मध्य प्रदेश लाडली बहना योजना 2024: Online Registration, पात्रता देखें

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा मध्यप्रदेश की बेटियों को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने के लिए राज्य सरकार द्वारा Ladli Behna Yojana का शुभारम्भ किया गया है। हमारे देश में कई लोग आर्थिक रूप से कमज़ोर होने के कारण अपनी बहन को उच्च शिक्षा नहीं दे पाते है। इसलिए सरकार ने उन बहनो का भविष्य सुधारने के लिए लाड़ली बहना योजना का संचालन किया है। इस योजना के तहत मध्यप्रदेश की गरीब और आर्थिक रूप से कमज़ोर लड़कियों को ही इस योजना का पात्र समझा जाएगा।

यदि आप भी मध्यप्रदेश के निवासी है, और लाड़ली बहना योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते है तो हम आपको अपनी पोस्ट के ज़रिये Ladli Behna Yojana 2024 के लाभ,विशेषताएऔर Ladli Behna Yojana Online Registration कैसे करे, इस विषय में सम्पूर्ण जानकारी देंगे। इसलिए आप हमारी पोस्ट को अंत तक ज़रूर पढ़े।

Ladli Behna Yojana eKYC

MP Ladli Behna Yojana 2024

लाडली बहना योजना का शुभारम्भ मध्य प्रदेश सरकार श्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा नर्मदा जयंती के शुभ अवसर पर 28 जनवरी 2023 को बुधनी में नर्मदा तट के पावन स्थल पर की गई और और अब इस योजना को शुरू कर दिया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि 05 मार्च 2023 से फॉर्म भराना शुरू हो जायेंगे। इस योजना के तहत प्रदेश में रहने वाले सभी बहनो को 1000 रूपये की धनराशि प्रतिमाह दिया जाएगा।

Ladli Behna Yojana 2024 (Keyhighlightes)

योजना का नामLadli Behna Yojana
शुरू किया गयामध्य प्रदेश सरकार द्वारा
लाभबहनों के लिए आर्थिक मदद
लाभार्थीमध्य प्रदेश के बहने
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन और ऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइटwww.cmladlibahna.mp.gov.in

लाडली बहना योजना का उद्देश्य

लाड़ली बहना योजना की शुरुआत करने का उद्देश्य प्रदेश में रहने वाले नागरिको की नकारात्मक सोच को बदलना और राज्य की बहनों को वित्तीय सहायता प्रदान करके उन्हें आत्मनिर्भर और सशक्त बनाना है। जिससे राज्य की बहने उच्च शिक्षा प्राप्त कर सके और जिससे बहनो का भविष्य उज्जवल हो जाये। हमारे देश में रहने वाले कई लोग ऐसे भी हैं, जो आज के जमाने में भी लड़के और लड़कियों में भेद-भाव करते है। बालिकाओं के प्रति ऐसे लोगों की सोच सुधरने के लिए अर्थात सकारात्मक सोच उत्पन्न करने के लिए मध्यप्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की शुरुआत की है।

Ladli Behna Yojana DBT Service

एक करोड़ महिलाओं को मिलेगा योजना का लाभ

एमपी लाडली बहना योजना के अंतर्गत लकभग प्रदेश की 1 करोड़ महिलाओं को लाभान्वित किया जायेगा। मुख्यमंत्री जी के द्वारा इस योजना को लेकर फैसला लिया गया है की 5 साल में 60 हजार करोड़ रुपए की धनराशि इस योजना के तहत खर्च की जाएगी। जिससे स्पष्ट है कि प्रतिवर्ष सरकार द्वारा एमपी लाडली बहना योजना के तहत 12000 करोड़ रुपए लाभार्थी महिलाओं को प्रदान किए जाएंगे

Ladli Behana Yojana 2024 के लाभ एवं विशेषताएं

  • Ladli Behana Yojana के ज़रिये महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाया जाएगा।
  • इस योजना के अंतर्गत महिलाओं को प्रतिमाह 1,000 रुपए प्रदान किया जायेगा, जिससे उन्हें अपनी जीवन शैली जीने में आसानी होगी।
  • Ladli Bahan Yojana योजना के अंतर्गत दिए जाने वाले राशि सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में सीधे DBT के माध्यम से भेजा जाएगा।
  • यदि कोई महिला पहले से किसी भी योजना के तहत लाभ उठा रही है तो उसे भी इस योजना का लाभ प्राप्त पूरा अधिकार दिया जाएगा।
  • महिला चाहे किसी भी धर्म, जाति एवं जनजाति से नाता रखती हो, सभी को इस योजना में शामिल किया जाएगा।
  • पेंशन पाने वाली महिलाएं भी इस योजना का हिस्सा बन पाएगी।

