40% तथा सभी पेपर में 50% तक के अंक लाना अनिवार्य होता है |

CA फाइनल एग्जाम के पेपर की सूची 

  1. वित्तीय जानकारी देना(Financial Reporting)
  2. सामरिक वित्तीय प्रबंधन (Strategic Financial Management)
  3. उन्नत लेखा परीक्षा और व्यावसायिक नैतिकता (Advanced Auditing and Professional Ethics)
  4. कॉर्पोरेट और संबद्ध कानून (Corporate and Allied Laws)
  5. उन्नत प्रबंधन लेखांकन (Advanced Management Accounting)
  6. सूचना प्रणाली नियंत्रण और लेखा परीक्षा (Information Systems Control and Audit)
  7. प्रत्यक्ष कर कानून (Direct Tax Laws)
  8. अप्रत्यक्ष कर कानून (Indirect Tax Laws)

CA कोर्स की फीस कितनी होती है

क्रमांक  फीस की जानकारी फीस INR (भारतीय छात्र)
1.फाउंडेशन प्रॉस्पेक्ट्स कॉस्ट200
2.CA फाउंडेशन रजिस्ट्रेशन फीस9,000
3.CA फाउंडेशन रजिस्ट्रेशन फॉर्म फीस  200
4.सब्सक्रिप्शन फीस फॉर मेंबर्स जर्नल (वैकल्पिक)200
कुल9,600

विदेश में CA के लिए टॉप इंस्टीटूशन

चार्टर्ड अकाउंटेंसी इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) के लिए विभिन्न देशों के अपने संस्थान हैं, जो निम्नलिखित है –

  • इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ़ इंग्लैंड एंड वेल्स
  • अमेरिकन इंस्टिट्यूट ऑफ़ सर्टिफाइड पब्लिक अकाउंटेंट्स
  • कैनेडियन इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स
  • इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ़ स्कॉटलैंड
  • इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ़ आयरलैंड
  • इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ़ ऑस्ट्रेलिया

CA की सैलरी

एक CA की सैलरी उनकी स्किल्स और एक्सपीरियंस पर निर्भर करती है। आमतौर पर भारत में में CA की औसत सालाना सैलरी INR 6-30 लाख सलाना तक होती है। पिछले कुछ सालों के आकड़ों के हिसाब से एक CA की औसतन सैलरी INR 8 लाख सलाना है।

पैन कार्ड क्या होता है