LIC एजेंट कैसे बने : LIC agent बनने के लिए ऑनलाइन आवेदन |

हमारे देश में पढ़ाई करने वाले प्रत्येक अभ्यर्थी का सपना होता है, कि वह अपने जीवन में एक अच्छी कमाई करने में सफलता प्राप्त करें और अपने हर सपने को साकार कर सके, जिसके लिए अभ्यर्थी एक अच्छी नौकरी की प्राप्त करने की इच्छा रखता है | वैसे तो, देश में नौयुवकों के लिए अनेकों पद होते है, जिसमें सफलता प्राप्त करके वह एक अच्छी नौकरी प्राप्त कर सकते है | इसी तरह एलआईसी एजेंट का भी एक पद होता है, जिसे प्राप्त करने के बाद अभ्यर्थी एक अच्छी कमाई करके अपने जीवन में सफलता प्राप्त कर सकते है |

एलआईसी एजेंट बनना कोई आसान काम नहीं होता है, क्योंकि इसमें अभ्यर्थी को कई पड़ाव पार करने के बाद नौकरी करने का सौभाग्य प्राप्त होता है | यह पद कमाई करने का एक अच्छा और बेहतरीन रास्ता माना जाता है | इसलिए यदि आप भी एक एलआईसी एजेंट के रूप में काम करना चाहते है, तो आपको इस लेख में इससे सम्बंधित पूरी जानकारी प्रदान की जा रही है |   

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 

LIC एजेंट कैसे बने (LIC Agent Kaise Bane ) ? 

एल आई सी का फुल फॉर्म  “Life Insurance Corporation of India” होता है, जिसे हिंदी में “भारतीय जीवन बीमा निगम” के नाम से जाना जाता है | यह भारत की एक ऐसी कम्पनी है, जो बीमा करने के क्षेत्र में सबसे बड़ी कम्पनी के रूप में स्थापित है | भारतीय जीवन बीमा निगम में कार्यत एजेंटो को प्रमुख रूप से कम्पनी और ग्राहक के बीच मध्यस्थता का काम करने की जिम्मेदारी  उठानी होती है | वहीं, देश के लोगों के जीवन को सुरक्षित करने के लिए एलआईसी बीमा कम्पनी की शुरुआत 1956 में कर दी गई थी, जो वर्तमान समय में भारत की सबसे बड़ी और विश्वनीय बीमा कंपनी के रूप में प्रसिद्ध है |  

वन चाइना पॉलिसी क्या है

एल.आई.सी. एजेंट बनने के लिए परीक्षा – (IRDAI LIC Agent Exam in Hindi) 

यदि अभ्यर्थी एक  LIC Agent का पद प्राप्त करने की इच्छा रखते है, तो इसके लिए सबसे पहले अभ्यर्थियों को LIC Agent Exam में सफलता प्राप्त करना होता है, क्योंकि इस परीक्षा  को पास करने के बाद ही एक एल.आई.सी एजेंट को एल.आई.सी. की इन्सुरांस प्रोडक्ट को बेचने की जिम्मेदारी सौंपी जाती है | 

एलआईसी जीवन बीमा कम्पनी भारत की सबसे बड़ी कम्पनी मानी जाती है | यह कम्पनी प्रमुख रूप से भारत में IRDAI रेगुलेटर के अंतर्गत काम करती है और साथ ही यह कम्पनी IRDAI रेगुलेटर के अधीन रहकर बीमा उत्पाद भारतीय बाज़ार में बेचने का काम भी करती है | एल.आई.सी. एजेंट एग्जाम का आयोजन IRDAI के द्वारा किया जाता  है | इस पद के लिए आवेदन करने वाले एजेंटों को ऑनलाइन पेपर देना होता है, जिसमें उन्हें 50 मार्क के प्रश्नों को हल करना होता है , जिसमें से अभ्यर्थियों को 18 – 20 सवालों के सही जवाब देने होते है, जिसके बाद ही एक LIC Agent इस एग्जाम को पास करने में सफल हो पाता है | 

LIC Exam:

  • Mode of Exam: Online.
  • Maximum Marks: 50 Marks.
  • Number of Questions: 50.
  • Conduction Body: Insurance Regulatory and Development Authority of India.
  • Time alloted: 1 hour.
  • Language: English.

एल.आई.सी. एजेंट बनने के लाभ ( LIC Agent benifits ) 

  • एलआईसी एजेंट बनने वाले व्यक्ति को सैलरी के साथ-साथ और भी अनेकों सुविधाएं मुहैया कराई जाती है जैसे – किसी भी त्यौहार में बोनस की सुविधा ,दोपहिया वाहन, चारपहिया वाहन, आवास ऋण छूट आदि की सुविधा प्रदान की जाती है |
  • इस कम्पनी में काम करने वाले एजेंट को ग्रेज्युटी के अलावा कार्यालय भत्ता, यात्रा भत्ता, स्टेशनरी व्ययों की प्रतिपूर्ति, डायरी, केलेंडर, विजिटिंग कार्ड, अन्य उपहार, लेटर पेड आदि का लाभ भी प्रदान किया जाता है |
  • इससे जुड़े एजेंटों को आयु में छूट प्रदान की जाती है और इसके साथ ही उन्हें एलआईसी कर्मचारी के रूप में भी नियुक्त किया जा सकता है |  

