VPN क्या है :  How Does VPN Work, VPN Full Form in Hindi,

आप सभी ने VPN का नाम तो सुना ही होगा, क्योकि आज कल हर कोई व्यक्ति इंटरनेट का उपयोग कर रहा है। आपको बता दे की VPN को इंटरनेट की सुरक्षा लिए इस्तेमाल किया जाता है। क्योकि वीपीएन का इस्तेमाल कर हम अपने मोबाइल के नेटवर्क को सुरक्षित रख सकते है। अब अगर सब लोग ऑनलाइन कारोबार कर रहे है तो चोर-लुटेरे खामोश कैसे रह सकते है। ऐसे में कुछ बुरे लोगों ने इंटरनेट पर Fraud, Scam को अपना व्यवसाय बना लिया है।

Google Kya Hai

इंटरनेट के द्वारा कई लोगों के साथ धोखा – धडी हो जाती है, लोगों के बैंक अकाउंट खाली हो जाते हैं, पर्सनल इनफार्मेशन Leak हो जाती है। तो इसलिए आज हम आपको VPN क्या है, VPN काम कैसे करता है,VPN के फायदे और नुकसान आदि सभी वीपीएन से सम्बंधित जानकारी प्रदान कराएंगे। इसलिए आर्टिकल को अंत तक ज़रूर पढ़े।

VPN क्या है

VPN की फुलफॉर्म Virtual Private Network है।VPN एक ऐसी नेटवर्क टेक्नोलॉजी है जो सार्वजनिक नेटवर्क (इंटरनेट) या निजी नेटवर्क (वाई-फाई) को सुरक्षित बनाती है। दरअसल पिछले एक -डेढ़ डिकेड से इंटरनेट का उपयोग काफी ज़्यादा हो गया है और यह लगातार बढ़ता ही जा रहा है। आजकल हर चीज़ ONLINE हो गई है। यहाँ तक के अब तो पैसो का लेन-देन , बैंकिंग, खरीदारी , कई तरह का कारोबार और ट्रेंडिंग जैसे तमाम काम इंटेरनेट के उपयोग द्वारा उपल्बध हो गई है।

Youtube Channel Kaise Banaye

अब अगर सब लोग ऑनलाइन कारोबार कर रहे है तो चोर-लुटेरे खामोश कैसे रह सकते है। इसलिए अब चोर-लुटेरे भी ऑनलाइन ही लोगो को ठग रहे है। उन्होंने इस ठगी को कारोबार बना लिया है। VPN यूजर की लोकेशन, ऑनलाइन Identity, IP एड्रेस आदि को छुपा देती है जिससे यूजर की कोई इनफार्मेशन IPS (Internet Service Provider) या हैकर के पास नहीं जाती है। जिससे इंटरनेट एक्सेस पर यूजर का डेटा पूरी तरह से सिक्योर रहता है।

कंप्यूटर में VPN का इस्तेमाल कैसे करें

  • कंप्यूटर में VPN का इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले VPN सॉफ्टवेयर को इनस्टॉल करना होगा।
  • इसके बाद VPN को Open करने के बाद आप VPN को Enable कर दें।
  • इस प्रकार से आप अपने कंप्यूटर में VPN को एक्टिवेट कर सकते हैं।
  • आप चाहें तो लोकेशन को भी बदल सकते हैं।

कंप्यूटर के लिए Best VPN कौन से है?

कंप्यूटर के लिए अनेक VPN सॉफ्टवेयर मौजूद हैं, जिनमें से कुछ फ्री है तो कुछ Paid. कुछ Best VPN के बारे में हमने आपको लेख में नीचे बताया है

  • Finch VPN
  • Cyber Ghost
  • Hotspot Shield
  • Total VPN
  • Surf Easy
  • Open VPN

वीपीएन के फायदे

VPN का कुछ फायदे जो निम्नप्रकार है –

  • VPN का इस्तेमाल करने से यूजर का डेटा हैकर से सुरक्षित रहता है।
  • VPN यूजर की पहचान को गोपनीय रखता है।
  • इंटरनेट की परफॉरमेंस को बढाने का कार्य भी VPN करता है।
  • VPN के द्वारा यूजर ब्लॉक वेबसाइट को भी एक्सेस कर सकता है।
  • VPN यूजर को सुरक्षित इंटरनेट एक्सेस करने की आजादी भी देता है।

VPN के नुकसान

VPN के फायदों के साथ – साथ कुछ नुकसान भी हैं, जो निम्नलिखि है –

  • VPN का इस्तेमाल करने से यूजर की पहचान इंटरनेट तक नहीं जाती है, और यूजर का सारा डेटा VPN सर्वर में मौजूद होता है।
  • सारे VPN प्रदाता भरोसेमंद नहीं होते हैं कुछ VPN Provider यूजर के डेटा को किसी तीसरे पक्ष के साथ शेयर करते हैं।
  • अधिकतर भरोसेमंद VPN फ्री नहीं होते हैं, इनके इस्तेमाल के लिए आपको Pay करना होता है।
  • VPN का इस्तेमाल कर हैकर भी अपनी पहचान को छुपा सकते हैं।

VPN और Proxy Server में अंतर

वीपीएन (Virtual Private Network)प्रॉक्सी सर्वर
VPN यूजर के सभी ट्रैफिक को Encrypt करते हैं. यह आपको ISP ट्रैकिंग, सरकारी निगरानी और हैकर से बचाती है.जबकि प्रॉक्सी सर्वर पुरे ट्रैफिक को Encrypt नहीं करते हैं |
VPN ऑपरेटिंग सिस्टम स्तर पर काम करते हैं और VPN सर्वर के द्वारा यूजर के सभी ट्रैफिक को फिर से रूट कर सकते हैं.Proxy सर्वर एप्लीकेशन स्तर पर काम करते हैं, और केवल एक ब्राउज़र या एप्लीकेशन को फिर से रूट कर सकते हैं |
अधिकतर विश्वशनीय VPN के लिए आपको भुगतान करना होता है.जबकि अधिकतर प्रॉक्सी सर्वर फ्री होते हैं |
VPN कनेक्शन अधिक भरोसेमंद होते हैंProxy Server VPN की तुलना में कम भरोसेमंद होते हैं|
अगर आप किसी संवेदनशील जानकारी को सुरक्षित करना चाहते हैं तो इसके लिए VPN सबसे बेस्ट है.अगर आप केवल पहचान छुपाना और ब्लॉक वेबसाइट को एक्सेस करना चाहते हैं तो Proxy सर्वर का इस्तेमाल कर सकते हैं.

Conclusion

आशा करते हैं दोस्तों आपको यह लेख जरुर पसंद आया होगा, आज इस लेख में हमने आपको VPN क्या है, VPN काम कैसे करता है, VPN का इस्तेमाल कंप्यूटर में कैसे करें, VPN के फायदे और नुकसान तथा VPN व Proxy Server में अंतर आदि के विषय में जानकारी प्रदान कराई है। जो आपके लिए बहुत ज्यादा लाभदायक साबित होगी।