PM Kisan e KYC Kaise Kare |PM Kisan e-KYC कैसे करें? जानें पूरी प्रक्रिया

केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का आरम्भ देश के किसानो को लाभ पहुंचाने के लिए किया गया है | किसान भाई जिन्होंने इस योजना में आवेदन किया था, वह इसका लाभ भी प्राप्त कर रहे है,किन्तु योजना का लाभ उठा रहे लाभार्थियों के लिए एक जरूरी सूचना जारी की गयी है | जिसमे यह कहा गया है, कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी किसान भाइयों को अपना ई-केवाईसी करवाना होगा |

इसके लिए उन्हें योजना में अपने आधार कार्ड को वेरीफाई कराना होगा | यदि आप अपना योजना में ई-केवाईसी का सत्यापन नहीं करवाते है, तो आपको अगली क़िस्त नहीं प्राप्त होगी | इसके अतिरिक्त ई-केवाईसी सत्यापन न होने पर आगे की सभी किस्तों को भी रोक दिया जायेगा | इसलिए योजना का लाभ सुचारु रूप से प्राप्त करने के लिए आपका आधार सत्यापन जरूर करवा ले | इस लेख में आपको PM Kisan e KYC Kaise Kare और पीएम किसान योजना ऑनलाइन ई केवाईसी प्रक्रिया के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है |

PM किसान सम्मान निधि योजना

प्रधानमंत्री किसान ईकेवाईसी क्या है (PM Kisan e-KYC)

देश के सभी किसानो को लाभ पहुंचाने के लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना का आरम्भ किया जा चुका है, तथा पंजीकृत किसान भाई योजना का लाभ भी प्राप्त कर रहे है | किन्तु कुछ लोग ऐसे भी है, जो फर्जीवाड़ा कर फर्जी किसान बनकर योजना की क़िस्त प्राप्त कर रहे है | ऐसे फर्जीवाड़े को समाप्त करने के लिए ही PM Kisan e KYC 2022 करावाना जरूरी किया गया है|

pMKISAN पंजीकृत किसान भाइयों हेतु eKYC करना जरूरी किया गया है। किसान भाई ओटीपी प्रमाणीकरण (OTP) के द्वारा बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण (Bio metric Verification) हेतु निकटतम सीएससी केंद्रों (CSC Center) में जा सकते है। ओटीपी प्रमाणीकरण (OTP Verification) के माध्यम से आधार आधारित ईकेवाईसी को अस्थायी रूप से सरकार द्वारा निलंबित कर दिया गया है। सभी पीएम किसान योजना (PMKISAN) के लाभार्थियों हेतु ईकेवाईसी (eKYC) की अंतिम तिथि 31 मई 2022 तक कर दी गई है।

पीएम किसान ई केवाईसी (E KYC) डायरेक्ट लिंक => यहाँ क्लिक करे

यदि आप प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का निरंतर लाभ प्राप्त करते रहना चाहते है, तो उसके आपको पीएम किसान केवाईसी करवाना अनिवार्य है | लाभार्थी किसानो को अभी तक योजना की 10किस्ते प्राप्त हो चुकी है, यदि वह 11वी क़िस्त भी प्राप्त करना चाहते है, तो उसके लिए उन्हें केवाईसी आधार सत्यापन कराना जरूरी है | सत्यापन पूर्ण होते ही केंद्र सरकार द्वारा अगली किस्म भी सीधा आपके खाते में भेज दी जाएगी|

ई-केवाईसी सत्यापन किसे करवाना जरूरी (Who Needs to Get e-KYC Verification)

मिली जानकारी के अनुसार यह पता चला है, कि वह सभी किसान जो इस योजना में आवेदन कर पीएम किसान सम्मान निधि योजना की किस्तों को प्राप्त कर रहे है | उन्हें पीएम ई-केवाईसी कराना जरूरी है | इसका अर्थ यह है, कि देश के तक़रीबन सभी किसानो को ई-केवाईसी करवाना ही होगा, अन्यथा वह योजना की किस्तों को नहीं प्राप्त कर सकेंगे | जो किसान पहले अपने केवाईसी करवा चुके थे, वो भी दोबारा केवाईसी करवा ले | केवाईसी पूर्ण होने के बाद आपकी अगली क़िस्त सरलता से आ जाएगी |

PMKISAN योजना में पंजीकृत किसान भाइयों हेतु E KYC की प्रक्रिया अनिवार्य की गई है, इस योजना का निरंतर लाभ लेने के लिए 31 मार्च तक यह प्रक्रिया पूरी करवा लें, अन्यथा योजना के लाभ से वंचित हो सकते है| किसान भाई, आधार कार्ड (Aadhar Card) आधारित ओटीपी (OTP) प्रमाणीकरण आप नजदीकी सीएससी केंद्र में भी करवा सकते है, यदि आपका आधार में नम्बर लिंक है तो घर बैठे भी अपने मोबाइल फोन से ओटीपी के जरिये कर सकते है|

