Youtube Channel Kaise Banaye : Youtube Partner बनने के लिए Eligibility,

टेक्नोलॉजी की दुनिया में मोबाइल फ़ोन में विभिन्न प्रकार के एप्लीकेशन है, लेकिन मोबाइल ऐप्प के यूट्यूब ऐप्प को आजकल कौन नहीं जानता। दरअसल Youtube दुनिया का सबसे बड़ा Online Videos Plateform है। youtube विश्व का दूसरा सबसे ज्यादा उपयोग किया जाने वाला search engine है ! यहाँ पर दिनभर में अरबो लोग videos देखते है। यह एक लोकप्रिय वीडियो साझा करण वेबसाइट है यूट्यूब पर एक यूजर अकॉउंट है इस यूजर अकाउंट में वीडियो अपलोड किए जाते हैं। तो इस लेख में हम आपको बताएंगे कि Youtube Channel Kaise Banaye यूट्यूब चैनल कैसे बनाएं और यूजर अकाउंट बनाने के बारे में हम आपको सभी विस्तार पूर्वक जानकारियां प्रदान करेंगे। इसलिए आप हमारे आर्टिकल को अंत तक ज़रूर पढ़े।

GenYouTube क्या है

Youtube Channel क्या है

यूट्यूब दुनिया का सबसे बड़ा ऑनलाइन वीडियो प्लेटफॉर्म है। यूट्यूब के वर्तमान CEO नील मोहन हैं। और यूट्यूब को पेपैल के तीन पूर्व कर्मचारियों, चाड हर्ले, स्टीव चैन और जावेद करीम ने मिल कर फरवरी 2005 में बनाया था, जिसे नवम्बर 2006 में गूगल ने 1.65 अरब अमेरिकी डॉलर में खरीद लिया। यूट्यूब चेंनल पर हम ऑनलाइन ही comedy videos, music videos, educational videos, और विषयो पर वीडियो देख भी सकते है, और बना भी सकते है। किसी व्यक्ति या कंपनी द्वारा अपने वीडियो दुनिया के साथ शेयर करने के लिए यूट्यूब चैनल स्थापित किया जा सकता है। यूट्यूब चेंनल पर और भी कई अलग-अलग प्रकार के विषय है, जिन पर लोग अपना यूट्यूब चैनल बना सकते हैं।

यूट्यूब चैनल कैसे बनाएं

  • यूट्यूब चैनल बनाने के लिए सबसे पहले आपको ब्राउज़र में youtube.com करना होगा।
  • यूट्यूब सर्च करने के बाद वेबसाइट में दाएं और SIGN IN के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब Youtube ID और Password डालकर Youtube में Login करें।
  • Login करने के बाद दाएं और प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करें।
  • क्लिक करते ही आपको कई ऑप्शन दिखाई देंगे इनमें से आप Create Channel पर क्लिक करें।
  • अब यहां आपके Youtube Channel Name में आपके G-mail का नाम स्वत: Fill हो जाएगा।
  • Youtube Channel नाम और ब्रांड सेट करने के बाद आपको नीचे Create Button पर क्लिक करें।
  • क्लिक करते ही आपका यूट्यूब चैनल बनकर तैयार हो जाएगा अब आप अपने पसंद के अनुसार प्रोफाइल पिक्चर सेट कर सकते हैं।

यूट्यूब चैनल के सुरक्षा से संबंधित जानकारियां

यूट्यूब चैनल बनाने के लिए हमें एक जीमेल आईडी की आवश्यकता होती है कांटेक्ट के लिए उसी G-mail ID को अपने चैनल के अबाउट्स पेज में डाल देते हैं अर्थात अपने G-mail ID को पब्लिश कर देते हैं। जी मेल आईडी के द्वारा आपका यूट्यूब चेंनल किसी भी हैकर से हैक नहीं हो पाएगा। जिससे आपके ोुचने चेंनल सिक्योर और सुरक्षित रहेगा। यही कारण है कि आप नया यूट्यूब चैनल बनाने के लिए नया जीमेल आईडी बना ले और इस जीमेल आईडी को कहीं भी किसी के साथ शेयर ना करें यानी आप उस जीमेल आईडी को केवल अपने तक ही सीमित रखें यही थोड़ी सी सेफ्टी भविष्य में आपके यूट्यूब चैनल पर होने वाली समस्याओं और नुकसान से आपको बचा सकते हैं।

Youtube Partner बनने के लिए पात्रता

  • आपको यूट्यूब के सभी मोनेटाइजेशन पॉलिसी का पालन करना होगा।
  • आप जिस देश में रह रहे हैं वहां पर यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम ज़रूर उपलब्ध होने चाहिए।
  • आपके पास पिछले 12 महीनों में 4,000 Valid Public Watch Hours से अधिक होना चाहिए।
  • आपके पास 1000 Subscribers से अधिक होने चाहिए।
  • और इसी के साथ-साथ एक Linked Adsense Account भी होना बहुत आवश्यक है।