Ladli Behna Yojana Form की आवेदन फीस

लाडली बहना योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए महिलाओं को आवेदन करने के लिए कोई फीस नहीं देनी होगी। इस योजना के तहत आवेदन फॉर्म भरने की पूरी प्रक्रिया निशुल्क हैं । आप अपने नजदीकी कैंप में जाकर आवेदन फॉर्म भरवा सकते हैं। यदि अधिकारी द्वारा आपसे आवेदन के लिए पैसे मांगे जाते हैं तो आप मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत कर सकते हैं। 

Ladli Behna Yojana Status

लाडली बहना योजना फॉर्म से जुड़ी कुछ आवश्यक जानकारी

  • लाडली बहना योजना के तहत आवेदन करने के लिए समग्र एवं आधार कार्ड में हितग्राही की जानकारी एक समान होनी चाहिए।
  • इस योजना के लिए आय प्रमाण पत्र एवं मूल निवास प्रमाण पत्र की जरूरत नहीं होगी।
  • आवेदक महिला को समग्र आईडी को ईकेवाईसी द्वारा आधार से लिंक कराना अनिवार्य है।
  • समग्र आईडी को आधार से लिंक करने के लिए 4 तरीके से eKYC कराया जा सकता है।
  • लोक सेवा केंद्र पर, कॉमन सर्विस सेंटर पर, एमपी ऑनलाइन किओस्क द्वारा और संपर्क पोर्टल पर स्वयं भी निशुल्क ईकेवाईसी कराई जा सकती है। 

MP Ladli Behna Yojana के लिए आवेदन

लाडली बहना योजना के फॉर्म ऑफलाइन भरे जा रहे हैं, मध्य प्रदेश सरकार ने योजना के फॉर्म को केवल 5 जगह उपलब्ध कराया हैं-

  • पंचायत केंद्र के माध्यम से
  • लेखपाल के जरिए
  • पंचायत सचिव के जरिए
  • ग्राम प्रधान के जरिए
  • विशेष कैंप कार्यालय से
  • लाडली बहना योजना पोर्टल

लाडली बहना योजना की पात्रता

  • इस योजना का लाभ केवल मध्यप्रदेश में रहने वाली बहने ही प्राप्त कर सकती है।
  • जो भी महिलाएं आंगनबाड़ी, रसोइया, आशा बहु, स्वयं सहायता समूह से तालुक रखती हैं तो उन्हें भी मध्यप्रदेश बहना योजना में शामिल किया जायेगा।
  • यदि कोई भी महिला पहले से किसी योजना जैसे पेंशन, लाडली लक्ष्मी योजना, संबल योजना आदि के अंतर्गत लाभ उठा रही है तो उसे भी इस योजना के तहत अलग से लाभ पहुंचाया जायेगा।
  • ऐसी महिलाए जो आयकर दाता की श्रेणी से सम्बंधित है , तो ऐसी महिलाओ को इस योजना का पात्र नहीं माना जाएगा।

Ladli Behna Yojana Form Documents

  • आधार कार्ड
  • मूल निवासी प्रमाण पत्र
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • पहचान प्रमाण पत्र
  • वोटर कार्ड/पैन कार्ड/राशन कार्ड
  • बैंक खाते की जानकारी
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

Ladli Behna Yojana के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया

यदि आप लाडली बहना योजना का लाभ उठाना चाहते है, तो Madhya Pradesh Ladli Behna Yojna के तहत हर पात्र लाभार्थी अपने पंचायत के कैंप में आवेदन पत्र भर सकता है। एमपी लाडली बहना योजना के ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अभी तक्क कोई भी ऑफिसियल वेबसाइट का पता नहीं चला है है। ऑनलाइन आवेदन के लिए जैसे ही हमे कोई नई अपडेट की जानकारी प्राप्त होगी। तो आपको ज़रूर बताएंगे।

Ladli Behna Yojana Camp Registration Form