Joining Letter Kya Hai | जॉइनिंग लेटर कैसे लिखें (How To Write Joining Letter In Hindi)

Joining Letter Kya Hai:- जब  हम किसी भी कंपनी या फर्म या किसी भी सरकारी नौकरी या गैर सरकारी नौकरी करते है तो हमे नौकरी पाने के बाद कार्यभार ग्रहण करने के लिए एक जोइनिंग लेटर लिखना होता है। जिससे कोई भी employee इस Joining letter के माध्यम से सभी employer को बताता है कि मैं ये नौकरी इस तरीके से शुरू करूंगा / करूंगी, ये लेटर आपके शाखा प्रबंधक के नाम से होता है। इस लेटर के द्वारा ही आपको आपकी नौकरी पर किसी भी कार्य को करने की अनुमति प्रदान की जाती है।

यदि आप अपनी मनपसंद नौकरी करना चाहते है तो आपको तो  Joining Letter के बारे में सभी जानकारी होनी चाहिए। इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज हम अपने आर्टिकल के अंतर्गत आपको बताएंगे की जॉइनिंग लेटर क्या होता है, जॉइनिंग लेटर कैसे लिखें। Joining Letter format इस बारे में हम आपको विस्तार से बताएंगे। इसलिए आप हमारे पोस्ट को अंत तक ज़रूर पढ़े।

मुख्यमंत्री को पत्र कैसे लिखे

Joining Letter क्या है

Joining Letter एक प्रकार का अनुमति पत्र और एक प्रकार का डॉक्यूमेंट भी होता है। जब किसी भी कंपनी, स्कूल या सरकारी और गैर सरकारी संस्था में किसी भी व्यक्ति की जॉब  लगती है तो वहां Joining करने के लिए वहां के Manager से Permission लेना आवश्यक होता है। जिसके लिए उसे जॉइनिंग लेटर लिखना होता है। इसको स्वीकृति पत्र भी कह सकते हैं। यह केवल वही व्यक्ति दे सकता है जिसे जॉब ऑफर मिल गया हो| Joining Letter कंपनी, स्कूल सरकारी एवं गैर सरकारी संस्था के मैनेजर के नाम होता है। जिसमें सुशीलता पूर्वक अनुमति मांगी जाती है, की नौकरी के अंतर्गत ज्वाइन करने की परमिशन  प्रदान की जाए।

जोइनिंग लेटर कैसे लिखे

एक अच्छा और एफ्फेक्टेड जोइनिंग लेटर लिखने के लिए लेटर में भाषा का बहुत ध्यान रखना चाहिए। क्योकि जोइनिंग लेटर एक ऐसा लेटर है, जो किसी भी कर्मचारी को तब मिलता है जब उसे नौकरी के लिए Appoint किया जाता है। बिज़नेस और एम्प्लॉयमेंट लेटर का contract  तैयार करने के लिए लिखित कम्युनिकेशन स्किल्स हमारी राय या संदेश को और अधिक प्रेरक बनाने के लिए महत्त्वपूर्ण बन गई है। Joining Letter  आमतौर पर कर्मचारियों को नौकरी की पेशकश स्वीकार करने के तुरंत बाद भेजा जाता है, और इसमें उनके रोजगार के नियमों और शर्तों के बारे में जानकारी होती है। ज्वाइनिंग लेटर कैसे लिखा जाता है, इसके मुख्य बिंदु  निम्नलिखित है।

  • सुनिश्चित करें कि आपके हाईलाइट किए गए पॉइंट संक्षिप्त हैं।
  • इसे प्रासंगिक और सुसंगत रखें।
  • अनुचित भाषा, शब्दजाल और तकनीकी वाक्यांश के इस्तेमाल से बचें।
  • किसी भी तरह की व्याकरण और वर्तनी की गलतियों को प्रूफरीड करें।
  • फॉर्मल और संवादात्मक स्वर और आसान भाषा का प्रयोग करें।
  • जॉइनिंग लेटर के प्रेजेंटेशन के बाद विषय वस्तु, अभिवादन, बॉडी, पूरक समापन या हस्ताक्षर, पदनाम और बाड़ों, का पालन किया जाना चाहिए।
  • पत्र उस व्यक्ति की तारीख और पते से शुरू होना चाहिए जिसे पत्र भेजा जाना है।
  • इसके बाद अभिवादन होता है
  • अगली लाइन में पत्र के विषय का उल्लेख करना है।
  • इसके बाद मुख्य बॉडी और एक उपयुक्त निष्कर्ष आता है।
  • संलग्नक अटैच करें, यदि कोई हो।

