पैन कार्ड क्या होता है | PAN Card ऑनलाइन कैसे बनवाये (Pan Card)

हेल्लो दोस्तों आज ईस पेज में हम बात करेगे पैन कार्ड के बारे में, की पैन कार्ड क्या होता है और आप ऑनलाइन कैसे बनवा सकते है, एप्लीकेशन फॉर्म आपको कैसे मिलेगा यह पूरी जानकारी आपको इस पेज पर बहुत आसानी से मिले जायेगे बस आपको पेज पूरा अंत तक पड़ना है|

पैन कार्ड क्या होता है

पैन कार्ड का पूरा नाम परमानेंट अकाउंट नंबर होता है जिसमे एक 10 अंको का अल्फान्यूमेरिक (अक्षर + अंक ) कोड होता है जो की किसी भी बड़ी financial  transaction के लिए बहुत जरुरी होता है जो Income Tax Department (आयकर विभाग) द्वारा दिया जाता है |

पैन कार्ड आपके बैंक डेबिट और क्रेडिट कार्ड के साइज़ का होगा है जिसमे आपके काफी जानकारी होती है जैसे की आपका नाम, पिता का नाम, जनम की तारिक वगेरा वगेरा, और अधिक में पैन कार्ड में कोन कोन सी जानकारी होती है पेज में निचे दी हुई है |

Pan Card Sample Image

रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI) सभी बैंक खाता धारको के लिए जरुरी कर दिया है की वे अपना खाता पैन कार्ड के लिंक करे, जिससे उनको कोई भी financial transaction किसी भी प्रकार की परेशानी या दिक्कत का सामना करना पड़े | अगर आपके पास पैन कार्ड नहीं है तो चिंता की कोई बात नहीं है आप अभी भी बनवा सकते है, प्रक्रिया को जानने के लिए निचे दी गई इनफार्मेशन को ठीक से पड़े और फॉलो करे |

पंचायत चुनाव की मतदाता सूची कैसे देखें

पैन कार्ड के कार्य/उपयोग

पैन कार्ड के एक नहीं बल्कि अनेको कामो के लिए पैन कार्ड का उसे किया जाता है | निचे हमने उन्ही करियो का वर्णन किया जहा पैन कार्ड का उपयोग किया जाता है.

  • पहचान प्रमाण के लिए
  • इनकम टैक्स रिटर्न भरने के लिए
  • बड़ी फाइनैंशल ट्रांजैक्शन करने के लिए
  • सम्पति खरीदने या बेचने के लिए
  • शेयर मार्किट, म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करने के लिए
  • लोन लेने के लिए
  • व्हीकल खरीदने के लिए
  • बैंक डेबिट/क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए

मिशन प्रेरणा क्या है

पैन कार्ड ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म पंजीकरण   

 साथियों पैन कार्ड आप दो तरह से बनवा सकते है.

  1. ऑनलाइन माध्यम
  2. जन सेवा केंद्र

1. ऑनलाइन माध्यम: इसके के लिए आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा, निचे हमने पूरी जानकारी दी हुई है की आप ऑनलाइन कैसे अप्लाई कर सकते है पैन कार्ड के लिए |

2. जन सेवा केंद्र: इसके के लिए आपको अपने निकट जन सेवा केंद्र पर जाना होगा और वहा बैठे व्यक्ति को बोलना होगा के आपको पैन कार्ड बनवाना है और फिर जो वो व्यक्ति आपको बताये पैन कार्ड के लिए आपको फॉलो करना होगा.

राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना (NFBS) क्या है

अब हम देखेगे पैन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए स्टेप्स

  • सबसे पहले आपको official portal www.tin-nsdl.com पर जाना होगा
  • अब आपको Apply for Pan Online पर क्लिक करना है
  • अब आपको अप्लाई वाले लिंक पर क्लिक करना है
  • स्क्रीन पर खुले फॉर्म को आपको ठीक से भरना है और भरने के बढ़ आपको submit बटन दबा कर फॉर्म को जमा करना है  
  • अब आपको ऑनलाइन पेमेंट जमा करनी है जिसे आप डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग या किसी दुसरे माध्यम से कर सकते है पैन कार्ड एप्लीकेशन फीस की जानकारी निचे लिखी हुई है
  • आपको अब अपने documents अपलोड करने है और जमा करने है ताकि आपकी ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म की प्रक्रिया पूरी हो सके, आपको एक बात का ध्यान रखना है की आपको Physical PAN Card वाले option को चुनना होगा ताकि आपके दिए ही address पर आपका Pan Card पोस्ट द्वारा भेजा जा सके

विवाह प्रमाण पत्र (Marriage Certificate) क्या है

Pan Card Fees

If Physical PAN Card is required

Particulars  Fees (exclusive of applicable taxes)(₹)Fees (inclusive of applicable taxes)(₹)
Dispatch of physical PAN Card in India (Communication address is Indian address)91107
Dispatch of physical PAN Card outside India (where foreign address is provided as address for communication)8621,017

If Physical PAN Card is not required:

Particulars  Fees (exclusive of applicable taxes)(₹)Fees (inclusive of applicable taxes)(₹)
e-PAN Card will be dispatched at the email ID mentioned in the PAN application form6172
e-PAN Card will be dispatched at the email ID mentioned in the PAN application form5666

पैन कार्ड के लिए दस्तावेज

दो पासपोर्ट साइज़ फोटो के साथ साथ आवेदक को तीन तरह ऑय डी और देनी होती है

पहचान का सबूतपते का सबूतजन्म तिथि का प्रमाण
आधार कार्डआधार कार्डआधार कार्ड
पहचान पत्रपहचान पत्रपहचान पत्र
ड्राइविंग लाइसेंसड्राइविंग लाइसेंसड्राइविंग लाइसेंस
पासपोर्टपासपोर्टपासपोर्ट
फोटो वाला राशन कार्डफोटो वाला राशन कार्डफोटो वाला राशन कार्ड

और अधिक दस्तावेजो की जानकारी के लिए – यहाँ क्लिक करे

पैन कार्ड से जुड़े ऑफिसियल लिनक्स

नरेगा जॉब कार्ड कैसे बनवाएं

पैन कार्ड का स्ट्रक्चर- पैन कार्ड की जानकारी

  • A – एसोसिएशन ऑफ पर्सन्स
  • B – व्यक्तिय का शरीर
  • C – कंपनी
  • F – फर्म
  • G – सरकार
  • H – हिंदू अविभाजित परिवार
  • L – लोकल अथॉरिटीण
  • J – आर्टिफीशियल जुडिशल पर्सन
  • P – व्यक्तिगत
  • T – ट्रस्ट के लिए व्यक्तियों का एसोसिएशन