मिशन प्रेरणा (Mission Prerna) से सम्बंधित जानकारी
उत्तर प्रदेश सरकार नें बच्चों के बेसिक शिक्षा के स्तर को बेहतर बनानें के लिए हर संभव प्रयास कर रही है| सरकार का मानना है कि यदि बच्चों की शिक्षा प्रारंभिक स्तर पर मजबूत होगी तो उन्हें माध्यमिक व उच्च स्तर की शिक्षा प्राप्त करनें में किसी प्रकार की कोई कठिनाई नहीं होगी | इसी बात को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार नें ‘मिशन प्रेरणा’ की शुरुआत की है|

मिशन प्रेरणा के अंतर्गत प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार किया जायेगा, ताकि बच्चों की समझ बढ़नें के साथ-साथ पढ़ने और बुनियादी गणना करने की क्षमता को बेहतर तरीके से विकसित किया जा सके| मिशन प्रेरणा क्या है, मिशन प्रेरणा का लक्ष्य और मिशन प्रेरणा सूची के बारें में आपको यहाँ विस्तार से जानकारी दे रहे है|
खंड शिक्षा अधिकारी (BEO) क्या है
मिशन प्रेरणा क्या है (What Is Mission Prerna)
मिशन प्रेरणा का शुभारम्भ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा 02 सितम्बर 2019 को किया गया था| मिशन प्रेरणा को शुरू करनें का मुख्य उद्देश्य बच्चों की बेसिक शिक्षा को बेहतर बनानें के साथ ही उनको पढाई के लिए आकर्षित करना है| इस कार्यक्रम को मूलभूत शिक्षण कौशल पर विशेष ध्यान देने के साथ शुरू किया गया है, ताकि बच्चों की समझ के साथ-साथ पढ़ने और गणित की बुनियादी गणना करने की क्षमता को विकसित किया जा सके|
इस मिशन के अंतर्गत विद्यालय में पढ़नें वाले सभी बच्चों के अध्ययन के परिणामों में सुधार लाने के लक्ष्य को ही सबसे महत्वपूर्ण माना गया है। मार्च 2022 तक स्कूलों के 80 प्रतिशत बच्चो तथा प्रत्येक विकास खंड द्वारा फॉउण्डेशनल लर्निंग गोल्स प्राप्त करते हुए विकास खंड, जनपद एवं मंडल को प्रेरक घोषित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) क्या होता है
मिशन प्रेरणा के अंतर्गत निशुल्क शिक्षा (Free Education Under Mission Prerna)
वैश्विक महामारी कोरोना के कारण अलग-अलग राज्यों से लाखों की संख्या में प्रवासी श्रमिक उत्तर प्रदेश लौटे वापस हैं। ऐसे श्रमिको के बच्चों को मिशन प्रेरणा के अंतर्गत स्कूलों में निशुल्क प्रवेश दिया जायेगा| उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है, कि वह गांव-गांव जाकर प्रत्येक बच्चे से सम्बंधित जानकारी एकत्र करनें के साथ ही उसे मुफ्त में बेहतर शिक्षा देने के लिए प्रेरित करे| इसके साथ ही यदि बच्चे या अभिभावक के पास आधार कार्ड नही है, तो बिना किसी शर्त के बच्चे का एडमीशन निशुल्क किया जायेगा|
समीक्षा अधिकारी (RO/ARO) कैसे बने
मिशन प्रेरणा की कार्य योजना (Mission Prerna Action Plan)
मिशन प्रेरणा के अंतर्गत लक्ष्यों की प्राप्ति के लिये एक कार्य योजना बनायीं गयी है, जो इस प्रकार है-
1.नियमित रूप से परीक्षायें आयोजित करना
छात्र-छात्राओं के शिक्षा स्तर में सुधार का आकलन करने के लिए नियमित रूप से प्रत्येक त्रैमास अर्थात स्कूल लेवल असेसमेन्ट टेस्ट आयोजित कराये जाने की व्यवस्था की गयी है।
2.फाउण्डेशन लर्निंग गोल्स एवं मूल्यांकन
कक्षा 1 से 5 के बच्चों में गणित एवं भाषा में सुधार स्तर सुनिश्चित करने के लिए मिशन प्रेरणा हेतु फाउण्डेशन लर्निंग गोल्स निर्धारित किये गये हैं।
