Rajasthan Budget 2023: राजस्थान का बजट देखे ऑनलाइन

राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गेहलोत ने बतौर वित्त मंत्री सत्र 2023 का वित्त बजट पेश किया है। मौजूदा सरकार ने पहले ही ये क्लियर कर दिया था कि इस बार का बजट यूथ को ध्यान में रखते हुए होगा। हमारे जीवन में जितना महत्व स्वास्थ्य का है उससे कई ज़्यादा महत्व शिक्षा का है।इसलिए राजस्थान सरकार ने राजस्थान बजट में शिक्षा और स्वास्थ्य से सम्बंधित सभी अपडेट के विषय में जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने अपने भाषण के दौरान शिक्षा के लेवल को आगे बढ़ाने के लिए महात्मा गाँधी इंग्लिश मध्यम स्कूल खोलने का ऐलान किया  है। यदि आप भी राजस्थान के निवासी है, तो आपको शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए नए बजट में क्या बदलाव किये गए है, इसके बारे में पूरी जानकारी ज़रूर होनी चाहिए इसके लिए हम आपको बताएंगे कि Rajasthan Budget 2023 में शिक्षा और स्वास्थ्य को लेकर क्या अपडेट है, इसलिए आप हमारे आर्टिकल को अंत तक ज़रूर पढ़े।

Joining Letter Kya Hai

शिक्षा के बजट अपडेट

  • कोटा में RSMML (राजस्थान स्टेट माइंस एंड मिनरल्स लिमिटेड) के सहयोग से माइनिंग यूनिवर्सिटी स्थापित की जाएगी।
  • राजीव गांधी स्कॉलरशिप योजना में 200 बच्चों की जगह अब 500 बच्चों को हर साल वित्तीय सहायता दी जाएगी।
  • सरकारी स्कूलों में ट्रांसपोर्ट वाउचर स्कीम शुरू की जाएगी। इसके तहत बच्चे घर से स्कूल और स्कूल से घर तक 75 किलोमीटर तक फ्री में सफर कर सकेंगे।
  • प्राइवेट स्कूलों में अब राइट टु एजुकेशन (RTE) एक्ट के तहत क्लास 1 से 12 तक बच्चों को फ्री में एजुकेशन मिल सकेगी।
  • सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले कक्षा 8 तक के स्टूडेंट्स को फ्री स्कूल यूनिफॉर्म दी जाएगी। इस पर 560 करोड़ रुपए खर्च होंगे।
  • शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में 1-1 हजार महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल खोले जाएंगे।
  • प्रत्येक ब्लॉक और मुख्यालय स्तर पर एक-एक महाविद्यालय में चारों संकाय की सुविधा होगी।
  • सरकारी स्कूलों के रिनोवेशन के लिए 200 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।
  • राजस्थान के 7 संभाग में सलीम दुरानी आवासीय स्पोट्‌र्स स्कूल बनाए जाएंगे। इसमें 105 करोड़ रुपए खर्च होंगे।
  • मेजर ध्यान चंद स्टेडियम के निर्माण के लिए मैचिंग ग्रांट 25 लाख से बढ़ाकर एक करोड़ रुपए की गई है।
  • भविष्य में पदक विजेताओं को खेल विभाग में ही नियुक्ति दी जाएगी। ताकि खेल विशेष में खिलाड़ियों को ट्रेनिंग भी दे सके।
  • राजस्थान में 100 नए कोच की भर्ती की जाएगी।
  • कॉलेज में NET(National Eligibility Test), SLET(State Level Eligibility Test) वाले शोधार्थियों को 20 हजार की स्कॉलरशिप दी जाएगी।
  • हायर एजुकेशन में शोध, सेमिनार, नए रिसर्च के लिए 25 हजार तक की सहायता राशि दी जाएगी।

स्वास्थ्य सम्बंधित बजट अपडेट

  • राजस्थान ही पहला ऐसा राज्य है, जहाँ  सबसे पहले यूनिवर्सल हेल्थ योजना मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना लागू किया जाएगा।
  •  राजस्थान के मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में प्रति परिवार राशि 10 लाख से बढ़ाकर 25 लाख रुपये करने की घोषणा की।
  •  राज्य के सभी ईडब्ल्यूएस को भी चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की घोषणा सीएम गहलोत द्वारा की गई है।
  • सरदार पटेल चिकित्सा महाविद्यालय, बीकानेर में अलग से इमरजेन्सी मेडिसिन विभाग की स्थापना, ईएनटी विभाग का सुदृढीकरण तथा ”हल्दीराम के सहयोग से 15 करोड़ रुपये की लागत से ECMO मशीन लगायी जायेगी.
  • -महात्मा गांधी चिकित्सालय, जोधपुर में Transfusion Medicine विभाग, मातृ एवं शिशु रोग केन्द्र तथा आधुनिक बर्न यूनिट स्थापित की जायें
  • -मेडिकल कॉलेज, अजमेर में Terminal Diseases से सम्बन्धित पेलिएटिव मेडिसिन विभाग की स्थापना एवं सुदृढ़ीकरण हेतु 52 करोड़ रुपये व्यय किये जायेंगे. साथ ही, दुर्घटनाग्रस्त मरीजों की जांच के लिए 3.0 टेस्ला MRI मशीन स्थापित की जायेगी.
  • – सुपर स्पेशियलिटी चिकित्सालय, कोटा में Neuro Science Centre की स्थापना की जायेगी साथ ही, बाईपास सर्जरी की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु कार्डियो थौरेसिक सर्जरी मशीन स्थापित की जायेगी. इन पर 64 करोड़ रुपये की लागत आयेगी|
  • – मेडिकल कॉलेज अलवर, बांसवाडा, श्रीगंगानगर, अजमेर, उदयपुर, दौसा व जिला चिकित्सालय, मण्डोर जोधपुर और RUHS मेडिकल कॉलेज, जयपुर में 206 करोड़ रुपये की लागत से Critical Care Blocks स्थापित किये जाने की घोषणा|
  • -मेडिकल कॉलेज-कोटा एवं अजमेर में कैंसर रोगियों के लिए 55 करोड़ रुपये की लागत से Linear Accelerator Machines स्थापित की जायेगी|
  •  इसके साथ ही, Food Safety Officers के 100 नये पद भी सृजित
  • Cardio Thoracic Vascular Surgery (CTVS) विभाग,
  • रोबोटिक कैथ लैब, OCT एवं ऑपरेशन थियेटर आदि की स्थापना होगी| 

राजस्थान बजट में Update  करने  पर सरकार  का फोकस 

 मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी के तहत राजस्थान बजट युवाओं, Students , और मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर में अस्पतालों के प्रति , शिक्षा सही तरीके से होने के प्रति होगा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी ने अपने भाषण में घोषणा करते हुए कहा  की  चिकित्सा और शिक्षा पर ज़्यादा फोकस रखते हुए काम किया जाएगा।   और इसी  के साथ 500 करोड़ का बजट युवाओं के लिए उनकी शिक्षा में विकास के लिए दिया जायेगा और इसी के साथ 75 करोड़ की लागत से विवेकानंद युथ हॉस्टल बनवाने की घोषणा की गयी  विकास की संरचनाओं को मजबूत  करने के लिए इन्ही मुद्दों पर ज़्यादा फोकस किया जायेगा।