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना ईकेवाईसी के मुख्य तथ्य
योजना का नामपीएम किसान योजना ई- केवाईसी 2022
योजना का आरम्भकेंद्र सरकार द्वारा
लाभार्थीदेश के सभी किसान
मंत्रालयकृषि और किसान कल्याण मंत्रालय
Official Websitehttps://pmkisan.gov.in/

पीएम किसान ईकेवाईसी में आने वाली कुछ समस्याएँ (Some Problems Faced in PM Kisan eKYC)

पीएम किसान ईकेवाईसी की अनिवार्यता के कारण देश भर के किसान भाई ईकेवाईसी करने में लगे हुए है| जिसके कारण वेबसाइट पर अत्यधिक लोड हो जानें के कारण ईकेवाईसी करने में समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है| इसके अलावा मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीएम किसान वेबसाइट कुछ तकनीकी समस्याओं के कारण आपकी ईकेवाईसी प्रोसेस में कुछ समय भी लग सकता है| वेबसाइट पर आने वाली समस्याएँ और उनके समाधान का विवरण इस प्रकार है-

1. Record Not Found Error प्रॉब्लम

पीएम किसान स्कीम के अंतर्गत जब आप पीएम किसान ईकेवाईसी करते है, और जैसे ही अपना 12 अंकों का आधार नंबर सबमिट करनें के पश्चात सर्च के आप्शन पर क्लिक करते है, तो आपको स्क्रीन पर Record Not Found Error देखने को मिलता है| आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि यह प्रॉब्लम पीएम किसान वेबसाइट की तरफ से आती है| हालाँकि यहाँ समस्या कुछ समय पश्चात या एक या दो दिनों में स्वतः ही सही जाती है| इसलिए आप इस समस्या के शो होनें पर परेशान बिल्कुल न हो|          

2. PM Kisan EKYC Invalid OTP की प्रॉब्लम

कई बार पीएम किसान ई केवाईसी करनें के दौरान इसकी ऑफिशियल वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर एक अन्य प्रकार की समस्या आ रही है| दरअसल यह दूसरी समस्या Invalid OTP की है| जैसे ही आप वेबसाइट पर ई केवाईसी करते है, कुछ स्टेप्स के बाद PM Kisan EKYC Invalid OTP लिखा हुआ शो होता है| इस प्रॉब्लम के शो होनें पर आप यह न समझे कि आपके द्वारा कुछ गलत स्टेप्स को फॉलो कर लिया गया है| दरअसल यह समस्या वेबसाइट से आ रही है| ऐसे में आप ई केवाईसी कुछ समय बाद या एक से दो दिनों बाद ही करे|

आधार को पीएम किसान खाते से ऑनलाइन कैसे लिंक करें (How to Link Aadhaar with PM Kisan Account Online)

  • सबसे पहले पीएम किसान स्कीम की अधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर विजिट करना होगा ।
  • होम पेज ओपन होने पर आपको  eKYC (New) के विकल्प पर क्लिक करना होगा अथवा आप इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर सकते है|
  • अगले स्टेप में आपको अपना आधार कार्ड नंबर करनें के साथ ही कॅप्टचा कोड दर्ज करना होगा । (आधार कार्ड नंबर दर्ज करते समय पूरी सावधानी और बिल्कुल सही भरे)
  • आप आपको सर्च (Search) के आप्शन पर क्लिक करना होगा ।
  • अगले स्टेप में आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा, यहाँ इस बात का ध्यान रखे कि आपको अपना वही मोबाइल नंबर दर्ज करना है, जो आपके आधार कार्ड से लिंक है|
  • इसके पश्चात आपको गेट ओटीपी (Get OTP) के आप्शन पर क्लिक करना होगा और प्राप्त ओटीपी को ओटीपी बॉक्स में दर्ज करने के पश्चात Submit of Auth पर क्लिक करे | 

इन स्टेप्स को फ़ॉलो कर आप पीएम किसान ई-केवाईसी प्रक्रिया सफलतापूर्वक सबमिट कर सकते है|  इसके अलावा आप अपने आधार नंबर को अपने पीएम किसान सम्मान निधि योजना खाते (PM Kisan Samman Nidhi Yojana Accounts) से ऑनलाइन लिंक कर सकते हैं। यहाँ तक की 10वीं किश्त जारी होनें के पश्चात आप पीएम किसान बेनेफिशरी लिस्ट में अपने नाम के साथ-साथ पेमेंट का स्टेटस भी देख सकते हैं।

Edit Aadhaar Details https://fw.pmkisan.gov.in/UpdateAadharNo

किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) योजना

प्रधानमंत्री किसान योजना में ई-केवाईसी वेरीफाई कैसे करवाए (How to get e-KYC verified in Pradhan Mantri Kisan Yojana)