3.प्रेरणा तालिका
फाउण्डेशन लर्निंग गोल्स को त्रैमासिक लक्ष्य के रूप में विभाजित करते हुए प्रेरणा तालिका में अंकित करना।
4.सपोर्टिव सुपरविजन
सभी जिलों के समस्त विकास खण्ड में पांच एकेडमिक रिसोर्स पर्सन (ए0आर0पी0) एवं एक डायट मेंटर की व्यवस्था की गयी है।
5.निष्ठा प्रशिक्षण कार्यक्रम
मिशन प्रेरणा के अंतर्गत शिक्षको को प्रशिक्षित करने के लिए जिसले के समस्त विकास खण्डों में निष्ठा प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा|
6.दीक्षा ऐप का प्रयोग
दीक्षा ऐप के माध्यम से शिक्षकों के लिए अतिरिक्त डिजिटल शिक्षण सामग्री उपलब्ध करायी जाएगी।
मिशन प्रपेरना के अंतर्गत ऑनलाइन शिक्षण व्यवस्था (Online Learning System Under Mission Prerna)
कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलनें से रोकनें के लिए सरकार द्वारा फिलहाल अभी विद्यालयों को खोलनें की अनुमति नहीं दी गयी है| इस दौरान बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो, इसके लिए ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन किया जा रहा है। वर्तमान में स्मार्टफोन, दूरदर्शन और आकाशवाणी के माध्यम से लगभग 50 लाख से अधिक छात्र-छात्राएं ऑनलाइन शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं|
ऑनलाइन शिक्षण कार्य की निगरानी के लिए स्टेट काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (एससीईआरटी) नें सभी डायट और मुख्य शिक्षा अधिकारियों को लगाया है| ऑनलाइन कक्षाओं के संचालन के लिए एससीईआरटी द्वारा ऑनलाइन शैक्षिक कैलेंडर भी जारी किया जा चुका है|
Scrutiny (स्क्रूटनी) का मतलब क्या होता है
मिशन प्रेरणा के अंतर्गत महत्वपूर्ण अभिलेख (Important records under Mission Prerna)
इस कार्यक्रम के अंतर्गत शिक्षण व्यवस्था को बेहतर बनानें तथा उसमें प्रगति का आकलन करनें के लिए 3 तरह के अभिलेखो को शामिल किया गया है, जो इस प्रकार है-
1.प्रेरणा सूची (Prerna Soochi)
मिशन प्रेरणा के अंतर्गत प्रेरणा सूची में ग्रेड 01 से ग्रेड 05 तक के बच्चों के पढाये जानें वाले विषयों का विषयवार विवरण तैयार किया गया है| इस विवरण के आधार पर शिक्षको को शिक्षण कार्य करना है और यह देखना है, कि कितनें बच्चों नें गोल्स को प्राप्त कर लिया है और कितनें शेष है|

2.प्रेरणा लक्ष्य (Prerna Lakshy)
प्रेरणा लक्ष्य के अंतर्गत दिए गये 10 बिंदुओं के आधार पर किसी थर्ड पार्टी या किसी एजेंसी द्वारा ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले कम से कम 20 स्कूलों का रैंडम आधार पर चयन कर उन स्कूलों में प्रत्येक बच्चे का मूल्यांकन किया जायेगा|

3.प्रेरणा तालिका (Prerna Talika)
प्रेरणा तालिका के अंतर्गत सभी विद्यालयों में ग्रेड 1 से 5 तक के बच्चों द्वारा प्राप्त किये गये लक्ष्य को स्कूल की दीवारों पर चस्पा किया जायेगा| इसके साथ ही प्रत्येक 3 माह में प्रधानाध्यापक और एआरपी द्वारा इस बात का मूल्यांकन किया जाएगा कि सभी छात्रों ने निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त कर लिया है अथवा नहीं।

मिशन प्रेरणा से सम्बंधित अधिक जानकारी प्राप्त करनें हेतु – यहाँ क्लिक करे