एलआईसी (LIC) एजेंट के लिए योग्यता

  • LIC Agent बननें के लिए अभ्यर्थी को दसवीं या बारहवीं  पास होना आवश्यक हैं |
  • आयु सीमा – इसमें आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिये |

एजेंट बननें  के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • जन आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • निवास का प्रमाण
  • आयु का प्रमाण
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • मोबाइल नंबर

 एल.आई.सी. एजेंट बनने के लिए आवेदन ( LIC Agent Kaise Bane Apply in Hindi)

एलआईसी बनने के लिए सबसे पहले अभ्यर्थी को ऑफलाइन या ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया को पूरा करना होता है, जिसके बाद ही अभ्यर्थी इस पद के लिए आगे की प्रकिया की जारी रख सकता है | 

 एल.आई.सी. एजेंट बनने हेतु ऑफलाइन अप्लाई – LIC Agent Offline Apply in Hindi ) 

  • एलआईसी एजेंट बनने के लिए अभ्यर्थी को ऑफलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले अपने किसी नजदीकी एलआईसी ब्रांच ऑफिस जाकर अपने क्षेत्र के विकास अधिकारी से संपर्क करके एलआईसी बीमा एजेंट आवेदन करने की जानकारी देना होता है | 
  • इसके बाद आप विकास अधिकारी के पास अपना एलआईसी एजेंसी कैरियर पोर्टल पर प्राप्त किया जाने वाला आवेदन फॉर्म जमा कर दें और फिर आपको उनके द्वारा साक्षात्कार के लिए बुलाये जाने का इंतजार करना होगा |
  • फिर आवेदनकर्ता को शाखा प्रबंधंक द्वारा साक्षात्कार के लिए निर्धारित की जाने वाली तारीख के मुताबिक आमंत्रित किया जाएगा |
  • इसके बाद  साक्षात्कार में  सफलता प्राप्त कर लेने वाले अभ्यर्थी को प्रशिक्षण के लिए नियुक्त कर लिया जाता है |
  • फिर आवेदनकर्ता को यह प्रक्रिया संपन्न कर लेने के बाद एलआईसी एजेंट का एग्जाम देना होता है, जिसमें सफल हो जाने के बाद आवेदनकर्ता को अभिकर्ता का License प्राप्त हो जाता है | 
  • इसके बाद आवेदनकर्ता एक एलआईसी एजेंट के रूप में कार्यत होकर अपने क्षेत्र के विकास अधिकारी के अधीन रहकर कार्य कर सकता है | 

एल.आई.सी. एजेंट बनने हेतु ऑनलाइन आवेदन  (LIC Agent Kaise Bane Online Apply in Hindi)

  • एलआईसी एजेंट के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को सबसे पहले एलआईसी की वेबसाइट  पर जाना होगा | 
  • इसके बाद आप अपनी ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया को पूरी कर लें |
  • फिर आपको एलआईसी से काल अथवा ई-मेल के माध्यम से आगे की प्रक्रिया और नियमों के बारे में पूरी जानकारी प्रदान की जायेगी | 
  • आवेदन प्रक्रिया संपन्न हो जाने के बाद आपको LIC की तरफ से इंश्योरेंस की समझ के लिए जानकारी या ट्रेनिंग मुहैया की जानकारी दी जायेगी | 
  • ट्रेनिंग के दौरान एलआईसी आवेदनकर्ता से 25 घंटे की ट्रेनिंग की प्रक्रिया को संपन्न कराया जाता है | 

एल.आई.सी. एजेंट के गुण ( Qualities of LIC agent ) 

  • एलआईसी एजेंट बनने  वाले व्यक्ति को कभी भी झूठ का सहारा नहीं लेना चाहिए, ऐसा करने से उनकी नौकरी खतरे में आ सकती है | 
  • एलआईसी एजेंट वाले व्यक्ति को सामने वाले व्यक्ति से नम्र स्वभाव से पेश आना चाहिए | 
  • एलआईसी एजेंट की कम्युनिकेशन क्षमता बहुत ही अच्छी होनी चाहिए, क्योंकि यदि ऐसा है,तो वह अपने  ग्राहकों को कम्पनी की हर तरह की पॉलिसी के विषय में अच्छे से जानकारी प्रदान कर सकते है | 

एल.आई.सी. एजेंट की सैलरी ( LIC agent salary ) 

एलआईसी एजेंट के रूप में कार्य करने वाले व्यक्तियों को प्रतिमाह 20 से 50 हजार रूपये तक सैलरी प्राप्त हो जाती है | इसके अलावा एजेंट के द्वारा किये जाने वाले बीमा के आधार पर उनकी सैलरी निर्भर करती है, वैसे तो, एक पॉलिसी करने पर एजेंट को प्रीमियम से 2 से लेकर 30 परसेंट तक कमीशन प्राप्त हो जाता है | 

मिशन शक्ति अभियान क्या है