यदि आप पीएम किसान सम्मान निधि योजना में अपना ई-केवाईसी ऑफलाइन के माध्यम से करवाना चाहते है, तो उसके लिए आपको अपने नजदीकी सामान्य सेवा केंद्र जाना होता है | वहां पर आप अपने आधार कार्ड को योजना में वेरिफाई करवा सकते है | इसके अलावा यदि आप चाहे तो, स्वयं ऑनलाइन के माध्यम से भी अपना ई- केवाईसी वेरिफिकेशन कर सकते है|

केवाईसी वेरिफाई के लिए आवश्यक दस्तावेज (E-KYC Verification Documents Required)

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में ऑनलाइन ई-केवाईसी कैसे करे (PM Kisan Samman Nidhi Yojana Online e-KYC)

  • यदि आप ऑनलाइन ई-केवाईसी वेरिफिकेशन करवाना चाहते है, तो उसके लिए सर्वप्रथम आपको पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/पर जाना होता है |
  • अब आपके समक्ष अधिकारिक वेबसाइट का Home Pageओपन हो जाता है |
  • इस होम पेज में आपको Farmer’s Corner के टैब में eKYC का विकल्प देखने को मिल जायेगा |
PM Kisan e KYC Kaise Kare In Hindi
  • इस विकल्प पर क्लिक करते ही आप एक नए पेज पर पहुंच जायेंगे |
PM Kisan e KYC Kaise Kare In Hindi
  • यहाँ पर आपको अपना आधार नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करना होगा |
  • इसके बाद सर्च के बटन पर क्लिक करे |
  • इसके बाद आप आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर दर्ज करे, और Get OTP के विकल्प पर क्लिक करे |
  • आपके रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आ जाता है, इस ओटीपी को दर्ज कर ‘Submit For Auth’के विकल्प पर क्लिक करे |
  • Submit For Auth के विकल्प पर क्लिक करते ही आपका वेरिफिकेशन पूर्ण हो जाता है |
  • इस तरह से आपका योजना में ई-केवाईसी वेरिफिकेशन सफलता पूर्वक हो जाता है |

उत्तर प्रदेश धान खरीद रजिस्ट्रेशन

सीएससी द्वारा पीएम किसान आधार ई-केवाईसी सत्यापन प्रक्रिया (PM Kisan Aadhaar E-KYC Verification Process by CSC)

  • यदि आप सीएससी के माध्यम से ई-केवाईसी करवाना चाहते है, तो उसके लिए आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/पर जाना होता है |
  • आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल कर आ जाता है |
  • इस होम पेज में आपको CSC Login के विकल्प पर क्लिक करना होता है |
  • आप एक नए पेज पर पहुंच जायेंगे |
  • इस पेज में आपको Username or Email, Password के साथ ही कैप्चा कोड दर्ज करना होता है |
  • इस तरह की जानकारियों को भरने के बाद यूजर कोSIGN IN विकल्प का चयन करना होगा |
  • CSC में login के बाद आपको Pmkisan.Gov.Inका डैशबोर्ड दिखाई दे जाता है |
  • इस डैशबोर्ड में आपको PM KISAN Aadhar E KYC के विकल्प पर क्लिक करना होता है |
  • इस पेज में आपको किसान का आधार नंबर और कैप्चा कोड दर्ज कर सर्च के बटन पर क्लिक करना होता है |
  • इसके बाद किसान अपना मोबाइल नंबर दर्ज करे, और PM Kisan Aadha E KYC के लिंक पर क्लिक करे |
  • इसके बाद किसान को अपना फिंगरप्रिंट मशीन में अंगूठा लगाकर केवाईसी पूरी करनी होती है |
  • केवाईसी सफल होने के पश्चात् आपके सामने एक सक्सेसफुल केवाईसी का नोटिफिकेशन आ जाता है |

पीएम किसान ईकेवाईसी ऑफलाइन प्रोसेस (PM Kisan EKYC Offline Process)

हमारे देश में आज भी बहुत से किसान भाई ऐसे है, जो अशिक्षित होनें के कारण पीएम किसान योजना के अंतर्गत स्वयं से ईकेवाईसी करनें में असमर्थ है| इसके अलावा कई किसान ऐसे है, जो शिक्षित होने के बावजूद भी मोबाइल या कंप्यूटर चलाने में सक्षम नही है| ऐसे में वह अपने किसी नजदीकी या किसी अन्य सदस्य की सहायता लेते है|

आपकी जानकारी के लिए बता दें. कि इस प्रकार की समस्याओं के निराकरण के आप डायरेक्ट अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) जाकर भी पीएम किसान ईकेवाईसी कर सकते हैं । हालाँकि सीएससी संचालक द्वारा इस कार्य के लिए आपसे कुछ शुल्क अवश्य लेगा, परन्तु वह आपका ईकेवाईसी ऑनलाइन अपने पोर्टल के माध्यम से कर देंगे|

उत्तर प्रदेश एकमुश्त समाधान योजना