जॉइनिंग लेटर का फॉर्मेट

सभी जॉइनिंग पत्रों के फॉर्मेट लगभग एक जैसे होते है, जॉइनिंग लेटर बड़े व्यापार घराने, कंपनियों और नौकरी के सेक्टरों के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। पर यह लिखे अलग-अलग जगहों के लिए जाते है। जैसे कि teacher joining letter, internship joining letter, hospital joining letter, job employee joining letter, school joining letter, company joining letter, duty joining letter in Hindi language. सभी office में ज्वाइन करने के लिए joining letter लिखा जाता है।

स्कूल में जॉइनिंग लेटर कैसे लिखें

सेवा में,

प्रधानाचार्य जी

डी ए वी इंटर

कॉलेज,मेदनीपुर

कानपुर देहात

विषय – शिक्षक के तौर पर नियुक्त होने पर Joining Letter

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं अमन कुमार विश्वकर्मा आपके कॉलेज में हिंदी साहित्य के शिक्षक के तौर पर नियुक्त हुआ हो और ऐसे में मुझे आज के दिन कॉलेज के परिवार में शामिल होने का अवसर मिला है।

अतः आप श्रीमान जी से मेरा विनम्र अनुरोध है कि मुझे हिंदी साहित्य के शिक्षक के तौर पर कार्यभार ग्रहण करने की अनुमति प्रदान करें जिससे मैं व्यवस्थित तौर पर अपनी कक्षाएं संचालित कर सकूं।

धन्यवाद!

आपका विश्वासी

अमन कुमार विश्वकर्मा

शिक्षक,हिंदी साहित्य

डीएवी इंटर कॉलेज

मेदनीपुर,कानपुर देहात

दिनांक:08/01/2023

नौकरी के लिए जॉइनिंग लेटर

साहिल अग्रवाल,

मानव संसाधन विभाग,

517, गली नंबर 2, विष्णु नगर,

दिल्ली।

विषय: ज्वाइनिंग लेटर – प्रमोद

संदर्भ: [संदर्भ संख्या: 567 / नियुक्ति पत्र की आईडी: 3698]

आदरणीय सर/मैडम,

मैं आपको यह सूचित करने के लिए यह पत्र लिख रहा हूं कि मैं औपचारिक रूप से अकाउंटेंट [आलपोर्ट कंपनी] के साथ स्वीकार करता हूं और 20 फरवरी  को 9 बजे पर हाजिर हो जाऊंगा। मैं इस नई कंपनी में काम करने के लिए बहुत उत्साहित हूं।

मैं वास्तव में आपका आभारी हूं और मुझे आपके प्रतिष्ठित संगठन में काम करने की अनुमति देने के लिए धन्यवाद। जैसा कि प्रस्ताव पत्र में उल्लेख किया गया है, मैं 36,000 रुपये की पेशकश की वार्षिक सीटीसी स्वीकार करता हूं। आपके संदर्भ के लिए अपने मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी का उल्लेख किया है।

सादर

[आपके हस्ताक्षर]

टिंकू राणा

आप इस तरह से जोइनिंग लेटर लिख सकते है। उम्मीद है, की आपको हिंदी में लिखे गए , joining letter पसंद आए होंगे।

सैलरी बढ़ाने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे

नियुक्ति पत्र फॉर्मेट

  • जॉब टाइटल/डेजिग्नेशन
  • जॉब और प्रोफाइल डिस्क्रिप्शन
  • रोजगार की शुरुआत
  • वेतन और भत्ते
  • काम करने के घंटे